Click Here to Read This Paper in English Language
81. निम्न में से कौन सा सर्वाधिक साधारण प्रकार का काँच है ?
(a) पाइरेक्स काँच
(b) सोडा काँच
(c) ऑप्टिकल काँच
(d) कठोर काँच
Show Answer/Hide
82. निकट दृष्टि का तकनीकी नाम है
(a) हाइपर मेट्रोपिया
(b) प्रेसबायोपिया
(c) मायोपिया
(d) एस्टिगमेटिज्म
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित में से कौन सा जिला 2019 में भारत का सर्वाधिक वायु प्रदूषित जिला है ?
(a) फरीदाबाद
(b) आगरा
(c) कानपुर
(d) वाराणसी
Show Answer/Hide
84. निम्न में से कौन सा पद कम्प्यूटर प्रोग्राम में त्रुटि को दर्शाता है ?
(a) बस
(b) बग
(c) हाइबरनेट
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
85. निम्न में से कौन सा विटामिन जल में घुलनशील है ?
(a) विटामिन – ए
(b) विटामिन – बी
(c) विटामिन – डी
(d) विटामिन – ई
Show Answer/Hide
86. भूगर्भीय समय-स्केल के किस युग में मानव की उत्पत्ति हुई ?
(a) पेलियोजोइक
(b) प्रिकैम्ब्रियन
(c) सीनोजोइक
(d) मीसोजोइक
Show Answer/Hide
87. निम्न में से कौन सी ग्रीन हाऊस गैस नहीं है ?
(a) जल वाष्प
(b) मीथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ऑक्सीजन
Show Answer/Hide
88. पुरा जलवायु (पेलियोक्लाइमेट) का अध्ययन किया जाता है
(a) वृक्ष वलय द्वारा
(b) बर्फ सत्व (कोर) द्वारा
(c) झील के निक्षेप द्वारा
(d) इन सभी के द्वारा
Show Answer/Hide
89. भारत में वर्तमान में कितने केन्द्र शासित प्रदेश हैं ?
(a) 6
(b) 8
(c) 7
(d) 9
Show Answer/Hide
90. निम्न में से किसका प्रयोग करके वेबपेज को बना सकते हैं ?
(a) एचटीटीपी
(b) एसएमटीपी
(c) एफटीपी
(d) एचटीएमएल
Show Answer/Hide
91. एक बाइट, निम्न में से किसके समतुल्य होती है ?
(a) 32 बिट्स
(b) 16 बिट्स
(c) 8 बिट्स
(d) 4 बिट्स
Show Answer/Hide
92. ग्रहों की गति के नियमों की खोज की थी
(a) केपलर ने
(b) कॉपरनिकस ने
(c) न्यूटन ने
(d) गैलिलियो ने
Show Answer/Hide
93. एकसमान गति से पृथ्वी के चारों ओर घूम रहे उपग्रह के लिए कौन सा कथन सही है ?
(a) इसका आवर्तकाल इसके द्रव्यमान पर निर्भर करता है।
(b) इसकी गति में त्वरण नहीं होता ।
(c) इसकी गति में त्वरण है।
(d) इसका आवर्तकाल 24 घंटे होता है।
Show Answer/Hide
94. अंतरिक्ष में भेजा गया पहला कृत्रिम उपग्रह था
(a) वोस्तोक-I
(b) स्पूतनिक-I
(c) पायोनियर-I
(d) सुयेज-I
Show Answer/Hide
95. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ वर्ष
(a) 1960 में
(b) 1962 में
(c) 1965 में
(d) 1969 में
Show Answer/Hide
96. हैली का धूमकेतु अंतिम बार दिखाई दिया था वर्ष
(a) 1972 में
(b) 1975 में
(c) 1982 में
(d) 1986 में
Show Answer/Hide
97. निम्न में से कौन सी संचार व्यवस्था डाटा प्रेषित करने के लिए रेडियो सिग्नल या इन्फ्रारेड सिग्नल पर निर्भर रहती है ?
(a) वायरलेस
(b) वायर्ड
(c) फाइबर ऑप्टिक्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
98. निम्न में से कौन एक वेब ब्राउजर है ?
(a) लीनक्स
(b) फेसबुक
(c) मोजिला फायरफॉक्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. निम्न में से कौन एक ट्रांसमिशन (संप्रेषण) माध्यम नहीं है ?
(a) टेलीफोन लाइन
(b) कोएक्सियल केबल
(c) मॉडेम
(d) माइक्रोवेव सिस्टम
Show Answer/Hide
100. निम्न में से कौन उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलता है ?
(a) कम्पाइलर
(b) इन्टरप्रेटर
(c) एसेम्बलर
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
क्या आप उत्तराखंड का इतिहास और और वस्तुनिष्ठ के नोटस दे सकते हैं?
Yes
sir apne 47 ka ans wrong diya h