REET Primary Level Exam 2022 Answer Key

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-I) (Section – V – Environmental Studies) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 1 Exam Primary Exam 2022 का खंड – V (पर्यावरण अध्ययन) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 1 Primary Exam 2022 Paper I (Section – V – Environmental Studies) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Primary Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper I – Section V – (Environmental Studies)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – I)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Ist Shift)
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key)
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) 
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – V – Environmental Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-I (Primary Level) Exam Paper 2022
Paper I – (Section – V – Environmental Studies)
(Official Answer Key)

खण्ड-V (पर्यावरण अध्ययन)

121. राजस्थान में कौन से लोक देवता का संबंध लाछा गुजरी की प्रार्थना से हैं ?
(A) गोगाजी
(B) रामदेवजी
(C) पाबूजी
(D) तेजाजी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. सड़क मार्ग यातायात के साधनों के सही समूह को चुनिये :
(A) जीप, स्कूटर, नाव
(B) साइकिल, कार, जेट
(C) बस, ट्रक, ई-रिक्शा
(D) बैलगाड़ी, ऊँटगाड़ी, फ्लाइंग कार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. किस रोग के कारण रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है ?
(A) चिकन पॉक्स
(B) मधुमेह
(C) अमीबाएसिस
(D) डेंगू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. निम्नलिखित में से किसको राजस्थान का ‘मेनचेस्टर’ कहा जाता है ?
(A) जयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) नागौर
(D) ब्यावर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. सोनार दुर्ग कहाँ स्थित है ?
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) राजसमंद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. राजस्थान के कौन से समुदाय के लिए वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण उनके धार्मिक अनुष्ठान का भाग बन गया है
(A) गुर्जर
(B) सहरिया
(C) बिश्नोई
(D) मीणा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. हिमाचल प्रदेश में जल संग्रहण की पुरानी संकल्पना का नाम है –
(A) सुरंगम
(B) कट्टा
(C) कुल्ह
(D) एरिस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. निम्नलिखित में से वह जयंती चुनिये, जो कि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की तेरस के दिन मनाई जाती है ।
(A) महावीर जयंती
(B) गाँधी जयंती
(C) अम्बेडकर जयंती
(D) हनुमान जयंती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

129. नमामि गंगे अभियान का शुभारंभ कब किया गया था ?
(A) 2011
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2014

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. मगरमच्छ, प्राणी जगत के किस संवर्ग का है ?
(A) पक्षी
(B) सरीसृप
(C) जलस्थलचर
(D) मत्स्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. सूर्यनगरी किसका नाम है ?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

129. नमामि गंगे अभियान का शुभारंभ कब किया गया था ?
(A) 2011
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2014

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. मगरमच्छ, प्राणी जगत के किस संवर्ग का है ?
(A) पक्षी
(B) सरीसृप
(C) जलस्थलचर
(D) मत्स्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. सूर्यनगरी किसका नाम है ?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. निम्नलिखित को सुमेलित करें तथा सही विकल्प का चयन करें :

हार्मोन कार्य
(i) वृद्धि हार्मोन  (a) नर में लैंगिक लक्षणों का नियमन
(ii) इंसुलिन  (b) अंगों में वृद्धि प्रेरित करना 
(iii) टेस्टोस्टेरोन  (c) मादा में लैंगिक लक्षणों का नियमन
(iv) प्रोजेस्टेरोन  (d) रक्त में शर्करा स्तर का नियमन

. (i) (ii) (iii) (iv)
(A) (c) (a) (d) (b)
(B) (a) (b) (c) (d)
(C) (b) (d) (a) (c)
(D) (d) (c) (b) (a)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. खादी के बने वस्त्रों की कीमत पर विशेष छूट कब दी जाती है ?
(A) 26 जनवरी
(B) 2 अक्टूबर
(C) 21 जून
(D) 5 सितम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. पर्वतारोहण के दौरान साँस लेने में कठिनाई का मुख्य कारण है –
(A) खड़ी ढलान
(B) अत्यधिक ठंडा मौसम
(C) कम वायुदाब
(D) बर्फीली हवा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. निम्नलिखित में से कौन पर्यावरण के अजैविक घटक के अंतर्गत आते हैं ?
(A) पादप
(B) वायु
(C) जन्तु
(D) जीवाणु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-I) (Section – IV – Mathematics) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 1 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV (गणित) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 1 Primary Exam 2022 Paper I (Section – IV – Mathematics) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Primary Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper I – Section IV – (Mathematics)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – I)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Ist Shift)
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key)
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) 
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – V – Environmental Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-I (Primary Level) Exam Paper 2022
Paper I – (Section – IV – Mathematics)
(Official Answer Key)

खण्ड – IV (गणित) 

91. निम्नलिखित में से कौन सा संख्या 420 का सही अभाज्य गुणनखण्ड है ?
(A) 2 x 2 x 7 x 15
(B) 2 x 2 x 5 x 21
(C) 2 x 6 x 5 x 7
(D) 2 x 2 x 3 x 5 x 7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. किन्हीं दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य 60 है एवं महत्तम समापवर्तक 5 है, तो निम्नलिखित में से वह संख्याएँ कौन सी होंगी ?
(A) 20, 30
(B) 10, 30
(C) 15, 20
(D) 15, 40

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. यदि एक अनुपात 5 : 7 का परपद 35 है, तो उसका पूर्वपद क्या होगा ?
(A) 25
(B) 36
(C) 45
(D) 49

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. 4 आदमी एक काम को 20 दिन में पूरा करते हैं, तो 10 आदमी उसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे ?
(A) 2 दिन
(B) 8 दिन
(C) 12 दिन
(D) 50 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. ₹ 329 में एक वस्तु को बेचने पर एक डीलर को 6% की हानि हुई, तो वस्तु का क्रय मूल्य क्या है ?
(A) ₹ 310.37
(B) ₹348.74
(C) ₹ 335
(D) ₹350

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. तीन संख्याओं का औसत 40 है । यदि उनमें से दो संख्याओं का औसत 38 है, तो तीसरी संख्या होगी
(A) 38
(B) 40
(D) 44
(C) 42

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. ₹ 3,000 पर 2 वर्ष के लिए 11% की वार्षिक साधारण ब्याज की दर से कितनी धनराशि प्राप्त होगी ?
(A) ₹2,340
(B) ₹3,660
(C) ₹ 4,320
(D) ₹3,330

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. ₹ 2,100 मूलधन एवं 8% वार्षिक की दर से 2 वर्ष और 3 वर्ष के साधारण ब्याज का अन्तर होगा –
(A) ₹336
(B) ₹ 168
(C) ₹ 1,680
(D) ₹ 504

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. एक साइकिल ₹ 1,800 में खरीदकर 12% लाभ पर बेची गई तो उसका विक्रय मूल्य है –
(A) ₹ 1,584
(B) ₹2,016
(C) ₹ 1,788
(D) ₹ 1,812

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. दिए गए चित्र में a का मान है :
REET 2022 Answer Key

(A) 5°
(B) 10°
(C) 20°
(D) 50°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

101. यदि 1 वर्ग मीटर = x वर्ग मिलीमीटर होता है, तो x का मान है
(A) 10000
(B) 1000
(C) 100000
(D) 1000000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. 15 वर्ग मीटर क्षेत्रफल है
(A) एक वर्ग जिसकी भुजा 15 मीटर है।
(B) 3 वर्ग जिसकी प्रत्येक की भुजा 5 मीटर है ।
(C) 5 वर्ग जिसकी प्रत्येक की भुजा 3 मीटर है।
(D) 15 वर्ग जिसमें प्रत्येक की भुजा 1 मीटर है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. दी गई आकृति का आयतन ज्ञात कीजिए ।
REET 2022 Answer Key
(A) 6y
(B) 6y3
(C) 22y2
(D) 9y2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. “संगीत मानव के अवचेतन मन का अंकगणित की संख्याओं से सम्बन्धित एक आधुनिक गुप्त व्यायाम है ।” यह कथन गणित के किस मूल्य से सम्बन्धित है ?
(A) बौद्धिक मूल्य
(B) सांस्कृतिक मूल्य
(C) कलात्मक मूल्य
(D) सामाजिक मूल्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. RICE एक समचतुर्भुज है । आकृति में दिए गए माप के आधार पर समचतुर्भुज का परिमाप ज्ञात कीजिए ।
REET 2022 Answer Key
(A) 20
(B) 28
(C) 52
(D) 68

Show Answer/Hide

Answer – (C)

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-I) (Section – III, Language – II – Sanskrit) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 1 Exam Primary Exam 2022 का खंड – III (भाषा – II संस्कृत) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 1 Primary Exam 2022 Paper I (Section – III Language – II Sanskrit) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Primary Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper I – Section III – (Language – II, Sanskrit)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – I)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Ist Shift)
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key)
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) 
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – V – Environmental Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-I (Primary Level) Exam Paper 2022
Paper I – (Section – III – Language – II, Sanskrit)
(Official Answer Key)

खण्ड-III (भाषा-II – संस्कृतम्)

61. “औ” इत्यस्य वर्णस्य उच्चारणस्थानमस्ति –
(A) दन्तोष्ठम्
(B) कण्ठोष्ठम्
(C) कण्ठतालु
(D) नासिका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. अन्तःस्थाः वर्णाः सन्ति –
(A) य् र् ल् व्
(B) ह् श् ष् स्
(C) प् फ् ब् भ्
(D) ङ् ञ् ण् न्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. “अहं त्वां पश्यामि ।” इत्यस्य वाक्यस्य वाच्यपरिवर्तनं कुरुत –
(A) त्वं मया पश्यामि
(B) त्वां मया पश्यामि
(C) त्वं मया दृश्यसे
(D) अहं मया पश्यामि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. “सः गुरवे प्रणमति ।” वाक्यं संशोधयत –
(A) सः गुरुं प्रणमति
(B) सः गुरुवे प्रणमति
(C) सः गुरो प्रणमति
(D) सः गुरुं प्रणमसि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. “अहं ह्यः चित्रपटं द्रक्ष्यामि ।” वाक्यं संशोधयत –
(A) अहं ह्यः चित्रपटं पश्यामि ।
(B) अहं ह्यः चित्रपटेन अपश्यम् ।
(C) अहं ह्यः चित्रपटेन पश्यामि ।
(D) अहं ह्यः चित्रपटम् अपश्यम् ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. “संसर्गजाः …….भवन्ति ।” समुचितपदेन रिक्तस्थानं पूरयत ।
(A) गुणाः
(B) दोषाः
(C) शौर्यम्
(D) दोषगुणाः

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. पाठशालाविधेरनुसारं शिक्षारम्भः कस्मात् संस्कारात् परं भवति स्म ?
(A) उपनयनसंस्कारात्परम्
(B) केशान्तसंस्कारात्परम्
(C) विवाहसंस्कारात्परम्
(D) समावर्तनसंस्कारात् परम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. “संस्कृतभाषाशिक्षणस्य भण्डारकरविधेरपरं नाम किमस्ति ?
(A) नवीनविधिः
(B) प्रत्यक्षविधिः
(C) व्याकरण-अनुवादविधिः
(D) विश्लेषणात्मकविधिः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. “यावत्छात्रेषु सक्रियरुचिर्न भविष्यति तावत् शिक्षकस्य सर्वोत्तमकार्य पूर्णं न भविष्यति ।” ‘दी प्रिन्सीपल्स ऑफ टीचिंग मैथड’ इत्यस्मिन पुस्तके केन लिखितम् ?
(A) पिसेन्टमहोदयेन
(B) हेराल्डमहोदयेन
(C) पामरमहोदयेन
(D) कॉमेनियसमहोदयेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. संस्कृतशिक्षणं प्रति छात्रेसु रुच्युत्पादनार्थं शिक्षकेण करणीयम् –
(A) पाठ्यपुस्तकस्य श्लोकानां वाचनम्
(B) विविध-साहित्यिक-गतिविधीनामायोजनम्
(C) संस्कृततः हिन्दीभाषायामनुवादकरणम्
(D) कठिनशब्दानामर्थलेखनम्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. संस्कृतशिक्षणे मस्तिष्कयन्त्रं (संगणक) साधनं वर्तते –
(A) दृश्यसाधनम्
(B) श्रव्यसाधनम्
(C) दृश्यश्रव्यसाधनम्
(D) किमपि न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. पाठ्यपुस्तकस्य भाषा कीदृशी स्यात् ?
(A) शिक्षकाणां योग्यतानुसारम्
(B) लेखकानां योग्यतानुसारम्
(C) अधिकारिणां योग्यतानुसारम्
(D) बालानां योग्यतानुसारम्

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. संस्कृतशिक्षणस्य मूल्याङ्कने प्रश्नाः भवन्ति –
(A) ज्ञानात्मकाः
(B) भावात्मकाः
(C) क्रियात्मकाः
(D) उपर्युक्त-त्रिभिःपक्षैः सम्बद्धाः

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. उपचारात्मकशिक्षणे उपचारकार्यं कीदृशं भवेत् ?
(A) छात्रस्तरानुसारम्
(C) अध्यापकस्तरानुसारम्
(B) कक्षास्तरानुसारम्
(D) प्रधानाचार्यस्तरानुसारम्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. संस्कृते चतुर्विधभाषाकौशलेषु तृतीयकौशलम् अस्ति –
(A) लेखनकौशलम्
(B) भाषणकौशलम्
(C) श्रवणकौशलम्
(D) पठनकौशलम्

Show Answer/Hide

Answer – (D)

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-I) (Section – III, Language – II – English) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 1 Exam Primary Exam 2022 का खंड – III (भाषा – II अंग्रेजी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 1 Primary Exam 2022 Paper I (Section – III Language – II English) exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Primary Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper I – Section III – (Language – II, English)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – I)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Ist Shift)
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key)
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) 
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – V – Environmental Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-I (Primary Level) Exam Paper 2022
Paper I – (Section – III – Language – II, English)
(Official Answer Key)

61. In the lines given below the literary device ‘Metaphor’ is used in
(A) Betty Botter bought some butter.
(B) As cold as ice.
(C) A host of golden daffodils.
(D) It is the east, and Juliet, the sun.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. A genre of drama based on human suffering and, mainly, the terrible or sorrowful events that befall main character is known as
(A) Tragedy
(B) Comedy
(C) Irony
(D) Autobiography

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. A ‘Fable’ is an example of
(A) Rhyme
(B) Short story
(C) Sonnet
(D) None of these

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. My father _____ swim very fast when he was young.
(A) can
(B) may
(C) could
(D) must

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. Choose the alternative which best expresses the meaning of idiom/phrase given below :
“No Pain No Gain”
(A) You have to work for what you want.
(B) Wait for the right time.
(C) Take care of your pains.
(D) Do not harm others.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. ‘To avoid talking about what is important’ the idiom/phrase which best expresses the above meaning is
(A) Hit the sack
(B) Up in arms
(C) Beat around the bush
(D) Sell like hot cakes

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. Choose the correct phonetic transcription for the given word : ‘Thin’
(A) /ti:/
(B) /θɪn/
(C) /ǝn/
(D) /dei/

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. Which of the following contains the same vowel sound ?
(A) tell – bell – cell
(B) know – now – bow
(C) put – cut – cute
(D) All of these

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. Find out the word which begins with different sound from other given words :
(A) High
(B) Hike
(C) Hire
(D) Beat

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. Choose the correct phonetic transcription for the underlined sound of the word : Call
(A) /k∧M/
(B) /kɔ:l/
(C) /kæl/
(D) /kæml/

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. Which statement is not correct about communicative approach ?
(A) It is practical in use.
(B) It is situational, meaningful and self-rewarding.
(C) It develops the speech ability.
(D) It is teachers centered approach.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. In structural approach the word ‘structure’ relates to the structure whereas ‘approach’ stands for
(A) Going away
(B) Coming near
(C) Sincere
(D) Intelligent

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. The teaching which is needed for the students who are in general backward in studies and fail in one subject :
(A) Remedial teaching
(B) Advance teaching
(C) Classroom teaching
(D) None of these

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. The process of finding out the extent to which the desired changes have taken place in the pupils
(A) On line lectures
(B) Evaluation
(C) Co-curricular activities
(D) All of these

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. An important part of any evaluation in which the teacher should prepare a record sheet for each student indicating the different skills to be tested is
(A) Record keeping
(B) Notice book
(C) Class teacher diary
(D) Monthly attendance

Show Answer/Hide

Answer – (A)

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-I) (Section – III, Language – II – Hindi) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 1 Exam Primary Exam 2022 का खंड – III (भाषा – II हिंदी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 1 Primary Exam 2022 Paper I (Section – III Language – II Hindi ) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Primary Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper I – Section III – (Language – II, Hindi)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – I)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Ist Shift)
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key)
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) 
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – V – Environmental Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-I (Primary Level) Exam Paper 2022
Paper I – (Section – III – Language – II, Hindi)
(Official Answer Key)

खण्ड – III (भाषा – II, हिन्दी)

61. “अत्यंत ईर्ष्या करना ।” के अर्थ में उपयुक्त मुहावरा है :
(A) जले पर नमक छिड़कना।
(B) चूना लगाना।
(C) जहर उगलना।
(D) छाती पर साँप लोटना ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. हरबर्ट द्वारा स्थापित सहसंबंध विधि के चिंतन को आगे किस विद्वान ने बढ़ाया ?
(A) कुक
(B) थॉर्नडाइक
(C) जिलर
(D) पावलाव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. मॉण्टेसरी शिक्षण विधि के संबंध में सत्य कथन है :
(A) मॉण्टेसरी फ्रांस की शिक्षाशास्त्री थी।
(B) मॉण्टेसरी प्रणाली को पाँच भागों में विभाजित किया गया है।
(C) मॉण्टेसरी फ्रोबेल की विचारधारा से अप्रभावित थी।
(D) मॉण्टेसरी विधि में पढ़ने से पहले लिखना सिखाया जाता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. अभिक्रमित अनुदेशन विधि का सिद्धांत है :
(A) ज्ञान की पूर्ण इकाई का सिद्धांत ।
(B) सामाजिक सहयोग का सिद्धांत ।
(C) क्रमित लघु पदों का सिद्धांत ।
(D) व्यष्टित्व का सिद्धांत ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. सूक्ष्म-शिक्षण उपागम का उद्देश्य एवं लक्ष्य होता है :
(A) विद्यार्थी के व्यवहार में परिवर्तन करना ।
(B) शिक्षक-प्रशिक्षणार्थियों के व्यवहार में परिवर्तन करना ।
(C) संस्था प्रधान के व्यवहार में परिवर्तन करना ।
(D) विकल्प (A) और (B) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. इनमें से भाषा शिक्षण के मूल उद्देश्यों में भाषायी दक्षताएँ प्राप्त करने का आधार होती हैं :
(A) समूहवार भाषायी दक्षताएँ ।
(B) लैंगिक समूहवार भाषायी दक्षताएँ ।
(C) कक्षावार भाषायी दक्षताएँ ।
(D) पारिवारिक पृष्ठभूमि की भाषायी दक्षताएँ।

Show Answer/Hide

Answer – (C & D)

67. इनमें से द्रुत वाचन किसका प्रकार है ?
(A) सस्वर वाचन का।
(B) अनुकरण वाचन का।
(C) सामूहिक वाचन का।
(D) मौन वाचन का।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. इनमें से अशुद्ध वर्तनी का कारण है –
(A) लिपि का पूर्ण ज्ञान ।
(B) लेखन में सावधानी ।
(C) शुद्ध उच्चारण ।
(D) व्याकरण का अधूरा ज्ञान ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. भाषा-शिक्षण में पाठ्य-पुस्तक है :
(A) साध्य
(B) साधन
(C) विकल्प (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. भाषा-शिक्षण में सबसे कम महत्त्व की अधिगम सामग्री है :
(A) चित्र कथाएँ
(B) शब्द पट्टी
(C) मानचित्र
(D) वाक्य पट्टी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. इनमें से प्रक्षेपक सामग्री नहीं है :
(A) स्लाइड प्रोजेक्टर
(B) ग्रामोफोन
(C) ओवरहेड प्रोजेक्टर
(D) एपिडाइस्कोप

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. मूल्यांकन के पक्ष में सम्मिलित है :
(A) मात्रात्मक पक्ष ।
(B) संरचनात्मक पक्ष ।
(C) ज्ञानात्मक पक्ष ।
(D) अप्रेरणात्मक पक्ष ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. मानसिक योग्यता का परीक्षण किया जाता है :
(A) उपलब्धि परीक्षण में ।
(B) बुद्धि परीक्षण में ।
(C) व्यक्तित्व परीक्षण में ।
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. “मूल्यांकन की प्रक्रिया की व्यापकता – छात्र के समस्त व्यक्तित्व पर अपने प्रसार का उल्लेख करती है, न कि केवल उसकी बौद्धिक उपलब्धि का ।” उपर्युक्त कथन किसका है ?
(A) टारगर्सन का।
(B) एडम्स का।
(C) रेमर्स एवं गेज का ।
(D) क्विलिन का।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. उपचारात्मक शिक्षण के संबंध में सत्य कथन है :
(A) विद्यार्थी को अधिगम कठिनाई में सहायता प्रदान करने के लिए उपचारात्मक शिक्षण की निश्चित एवं निर्धारित प्रक्रिया होती है।
(B) उपचारात्मक शिक्षण पूरी कक्षा के लिए समान होता है।
(C) उपचारात्मक शिक्षण संस्था प्रधान और अभिभावकों की देखरेख में होता है ।
(D) उपचारात्मक शिक्षण व्यक्तिगत अधिक होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-I) (Section – II, Language – I – Sanskrit) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 1 Exam Primary Exam 2022 का खंड – II (भाषा-I संस्कृत) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 1 Primary Exam 2022 Paper I (Section – II Language – I Sanskrit) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Primary Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper I – Section II – (Language – I, Sanskrit)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – I)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Ist Shift)
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key)
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) 
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – V – Environmental Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-I (Primary Level) Exam Paper 2022
Paper I – (Section – II – Language – I, Sanskrit)
(Official Answer Key)

खण्ड -II (भाषा -I – संस्कृतम्)

31. वाक्यमिदं संशोधयत –
“अहं त्वं च पठामि”।
(A) अहं त्वं च पठथः ।
(C) अहं त्वं च पठावः ।
(B) अहं त्वं च पठतः।
(D) अहं त्वं च पठसि ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. “अहं देवं पश्यामि” । इत्यस्य वाक्यस्य वाच्य परिवर्तनं कुरुत् –
(A) मया देवं दृश्यते ।
(B) अहं देवेन दृश्ये ।
(C) मया देवः पश्यते ।
(D) मया देवः दृश्यते ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. शुद्धवाक्यम् अस्ति –
(A) त्वं पञ्च फलानि आनय
(B) त्वं पञ्चानि फलानि आनय
(C) त्वं पञ्च फलानि आनयतु
(D) त्वं पञ्च फलानि आनयामि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. “कविषु कालिदासः श्रेष्ठः” ।
रेखाङ्कितपदे प्रश्ननिर्माणं कुरुत –
(A) के कालिदासः श्रेष्ठः ।
(B) केषु कालिदासः श्रेष्ठः ।
(C) केसु कालिदासः श्रेष्ठः ।
(D) कासु कालिदासः श्रेष्ठः ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. ‘उद्यमेन हि सिध्यन्ति _____न मनोरथैः’ । समुचितपदेन रिक्तस्थानं पूरयत –
(A) धनानि
(B) कार्याणि
(C) फलानि
(D) रीराणि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. प्राचीनयूनानीदार्शनिकः सुकरातमहोदयः केन विधिना समाजे उपदेशम् अददात् ?
(A) भाषणविधिना
(B) वादविवादविधिना
(C) प्रश्नोत्तरविधिना
(D) कथाकथनविधिना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. संस्कृतशिक्षणस्य कोऽयं विधिः मातृविधिः इति नाम्ना ज्ञायते ?
(A) विश्लेषणात्मकविधिः
(B) प्रत्यक्षविधिः
(C) कथाकथनविधिः
(D) पाठ्यपुस्तकविधिः

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. ‘कर्णाभ्यां श्रवणं’ ‘मुखेन च भाषणम्’ उभावपि आधारौ स्तः –
(A) संस्कृत गद्य शिक्षणस्य
(B) संस्कृत पद्य शिक्षणस्य
(C) संस्कृतानुवाद शिक्षणस्य
(D) संस्कृतभाषा शिक्षणस्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. भाषा-कौशलेषु अन्तिमं कौशलं विद्यते –
(A) पठन कौशलम्
(C) भाषण कौशलम्
(B) लेखन कौशलम्
(D) श्रवण कौशलम्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. संस्कृताध्यापनस्य दृश्यसाधनेषु सर्वोत्तमं साधनं विद्यते –
(A) श्यामफलकम्
(B) संगणकम्
(C) चित्राणि
(D) आकाशवाणी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

41. निम्नलिखितेषु भाषाशिक्षणस्य प्रमुखं साधनं भवति –
(A) विद्यालयभवनम्
(B) गुरुगृहम्
(C) पाठ्यपुस्तकम्
(D) शैक्षिकभ्रमणम्

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. संस्कृते वयं श्रवण-भाषण-पठन-कौशलानाञ्च मूल्याङ्कनं कर्तुं शक्नुयः –
(A) मौखिकपरीक्षया
(B) लिखितपरीक्षया
(C) निबन्धात्मकपरीक्षया
(D) शलाकापरीक्षया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. का परीक्षा वैधा, व्यापिका, व्यावहारिकी, समयदृष्ट्या मितव्यया च भवति ?
(A) शलाकापरीक्षा
(B) भाषणपरीक्षा
(C) वस्तुनिष्ठपरीक्षा
(D) वर्णनात्मकपरीक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. पूर्णतया छात्रव्यक्तित्वं मापयितुं शक्यते –
(A) दर्शनेन
(C) भाषणेन
(B) मूल्याङ्कनेन
(D) कथाकथनेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. उदाहरणानि प्रस्तूय ततो नियमनिर्धारणन्नाम भवति –
(A) आगमनम्
(B) निगमनम्
(C) व्याकरणम्
(D) परीक्षणम्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-I) (Section – II, Language – I – English) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 1 Exam Primary Exam 2022 का खंड – II (भाषा-I अंग्रेजी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 1 Primary Exam 2022 Paper I (Section – II Language – I English) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Primary Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper I – Section II – (Language – I, English)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – I)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Ist Shift)
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key)
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) 
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – V – Environmental Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-I (Primary Level) Exam Paper 2022
Paper I – (Section – II – Language – I, English)
(Official Answer Key)

31. To free the slave, the chains _______.
(A) being removed
(B) had been removed
(C) is removed
(D) was being removed

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. The convict _____ by the neck till death, was the verdict.
(A) is to hanged
(B) is being hung
(C) is to be hanged
(D) is to being hang

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. ‘She said to her son, “What do you like ?” The indirect speech of the sentence is
(A) She asked her son to like.
(B) She asked her son what will he like.
(C) She ask her son what he liked.
(D) She asked her son what he liked.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. The phonetic sound of the letters underlined in the word ‘together’ is represented by the symbol
(A) d
(B) θ
(C) ǝ
(D) dʒ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. Which is the correct transcription of ‘question’ ?
(A) ‘ku:s∫ǝn
(B) ‘kwest∫ǝn
(C) ‘kwu:∫n
(D) ‘kwuschn

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. ‘Learning is made stable and everlasting’ is a merit of
(A) Bilingual Method
(B) Structural Approach
(C) Direct Method
(D) Communicative Approach

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. ‘Priority of Reading’ is a principle of
(A) Translation cum Grammar Method
(B) Dr. West’s Method
(C) Structural Approach
(D) Communicative Approach

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. ‘It stops power of thinking freely’ is a demerit of
(A) Bilingual Method
(B) Direct Method
(C) Translation cum Grammar Method
(D) Substitutional Table Method

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. Bilingual method includes
(A) Translation by teachers only to explain the matter.
(B) Insistence upon reading only.
(C) Insistence upon writing only.
(D) Optimum exposure for discussion.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. The receptive skills comprise
(A) Listening and Reading
(B) Listening and Speaking
(C) Reading and Writing
(D) Reading and Speaking

Show Answer/Hide

Answer – (A)

41. Writing is more complicated skill because of
(A) its variety of fields.
(B) its last position.
(C) its inclusion of other subjects.
(D) graphic representation and presentation of structured thoughts.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. Language games help
(A) to improve speech
(B) to build structures
(C) to build vocabulary
(D) to learn grammar

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. Assessment of broad learning behavioural outcomes is a feature of
(A) CCE
(B) Peer Evaluation
(C) Formative Assessment
(D) Summative Assessment

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. Which one is not a characteristic of Peer Evaluation ?
(A) Effective monitoring
(B) Metacognition
(C) Saves teacher’s time
(D) Faster feedback

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. Cloze Test Evaluation was described by
(A) C.J. Dodson
(B) Woods
(C) W.L. Taylor
(D) Roberts Paul

Show Answer/Hide

Answer – (C)

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-I) (Section – II, Language – I – Hindi) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2021 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 1 Exam Primary Exam 2022 का खंड – II (भाषा-I हिंदी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 1 Primary Exam 2022 Paper I (Section – II Language – I Hindi ) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Primary Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper I – Section II – (Language – I, Hindi)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – I)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Ist Shift)
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key)
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) 
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – V – Environmental Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-I (Primary Level) Exam Paper 2022
Paper I – (Section – II – Language – I, Hindi)
(Official Answer Key)

खण्ड – II (भाषा – I, हिन्दी)

31. किण्डरगार्टन शिक्षण विधि के संबंध में सत्य कथन है :
(A) यह एक अमनोवैज्ञानिक प्रणाली है ।
(B) यह उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अधिक उपयोगी है।
(C) कुक महोदय ने इस विधि को निश्चित रूप प्रदान किया।
(D) भाषा के व्याकरण एवं साहित्य की शिक्षा इस विधि से नहीं दी जा सकती।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. बेसिक शिक्षा प्रणाली में भाषा की शिक्षा निम्नलिखित में से किस माध्यम से दी जा सकती है ?
(A) केवल किताबी ज्ञान से।
(B) सामाजिक पर्यावरण से ।
(C) प्रगति-सूचक लेखाचित्र से।
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. भाषा शिक्षण के संदर्भ में वैयक्तिक अनुदेशन प्रणाली की क्या सीमा है ?
(A) इसमें विद्यार्थी को भाषा के तत्त्वों का ज्ञान प्रभावी रूप से करवाया जा सकता है।
(B) इसमें विद्यार्थी को भाषायी कौशल में दक्ष किया जा सकता है।
(C) इसमें वैयक्तिक शिक्षण पर अधिक बल दिया जाता है ।
(D) यह शिक्षण प्रणाली अधिक विद्यार्थियों वाली बड़ी कक्षा में अध्यापन के लिए उपयोगी नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. इनमें से कौन सा ‘परिवीक्षित अध्ययन उपागम’ का सोपान नहीं है ?
(A) अध्ययन कार्य का आवंटन ।
(B) अध्ययन हेतु निर्देश ।
(C) विद्यार्थियों द्वारा स्वाध्याय एवं शिक्षक द्वारा मार्गदर्शन ।
(D) कलात्मक प्रायोजना।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. ‘सर्वप्रथम सरल तथा समान आकृति के वर्णों को लिखवाना प्रारंभ कराएँ ।’ उल्लेखित बात किस स्तर के विद्यार्थियों हेतु कही गयी है ?
(A) प्राथमिक स्तर के।
(B) उच्च प्राथमिक स्तर के।
(C) माध्यमिक स्तर के।
(D) उच्च माध्यमिक स्तर के।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. भाषा-कौशलों में से अभिव्यक्ति कौशल है :
(A) सुनना और बोलना ।
(B) लिखना और पढ़ना।
(C) बोलना और लिखना ।
(D) पढ़ना और बोलना ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. अनुलेख किस भाषा कौशल से संबंधित है ?
(A) श्रवण
(B) वाचन
(C) लेखन
(D) वादन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. लिंग्वाफोन (रिकॉर्ड प्लेयर) किस प्रकार की अधिगम सामग्री है ?
(A) प्रक्षेपक सामग्री
(B) दृश्य सामग्री
(C) दृश्य-श्रव्य सामग्री
(D) श्रव्य सामग्री

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. भाषा प्रयोगशाला के अनुभाग में सम्मिलित नहीं है :
(A) परामर्श कक्ष ।
(B) श्रवण कक्ष ।
(C) नियंत्रण कक्ष ।
(D) विश्राम कक्ष ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. सस्वर वाचन का गुण है :
(A) अस्पष्ट उच्चारण
(B) क्षिप्रता
(C) उचित ध्वनि निर्गम
(D) अस्वाभाविकता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

41. मौखिक मूल्यांकन के संबंध में उपयुक्त कथन है :
(A) मौखिक मूल्यांकन में दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
(B) मौखिक मूल्यांकनकर्ता निष्ठावान, सहनशील और विषय विशेषज्ञ होना चाहिए ।
(C) मौखिक मूल्यांकन में समूहनिष्ठता अधिक होनी चाहिए ।
(D) मौखिक मूल्यांकन में विद्यार्थी को आत्माभिव्यक्ति के अवसर कम मिलने चाहिए ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. “मूल्यांकन उद्देश्यों की प्राप्ति की सीमा का निर्णय करने की प्रक्रिया है ।” मूल्यांकन की यह परिभाषा किसकी है?
(A) माइकेलिस
(B) सी.सी. रॉस
(C) ब्लूम
(D) राइटस्टोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. विद्यार्थी की सीखने संबंधी कठिनाइयों को दूर करते हुए करवाये जाने वाला शिक्षण कहलाता है
(A) सूक्ष्म शिक्षण
(B) ब्लॉक शिक्षण
(C) अभ्यास शिक्षण
(D) उपचारात्मक शिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन का दोष है :
(A) इसमें विद्यार्थियों का निरंतर मूल्यांकन होता रहता है।
(B) विद्यार्थियों को अपनी कमियों का निरंतर ज्ञान होता रहता है ।
(C) इसमें अभिभावकों को विद्यार्थी की निरंतर प्रगति की जानकारी होती रहती है।
(D) यह प्रणाली तभी लागू की जा सकती है जब विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात कम हो ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. उपलब्धि परीक्षण के निर्माण में कितने पदों का प्रयोग किया जाता है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) एक
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-I) (Section – I CDP) (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 1 Exam Primary Exam 2022 का खंड – I (बाल-विकास एवं शिक्षाशात्र) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 23 July 2022, REET Level 1 Primary Exam 2022 Paper I (Section – I Child Development and Pedagogy) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Primary Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper I – Section I – (बाल-विकास एवं शिक्षाशात्र  – Child Development and Pedagogy)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 23 July, 2022 (Shift – I)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 30
Paper Set – A

REET Level 1 (Primary Level) Exam Paper 2022
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key)
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) 
Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV – Mathematics) (Answer Key) Click Here
REET Level 1 Exam – 23 July, 2022 (Section – V – Environmental Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-I (Primary Level) Exam Paper 2022
Paper I – (Section – I – Child Development and Pedagogy)
(Official Answer Key)

खण्ड -I (बाल-विकास एवं शिक्षाशात्र)

 

1. निम्नलिखित में से कौन सा या कौन से कथन असत्य है/हैं ?
(a) यह समझना जरूरी नहीं है कि प्रत्येक बच्चा अद्वितीय है।
(b) बच्चा एक एकीकृत पूर्ण के रूप में विकसित होता है ।
(c) विकास के एक पहलू में किसी समस्या की दूसरों को प्रभावित करने की सम्भावना होती है।
(d) विकास एक आनुक्रमिक प्रक्रिया है ।
(A) (a), (b) और (c)
(B) (b) और (c)
(C) (c) और (d)
(D) केवल (a)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. ______ तब होता या होती है, जब परिपक्वता और अनुभव के कारण मनुष्य में क्रमबद्ध और प्रगतिशील परिवर्तन होते हैं।
(A) वृद्धि
(B) विकास
(C) शारीरिक बदलाव
(D) मानसिक परिवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से कौन सी बचपन की विशेषता नहीं है ?
(A) प्राक्-टोली आयु
(B) अनुकरणीय आयु
(C) सवाल करने की आयु
(D) खिलौना आयु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. प्रकृति एवं पोषण विवाद निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) आनुवंशिकी एवं वातावरण
(B) व्यवहार एवं वातावरण
(C) वातावरण एवं जीवविज्ञान
(D) वातावरण एवं पालन-पोषण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. प्रतिभाशाली बालक की बुद्धि लब्धि होती है
(A) 130
(B) 140
(C) 55
(D) 120

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. स्कूलों को व्यक्तिगत भिन्नताओं का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि
(A) प्रत्येक छात्र को विशिष्ट महसूस करवाने हेतु ।
(B) छात्रों के बीच के अन्तर को कम करने हेतु ।
(C) छात्रों एवं छात्राओं की क्षमताओं और प्रदर्शन को नहीं जानने के लिए।
(D) समझने के लिए कि छात्र सीखने में समर्थ या असमर्थ क्यों हो रहे हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. 16 वर्ष आयु का बच्चा बुद्धि लब्धि परीक्षण में 75 अंक प्राप्त करता है, उसकी मानसिक आयु वर्ष होगी।
(A) 8
(B) 14
(C) 15
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. प्रत्येक व्यक्ति का कार्य निश्चित योग्यताओं का प्रतिबिम्ब होता है, किसी विशेष कार्य को करने में व्यक्ति अपनी समस्त मानसिक योग्यताओं में से कुछ को प्रतिदर्श के रूप में चुनाव कर लेता है । यह सिद्धान्त किसने दिया ?
(A) थॉर्नडाइक
(B) थर्सटन
(C) गिलफोर्ड
(D) मॉमसन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्न में से कौन सी व्यक्तित्व मापन की प्रक्षेपी विधि है ?
(A) निर्धारण मापनी
(B) अवलोकन
(C) साक्षात्कार
(D) कथानक संप्रत्यक्षण परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. सृजनात्मकता मुख्यतः किससे सम्बन्धित है ?
(A) अतिसक्रियता
(B) कम बोधगम्यता
(C) अभिसारी चिन्तन
(D) अपसारी चिन्तन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित में से कौन सी स्थिति समायोजन को बढ़ावा देती है ?
(A) तीव्र चिन्ता
(B) अपराध बोध के बारे में जुनूनी सोच
(C) बीमारी का डर
(D) विक्षिप्त भय और चिंता से मुक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. प्रतिभाशाली बालक के लक्षण क्या हैं ?
(i) अभिव्यक्ति में नव्यता
(ii) जिज्ञासा
(iii) वार्तालाप प्रियता
(iv) अतिसक्रियता
(A) (i) और (iv)
(B) (i) और (ii)
(C) (ii) और (iv)
(D) (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. बुद्धि लब्धि के लिए निम्नलिखित फार्मूला किसने दिया ?
बुद्धि लब्धि = (मानसिक आयु x 100)/ कालानुक्रमिक आयु
(A) विलियम स्टर्न
(B) टर्मन
(C) बिने
(D) गाल्टन

Show Answer/Hide

Answer – (A & B)

14. रवि का बुद्धि परीक्षण इंगित करता है कि वह औसत से लेकर, औसत से अधिक बुद्धिमता की श्रेणी में आता है । हालांकि पढ़ने, वर्तनी, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान में उसके ग्रेड बहुत कम हैं । उसके गणित के ग्रेड काफी अधिक हैं । रवि लेखन कौशल में अच्छा है । रवि में अधिक सम्भावना है
(A) डिसकैल्कुलिया (गणित से सम्बंधित विकृति)
(B) डिसग्राफिया (लेखन से सम्बंधित विकृति)
(C) डिसलेक्सिया (पढ़ने से सम्बंधित विकृति)
(D) डिसफेजिया (बोलने से सम्बंधित विकृति)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. “सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की एक प्रक्रिया है ।” यह कथन किस शिक्षाविद् के द्वारा दिया गया ?
(A) स्किनर
(B) वुडवर्थ
(C) क्रो एवं क्रो
(D) गेट्स एवं अन्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!