माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 1 Exam Primary Exam 2022 का खंड – V (पर्यावरण अध्ययन) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 1 Primary Exam 2022 Paper I (Section – V – Environmental Studies) exam question paper with Official answer key Available Here.
पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Primary Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper I – Section V – (Environmental Studies)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – I)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A
REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Ist Shift) | |
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – V – Environmental Studies) (Answer Key) | Click Here |
REET Level-I (Primary Level) Exam Paper 2022
Paper I – (Section – V – Environmental Studies)
(Official Answer Key)
खण्ड-V (पर्यावरण अध्ययन)
121. राजस्थान में कौन से लोक देवता का संबंध लाछा गुजरी की प्रार्थना से हैं ?
(A) गोगाजी
(B) रामदेवजी
(C) पाबूजी
(D) तेजाजी
Show Answer/Hide
122. सड़क मार्ग यातायात के साधनों के सही समूह को चुनिये :
(A) जीप, स्कूटर, नाव
(B) साइकिल, कार, जेट
(C) बस, ट्रक, ई-रिक्शा
(D) बैलगाड़ी, ऊँटगाड़ी, फ्लाइंग कार
Show Answer/Hide
123. किस रोग के कारण रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है ?
(A) चिकन पॉक्स
(B) मधुमेह
(C) अमीबाएसिस
(D) डेंगू
Show Answer/Hide
124. निम्नलिखित में से किसको राजस्थान का ‘मेनचेस्टर’ कहा जाता है ?
(A) जयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) नागौर
(D) ब्यावर
Show Answer/Hide
125. सोनार दुर्ग कहाँ स्थित है ?
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) राजसमंद
Show Answer/Hide
126. राजस्थान के कौन से समुदाय के लिए वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण उनके धार्मिक अनुष्ठान का भाग बन गया है
(A) गुर्जर
(B) सहरिया
(C) बिश्नोई
(D) मीणा
Show Answer/Hide
127. हिमाचल प्रदेश में जल संग्रहण की पुरानी संकल्पना का नाम है –
(A) सुरंगम
(B) कट्टा
(C) कुल्ह
(D) एरिस
Show Answer/Hide
128. निम्नलिखित में से वह जयंती चुनिये, जो कि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की तेरस के दिन मनाई जाती है ।
(A) महावीर जयंती
(B) गाँधी जयंती
(C) अम्बेडकर जयंती
(D) हनुमान जयंती
Show Answer/Hide
129. नमामि गंगे अभियान का शुभारंभ कब किया गया था ?
(A) 2011
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2014
Show Answer/Hide
130. मगरमच्छ, प्राणी जगत के किस संवर्ग का है ?
(A) पक्षी
(B) सरीसृप
(C) जलस्थलचर
(D) मत्स्य
Show Answer/Hide
131. सूर्यनगरी किसका नाम है ?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) जोधपुर
Show Answer/Hide
129. नमामि गंगे अभियान का शुभारंभ कब किया गया था ?
(A) 2011
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2014
Show Answer/Hide
130. मगरमच्छ, प्राणी जगत के किस संवर्ग का है ?
(A) पक्षी
(B) सरीसृप
(C) जलस्थलचर
(D) मत्स्य
Show Answer/Hide
131. सूर्यनगरी किसका नाम है ?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) जोधपुर
Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित को सुमेलित करें तथा सही विकल्प का चयन करें :
हार्मोन | कार्य |
(i) वृद्धि हार्मोन | (a) नर में लैंगिक लक्षणों का नियमन |
(ii) इंसुलिन | (b) अंगों में वृद्धि प्रेरित करना |
(iii) टेस्टोस्टेरोन | (c) मादा में लैंगिक लक्षणों का नियमन |
(iv) प्रोजेस्टेरोन | (d) रक्त में शर्करा स्तर का नियमन |
. (i) (ii) (iii) (iv)
(A) (c) (a) (d) (b)
(B) (a) (b) (c) (d)
(C) (b) (d) (a) (c)
(D) (d) (c) (b) (a)
Show Answer/Hide
133. खादी के बने वस्त्रों की कीमत पर विशेष छूट कब दी जाती है ?
(A) 26 जनवरी
(B) 2 अक्टूबर
(C) 21 जून
(D) 5 सितम्बर
Show Answer/Hide
134. पर्वतारोहण के दौरान साँस लेने में कठिनाई का मुख्य कारण है –
(A) खड़ी ढलान
(B) अत्यधिक ठंडा मौसम
(C) कम वायुदाब
(D) बर्फीली हवा
Show Answer/Hide
135. निम्नलिखित में से कौन पर्यावरण के अजैविक घटक के अंतर्गत आते हैं ?
(A) पादप
(B) वायु
(C) जन्तु
(D) जीवाणु
Show Answer/Hide