21. C और D बहनें हैं । A और B भाई हैं । E, A का पुत्र है और D का भाई है । B का C से संबंध है
(1) भाई का
(2) पुत्र का
(3) चाचा का
(4) फादर इन लॉ (श्वसुर) का
Show Answer/Hide
22. अनिल ने 8 क्रिकेट मैच खेले । रनों का मध्यमान (औसत) 80 रन पाया गया । चार और मैच खेलने के बाद कुल रनों का मध्यमान 70 रन पाया गया । अंतिम चार मैचों में कुल रन बने हैं
(1) 400
(2) 300
(3) 200
(4) 100
Show Answer/Hide
23. यदि दो अभिकथन इस प्रकार संबद्ध हों कि वे दोनों गलत नहीं हो सकते हालांकि वे दोनों सही हो सकते हैं, तो उनके संबंध को कहते हैं
(1) विपरीतार्थक
(2) उप-विपरीतार्थक
(3) विरोधात्मक
(4) उपाश्रयण
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से कौन सा तर्क निगमनात्मक तर्क प्रकार की विशेषता नहीं है ?
(1) आधार-वाक्य/आधार-वाक्यों से आवश्यक रूप से निष्पन्न निष्कर्ष ।
(2) जटिलता की सीमा स्वीकार करने वाला तर्क ।
(3) तथ्य के संबंध में हमें ज्ञान देने वाला तर्क ।
(4) यह तर्क वैध या अवैध होना चाहिए ।
Show Answer/Hide
25. ऐसे कूट का चयन कीजिए, जो किसी अवैध निगमनात्मक तर्क की स्थिति को व्यक्त करता है ।
(1) सभी आधार-वाक्य सही है, लेकिन निष्कर्ष गलत है।
(2) कुछ आधार-वाक्य सही हैं, लेकिन निष्कर्ष गलत है ।
(3) सभी आधार-वाक्य गलत हैं और निष्कर्ष भी गलत है ।
(4) सभी आधार-वाक्य सही हैं और निष्कर्ष भी सही है ।
Show Answer/Hide
26. नीचे दो आधार-वाक्य दिए गए हैं और उनसे लिए गए चार निष्कर्ष (अलग-अलग और एक साथ लेते हुए) दिए गए हैं, कौन से निष्कर्ष वैध रूप से लिए गए हैं ? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
आधार-वाक्य :
(i) सभी चमगादड़ स्तनपायी होते हैं ।
(ii) पक्षियाँ चमगादड़ नहीं होते हैं ।
निष्कर्ष :
(a) पक्षियाँ स्तनपायी नहीं होते हैं ।
(b) चमगादड़ पक्षियाँ नहीं होते हैं ।
(c) सभी स्तनपायी, चमगादड़ होते हैं ।
(d) कुछ स्तनपायी चमगादड़ होते हैं ।
कोड :
(1) (a), (b) और (d)
(2) (b) और (d)
(3) (a) और (c)
(4) (b), (c) और (d)
Show Answer/Hide
27. जब किसी परिभाषा में, परिभाष्य का प्रयोग करने के प्रस्ताव में यह आशय निहित होता है, जो लक्षणक (परिभाषक) का तात्पर्य (अर्थ) हो तो उसे कहते हैं
(1) कोशीय परिभाषा
(2) स्वनिर्मित परिभाषा
(3) परिनिश्चायक परिभाषा
(4) अनुनयात्मक परिभाषा
Show Answer/Hide
28. ऐसे कूट का चयन कीजिए, जो सही नहीं है । सादृश्यमूलक तर्क निम्नलिखित में से किससे पुष्ट होता है ?
(1) सत्वों (एंटिटियों) की संख्या बढ़ाकर ।
(2) एकसमान पहलुओं की संख्या बढ़ाकर ।
(3) पहले सशक्त रूप से किए गए दावे को घटाकर ।
(4) उस स्थिति में निष्कर्ष को सशक्त करके जब आधार-वाक्य अपरिवर्तित रहे ।
Show Answer/Hide
निम्नलिखित दो तालिकाओं (I और II) पर विचार कीजिए, जिनमें विश्वविद्यालय में प्रत्येक संकाय में विद्यार्थियों की प्रतिशतता और विज्ञान संकाय में विदेशी विद्यार्थियों की संख्या दर्शाई गई है । इन प्रतिशतताओं को निकटतम पूर्ण संख्या में पूर्णांकित किया गया है । विज्ञान संकाय में कुल 1049 विद्यार्थी हैं । इन तालिकाओं I और II का अध्ययन कीजिए और उसके बाद प्रश्नो (29-31) का उत्तर दीजिए :
29. विज्ञान संकाय में विदेशी विद्यार्थियों की लगभग क्या प्रतिशतता है ?
(1) 14 प्रतिशत
(2) 9 प्रतिशत
(3) 30 प्रतिशत
(4) 11 प्रतिशत
Show Answer/Hide
30. इंजीनियरी संकाय में लगभग कितने विद्यार्थी हैं ?
(1) 420
(2) 410
(3) 390
(4) 400
Show Answer/Hide
31. यदि चिकित्सा विज्ञान के 34 यूरोपीय विद्यार्थी हैं, तो उनका औषधि संकाय में प्रतिशत लगभग क्या है ?
(1) 13 प्रतिशत
(2) 18 प्रतिशत
(3) 12 प्रतिशत
(4) 15 प्रतिशत
Show Answer/Hide
एक महाविद्यालय में कुल 800 एम.सी.ए. के विद्यार्थी हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत कक्षा एम.सी.ए.-III में हैं और शेष कक्षा एम.सी.ए.-I और कक्षा एम.सी.ए.-II में समान रूप से विभाजित किए गए हैं । इस महाविद्यालय में महिला विद्यार्थियों का अनुपात और निरामिष विद्यार्थियों का अनुपात नीचे दी गई तालिका के माध्यम से बताया गया है । इस सूचना के आधार पर प्रश्न 32-34 का उत्तर दीजिए :
प्रत्येक क्लास में महिला विद्यार्थियों का अनुपात और निरामिष विद्यार्थियों का अनुपात
उदाहरणार्थ, उपर्युक्त तालिका में, इस महाविद्यालय में महिला विद्यार्थियों का कुल अनुपात 0.525 है और निरामिष विद्यार्थियों का कुल अनुपात 0.53 है ।
32. कक्षा एम.सी.ए.-III में महिला विद्यार्थियों की प्रतिशतता क्या है ?
(1) 40
(2) 45
(3) 50
(4) 55
Show Answer/Hide
33. कक्षा एम.सी.ए.-I में निरामिष विद्यार्थियों की प्रतिशतता क्या है ?
(1) 40
(2) 45
(3) 50
(4) 55
Show Answer/Hide
34. कक्षा एम.सी.ए.-I और कक्षा एम.सी.ए.-II में कुल कितने सामिष विद्यार्थी हैं ?
(1) 72
(2) 88
(3) 78
(4) 92
Show Answer/Hide
35. सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) की विशेषता के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है /हैं ?
I. आई.सी.टी., कंप्यूटर नेटवर्क और उन पर आधारित अनुप्रयोगों के सृजन के लिए मुख्य उपकरण हैं ।
II. आई.सी.टी, सूचना और ज्ञान को उसके विषय-वस्तु के वास्तविक स्थान से उसे पृथक कर प्रसारण में सहायक होती है।
III. अधिकांश आई.सी.टी. उत्पादों की डिजिटल और यथार्थ प्रकृति से उनके लिये व्यय अधिकतम होने दिया जाता है।
कूट :
(1) केवल I और II
(2) केवल I और III
(3) केवल II और III
(4) I, II और III
Show Answer/Hide
36. यदि एक गीगा बाइट, प्रदत्त भंडार के 230 बाइट्स के बराबर होता है, तो 1024 टेरा बाइट्स, प्रदत्त भंडार के बाइट्स के बराबर है।
(1) 250
(2) 253
(3) 240
(4) 256
Show Answer/Hide
37. वेब के माध्यम से पड़ताल करने के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर को कहते हैं
(1) वेब साइट
(2) वेब ब्राउजर
(3) इंटरनेट
(4) वर्ल्ड वाइड वेब
Show Answer/Hide
38. ई-मेल के संबंध में, Bcc : से क्या तात्पर्य है ?
(1) ब्लाइंड कंप्यूटर संप्रेषण : Bcc : फील्ड में विनिर्दिष्ट प्रयोक्ता ई-मेल प्राप्त करेगा और to : और cc : फील्ड में पता देखेगा ।
(2) ब्लाइंड कार्बन कॉपी : Bcc : फील्ड में विनिर्दिष्ट प्रयोक्ता ई-मेल प्राप्त करेगा और to : और cc : फील्डों में पता देखेगा ।
(3) ब्लाइंड कम्प्यूटर संप्रेषण : Bcc : फील्ड में विनिर्दिष्ट प्रयोक्ता ई-मेल प्राप्त होगा लेकिन यह श्रवण फाइल होगी क्योंकि यही तरीका है, जिससे दृष्टिबाधित लोग ई-मेल प्राप्त करते हैं ।
(4) ब्लाइंड कार्बन कॉपी : Bcc : फील्ड में विनिर्दिष्ट प्रयोक्ता, ई-मेल प्राप्त होगा लेकिन to : और cc : फील्डों में पता नहीं देख पायेगा ।
Show Answer/Hide
39. रैंडम एक्सेस मेमोरी (आर.ए.एम.), जो कंप्यूटर भंडारण का एक रूप है, एक ______ मेमोरी है ।
(1) नॉन-वोलाटाइल
(2) वोलाटाइल
(3) स्थायी
(4) गौण
Show Answer/Hide
40. कम्प्यूटर नेटवर्किंग में, एच.टी.टी.पी. का उल्लेख अवस्थारहित समरूप (स्टेटलेस प्रोटोकॉल) के रूप में किया जाता है, क्योंकि सर्वर पिछले प्रयोक्ता (क्लाइंट) के अनुरोध के संबंध में कोई सूचना नहीं रखता है । एच.टी.टी.पी. के लिए एक परिवर्णी शब्द है ।
(1) हाईपर टेक्स्ट ट्रांसलेशन प्रोटोकोल
(2) हाईपर टेक्सट ट्रांसफर प्रोटोकोल
(3) हाई टेराबाइट ट्रांसफर प्रोटोकोल
(4) हाईपरवाइजर टेस्ट ट्रांसलेशन प्रोटोकोल
Show Answer/Hide