UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2017 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 31 मई 2019 को आयोजित UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) की भर्ती परीक्षा 2017 प्रथम पाली में संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

UPSSSC Junior Assistant (Kanishth Sahayak) Exam Paper 2016 with Answer Key Available Here. 

Post :— कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
Exam Date :— 31 May, 2019 (Morning Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 80

UPSSSC कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) Exam Paper 2017

भाग – I : हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता

PSGI

तत्परता हमारी सबसे मूल्यवान संपत्ति है। इसके द्वारा विश्वसनीयता प्राप्त होती है। वे लोग जो सदैव जागरूक रहते हैं, तत्काल कर्मरत हो जाते हैं और जो समय के पाबन्द हैं, वे सर्वत्र विश्वास के पात्र समझे जाते हैं। वे मालिक जो स्वयं कार्यतत्पर होते हैं, अपने कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं और काम की उपेक्षा करने वालों के लिए अंकुश का काम करते हैं। वे अनुशासन का साधन भी बनते हैं। इस प्रकार अपनी उपयोगिता और सफलता में अभिवृद्धि करने के साथ-साथ वे दूसरों की उपयोगिता और सफलता के भी साधन बनते हैं। एक आलसी व्यक्ति हमेशा ही अपने कार्य को भविष्य के लिए स्थगित करता जाता है, वह समय से पिछड़ता जाता है और इस प्रकार अपने | लिए ही नहीं दूसरों के लिए भी विक्षोभ का कारण बनता है। उसकी सेवाओं का कोई आर्थिक मूल्य नहीं समझा जाता है। कार्य के प्रति उत्साह और उसे शीघ्रता से संपन्न करना। कार्य-तत्परता के दो प्रमुख उपादान है जो समृद्धि की प्राप्ति में उपयोगी बनते हैं।

Read Also ...  संभल जनपद (Sambhal District)

नीचे दिए गए गद्यांश आधारित प्रश्नों का उत्तर दीजिए।

1. उपर्युक्त अवतरण का उपयुक्त शीर्षक दीजिए:
(a) कार्य-कुशलता
(b) कार्य-उपयोगिता
(c) कार्य-तत्परता
(d) जागरूकता

2. दिए गए गद्यांश का शीर्षक ‘कार्य-तत्परता’ होगा। गद्यांश के अनुसार तत्परता हमारी सबसे मूल्यवान संपत्ति है। इसके द्वारा विश्वसनीयता प्राप्त होती है। जीवन में सफल सिद्ध होने के लिए आवश्यक उपादानों में से एक प्रमुख उपादान क्या है?
(a) कार्य की आर्थिक समझ
(b) जागरूकता
(c) अनुशासन
(d) तत्परता

3. गद्यांश का उचित संक्षेपण कौन सा होगा?
(a) तत्परता हमारी मूल्यवान निधि है। इससे हम तत्पर होकर काम करते हैं और समय पर काम करके सफलता प्राप्त करते हैं।
(b) जागरूक व्यक्ति सदैव उत्साहित होकर तत्परता से अपने कार्य में जुट जाते हैं और अनुशासित होकर उसे समय – पर पूरा कर डालते हैं। समय पर कार्य करने से वे अपने कार्य-क्षेत्र में सभी के विश्वास पात्र बन जाते हैं। और यही विश्वसनीयता सफलता का साधन बनती है। यही तत्परता सफलता और समृद्धि का प्रमुख उपादान है।
(c) सफलता के लिए तत्परता का होना आवश्यक है। अनुशासन में रहकर कार्य समय से पूरा करके सफलता मिलती है।
(d) उत्साह और शीघ्रता कार्य-तत्परता के दो प्रमुख उपादान हैं जो जागरूक होकर कार्य करने को बाध्य करते हैं। जिससे कार्य समयानुसार पूरा होता है और सफलता मिलती है।

4. लिपि-चिह्नों के क्रमबद्ध समूह को क्या कहते हैं?
(a) अक्षर
(b) वर्ण
(c) वर्ण-समूह
(d) वर्णमाला

5. ऐसी कौन सी दो मात्राएँ है जिनका प्रयोग तो किया जाता है किन्तु उनका समावेश ‘स्वर’ में नहीं किया जाता है?
(a) आ, इ
(b) अं, अः
(c) ऋ, उ
(d) अँ, अॅ

Read Also ...  UPSSSC Mandi Parishad Exam Paper 30 May 2019 Second Shift (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. संस्कृत से हिंदी में प्रयुक्त मूल शब्द से वर्तमान स्थायी तद्भव रूप तक पहुँचने के मध्य में, संस्कृत के अशुद्ध या टूटे-फूटे स्वरूप में प्रयुक्त होने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?
(a) तत्सम
(b) विदेशी
(c) देशज
(d) अर्द्ध तत्सम

7. शब्द-प्रकार के आधार पर ‘मनुष्यता’ शब्दों का कौन सा भेद है?
(a) गुणवाचक विशेषण
(b) जातिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) प्रेरणार्थक क्रिया

8. ‘इन्द्रियों को जीत लिया हो जिसमें’ वाक्यांश के लिए सही विकल्प का चयन कीजिये।
(a) इन्द्रजीत
(b) इंद्र
(c) जितेन्द्रिय
(d) इन्द्रिपति

9. ‘से (अलगाव)’ किस विभक्ति का बोधक-चिह्न है?
(a) सम्प्रदान
(b) कर्म
(c) अधिकरण
(d) अपादान

10. ‘तन’ शब्द का लिंग निर्धारित कीजिये:
(a) पुल्लिंग
(b) स्त्रीलिंग
(c) उभयलिंग
(d) नपुंसकलिंग

11. ‘उत्तम पुरुष’ सर्वनाम के किस भेद का एक प्रकार है?
(a) निजवाचक
(b) पुरुषवाचक
(c) सम्बन्धवाचक
(d) निश्चयवाचक

12. ‘कंचन एक कृशांगिनी युवती है।’ इस वाक्य में कौन सी अशुद्धि है?
(a) शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि
(b) वर्तनीगत अशुद्धि
(c) व्याकरण की अशुद्धि
(d) शब्द-निर्माण की अशुद्धि

13. निम्नलिखित में से कौन सा अनौपचारिक पत्र का उदहारण है?
(a) माहल्लं में बिजली की समस्या के लिए जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र
(b) बहन के विवाह में शामिल हान के लिए मित्र का लिखा गया पत्र
(c) गांव में पुस्तकालय खुलवाने हत् जिला परिषद के अध्यक्ष का लिख गया पत्र
(d) प्रधानाचार्य का दा दिनों के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

Read Also ...  देवरिया जनपद (Deoria District)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. हिंदी भाषा में ह्रस्व स्वरों की संख्या कितनी है?
(a) ग्यारह
(b) चार
(c) सात
(d) दो

15. जिन सामासिक शब्दों में पहला पद संख्या को व्यक्त करने वाला विशेषण होता है वे शब्द कहलाते हैं:
(a) द्वंद्व समास
(b) द्विगु समास
(c) बहुव्रीहि समास
(d) अव्ययीभाव समास

16. सुहावना, लिखाई व छलिया में निहित प्रत्यय के लिए सही विकल्प का चयन कीजियेः
(a) अवना, खायी, या
(b) वना, आई. इया
(c) आवना, ई, या
(d) आवना, आई. इया

17. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम है?
(a) माँ
(b) मछली
(c) केला
(d) अमूल्य

18. जो शब्द संस्कृत भाषा में उत्पन्न या विकसित हुए है, क्या कहलाते हैं?
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) अर्द्ध तत्सम
(d) देशज

19. व्युत्पत्ति के आधार पर ‘किलकिल’ कौन सा शब्द है?
(a) देशज
(b) विदेशज
(c) तत्सम
(d) अर्द्ध तत्सम

20. ‘अलमारी’ कौन सी भाषा का शब्द है?
(a) फारसी
(b) पुर्तगाली
(c) अरबी
(d) संस्कृत

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!