41. बांग्लादेश और भारत के कुछ भागों में भू-जल में आर्सेनिक प्रदूषण का कारण है :
(1) औद्योगिक अपशिष्ट
(2) थर्मल पावर संयंत्र
(3) प्राकृतिक स्रोत
(4) कृषि संबंधी कार्य
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से कौन सा वायु प्रदूषण मनुष्य के स्वास्थ्य और जलवायु को भी प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है ?
(1) कजली (सूत)
(2) सल्फर डाइऑक्साइड
(3) नाइट्रोजन के ऑक्साइड्स
(4) क्लोरोफ्लोरोकार्बन्स
Show Answer/Hide
43. अभिकथन (A) : पर्यावरण को बनाए रखने की समस्याओं का समाधान कठिन है ।
तर्क (R) : पर्यावरण कैसे कार्य करता है और कैसे अलग-अलग मानवीय विकल्प, पर्यावरण पर प्रभाव डालते हैं, इस संबंध में हमारी समझ पर्याप्त नहीं है ।
सही कूट का चयन कीजिए :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है ।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(3) (A) सही है और (R) गलत है ।
(4) (A) गलत है और (R) सही है ।
Show Answer/Hide
44. भारत सरकार ने वर्ष 2022 तक सभी नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से कुल विद्युत उत्पादन में, सौर ऊर्जा के कितने प्रतिशत भाग को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है ?
(1) ~ 57.1 प्रतिशत
(2) ~ 65.5 प्रतिशत
(3) ~ 47.5 प्रतिशत
(4) ~ 75 प्रतिशत
Show Answer/Hide
45. संकल्पित राष्ट्रीय निर्धारित अवदान के रूप में, भारत सरकार द्वारा अतिरिक्त वन और वृक्ष व्याप्ति के माध्यम से वर्ष 2030 तक किस सीमा तक अतिरिक्त कार्बन सिंक (कार्बन डाइऑक्साइड समतुल्य के रूप में) सृजित करने का प्रस्ताव है ?
(1) 3.5 से 4 बिलियन टन
(2) 2.5 से 3 बिलियन टन
(3) 1.5 से 2 बिलियन टन
(4) 1 से 1.5 बिलियन टन
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से कौन सा मौसम संबंधी खतरा है ?
(1) हिमानी
(2) तटीय कटाव
(3) भू-स्खलन
(4) बर्फानी तूफान
Show Answer/Hide
47. वर्ष 2016 के भारतीय अनुस्थिति-निर्धारण के अन्तर्गत किस विश्वविद्यालय/संस्थान को प्रथम स्थान मिला है ?
(1) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
(2) केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हैदराबाद
(3) भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
(4) रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
Show Answer/Hide
48. भारत में दूरस्थ शिक्षा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
(a) यह औपचारिक शिक्षा की पूरक है ।
(b) इससे शिक्षा की लागत घट जाती है ।
(c) यह औपचारिक शिक्षा को प्रतिस्थापित करती है ।
(d) इससे शिक्षा तक पहुँच बढ़ जाती है ।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(1) (a), (b), (c) और (d)
(2) (a), (c) और (d)
(3) (a), (b) और (d)
(4) (b), (c) और (d)
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से कौन से सांविधिक निकाय हैं ?
(a) भारतीय निर्वाचन आयोग
(b) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू.जी.सी.)
(c) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (ए.आई.सी.टी.ई.)
(d) राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद् (नैक)
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(1) (a), (b) और (c)
(2) (b), (c) और (d)
(3) (b) और (c)
(4) (b) और (d)
Show Answer/Hide
50. राज्य सभा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही नहीं हैं ?
(a) उसे वही शक्तियाँ प्राप्त हैं, जो लोक सभा को हैं ।
(b) यह मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित कर सकती है ।
(c) यह धन विधेयक को संशोधित कर सकती है ।
(d) इसे आपातकाल के दौरान भंग किया जा सकता है ।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(1) (b) और (c)
(2) (b), (c) और (d)
(3) (a), (b) और (c)
(4) (a), (b), (c) और (d)
Show Answer/Hide
51. राज्य के राज्यपाल के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) उन्हें विधान सभा भंग करने की शक्ति प्राप्त है ।
(b) उन्हें राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति की शक्ति प्राप्त है ।
(c) उन्हें, मृत्यु दंड के मामले में क्षमादान की शक्ति प्राप्त है ।
(d) उनके पास राजनयिक शक्तियाँ हैं ।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(1) केवल (a)
(2) (a) और (b)
(3) (a), (b) और (d)
(4) (a), (b) और (c)
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से किन मामलों में नैसर्गिक न्याय का सिद्धांत (अन्य पक्षकार की सुनवाई) का पालन अवश्य किया जाना चाहिए ?
(a) किसी कर्मचारी की पदच्युति ।
(b) नगरपालिका का निष्प्रभावीकरण ।
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा ।
(d) किसी विद्यार्थी या किसी कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई ।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(1) (a) और (b)
(2) (a) और (d)
(3) (a), (b) और (d)
(4) (a), (b), (c) और (d)
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से कौन से कथन शिक्षण की मूल विशिष्टता को प्रतिबिम्बित करता है । कूट में से सही विकल्प चुनिए :
(i) शिक्षण और प्रशिक्षण एकसमान हैं ।
(ii) जब हम पढ़ाते हैं तो अनुदेशन और अनुकूलन के बीच कोई अंतर नहीं होता है ।
(iii) शिक्षण, अधिगम से संबंधित है ।
(iv) शिक्षण ‘कृतिक’ सूचक शब्द है, जबकि अधिगम ‘उपलब्धि’ सूचक शब्द है ।
(v) शिक्षण का अर्थ सूचना प्रदान करना है ।
(vi) अधिगम के घटित हुए बिना भी कोई शिक्षण कर सकता है ।
कूट :
(1) (i), (ii) और (iii)
(2) (iii), (iv) और (vi)
(3) (ii), (iii) और (v)
(4) (i), (iv) और (vi)
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से कौन से कारक शिक्षण को प्रभावित करते हैं । अपना उत्तर इंगित करने के लिए सही कूट चुनिए :
(i) शिक्षक की आंतरिक नियंत्रण की संस्थिति
(ii) अधिगमकर्ता की अभिप्रेरणा
(iii) शिक्षक की जीवनवृत्त आधारित प्रदत्त
(iv) शिक्षक का आत्मसामर्थ्य
(v) अधिगमकर्ताओं की पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं में रुचि
(vi) शिक्षक की प्रबन्धन और अनुश्रवण दक्षता
(vii) शिक्षक को सामान्य ज्ञान सहित विषय का ज्ञान
कूट:
(1) (i), (ii), (iv), (vi) और (vii)
(2) (i), (ii), (iii), (iv) और (v)
(3) (iii), (iv), (v), (vi) और (vii)
(4) (ii), (iii), (iv), (v) और (vi)
Show Answer/Hide
55. शिक्षण की पद्धतियों के किस समन्वय से अधिगम के इष्टतम होने की संभावना है ?
(1) व्याख्यान, परिचर्चा और संगोष्ठी पद्धति
(2) अन्तक्रियात्मक परिचर्चा, नियोजित व्याख्यान और पॉवर पॉइंट आधारित प्रस्तुतीकरण
(3) अन्तक्रियात्मक व्याख्यान सत्र जिसमें युग्मीय चर्चा आधारित सत्र विचारावेश प्रक्रिया और परियोजनाएँ अनुवर्ती रूप में हो
(4) व्याख्यान, प्रदर्शन और पॉवर पॉइंट आधारित प्रस्तुतीकरण
Show Answer/Hide
56. अभिकथन (A) : शिक्षण सामग्रियों को अनुदेशन के प्रभावी परिपूरकों के रूप में मानना चाहिए ।
तर्क (R) : वे छात्रों की रसमयता बनाए रखते हैं ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है ।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(3) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है ।
(4) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है ।
Show Answer/Hide
57. रचनात्मक मूल्यांकन का उद्देश्य है।
(1) छात्रों के अधिगम उपलब्धियों का श्रेणीकरण
(2) छात्रों के अधिगम निष्पादन में त्वरण लाना
(3) छात्रों के निष्पादन ग्राफ का सत्यापन करना
(4) शिक्षक की प्रभाविता की प्रतिपुष्टि प्रदान करना
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित अधिगमकर्ता की विशेषताओं में से किसका सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करने के लिए शिक्षण सामग्रियों और मूल्यांकन प्रणालियों की दक्षता पर प्रभाव पड़ने की संभावना है ?
(1) अधिगमकर्ता की पारिवारिक पृष्ठभूमि, आयु और निवास स्थान
(2) अधिगमकर्ता के माता-पिता, सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि और संबंधित विषय के अधिगम में निष्पादन
(3) अधिगमकर्ता के विकास की अवस्था, सामाजिक पृष्ठभूमि और व्यक्तिगत रुचि
(4) अधिगमकर्ता की परिपक्वता का स्तर, अकादमिक निष्पादन स्तर और प्रेरणात्मक प्रवृत्तियाँ
Show Answer/Hide
59. ज्ञान की वृद्धि करने के लिए मानवजाति द्वारा प्रयुक्त नवीनतम रणनीति है
(1) प्राधिकृत ज्ञान रखने वाले से परामर्श
(2) निगमनात्मक तर्क
(3) वैज्ञानिक चिन्तन
(4) आगमनात्मक तर्क
Show Answer/Hide
60. नीचे दो सेट दिए गए हैं । सेट – I में अनुसंधान की पद्धतियाँ हैं और सेट – II उनकी प्रक्रियात्मक विशेषताओं को इंगित करता है । दोनों सेटों को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनिए :
सेट-I (अनुसंधान पद्धति) |
सेट-II (प्रक्रियात्मक विशेषताएँ) |
a. प्रयोगात्मक पद्धति | i. प्रदत्त स्थिति में सुधार के लिए हस्तक्षेप |
b. कार्योत्तर पद्धति | ii. अभिप्राय और उनके निरूपण जिसे लोग साझा करते हैं की दृष्टि से व्यवहार के पैटर्न की व्याख्या करना । |
c. वर्णनात्मक पद्धति | iii. नियंत्रित दशाओं में स्वतंत्र चर में हेर-फेर लाना और परतंत्र चर पर इसके प्रभाव को मापना । |
d. प्रतीकात्मक अंतक्रियावाद | iv. प्रदत्त के प्राथमिक और द्वितीयक स्रोतों पर निर्भर करना । |
e. क्रिया अनुसंधान | v. प्रघटना की वर्तमान स्थिति से संबंधित सूचना प्राप्त करना । |
vi. परतंत्र चर पर प्रभाव का प्रेक्षण करना तथा कारकों/चरों जो इसकी व्याख्या करते हैं, की जाँच करना । | |
vii. व्याख्यात्मक विश्लेषण । |
कूट:
. a b c d e
(1) i iii iv v vii
(2) iii iv v vi vii
(3) i ii iii iv v
(4) iii vi v iii
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|