Click Here to Read This Paper in English Language
121. एक निश्चित कूट में
157 = He is naughty
723 = She is cute
825 = Cute and naughty
‘She’ का कूट क्या है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 7
Show Answer/Hide
122. किसी कूट भाषा में INDIA को RMWRZ लिखा जाता है । उसी भाषा में CHINA को कैसे लिखना चाहिये?
(a) YRSNZ
(b) XSRMZ
(c) XRSMZ
(d) YSRMZ
Show Answer/Hide
123.
A, B का भाई है।
C, A की बहन है।
D, E का भाई है।
E, B की बेटी है।
D का चाचा कौन है ?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
Show Answer/Hide
124. A, B का भाई है । B, T की बहन है । T, P की माता है । यदि R, P के नाना हैं तो T का R से क्या सम्बन्ध है ?
(a) पोती
(b) बहन
(c) बेटी
(d) पत्नी
Show Answer/Hide
125. दहाई अंकों वाली समस्त संख्याओं का योग है
(a) 4950
(b) 4905
(c) 4925
(d) 4920
Show Answer/Hide
126. एक आयताकार खण्ड की विमाएँ 3 सेमी, 4 सेमी तथा 5 सेमी हैं । यदि इनका माप दुगना कर दिया जाय तो पुराने तथा नये खण्ड के आयतन के बीच अनुपात होगा
(a) 1 : 4
(b) 1 : 8
(c) 2 : 3
(d) 2 : 5
Show Answer/Hide
127. लड़कियों की एक पंक्ति में, कांता बायें से बारहवें तथा कीर्ति दायें से आठवें स्थान पर है। यदि यह दोनों अपना स्थान बदलती हैं तो कांता बायें से पंद्रहवें स्थान पर हो जाती है। पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं ?
(a) 20
(b) 21
(c) 22
(d) 24
Show Answer/Hide
128. एक त्रिभुज की भुजाओं का अनुपात ½ : ⅓ : ¼ है। यदि त्रिभुज का परिमाप 52 सेमी है तो सबसे छोटी भुजा की लम्बाई ज्ञात कीजिये।
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Show Answer/Hide
129. चार व्यक्तियों के परिवार की औसत आयु 19 वर्ष है । 2 वर्ष बाद औसत आयु में लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?
(a) 8%
(b) 10.5%
(c) 11.2%
(d) 12.8%
Show Answer/Hide
130. सूचना का अध्ययन कर प्रश्न का उत्तर दीजिये :
कैलाश, गोविन्द तथा हरिन्दर बुद्धिमान हैं । कैलाश, राजेश तथा जितेन्द्र परिश्रमी हैं । राजेश, हरिन्दर तथा जितेन्द्र ईमानदार हैं । कैलाश, गोविन्द तथा जितेन्द्र अभिलाषी हैं। निम्न में से कौन व्यक्ति न तो परिश्रमी है और न ही अभिलाषी ?
(a) कैलाश
(b) गोविन्द
(c) हरिन्दर
(d) राजेश
Show Answer/Hide
131. एक परिवार के तीन बच्चों की औसत आयु पिता और बड़े बच्चे की आयु का 20% है । यदि सबसे छोटे बच्चे तथा माता की आयु का योग 39 वर्ष है एवं पिता की आयु 26 वर्ष है तो दूसरे बच्चे की आयु क्या है ?
(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) दिये हुये आँकड़ों से नहीं निकाली जा सकती।
Show Answer/Hide
132. 1996 में भारत का गणतंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया । वर्ष 2002 में उस दिन का नाम बताइये जब यह मनाया गया था।
(a) मंगलवार
(b) शनिवार
(c) बुधवार
(d) रविवार
Show Answer/Hide
133. निम्न में से 560 के 40% के 30% के समान कौन है ?
(a) 15% of 80% of 280
(b) 30% of 80% of 280
(c) 60% of 40% of 280
(d) 80% of 40% of 280
Show Answer/Hide
134. यदि एक कूट भाषा में PRIVATE को 1234567 लिखा जाता है और RISK को 2398, तो RIVETS को कैसे लिखा जायेगा ?
(a) 232679
(b) 243769
(c) 234769
(d) 234976
Show Answer/Hide
135. एक पीपे के जल की मात्रा प्रत्येक मिनट दोगुनी होती है । पीपा 60 मिनट्स में पूर्ण रूप से भर जाता है । कितने मिनटों में वह आधा भरेगा ?
(a) 20 मिनट्स
(b) 30 मिनट्स
(c) 40 मिनट्स
(d) 59 मिनट्स
Show Answer/Hide
136. दो संख्यायें जिनका अन्तर, योग तथा गुणन 1 : 7 : 24 अनुपात में है तो उन संख्याओं का गुणनफल है
(a) 6
(b) 12
(c) 48
(d) 24
Show Answer/Hide
137. एक बल्लेबाज की 11 पारियों में एक निश्चित रन औसत है। 12वीं पारी में वह 90 रन बनाता है और उसके रनों का औसत 5 रन कम हो जाता है । उसके रनों का नया औसत है :
(a) 127
(b) 145
(c) 150
(d) 217
Show Answer/Hide
138. वह कौन सी सबसे छोटी संख्या है जिसको 10420 से घटाने पर यह पूर्ण वर्ग बन सकता है ?
(a) 16
(b) 25
(c) 89
(d) 99
Show Answer/Hide
139. प्रत्येक अक्षर को मिलाने के लिये निम्न चित्र में कितनी अतिरिक्त रेखायें चाहिये ?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) 25
Show Answer/Hide
140. किसी भिन्न के अंश एवं हर में से 5 घटाने पर भिन्न ½ हो जाती है । अंश और हर में 2 जोड़ने पर भिन्न ⅔ बन जाती है। भिन्न प्राप्त कीजिये।
(a) 5/9
(b) 12/19
(c) 14/19
(d) 15/19
Show Answer/Hide
क्या आप उत्तराखंड का इतिहास और और वस्तुनिष्ठ के नोटस दे सकते हैं?
Yes
sir apne 47 ka ans wrong diya h