UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2017 (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2017 (Answer Key)

भाग – II : सामान्य बुद्धि परीक्षण

61. छाती पर तिर्यक बाहें किस बात की द्योतक है?
(a) धैर्य
(b) आत्मविश्वास
(c) रक्षात्मक रवैया
(d) असुरक्षितता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. अगर काम में आपकी गलती के कारण संगठन को नुकसान होता है, तो आपका बेहतर दृष्टिकोण क्या होना चाहिए?
(a) बीमार पड़ना
(b) किसी सहकर्मी पर दोष डालना
(c) जिम्मदारी लना और इसे बड़ी समस्या बनने से पहले हल करना
(d) गलती छिपाने के लिए झूठ बोलना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ____ के प्रति श्रद्धांजलि है।
(a) महात्मा गाँधी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) पंडित नेहरू
(d) अटल विहारी वाजपेयी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. जब आप व्यावसायिक रूप से किसी से मिलते हैं, तो निम्न में से कौन सी चीज आपके परिचय में शामिल नहीं होनी चाहिए?
(a) आपकी भूमिका या शीर्षक
(b) आपकी पसंद और नापसद
(c) आपका व्यवसाय, व्यापार या उद्योग
(d) आपके व्यवसाय का संक्षिप्त विवरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. किस वॉशिंगटन पोस्ट स्तंभकार को इस्ताबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास के अंदर 2 अक्टूबर 2018 को मार डाला गया था?
(a) डैनियल पर्ल
(b) खालिद अल मईना
(c) जमाल खाशोग्गी
(d) चार्ल्स लेन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. निम्न में से कौन सा भाषा उत्तर प्रदेश की दो राजभाषाओं में से एक है?
(a) उर्दू
(b) अवधी
(c) बुन्देली
(d) बघेली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. प्लासी की लड़ाई अंग्रेजों और ______ के बीच लड़ी गई थी।
(a) सिराज उद दौलाह
(b) हबीबुल्लाह खान
(c) उस्मान अली खान
(d) मीर माहम्मद युसुफ खान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. कंचनजंगा, विश्व में तीसरा सबसे बड़ा पर्वत, ____ के बीच सीमा पर स्थित है।
(a) भारत ओर भूटान
(b) भारत और चीन
(c) भारत और नेपाल
(d) भारत और तिब्बत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243ब के अधीन गठित ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्व-सरकार की संस्था कौन सी है?
(a) ग्राम सभा
(b) पंचायत
(c) ग्रामीण सभा
(d) ग्राम सेवा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. परक्राम्य लिखत अधिनियम ______ से संबंधित कानुन को परिभाषित और संशोधन करने के लिए अधिनियम है।
(a) विनियम बिल, वचन पत्र, चेक
(b) लदान बिल, विनियम बिल, वचन पत्र
(c) वचन पत्र, हुंडी, चेक
(d) वचन पत्र, लदान बिल, हुंडी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. निम्न में से कौन सा राज्य भारत में खाद्यान्न का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. इनमें से कौन सी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है?
(a) C++
(b) Objective-C
(c) C#
(d) A@

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. निम्न में से कौन सा कार्य किसी कंप्यूटर के CPU द्वारा निष्पादित नहीं किया जाता है?
(a) निर्देश लाना
(b) निर्देश व्याख्या
(c) डेटा को स्थायी रूप से भंडारित करना
(d) डेटा प्रसंस्करण/संसाधन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. भारतीय संविधान अपने नागरिकों को _____ की समानता का वचन देता है।
(a) अभिव्यक्ति और विश्वास
(b) हैसियत और अवसर
(c) विचार और अभिव्यक्ति
(d) अवसर और अभिव्यक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. रे टॉमलिंसन को किसका श्रेय दिया जाता है?
(a) सबसे पहला ईमेल भेजने
(b) पहले कंप्यूटर के निर्माण
(c) कैलक्यूलेटर के आविष्कार
(d) इंटरनेट के विकास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. उत्तर प्रदेश _____ के लिए प्रसिद्ध है।
(a) चुनार काली मिट्टी के बर्तन
(b) हसुना मिट्टी के बर्तन
(c) हलफ मिट्टी के बर्तन
(d) उबैद मिट्टी के बर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. नाथूराम गोडसे के वे तीन भाई कौन थे जो आर एस. एस (RSS) के सदस्य थे?
(a) दत्तात्रय, गोविंद, गोपाल
(b) गोपाल, गोविंद, विनायक
(c) गोविंद, विनायक, दत्तात्रय
(d) विनायक, दत्तात्रय, गोपाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. किस भारतीय महिला बल्लेबाज का भाई जिला स्तर का क्रिकेटर है?
(a) हरमनप्रीत कौर
(b) स्मृति मंधना
(c) मिताली राज
(d) पूनम यादव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. गौतम बुद्ध ने ______ में धम्मचक्कप्पवत्तनसुत्त (धर्मचक्रप्रवर्तन सूत्र) का उपदेश दिया।
(a) कपिलवस्तु
(b) लुम्बिनी
(c) बोध गया
(d) सारनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. पाक्योग के उद्घाटन से पहले, सिक्किम राज्य की राजधानी गंगटोक का निकटतम हवाई अड्डा कौन सा था?
(a) बागडोगरा
(b) लीलाबाड़ी
(c) उमरोई
(d) दीमापुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!