UP GK in Hindi - Page 3

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2017 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 31 मई 2019 को आयोजित UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) की भर्ती परीक्षा 2017 प्रथम पाली में संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

UPSSSC Junior Assistant (Kanishth Sahayak) Exam Paper 2016 with Answer Key Available Here. 

Post :— कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
Exam Date :— 31 May, 2019 (Morning Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 80

UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) Exam Paper 2017

भाग – I : हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता

PSGI

तत्परता हमारी सबसे मूल्यवान संपत्ति है। इसके द्वारा विश्वसनीयता प्राप्त होती है। वे लोग जो सदैव जागरूक रहते हैं, तत्काल कर्मरत हो जाते हैं और जो समय के पाबन्द हैं, वे सर्वत्र विश्वास के पात्र समझे जाते हैं। वे मालिक जो स्वयं कार्यतत्पर होते हैं, अपने कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं और काम की उपेक्षा करने वालों के लिए अंकुश का काम करते हैं। वे अनुशासन का साधन भी बनते हैं। इस प्रकार अपनी उपयोगिता और सफलता में अभिवृद्धि करने के साथ-साथ वे दूसरों की उपयोगिता और सफलता के भी साधन बनते हैं। एक आलसी व्यक्ति हमेशा ही अपने कार्य को भविष्य के लिए स्थगित करता जाता है, वह समय से पिछड़ता जाता है और इस प्रकार अपने | लिए ही नहीं दूसरों के लिए भी विक्षोभ का कारण बनता है। उसकी सेवाओं का कोई आर्थिक मूल्य नहीं समझा जाता है। कार्य के प्रति उत्साह और उसे शीघ्रता से संपन्न करना। कार्य-तत्परता के दो प्रमुख उपादान है जो समृद्धि की प्राप्ति में उपयोगी बनते हैं।

नीचे दिए गए गद्यांश आधारित प्रश्नों का उत्तर दीजिए।

1. उपर्युक्त अवतरण का उपयुक्त शीर्षक दीजिए:
(a) कार्य-कुशलता
(b) कार्य-उपयोगिता
(c) कार्य-तत्परता
(d) जागरूकता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. दिए गए गद्यांश का शीर्षक ‘कार्य-तत्परता’ होगा। गद्यांश के अनुसार तत्परता हमारी सबसे मूल्यवान संपत्ति है। इसके द्वारा विश्वसनीयता प्राप्त होती है। जीवन में सफल सिद्ध होने के लिए आवश्यक उपादानों में से एक प्रमुख उपादान क्या है?
(a) कार्य की आर्थिक समझ
(b) जागरूकता
(c) अनुशासन
(d) तत्परता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. गद्यांश का उचित संक्षेपण कौन सा होगा?
(a) तत्परता हमारी मूल्यवान निधि है। इससे हम तत्पर होकर काम करते हैं और समय पर काम करके सफलता प्राप्त करते हैं।
(b) जागरूक व्यक्ति सदैव उत्साहित होकर तत्परता से अपने कार्य में जुट जाते हैं और अनुशासित होकर उसे समय – पर पूरा कर डालते हैं। समय पर कार्य करने से वे अपने कार्य-क्षेत्र में सभी के विश्वास पात्र बन जाते हैं। और यही विश्वसनीयता सफलता का साधन बनती है। यही तत्परता सफलता और समृद्धि का प्रमुख उपादान है।
(c) सफलता के लिए तत्परता का होना आवश्यक है। अनुशासन में रहकर कार्य समय से पूरा करके सफलता मिलती है।
(d) उत्साह और शीघ्रता कार्य-तत्परता के दो प्रमुख उपादान हैं जो जागरूक होकर कार्य करने को बाध्य करते हैं। जिससे कार्य समयानुसार पूरा होता है और सफलता मिलती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. लिपि-चिह्नों के क्रमबद्ध समूह को क्या कहते हैं?
(a) अक्षर
(b) वर्ण
(c) वर्ण-समूह
(d) वर्णमाला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ऐसी कौन सी दो मात्राएँ है जिनका प्रयोग तो किया जाता है किन्तु उनका समावेश ‘स्वर’ में नहीं किया जाता है?
(a) आ, इ
(b) अं, अः
(c) ऋ, उ
(d) अँ, अॅ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. संस्कृत से हिंदी में प्रयुक्त मूल शब्द से वर्तमान स्थायी तद्भव रूप तक पहुँचने के मध्य में, संस्कृत के अशुद्ध या टूटे-फूटे स्वरूप में प्रयुक्त होने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?
(a) तत्सम
(b) विदेशी
(c) देशज
(d) अर्द्ध तत्सम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. शब्द-प्रकार के आधार पर ‘मनुष्यता’ शब्दों का कौन सा भेद है?
(a) गुणवाचक विशेषण
(b) जातिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) प्रेरणार्थक क्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. ‘इन्द्रियों को जीत लिया हो जिसमें’ वाक्यांश के लिए सही विकल्प का चयन कीजिये।
(a) इन्द्रजीत
(b) इंद्र
(c) जितेन्द्रिय
(d) इन्द्रिपति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘से (अलगाव)’ किस विभक्ति का बोधक-चिह्न है?
(a) सम्प्रदान
(b) कर्म
(c) अधिकरण
(d) अपादान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. ‘तन’ शब्द का लिंग निर्धारित कीजिये:
(a) पुल्लिंग
(b) स्त्रीलिंग
(c) उभयलिंग
(d) नपुंसकलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. ‘उत्तम पुरुष’ सर्वनाम के किस भेद का एक प्रकार है?
(a) निजवाचक
(b) पुरुषवाचक
(c) सम्बन्धवाचक
(d) निश्चयवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. ‘कंचन एक कृशांगिनी युवती है।’ इस वाक्य में कौन सी अशुद्धि है?
(a) शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि
(b) वर्तनीगत अशुद्धि
(c) व्याकरण की अशुद्धि
(d) शब्द-निर्माण की अशुद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. निम्नलिखित में से कौन सा अनौपचारिक पत्र का उदहारण है?
(a) माहल्लं में बिजली की समस्या के लिए जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र
(b) बहन के विवाह में शामिल हान के लिए मित्र का लिखा गया पत्र
(c) गांव में पुस्तकालय खुलवाने हत् जिला परिषद के अध्यक्ष का लिख गया पत्र
(d) प्रधानाचार्य का दा दिनों के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. हिंदी भाषा में ह्रस्व स्वरों की संख्या कितनी है?
(a) ग्यारह
(b) चार
(c) सात
(d) दो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. जिन सामासिक शब्दों में पहला पद संख्या को व्यक्त करने वाला विशेषण होता है वे शब्द कहलाते हैं:
(a) द्वंद्व समास
(b) द्विगु समास
(c) बहुव्रीहि समास
(d) अव्ययीभाव समास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. सुहावना, लिखाई व छलिया में निहित प्रत्यय के लिए सही विकल्प का चयन कीजियेः
(a) अवना, खायी, या
(b) वना, आई. इया
(c) आवना, ई, या
(d) आवना, आई. इया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम है?
(a) माँ
(b) मछली
(c) केला
(d) अमूल्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. जो शब्द संस्कृत भाषा में उत्पन्न या विकसित हुए है, क्या कहलाते हैं?
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) अर्द्ध तत्सम
(d) देशज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. व्युत्पत्ति के आधार पर ‘किलकिल’ कौन सा शब्द है?
(a) देशज
(b) विदेशज
(c) तत्सम
(d) अर्द्ध तत्सम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. ‘अलमारी’ कौन सी भाषा का शब्द है?
(a) फारसी
(b) पुर्तगाली
(c) अरबी
(d) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UPSSSC Junior Assistant Back Log Exam Paper 2017 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 19 फरवरी 2019 को आयोजित UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) की भर्ती परीक्षा 2017 प्रथम पाली में संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

UPSSSC Junior Assistant (Kanishth Sahayak) Exam Paper 2017 with Answer Key Available Here. 

Post :— कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
Exam Date :— 19 February, 2019 (Morning Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 80

UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) Back Log Exam Paper 2017

भाग – I : हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता

 

1. आपका भविष्य उज्जवल हो, अर्थ की दृष्टि से वाक भेद बताइये।
(a) प्रश्नवाचक
(b) निषेधवाचक
(c) इच्छावाचक
(d) आज्ञावाचक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्न में कौन सा वाक्य कर्तृवाच्य है?
(a) अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया गया।
(b) अध्यापक ने विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया।
(c) अध्यापक ने विद्यार्थियों को पाठ पढ़वाया।
(d) अध्यापक द्वारा विद्यार्थी से पाठ पढ़ा गया।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. ‘ल’ और ‘स’ का उच्चारण किस स्थान से होता है?
(a) कंठय
(b) दत्य
(c) आष्टय
(d) तालव्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. दिये गये विकल्पों से रिक्त स्थान के लिए सही विकल्प बताईये ।
आदि कवि ‘ ______ ’ ने संस्कृत में रामायण की रचना की।

(a) वाल्मीकि
(b) बालमीकि
(c) बाल्मीकि
(d) वाल्मीकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. स्वरों का उच्चारण:
(a) व्यंजनों की सहायता से होता है।
(b) अनुस्वार की सहायता से होता है।
(c) अनुनासिक की सहायता से होता है।
(d) बिना किसी की सहायता से होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है उसे क्या कहते हैं?
(a) स्रोत भाषा
(b) लक्ष्य भाषा
(c) मानक भाषा
(d) माध्यम भाषा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

नम्रता ही स्वतंत्रता की माता है। लोग भ्रमवश अहंकार को इसकी माता समझ बैठते हैं। वह उसकी सौतेली माता है, जो उसका सत्यानाश करती है। चाहे वह सम्बन्ध ठीक हो या न हो, पर इस बात को सब लोग मानते हैं कि आत्म-संस्कार के लिए थोड़ी-बहुत मानसिक स्वतंत्रता आवश्यक है चाहे उस स्वतंत्रता में अभिमान और नम्रता दोनों का मेल हो और चाहे वह नम्रता ही से उत्पन्न हो। यह बात निश्चित है कि जो मनुष्य मर्यादापूर्वक जीवन व्यतीत करना चाहता है, उसके लिए वह गुण अनिवार्य है।
अपठित गद्यांश के आधार पर बताएँ।

7. स्वतंत्रता की माता कौन है?
(a) क्रोध
(b) नम्रता
(c) अहंकार
(d) योग्यता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. स्वतंत्रता की सौतेली माँ कौन है?
(a) क्रोध
(b) नम्रता
(c) अहंकार
(d) योग्यता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. आत्म-संस्कार के लिए आवश्यक है:
(a) मानसिक स्वतंत्रता
(b) आर्थिक स्वतंत्रता
(c) राजनीतिक स्वतंत्रता
(d) भौगोलिक स्वतंत्रता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. प्रस्तुत गद्यांश का शीर्षक बताएँ:
(a) आत्मबल
(b) नैतिक बल
(c) अभिमान
(d) स्वतन्त्रता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. दिये गये विकल्पों से रिक्त स्थानों के लिए उचित मुहावरे का प्रयोग कीजिए –
पुलिस को देखकर चोर ______ हो गया।
(a) नौ दो ग्यारह
(b) अंगूठा दिखाना
(c) अंधे की लकड़ी
(d) आँख का तारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है:
(a) दिवाकर
(b) प्रभाकर
(c) सुधाकर
(d) भास्कर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. दिये गये विकल्पों में से ‘अमृत’ का विलोम शब्द बताएँ:
(a) भय
(b) सुधा
(c) विष
(d) जलज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. श्रीरामचरितमानस की रचना किस कवि ने की?
(a) कबीरदास
(b) सूरदास
(c) तुलसीदास
(d) मीराबाई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. माता पिता दोनों प्रसन्न थे- इस वाक्य में माता पिता के मध्य कौन सा विराम चिन्ह लगेगा?
(a) अल्प विराम
(b) अद्रव विराम
(c) याजक चिन्ह
(d) निदशक चिन्ह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. हिन्दी को भारत की राजभाषा कब बनाया गया?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 30 जनवरी 1948
(c) 14 सितम्बर 1949
(d) 26 जनवरी 1950

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द ‘समुद्र’ का पर्यायवाची है?
(a) रत्नाकर
(b) मधुकर
(c) नरपति
(d) दिनकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ‘सन्धि’ के कितने भेद होते हैं?
(a) एक
(b) दा
(c) तीन
(d) चार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. ‘प्रतिध्वनि’ में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) प्रति
(b) प्र
(c) प्रत
(d) प्रतिध्व

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. ‘कारज’ किस प्रकार का शब्द है?
(a) तत्सम
(b) अर्धतत्सम
(c) तद्भव
(d) देशज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2016 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 24 अप्रैल 2016 को आयोजित UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) की भर्ती परीक्षा 2016 प्रथम पाली में संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

UPSSSC Junior Assistant (Kanishth Sahayak) Exam Paper 2016 with Answer Key Available Here. 

Post :— कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
Exam Date :— 24 April, 2016 (Morning Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 80

UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) Exam Paper 2016

भाग – I : हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता

1. हिन्दी भाषा की कितनी विख्यात बोलियाँ हैं?
(a) चार
(b) दस
(c) आठ
(d) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. हिन्दी भाषा का प्रथम प्रामाणिक ग्रंथ कौन-सा है?
(a) सतसई
(b) रामलला नहछू
(c) पृथ्वीराज रासो
(d) आल्हा उदल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा हिन्दी साहित्य का काल विभाजन नहीं है?
(a) आधुनिक काल
(b) भक्ति काल
(c) रीति काल
(d) संयुक्त काल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. क्रियापरक व्याकरणिक कोटि चिन्हित कीजिए।
(a) कारक
(b) लिंग
(c) वचन
(d) पक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. ‘चूड़ी अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?
(a) योजक क्रिया
(b) अधिकारद्योतक क्रिया
(c) औचित्यबाधक क्रिया
(d) अप्रत्यक्ष क्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. मूल अकर्मक धातुओं के साथ प्रत्यय जोड़कर बनाई गई क्रिया-धातुएँ क्या कहलाती हैं?
(a) संयुक्त धातु
(b) द्विकर्मक धातु
(c) साधित सकर्मक धातु
(d) समस्त धातु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. “सारंग लै सारंग चल कई सारंग की ओट
सारंग झीनो पाइकें सारंग कई गई चोट।”
उक्त पद्य में कौन-सा अलंकार विद्यमान है?
(a) उत्प्रेक्षा अलंकार
(b) श्लेष अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) रूपक अलंकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. जुगुप्सा का स्थाई भाव किस रस से सम्बन्धित है?
(a) करुण रस
(b) रौद्र रस
(c) बीभत्स रस
(d) अद्भुत रस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा छंद-प्रकार नहीं है?
(a) दृष्टांत
(b) चौपाई
(c) दोहा
(d) सोरठा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. दीर्घ सन्धि, गुण सन्धि, वृद्धि सन्धि, यण् सन्धि व अयादि सन्धि-सन्धि के किस मूल भेद के अन्तर्गत सन्निहित हैं?
(a) व्यंजन सन्धि
(b) स्वर सन्धि
(c) विसर्ग सन्धि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (प्रश्न संख्या 11 और 12) : उपयुक्त समास चिह्नित कीजिए।

11. पथभ्रष्ट
(a) अव्ययीभाव
(b) द्वन्द्व
(c) तत्पुरुष
(d) कर्मधारय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. अष्टाध्यायी
(a) बहुव्रीहि
(b) द्विगु
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. सुमित्रानन्दन पंत को किस कृति पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला?
(a) स्वर्णधूलि
(b) लोकायतन
(c) युगवाणी
(d) चिदम्बरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. ब्रजभाषा का विकास किस अपभ्रंश से हुआ?
(a) शौरसेनी
(b) पैशाची
(c) मागधी
(d) अर्द्ध-मागधी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश : (प्रश्न संख्या 15 से 19) : निम्नलिखित अवतरण पर आधारित पाँच प्रश्न दिए गए हैं। अवतरण को ध्यान से पढ़िए तथा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए तथा निर्देशानुसार चिह्न लगाइए।

राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए चरित्र निर्माण परम आवश्यक है। जिस प्रकार वर्तमान में भौतिक निर्माण का कार्य अनेक योजनाओं के माध्यम से तीव्र गति के साथ सम्पन्न हो रहा है, वैसे ही वर्तमान की सबसे बड़ी आवश्यकता यह है कि देशवासियों के चरित्र निर्माण के लिए भी प्रयत्न किया जाए। उत्तम चरित्रवान व्यक्ति ही राष्ट्र की सर्वोच्च संपदा है। जनतंत्र के लिए तो यह एक महान कल्याणकारी योजना है। जन-समाज में राष्ट्र, संस्कृति, समाज एवं परिवार के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है इसका पूर्ण रूप से बोध कराना एवं राष्ट्र में | व्याप्त समग्र भ्रष्टाचार के प्रति निषेधात्मक वातावरण का निर्माण करना | ही चरित्र निर्माण का प्रथम सोपान है।
पाश्चात्य शिक्षा और संस्कृति के प्रभाव से आज हमारे मस्तिष्क में भारतीयता के प्रति हीन भावना’ उत्पन्न हो गई है। चरित्र निर्माण, जो कि बाल्यावस्था से ही ऋषिकुल, गुरुकुल, आचार्यकुल की शिक्षा के द्वारा प्राचीन समय से किया जाता था, आज की लॉर्ड मेकाले की शिक्षा पद्धति से संचालित स्कूलों एवं कॉलेजों के लिए एक हास्यास्पद विषय बन गया है। आज यदि कोई पुरातन संस्कारी विद्यार्थी संध्यावंदन या शिखा-सूत्र रख कर भारतीय संस्कृतिमय जीवन बिताता है, तो अन्य छात्र उसे ‘बुद्ध’ या अप्रगतिशील कहकर उसका मजाक उड़ाते हैं। आज हम अपने भारतीय आदर्शों का परित्याग करके पश्चिम के अंधानुकरण को ही प्रगति मान बैठे हैं। इसका घातक परिणाम चारित्र्य-दोष के रूप में आज देश में सर्वत्र दृष्टिगोचर हो रहा है।

15. चरित्र निर्माण की परम आवश्यकता है
(a) समाजोपयोगी कार्यों के लिए
(b) राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए
(c) राष्ट्र की योजनाओं के संचालन के लिए
(d) मानवमात्र के कल्याण के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. जनतंत्र के लिए लाभकारी हो सकते हैं
(a) निष्ठावान श्रमिक
(b) धनवान व्यक्ति
(C) उत्तम चरित्रवान व्यक्ति
(d) शक्तिशाली सिपाही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. उन्नत राष्ट्र के लिए विकास का प्रथम सोपान है?
(a) भ्रष्टाचार के प्रति निषेधात्मक वातावरण
(b) जनता में सांप्रदायिक सद्भाव
(c) राजनीति के कुशल दांव-पेंच
(d) चरित्र निर्माण के लिए शैक्षिक वातावरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. अप्रगतिशील रूप में मजाक उड़ाया जाता है, जो
(a) पाश्चात्य संस्कृति को हृदय से अपनाता है
(b) सत्संग में अधिक समय नहीं बिताता
(c) धार्मिक वातावरण में जीवन बिताता है
(d) भारतीय संस्कृतिमय जवन बिताता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. भारतीयता के प्रति हीन भावना का कारण है
(a) पुरातन संस्कारी संस्कृतिमय जीवन
(b) लॉर्ड मेकाले की शिक्षा पद्धति
(c) प्राचीन गुरुकुल की शिक्षा पद्धति
(d) वर्तमान वैज्ञानिक शिक्षा पद्धति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2015 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 31 मई 2015 को आयोजित UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) की भर्ती परीक्षा 2015 प्रथम पाली में संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

UPSSSC Junior Assistant (Kanishth Sahayak) Exam Paper 2015 with Answer Key Available Here. 

Post :— कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
Exam Date :— 31 May, 2015 (Morning Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 80

 

UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) Exam Paper 2015

भाग I: हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता

1. ‘योगदान’ में कौंन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) अव्ययीभाव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘उच्छवास’ का सही संधि-विच्छेद है।
(a) उच् + श्वास
(b) उच् + छवास
(c) उत् + श्वास
(d) उत् + छवास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. जो हर समय अपना मतलब साधता हो, उसे क्या कहा जाता है?
(a) परमार्थी
(b) स्वार्थी
(c) स्वारथी
(d) मतलबी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ‘बहिर्मुखी’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) बहिर्
(b) बहिर
(c) बहिस
(d) बहि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्न में से कौन-सा वाक्य मिश्रवाक्य नहीं है?
(a) एक विज्ञान गोष्ठी हुई जिसमें अनेक वक्ता बोले।

(b) वह परिश्रमी ही नहीं वरन् ईमानदार भी है।
(c) मैने एक पुस्तक खरीदी जो नई है।
(d) यह वही बच्चा है जिसे बैल ने मारा।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. “साहित्य जनता की चित्तवृत्तियों का संचित प्रतिबिंब है।” यह उक्ति किसकी है?
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) महावीर प्रसाद
(c) नगेन्द्र
(d) रामचन्द्र शुक्ल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. ‘मर्यादा’ किस युग की प्रसिद्ध पंत्रिंका थी?.
(a) भारतेन्दु युग
(b) छायावाद युग
(c) द्विवेदी युग
(d) छायावादोत्तर युग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित काव्य-पंक्तियों को उनके रचनाकारों के साथ सुमेलित करें।
a. भक्ति ही ज्ञानहि नहिं कछु भेदा 1. अज्ञेय
b. हम राज्य लिए मरते हैं 2. बिहारी
c. ये उपमान मैले हो गए हैं 3. मैथिलीशरण गुप्त
d. बतरस लालच लाल की 4. तुलसीदास
.    a b c d
(a) 1 3 2 4
(b) 1 2 3 4
(c) 4 3 1 2
(d) 4 1 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देशः (प्रश्न संख्या 9 तथा 10) निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द चुने।

9. कृतज्ञ
(a) कृतघ्न
(b) अभ्यस्त
(c) सम्पादित
(d) कर्तव्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. संकीर्ण
(a) उत्कीर्ण
(b) उदार
(c) विकीर्ण
(d) अनुदार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देशः (प्रश्न संख्या 11 तथा 12) निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द चुनें।

11. मृगधर
(a) सिंह
(b) चंद्रमा
(c) शिव
(d) मयूर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. पराग
(a) भारती
(b) फूल
(c) सुगंध
(d) सुकुमार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (प्रश्न संख्या 13 से 15) : नीचे दिए गए शब्द के लिए | अर्थव्यंजक चार-चार विकल्प दिए गए है। सर्वाधिक उपयुक्त अर्थव्यंजक विकल्प चुनकर लिखें।

13. गयन्द
(a) बड़ा घोड़ा
(b) जंगली भैंसा .
(c) गैंडा
(d) बड़ा हाथी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. मूढ़चेता
(a) मूर्ख जो बाद में चतुर बन गया हो
(b) आलसी
(c) मूर्ख
(d) दूसरों को मूर्ख बनाने वाला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. प्रायोगिक
(a) जिसका प्रयोग कई वस्तुओं के योग से किया जाए
(b) जिसका पहले प्रयोग किया जा चुका हो
(c) जिसका प्रयोग भविष्य में हो
(d) जिसका नित्य प्रयोग किया जाए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16, “खिली हुई हवा आई फिरकी सी आई, चल गई?-पंक्ति में अलंकार है।
(a) उपमा
(b) अनुप्रास
(c) संभावना
(d) उत्प्रेक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ‘पापी मनुज भी आज मुख से, राम नाम निकालते” इसं काव्य-पंक्ति में अलंकार है।
(a) विरोधाभास
(b) दृष्टान्त
(c) विभावना
(d) उदाहरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. शान्त रस का स्थायीभाव है
(a) निर्वेद
(b) रति
(c) श्रृंगार
(d) ग्लानि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (प्रश्न संख्या 19 से 22): निम्नलिखित वाक्यों में उनके प्रथम तथा अन्तिम अंश संख्या 1 और 6 के अन्तर्गत दिए गए है। बीच वाले चार अंश (य), (र), (ल), (व) के अन्तर्गत बिना क्रम हैं। चारों अंशों को उचित क्रमानुसार व्यवस्थित कर उचित विकल्प चुनें।

19.
1. कुल मिलाकर आत्मरक्षा

(य) की रपट तथा पुलिस अधिकारियों की
(र) बातों से यही निष्कर्ष सामने आता है कि
(ल) छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सुरक्षा के तरीकों में
(व) के मामले में महिला आयोग
6. निपुण किया जाता है।
(a) ल य र व
(b) र ल व य
(c) व य र ल
(d) य र ल व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20.
1. तब चेचक के समानांतर
(य) एक और बीमारी थी-गौशीतला,
(र) इसका शिकार हो जाता है और उसके
(ल) आम धारणा थी कि बीमार गाय का दूध पीने वाला
(व) प्रायः यह रोग गाय के थनों में होता है,
6. हाथों में छोटे घाव व फुसियाँ हो जाती है।
(a) य र ल व
(b) य व ल र
(c) य ल र व
(d) य र व ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

21.
1. देश में संतुलित क्षेत्रीय विकास
(य) केन्द्र सरकार द्वारा उन उद्यमों में,
(र) योजनागत और योजनेतर संसाधनों द्वारा
(ल) सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों के जरिए
(व) की प्रगति का सबसे महत्त्वपूर्ण कारण
6. सीधे निवेश किया जाना है
(a) व ल य र
(b) य ल र व
(c) व ल र य
(d) र व य ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22.
1. राज्यों को विभिन्न योजनाओं के लिए
(य) जो संसाधन दिए जाते है
(र) योजना आयोग के माध्यम से
(ल) देश के विभिन्न भागों का
(व), उनका उद्देश्य
6. संतुलित क्षेत्रीय विकास करना है।
(a) व य ल र
(b) र य व ल
(c) य ल व र
(d) ल व य र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

बांदा जनपद (Banda District)

बांदा जनपद का परिचय (Introduction of Banda District)

बांदा की स्थिति (Location of Banda)

  • मुख्यालय – बाँदा
  • पुराना नाम व उपनाम – बुन्देलखण्ड
  • मंडल – चित्रकूट
  • क्षेत्रफल – 4,408 वर्ग किमी. 
  • सीमा रेखा
    • पूर्व में – चित्रकूट
    • पश्चिम में हमीरपुर
    • उत्तर में – फतेहपुर
    • दक्षिण में – मध्य प्रदेश राज्य 
  • राष्ट्रीय राजमार्ग NH-232, NH-076
  • नदियाँ –  यमुना, केन
  • परियोजनाएँ – केन नहर 

बांदा की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Banda)

  • विधानसभा क्षेत्र – 4 (बाँदा, तिन्दवारी, बबेरु, नरैनी )
  • लोकसभा सीट – 1 (बाँदा)
  • तहसील – 5 (बाँदा, पैलानी, बबेरु, अतर्रा, नरैनी)
  • विकासखंड (ब्लाक)  –8 (बड़ोखर खुर्द, महुआ, बबेरु, बिसण्डा, कमासिन, जसपुरा,नरैनी, तिन्दवारी)
  • कुल ग्राम 761
  • कुल ग्राम पंचायत 471
  • नगर पालिका परिषद –2 (बाँदा, अतर्रा नगर)
  • नगर पंचायत – 6 (मटौध, तिन्दवारी, बबेरु, नरैनी, ओरन, विसण्डा)

बांदा की जनसंख्या (Population of Banda)

  • जनसंख्या – 17,99,410
    • पुरुष जनसंख्या – 9,65,876 
    • महिला जनसंख्या – 8,33,534
  • शहरी जनसंख्या – 2,75,755 (15.32%)
  • ग्रामीण जनसंख्या – 15,23,655 (84.68%)
  • साक्षरता दर – 66.67%
    • पुरुष साक्षरता – 77.78%
    • महिला साक्षरता – 53.67%
  • जनसंख्या घनत्व – 408
  • लिंगानुपात – 863
  • जनसंख्या वृद्धि दर – 17.05%
  • हिन्दू जनसंख्या – 16,37,549 (91.00%) 
  • मुस्लिम जनसंख्या – 1,57,612 (8.76%)

Population Source – census2011.co.in

बांदा के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Banda)

  • धार्मिक स्थल – बामदेव ऋषि, महेश्वरी देवी 
  • प्रसिद्ध स्थल – भूरागढ़ फोर्ट, नवाब टैंक बांदा, कालिंजर  का किला 
  • उद्योग शज़र पत्थर, खाद्य प्रसंस्करण
  • अभयारण्य – रानीपुर वन्यजीव विहार 

Notes –

  • बांदा क्षेत्र के सबसे पहले ज्ञात पारंपरिक शासक यायात्री थे जिनके सबसे बड़े पुत्र यदु को यह क्षेत्र विरासत में मिला था, बाद में उनकी संतानों द्वारा इसका नाम चेदि-देश रखा गया।
  • कालिंजर के नाम से जानी जाने वाली एक पहाड़ी है जिसे पवित्र माना जाता है और वेदों में उल्लेख किया गया है कि तपस्या-स्थान या स्थानों में से एक को भक्ति की प्रथाओं के अनुकूल माना जाता है।
  • बामदेव, वह महान ऋषि, जिनसे इस जिले का नाम बाम्दा (बाद में बांदा) पड़ा, इस क्षेत्र में रहते थे।
  • यह भी माना जाता है कि भगवान राम ने अपने निर्वासन के 14 में से 12 साल चित्रकूट में बिताए हैं, जो कुछ साल पहले तक बांदा का हिस्सा था।
  • कहा जाता है कि प्रसिद्ध कालिंजर-पहाड़ी (कलंजराद्री) का नाम स्वयं भगवान शिव से लिया गया है, जो कालिंजर के मुख्य देवता हैं जिन्हें आज भी नीलकंठ कहा जाता है।
  • नवंबर 1929 में, महात्मा गांधी ने बांदा का दौरा किया।

 

Read Also :

Related Post ….

 

अमेठी जनपद (Amethi District)

अमेठी जनपद का परिचय (Introduction of Amethi District)

अमेठी की स्थिति (Location of Amethi)

  • मुख्यालय – गौरीगंज
  • पुराना नाम व उपनाम – छत्रपति शाहूजी महाराज नगर 
  • मंडलफैजाबाद
  • स्थापना 1 जुलाई, 2010
  • क्षेत्रफल – 2329.11 वर्ग कि.मी.
  • सीमा रेखा
    • पूर्व में – सुल्तानपुर
    • पश्चिम में रायबरेली
    • उत्तर में – बाराबंकी एवं फौजाबाद
    • दक्षिण में – प्रतापगढ़
  • राष्ट्रीय राजमार्ग NH-330A, NH-232
  • नदियाँ – मनोरमा नदी

अमेठी की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Amethi)

  • विधानसभा क्षेत्र – 4 (अमेठी, तिलोई, गौरीगंज, जगदीशपुर)
  • लोकसभा सीट – 1 (अमेठी)
  • तहसील – 4 (गौरीगंज, अमेठी, मुसाफिरखाना, तिलोई)
  • विकासखंड (ब्लाक)   13 (अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिरखाना, तिलोई, जगदीशपुर, बाज़ार शुकुल, भेटुआ, भादर, संग्रामपुर,  शाहगढ़, जामो, सिंहपुर, बहादुरपुर)
  • कुल ग्राम 1,000
  • कुल ग्राम पंचायत 682
  • नगर पालिका परिषद 2 (गौरीगंज, जायस)
  • नगर पंचायत 2 (मुसाफिरखाना, अमेठी)

अमेठी की जनसंख्या (Population of Amethi)

  • जनसंख्या – 18,67,678
    • पुरुष जनसंख्या – 9,45,235 
    • महिला जनसंख्या – 9,22,443
  • साक्षरता दर – 63.8%
  • जनसंख्या घनत्व – 769
  • लिंगानुपात – 975

Population Source – census2011.co.in

अमेठी के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Amethi)

  • धार्मिक स्थल – मालिक मोहम्मद जायसी, नंदमहर धाम, पाटेश्वरी देवी, गढ़ामाफी धाम, सती महारानी मंदिर
  • उद्योग मूंज, उर्वरक, सीमेंट, इलेक्ट्रानिक

Notes –

  • अमेठी उत्तर प्रदेश का 72वां जिला है जिसे मायावती सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर 1 जुलाई 2010 को अस्तित्व में लाया गया था।इसे रायपुर-अमेठी भी कहा जाता है।
  • कोरवा अमेठी में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की एक इकाई है जो भारतीय वायु सेना के लिए विमान बनाती है।
  • अमेठी रियासत का इतिहास एक हजार वर्ष से भी पुराना है।
  • राजा सोढ़ देव ने तुर्कों के आक्रमण के दौरान 966 ई. में इस रियासत की स्थापना की थी। राजा सोढ़ देव ने 966 ई. से 1007 ई. तक रियासत पर शासन किया। 
  • अंग्रेजों ने अमेठी रियासत के विलय का भी प्रयास किया, जिसमें वे असफल रहे। 1842 में राजा विशेषवर बख्श सिंह की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद रानी पति के मृत शरीर को गोद में लेकर सती हो गईं। मान्यता के अनुसार आज भी क्षेत्र की महिलाएं प्रत्येक गुरुवार को सती महारानी मंदिर पर दुरदुरिया का आयोजन कर सुहागिन रहने का आशीर्वाद मांगती हैं।

 

Read Also :

Related Post ….

 

हापुड़ जनपद (Hapura District)

हापुड़  जनपद का परिचय (Introduction of Hapura District)

हापुड़  की स्थिति (Location of Hapura)

  • मुख्यालय – हापुड़ 
  • पुराना नाम व उपनाम – पंचशील नगरी, हरिपुर
  • मंडल – मेरठ
  • स्थापना 28 सितंबर, 2011
  • क्षेत्रफल – 660 वर्ग किमी.
  • सीमा रेखा
    • पूर्व में –  अमरोहा
    • पश्चिम में गाजियाबाद
    • उत्तर में – मेरठ 
    • दक्षिण में – बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर 
  • राष्ट्रीय राजमार्ग NH-24
  • नदियाँ – गंगा नदी

हापुड़  की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Hapura)

  • विधानसभा क्षेत्र – 3 (धौलाना, हापुड़, गढ़)
  • लोकसभा सीट – 1 (हापुड़)
  • तहसील – 3 (गढमुक्टेशवर, धौलाना, हापुङ)
  • विकासखंड (ब्लाक)   4 (गढमुक्टेश्वर, धौलाना, सिभ्भावली, हापुड)
  • कुल ग्राम 352
  • कुल ग्राम पंचायत   272
  • नगर पालिका परिषद 3 (हापुड, गढमुक्तेश्वर, पिलखुवा)
  • नगर पंचायत – 1 (बाबूगढ)

हापुड़  की जनसंख्या (Population of Hapura)

  • जनसंख्या – 13,38,311
    • पुरुष जनसंख्या – 708,910
    • महिला जनसंख्या – 629,401
  • शहरी जनसंख्या – 409,747 (30.6%)
  • ग्रामीण जनसंख्या – 928,564 (69.4%)
  • साक्षरता दर – 72.3%
  • जनसंख्या घनत्व – 1,198
  • लिंगानुपात – 863

Population Source – census2011.co.in

हापुड़  के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Hapura)

  • तीर्थ स्थल गढमुक्‍तेश्‍वर
  • प्रसिद्ध स्थल बृजघाट
  • उद्योग होम फर्निशिंग उद्योग, स्टील उद्योग, कागज उद्योग, लेमिनेटेड उत्पाद, चावल एवं चीनी मिलें

Notes –

  • तत्कालीन मुख्यमंत्री कुमारी मायावती ने 28 सितंबर 2011 को हापुड़ को पंचशील नगर नाम से एक जिला के रूप में घोषित किया।
  • जुलाई 2012 मे मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इसका नाम बदलकर ‘हापुड़ जिला’ रखा।
  • इसे पहले ‘हरिपुर’ के नाम से जाना जाता था।

 

Read Also :

Related Post ….

 

संभल जनपद (Sambhal District)

संभल जनपद का परिचय (Introduction of Sambhal District)

संभल की स्थिति (Location of Sambhal)

  • मुख्यालय – पवांसा 
  • पुराना नाम व उपनाम – भीमनगर
  • मंडल – मुरादाबाद
  • स्थापना 28 सितंबर, 2011
  • क्षेत्रफल – 2453.30 वर्ग किमी
  • सीमा रेखा
    • पूर्व में – बदायूं
    • पश्चिम में बुलंदशहर
    • उत्तर में – अमरोहा, मुरादाबाद एवं रामपुर
    • दक्षिण में – अलीगढ़
  • राज्य राजमार्ग SH-18, SH-43, SH-51
  • नदियाँ – गंगा नदी 

संभल की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Sambhal)

  • विधानसभा सीट – 4 (बिलारी, चन्दौसी (एस सी), असमोली, सम्भल) 
  • लोकसभा सीट – 1 (सम्भल) 
  • तहसील – 3 (सम्भल, चन्दौसी, गुन्नौर)
  • विकासखंड 8 (सम्भल, असमोली, पंवासा, बनियाखेरा, बहजोई, रजपुरा, जुनवाई, गुन्नौर)
  • कुल ग्राम 1,022
  • कुल ग्राम पंचायत 556
  • नगर पालिका परिषद  – 3 (बहजोई, सम्भल, चन्दौसी)

संभल की जनसंख्या (Population of Sambhal)

  • कुल जनसंख्या – 21,92,933
    • पुरुष जनसंख्या –  11,61,093 
    • महिला जनसंख्या – 10,31,840
  • साक्षरता दर – 55%
  • जनसंख्या घनत्व – 890
  • लिंगानुपात – 889 

Population Source – census2011.co.in

संभल के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Sambhal)

  • धार्मिक स्थल – कैला देवी, बाबरी मस्जिद
  • उद्योग – रासायनिक उद्योग, तेल उद्योग (मेंथा), चीनी मिल

Notes –

  • सतयुग में सम्भल का नाम सत्यव्रत था, त्रेता में महदगिरि, द्वापर में पिंगल और कलयुग में सम्भल है।
  • सम्भल में रेलवे स्टेशन पर मुग़ल सम्राट बाबर द्वारा बनवाई गई “बाबरी मस्जिद” भी है।
  • यहाँ ऐसी पौराणिक मान्यता है कि कलियुग में कल्कि अवतार शंबल नामक ग्राम में होगा। लोक मान्यता में सम्भल को ही शंबल माना जाता है।
  • बाबर ने हुमायूँ को संभल की जागीर दी लेकिन वहाँ वह बीमार हो गया, अतः आगरा लाया गया। इस प्रकार बाबर के बाद हुमायूँ ने साम्राज्य को भाइयों में बाँट दिया और सम्भल अस्करी को मिला।
  • यह प्राचीन शहर एक समय महान चौहान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की राजधानी भी था व संभवतः यह वहीं है जहाँ वह अफगानियों द्वारा द्वितीय युद्ध में मारे गए।

 

Read Also :

Related Post ….

 

शामली जनपद (Shamli District)

शामली जनपद का परिचय (Introduction of Shamli District)

शामली की स्थिति (Location of Shamli)

  • मुख्यालय – शामली
  • पुराना नाम व उपनाम –  प्रबुद्धनगर 
  • मंडल –  सहारनपुर
  • स्थापना 28 सितम्बर, 2011
  • क्षेत्रफल – 1167.58 वर्ग किमी 
  • सीमा रेखा
    • पूर्व में –  मुज्जफरनगर
    • पश्चिम में हरयाणा राज्य 
    • उत्तर में – सहारनपुर
    • दक्षिण में – बाघपथ
  • राष्ट्रीय राजमार्ग NH-709A, NH-709B

शामली की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Shamli)

  • विधानसभा क्षेत्र – 3 (कैराना, थानाभावन, शामली)
  • लोकसभा सीट – 1 (कैराना)
  • तहसील – 3 (शामली, कैराना, उन)
  • विकासखंड (ब्लाक)   5 (शामली, थानाभवन, कांधला, कैराना, उन)
  • कुल ग्राम   322
  • कुल ग्राम पंचायत 230
  • नगर पालिका परिषद 3(कांधला, शामली, कैराना)
  • नगर पंचायत 7

शामली की जनसंख्या (Population of Shamli)

  • जनसंख्या –  13,13,650
    • पुरुष जनसंख्या – 6,99,390 
    • महिला जनसंख्या –  6,14,260
  • साक्षरता दर – 53.89%
  • जनसंख्या घनत्व – 1,125
  • लिंगानुपात – 878

Population Source – census2011.co.in

शामली के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Shamli)

  • धार्मिक स्थल – हनुमान मंदिर, जैन मंदिर (जलालाबाद), पीर बिदौली(झिंझाना)
  • उद्योग रिम-धुरा उद्योग, चीनी मिल एवं डिस्टिलरी, पेपर मिल, रोलिंग मिल एवं स्टील इकाइयां, रासायनिक इकाइयां, फार्मास्यूटिकल्स इकाइयां, कृषि उपकरण इकाइयां, आटा मिल/बेसन इकाइयां/खाद्य इकाइयां, कास्टिंग इकाइयां, स्टील एवं एल्यूमीनियम बर्तन उद्योग, प्लास्टिक एवं रबर उद्योग, डिस्पोज़ल प्लास्टिक क्रॉकरी, पशु-चारा उद्योग, किचन सामग्री उद्योग, पैकेजिंग उद्योग, विद्युत उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण

Notes –

  • शामली पहले प्रबुद्धनगर जिले के नाम से अस्तित्व में आया था।
  • पौराणिक कथा के अनुसार, द्वापर युग मे कुरुक्षेत्र युद्ध मे हस्तिनापुर से जाते समय श्रीकृष्ण ने हनुमान धाम मे विश्राम किया था एवं पुराने कुवें का शीतल जल ग्रहण किया था। कुछ कथाओं के अनुसार यह नगर कुन्तीपुत्र भीमसेन के द्वारा बसाया गया था।
  • प्राप्त सबूतों के अनुसार, मराठा सेनानियों ने इस जगह को अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई मे अपनी छावनी के रूप मे प्रयोग किया था।
  • स्वतंत्रता सेनानियों ने इसे अपने छिपने के लिए एक सुरक्षित जगह माना था।
  • अंग्रेजी सत्ता के समय स्वतंत्रता सेनानियों ने “पुरानी तहसील” को जलाकर 1857 की क्रांति का उद्घोष किया था एवं अपनी क़ुर्बानी दी थी।

 

Read Also :

Related Post ….

 

बाराबंकी जनपद (Barabanki District)

बाराबंकी जनपद का परिचय (Introduction of Barabanki District)

बाराबंकी की स्थिति (Location of Barabanki)

  • मुख्यालय – नवाबगंज (बाराबंकी)
  • पुराना नाम व उपनाम – पूर्वांचल का प्रवेश द्वार, देवा नगरी 
  • मंडल – फौजाबाद 
  • क्षेत्रफल – 4,402 वर्ग किमी 
  • सीमा रेखा
    • पूर्व में फौजाबाद
    • पश्चिम में सीतापुर
    • उत्तर में – बहराइच एवं गोंडा
    • दक्षिण में अमेठी एवं रायबरेली
  • राष्ट्रीय राजमार्ग NH-28C, NH-056, NH-028
  • नदियाँ घाघरा, गोमती, कल्याणी
  • परियोजनाएँ – शारदा नहर

बाराबंकी की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Barabanki)

  • विधानसभा क्षेत्र – 5 (बाराबंकी, हैदरगढ़, राम नगर, दरियाबाद, कुर्सी)
  • लोकसभा सीट – 2 (दरियाबाद, रुदौली(आंंशिक))
  • तहसील – 6 (नवाबगंज, फतेहपुर, रामसनेही घाट, हैदरगढ़, रामनगर, सिरौली ग़ौसपुर)
  • विकासखंड (ब्लाक)   15 (बंकी, मसौली, देवा, हरख, फतेहपुर, हैदरगढ़, दरियाबाद, सूरतगंज, सिद्धौर, पूरे डलई, निन्दूरा, त्रिवेदीगंज, रामनगर, सिरौली, ग़ौसपुर, बनीकोडर)
  • कुल ग्राम 1,845
  • कुल ग्राम पंचायत 1,169
  • नगर पालिका परिषद 2 (बाराबंकी, नवाबगंज)
  • नगर पंचायत – 12

बाराबंकी की जनसंख्या (Population of Barabanki)

  • जनसंख्या – 32,60,699
    • पुरुष जनसंख्या – 17,07,073
    • महिला जनसंख्या – 15,53,626
  • शहरी जनसंख्या – 3,30,803 (10.15%)
  • ग्रामीण जनसंख्या – 29,29,896 (89.85%)
  • साक्षरता दर – 61.75%
    • पुरुष साक्षरता – 70.27% 
    • महिला साक्षरता – 52.34%
  • जनसंख्या घनत्व – 741
  • लिंगानुपात – 910
  • जनसंख्या वृद्धि दर – 21.96%
  • हिन्दू जनसंख्या – 25,05,444 (76.84%)
  • मुस्लिम जनसंख्या – 7,37,106 (22.61%)
  • इस्लाम जनसंख्या – 4,857 (0.15%)

Population Source – census2011.co.in

बाराबंकी के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Barabanki)

  • धार्मिक स्थल – परिजात वृक्ष, देवा शरीफ, महादेव 
  • प्रसिद्ध स्थल – सिधपुरा 
  • उद्योग बोतलें बनाने के कारखाने, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, चीनी मिल, कृषि आधारित उद्योग, कताई मिल, चावल मिल, तेल मिल, टेराकोटा, चिकनकारी, कालीन व दरी, जरदोज़ी, फैशन फ़िटिंग्स

Notes –

  • बाराबंकी जिले को ‘पूर्वांचल के प्रवेश द्वार’ के रूप में भी जाना जाता है, जिसे कई संतों और साधुओं की तपस्या स्थली होने का गौरव प्राप्त है।
  • बाराबंकी जिला का मुख्यालय दरियाबाद में 1858 ई. तक था, जिसे बाद में 1859 ई. में नवाबगंज में स्थानांतरित कर दिया गया था, जो बाराबंकी का दूसरा लोकप्रिय नाम भी है।
  • महाभारत युग के दौरान, यह ‘गौरव राज्य’ का हिस्सा था और भूमि के इस हिस्से को कुरुक्षेत्र नाम से जाना जाता था।
  • जिला बाराबंकी को दारियाबाद के नाम से जाना जाता था, जिसका मुख्यालय दारियाबाद शहर था,  जिसे मोहम्मद शाह शारिकी की सेना के एक अधिकारी दरिआब खां द्वारा स्थापित किया गया था। यह 1858 ई. तक जिला मुख्यालय बना रहा। 1859 ई. में जिला मुख्यालय को नवाबगंज में स्थानांतरित कर दिया गया था जिसे अब बाराबंकी कहा जाता है।

Read Also :

Related Post ….

 

1 2 3 4 5 10
error: Content is protected !!