mcq questions on General Knowledge Archives | TheExamPillar

mcq questions on General Knowledge

राजस्व और राजकोषीय नीतियों से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए ExamPillar की टीम ने भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economy) के राजस्व और राजकोषीय नीतियों (Revenue and Fiscal Policies) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए तैयार किया है, यह प्रश्न विभिन्न परीक्षों  में पूछे गए हैं। 

Click Here To Read National Income, GDP and GNP Related MCQ

Economy MCQ Part – 2
(Revenue and Fiscal Policies) 

 

1. किसी देश की, कर से GDP के अनुपात में कमी क्या सूचित करती है?
1. आर्थिक वृद्धि दर धीमी होना
2. राष्ट्रीय आय का कम साम्यिक (एक्विटेबल) वितरण
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित में से किसको/किनको भारत सरकार के पूँजी बजट में शामिल किया जाता है?
1 सड़कों, इमारतों, मशीनरी आदि जैसी परिसम्पत्तियों के अधिग्रहण पर व्यय
2. विदेशी सरकारों से प्राप्त ऋण
3. राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों को अनुदत्त ऋण और अग्रिम
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. सकल-राष्ट्रीय आय को कुल जनसंख्या से भाग देने पर प्राप्त होता है
(a) प्रति व्यक्ति उपभोग
(b) प्रति व्यक्ति उत्पाद
(c) प्रति व्यक्ति आय
(d) वास्तविक प्रति व्यक्ति आय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. भारत में मुद्रास्फीति मापी जाती है –
(a) शहरी गैर-कामगारों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
(b) थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
(c) कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
(d) राष्ट्रीय आय अवस्फीति द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है –
(a) भारतीय योजना आयोग द्वारा
(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(c) भारतीय सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा
(d) भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. भारत में थोक कीमत सूचकांक (WPI) केवल मासिक आधार पर उपलब्ध है।
2. औद्योगिक कामगारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक (CPI(IW) की तुलना में, WPI खाद्य वस्तुओं को कम महत्व देती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नलिखित में से कौन-से पूँजीगत लेखा की रचना करते हैं?
1. विदेशी ऋण
2. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
3. निजी प्रेषित धन
4. पोर्टफोलियो निवेश
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. संघ के बजट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से गैर-योजना व्यय के अधीन आता हैं?
1. रक्षा व्यय
2. ब्याज अदायगी
3. वेतन एवं पेंशन
4. उपदान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. सामान्य वित्तीय विधायन में चरण सम्मिलित हैं :
1. बजट का प्रस्तुतीकरण
2. बजट पर चर्चा
3. विनियोग विधेयक को पारित करना
4. लेखानुदान
5. वित्त विधेयक को पारित करना
नीचे दिये गये कूट में से। सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) 1, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3, और 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. केन्द्र सरकार के बजट में चालू खातों में व्यय का सबसे बड़ा मद है
(a) परिदान
(b) प्रतिरक्षा
(c) ब्याज भुगतान
(d) सामाजिक सेवाओं पर व्यय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. भारत सरकार की राजकोषीय नीति (Fiscal policy) का निम्न में से कौन एक उद्देश्य नहीं है?
(a) मूल्य स्थिरता (Price stability)
(b) पूर्ण रोजगार (Full employment)
(C) अन्तरराज्यीय व्यापार का नियमन (Regulation of inter-state Trade)
(d) धन तथा आय का न्यायोचित वितरण (Equitable distribution of wealth and income)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. भारत में दीर्घकालीन राजकोषीय नीति की घोषणा किस वित्तमंत्री द्वारा की गई?
(a) पी. चिदम्बरम
(b) वी. पी. सिंह
(c) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) यशवन्त सिन्हा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. “लेखानुदान” संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है
(a) भारतीय रिजर्व बैंक से धन उधार लेने के लिए
(b) सार्वजनिक ऋण लेने के लिए
(c) राज्यों को अनुदान प्रदान करने के लिए
(d) निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित में से किस एक का भारत में सकल घरेलू बचतों में सर्वाधिक हिस्सा है?
(a) करेंसी का
(b) जमा धनराशियों का
(c) भौतिक परिसम्पत्तियों का
(d) शेयर्स और डिबेन्चर्स का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का उपकरण नहीं है?
(a) सार्वजनिक व्यय
(b) करारोपण
(c) ब्याज दर
(d) सार्वजनिक ऋण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. सरकारी व्यय को नियन्त्रित करने का प्राधिकारी
(a) योजना आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मन्त्रालय
(d) वित्त आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित में से कौन एक राजकोषीय नीति का भाग है?
(a) कर नीति
(b) उत्पादन नीति
(c) विदेश नीति
(d) ब्याज दर नीति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. संघ सरकार के निम्नलिखित बजट घाटों पर विचार कीजिए
1. प्रारंभिक घाटा
2. राजकोषीय घाटा
3. आगम घाटा
इनकी मात्रा का घटता हुआ सही क्रम है
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 1
(c) 2, 1, 3
(d) 3, 2, 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. मुद्रा स्फीति की दरें किस सूचकांक पर आधारित होती हैं?
(a) थोक मूल्य सूचकांक
(b) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(c) औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(d) ग्रामीण श्रम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. ‘बजट’ एक लेख-पत्र है –
(a) सरकार की वाणिज्य नीति का
(b) सरकार की मौद्रिक नीति का
(c) सरकार की राजकोषीय नीति का
(d) सरकार की मुद्रा-बचत नीति का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

राष्ट्रीय आय, सकल घरेलू उत्पाद और GNP से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए ExamPillar की टीम ने भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economy) के राष्ट्रीय आय, सकल घरेलू उत्पाद और जीएनपी (National Income GDP and GNP) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए तैयार किया है, यह प्रश्न विभिन्न परीक्षों  में पूछे गए हैं। 

Economy MCQ Part – 1
(National Income GDP and GNP) 

1. निम्नलिखत में से कौन से मुख्य कारणों से भारत में प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि की दर धीमी है?
1. उच्च पूंजी-निर्माण अनुपात
2. जनसंख्या की वृद्धि की ऊँची दर
3. पूंजी रचना की ऊंची दर
4. राजवित्तीय घाटे का ऊँचा स्तर
सही उत्तर का चयन नीचे दिए हुए कूटों से कीजिए :
कूट :
(a) 2, 3 और 4
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) 1 और 4
(d) 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (d)

2. भारत में ग्रामीण आय प्रायः नगरीय आय से कम है। इसके लिए निम्नलिखित में से कौन से कारण जिम्मेदार हैं?
1. किसान बहुत बड़ी संख्या में निरक्षर हैं और वैज्ञानिक कृषि के बारे में उनका ज्ञान नगण्य है।
2. विनिर्मित उत्पादों की तुलना में प्राथमिक उत्पादों का मूल्य कम होता है।
3. उद्योगों में निवेश की तुलना में कृषि में निवेश कम हुआ
नीचे दिए हुए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट :
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (b)

3. भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में नीचे दिए गए भिन्न क्षेत्रों के योगदान का कौन सा एक सही ह्रासवान क्रम है?
(a) सेवा – कृषि – उद्योग
(b) सेवा – उद्योग – कृषि
(c) उद्योग – सेवा – कृषि
(d) उद्योग – कृषि -सेवा

Show Answer/Hide

Answer – (b)

4. भारतीय अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. पिछले दशक में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धिदर लगातार बढ़ती रही है।
2. पिछले दशक में बाजार कीमतों पर (रुपयों में) सकल घरेलू उत्पाद लगातार बढ़ता रहा है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (a)

5. निम्नलिखित में से कौन-से, भारत में प्रति व्यक्ति आय की धीमी संवृद्धि के मुख्य कारण हैं?
1. पूँजी निर्माण की उच्च दर
2. वित्तीय घाटे का उच्च स्तर
3. उच्च जनसंख्या वृद्धि दर
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (b)

6. निम्नलिखित मदों पर विचार कीजिए –
1. उपभोक्ता वस्तुएँ तथा सेवाएँ
2. सकल निजी (प्राइवेट) घरेलू निवेश
3. सरकार द्वारा उत्पादित वस्तुएँ तथा सेवाएँ
4. विदेशों से निवल आय
उपर्युक्त मदों में से किन्हें GNP में शामिल किया गया है?
(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (d)

7. भारत में निम्नलिखित चार प्रमुख क्षेत्रों से बचत का उदय होता है –
1. गृहस्थ
2. निजी निगम क्षेत्र
3. सार्वजनिक निगम एवं अन्य लोक उपक्रम
4. सरकार
नीचे दिये कूट का उपयोग करते हुए उपर्युक्त क्षेत्रों के योगदान का सही अवरोही क्रम इंगित कीजियेकूट :
(a) 1, 3, 2 और 4
(b) 4, 3, 2 और 1
(c) 1, 2, 3, और 4
(d) 4, 2, 3 और 1

Show Answer/Hide

Answer – (c)

8. निम्न कारणों से कौन कारण भारत के प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में धीमी बढ़त के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी रहा?
1. जनसंख्या में तेज वृद्धि।
2. मूल्यों में भारी बढ़त।
3. कृषि तथा औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में धीमी गति।
4. विदेशी विनिमय की अनुपलब्धता।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 1 एवं 4
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (a)

9. राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष थे –
(a) महालनोबिस
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (a)

10. भारत के सन्दर्भ में विकास की हिन्दू दर का विचार किसने दिया –
(a) विश्वैसरैया
(b) राजकृष्ण
(c) पी. आर. ब्रह्मानन्द
(d) इन्द्राणी रहमान

Show Answer/Hide

Answer – (b)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. यदि एक देश को इसके प्रति व्यक्ति GDP में वद्धि का अनुभव हो रहा हो, तो उसकी GDP आवश्यक रूप से बढ़ रही होगी।
2. यदि एक देश ऋणात्मक स्फीति का अनुभव कर रहा हो, तो उसकी GDP घट रही होगी।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (b)

12. निम्नलिखित में से कौन सा प्रत्यक्ष कर है
(a) बिक्रीकर
(b) सम्पत्तिकर
(c) व्यापार कर
(d) सीमाशुल्क

Show Answer/Hide

Answer – (b)

13. राष्ट्रीय आय लेखाओं के अनुसार द्वितीयक क्षेत्र के अधीन निम्नलिखित में से कौन-से व्यवसाय सम्मिलित
1. विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग)
2. निर्माण (कन्सट्रक्शन)
3. गैस एवं जल प्रदाय
4. खनन एवं ग्रस्तर-खनन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1,2 और 4
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (c)

14. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कथन (A):
आर्थिक विकास के लिए एक बहुआयामी उपागम की आवश्यकता होती है।
कारण (R):
वर्तमान भारत सरकार मुख्यतः सूक्ष्म आर्थिक विषयों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (c)

15. निम्नकर में प्राप्त आय राज्यों में नहीं बांटी जाती
(a) आयकर
(b) संघीय उत्पादन शुल्क
(c) सम्पत्ति कर
(d) निगम कर

Show Answer/Hide

Answer – (d)

16. राष्ट्रीय आय की गणना होती है
(a) प्रचलित एवं स्थिर दोनों कीमतों पर
(b) प्रचलित कीमतों पर
(c) स्थिर कीमतों पर
(d) मूल्यानुपातों पर

Show Answer/Hide

Answer – (a)

17. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनमें से एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
कथन (A) :
यद्यपि 1947 के बाद की अवधि में भारत की राष्ट्रीय आय कई गुना बढ़ गई है, परन्तु प्रति व्यक्ति आय स्तर में कोई सुदृढ़ सुधार नहीं हुआ है।
कारण (R) :
भारत की जनता का काफी बड़ा भाग अब भी गरीबी की रेखा के नीचे रह रहा है।
ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु A की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या (R) करता है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (d)

18. कथन (A) :
हाल में ही सरकारी क्षेत्र की चार साधारण बीमा कम्पनियों द्वारा समुदाय-आधारित ‘सार्वभौम स्वास्थ्य बीमा योजना’ आरम्भ की गयी।
कारण (R) :
भारत के संविधान के अनुसार जन-स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का उत्तरदायित्व मुख्यतः संघ सरकार पर
ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु A की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या (R) करता है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (c)

19. कथन (A) :
विश्व बैंक ने अपने वैश्विक विकास वित्त रिपोर्ट 2004 में वर्ष 2002 के लिए भारत को एक
अल्प ऋणग्रस्त देश के रूप में वर्गीकृत किया है।
कारण (R) :
पिछले दशक में भारत का बकाया विदेशी ऋण काफी कम हुआ है।
ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु A की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या (R) करता है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (c)

20. कथन (A) :
अक्टूबर 2009 से फरवरी 2010 तक भारत में मुद्रास्फीति दर ऋणात्मक हो गई थी।
कारण (R) :
वैश्विक बाजार में पेट्रोल का मूल्य 140$ प्रति बैरल से घटकर 30$ प्रति बैरल रह गया था।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (A) तथा (R), दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(b) (A) तथा (R), दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (a)

Polity MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 6

 

1. भारत के संविधान के अन्तर्गत कितने प्रकार की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है ?
(A) कोई नहीं
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब समाविष्ट किये गये ?
(A) 1971 ई. में
(B) 1972 ई. में
(C) 1975 ई. में
(D) 1976 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. भारत में एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी दल को कम-से-कम कितने मत प्राप्त करने चाहिये ?
(A) 6% वैध मत चार या अधिक राज्यों में
(B) 4% वैध मत चार या अधिक राज्यों में
(C) 15% वैध मत दो राज्यों में
(D) 25% वैध मत एक राज्यों में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. अब तक भारत के संविधान की उद्देशिका में कितनी बार संशोधन किया जा चुका है ?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) कभी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किये गए थे ?
(A) 1947-48 में
(B) 1948-49 में
(C) 1950-51 में
(D) 1951-52 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. भारत में राज्य विधान परिषदों के सदस्यों का कितना हिस्सा, स्थानीय निकायों द्वारा चुने जाते हैं ?
(A) एक-तिहाई
(B) एक-चौथाई
(C) एक-छठा भाग
(D) एक-बारहवाँ भाग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष कितनी अवधि के लिए चुना जाता है ?
(A) एक वर्ष
(B) दो वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) चार वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नोक्त समादेशों में से कौन-सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है ?
(A) उत्प्रेषण-लेख
(B) परमादेश
(C) निषेधाज्ञा
(D) अधिकार पृच्छा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. संविधान की आठवीं अनुसूची में निम्नोक्त भाषाओं में से कौन-सी विनिर्दिष्ट नहीं है ?
(A) अंग्रेजी
(B) सिन्धी
(C) डोगरी
(D) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का निर्वाचयन कौन करता है ?
(A) महासभा
(B) महासभा तथा सुरक्षा परिषद्-संयुक्त रूप से
(C) महासभा तथा सुरक्षा परिषद्-अलग-अलग
(D) वकाला का अन्तराष्ट्रीय संघ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Computer MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 6

 

1. यदि आप सिग्नल को बिना कम करे नेटवर्क की लंबाई का विस्तार करना चाहते हैं, तो आपको एक का उपयोग करना चाहिए।
(A) रिपीटर
(B) राऊटर
(C) गेटवे
(D) स्विच

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. कंप्यूटर नेटवर्क में एक फ़ायरवॉल क्या है?
(A) नेटवर्क की भौतिक सीमा
(B) कंप्यूटर नेटवर्क का एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) अनधिकृत उपयोग को रोकने के लिए बनायीं गयी एक प्रणाली
(D) एक वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. इंटरनेट पर व्यापारिक वस्तुओं की प्रक्रिया को _____ रूप में जाना जाता है।
(A) ई-सेलिंग-एन-बाइंग
(B) ई-व्यापार
(C) ई-फाइनेंस
(D) ई-कॉमर्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. C ____ के द्वारा विकसित किया गया था।
(A) ऐडा बायरन
(B) बिल गेट्स
(C) ब्लेस पास्कल
(D) डेनिस रिची

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से क्या एक प्रोग्रामिंग भाषा है?
(A) Lotus
(B) Pascal
(C) MS-Excel
(D) Netscape

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. एक अवधि अमूर्त निर्देश जिसका उपयोग कंप्यूटर के द्वारा किए गए कार्य का वर्णन करने के लिए किया जाता है उसे
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) स्टोरेज
(D) इनपुट/आउटपुट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. कंप्यूटर को कार्य करने के लिए निर्देशों के एक सेट को कहा जाता है।
(A) मेंटर
(B) इंस्ट्रक्टर
(C) कम्पाइलर
(D) प्रोग्राम
(E) डेबुग्गेर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन से संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन कार्यक्रमों को जाता है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) हेल्पर सॉफ्टवेयर
(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ______ एक विंडो यूटिलिटी प्रोग्राम है जो अनावश्यक टुकड़े को खोजता और अप्रयुक्त पुनर्व्यवस्थित करता है और डिस्क स्थान के लिए अप्रयुक्त संचालन करने के लिए अनुकूलन करता है।
(A) बैकअप
(B) डिस्क क्लीनअप
(C) डिस्क डेफ़ेग्मेंटेर
(D) रिस्टोर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. वह कमांड जो डॉस में एक डिस्क के लिए एक नाम स्थापित करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) VOLUME
(B) VOL
(C) LABEL
(D) DISKLABEL

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. सॉफ्टवेयर है कि सक्रिय रूप से अंत उपयोगकर्ताओं (वर्ड या पॉवरपॉइंट) द्वारा किया जाता है उसे कहते
(A) एक्शनवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. वितरित प्रसंस्करण में शामिल है?
(A) एक अलग कंप्यूटर से कंप्यूटर घटक समस्याओं का निवारण
(B) कंप्यूटिंग समस्याओं को सुलझाने के लिए छोटे छोटे भागों में तोड़कर अलग अलग कंप्यूटरों से ठीक करना
(C) एक नेटवर्क पर फ़ाइलों को साझा करने के लिए उपयोगकर्ताओं को अनुमति देना
(D) उपयोगकर्ताओं को कार्यालय से दूर नेटवर्क संसाधनों का उपयोग करने की अनुमति दे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. एक इंट्रानेट क्या है?
(A) एक संगठन का एक लैन
(B) एक व्यापक क्षेत्र के लिए एक संगठन की सभी शाखाओं को जोड़ने वाला नेटवर्क
(C) एक कॉर्पोरेट कंप्यूटर नेटवर्क
(D) एक संगठन के सभी कंप्यूटर को जोड़ने वाला एक नेटवर्क और इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग करने वाला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. विशेष प्रोग्राम जो विशेष इनपुट या आउटपुट डिवाइस को बाकी के कंप्यूटर सिस्टम के साथ संचार करने की अनुमति देने के लिए बनाया गया है। उसे कहा जाता है?
(A) कंप्यूटर
(B) डिवाइस ड्राइवर्स
(C) इन्टेर्पेटर्स
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्नलिखित में से क्या एक संदेश से गुप्त कोड को प्राप्त करने के लिए स्क्रेम्ब्लेस करता है ?
(A) एन्क्रिप्शन
(B) ऑडिट
(C) यूपीएस
(D) फायरवॉल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Computer MCQ Part – 5

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 5

 

1. निम्न में किन स्थानों पर कॉमन डाटा एलिमेंट्स छोटे से बड़े के क्रम में होते हैं ?
(A) Character, File, Record, Field, Database, File
(B) Character, Record, Field, Database, File
(C) Character, Field, Record, File, Database
(D) Bit, Byte, Character, Record, Field, File, Database

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. पहली पीढ़ी के कंप्यूटरों के दौरान विकसित विश्लेषणात्मक इंजन (analytical engine) मेमोरी यूनिट के रूप में _____ का प्रयोग करते थे।
(A) RAM
(C) Cards
(D) Counter wheels
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. डाटा के बैकअप के लिये कौन सी डिवाइस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) Floppy Disk
(B) Tape
(C) Network Drive
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. ROM, RAM, CPU और एक्सपैंशन काईस को रोकने/होल्ड करने के लिये निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) Computer bus
(B) Motherboard
(C) Cache memory
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. एक हाफ बाईट के रूप में जाना जाता है।
(A) data
(B) bit
(C) half byte
(D) nibble

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. आपके कंप्यूटर में बिल्ट स्थायी मेमोरी होती
(A) ROM
(B) CPU
(C) DVD-ROM
(D) RAM

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. _____मेन मेमोरी के साथ संयोजन के रूप में काम करता है।
(A) RAM
(B) CPU
(C) Graphics card
(D) LAN

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. मैग्नेटिक टेप उन एप्लीकेशन के लिये अवहारिक नहीं है। जहाँ डाटा को आवश्यक रूप से तुरंत रिकॉल करना होता है, क्योंकि टेप _____ है
(A) एक यादृच्छिक अभिगम माध्यम (A random access medium)
(B) एक अनुक्रमिक पहँच मध्यम ( A sequential access medium)
(C) Aread-only medium
(D) एक महंगा भंडारण माध्यम ( An expensive storage medium)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. SRAM से तात्पर्य है –
(A) Special Random Access Memory
(B) Supreme Random Access Memory
(C) Static Random Access Memory
(D) Stable Random Access Memory

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. अर्धचालक RAM मेमोरी के ऊपर चुम्बकीय कोर मेमोरी का मुख्य लाभ क्या है ?
(A) अधिक कॉम्पैक्ट और छोटा
(B) अधिक किफायती
(C) रीड करने के बाद राईट करने के लिये एक बिट नहीं
(D) गैर वाष्पशील

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. स्थायी निर्देश, टर्न ओवंर होते समय कंप्यूटर जिनका उपयोग करता है और जो अन्य निर्देशों से बदले नहीं जा सकते, वे ______ में होती हैं।
(A) ROM
(B) RAM
(C) ALU
(D) CPU

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. वर्चुअल मेमोरी _____ है
(A) हार्ड डिस्क में मेमोरी जिसे CPU एक एक्सटेंडेड RAM के रूप में उपयोग करता है.
(B) RAM में

(C) तभी जरुरी है, जब आपके कंप्यूटर में कोई RAM नहीं है।
(D) फ्लॉपी डिस्क के लिये एक बैकअप डिवाइस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. फ्लैश मेमोरी को _____ भी कहा जाता है।
(A) Flash RAM
(B) Flash ROM
(C) Flash DRAM
(D) Flash DROM

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. USB से तात्पर्य है।
(A) Uniform Service Bus
(B) Universal Serial Bus
(C) Universal Sector Buffer
(D) Universe Service Bus

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. एक Winchester डिस्क एक _____ होती है।
(A) disk stack
(B) removable disk
(C) flexible disk
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Polity MCQ Part – 5

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 5

 

1. लोकसभा के लिए सबसे पहले आम चुनाव कब आयोजित हुए थे ?
(A) 1950-51 ई०
(B) 1951-52 ई०
(C) 1952-543 ई०
(D) 1956-57 ई०

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्न में से किसे “संसद-जननी” कहा जाता है ?
(A) जर्मनी की संसद
(B) अमेरिका की संसद
(C) फ्रांस की संसद
(D) ब्रिटेन की संसद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. किसने कहा था कि “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी (पशु) है?”
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) रूसो
(D) सुकरात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. सुरक्षा परिषद् में अस्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार कुछ सीमाओं के अंतर्गत –
(A) मौलिक अधिकार के रूप में गारण्टित है
(B) राजकीय नीति के निदेशक सिद्धांतों में प्रतिष्ठित है
(C) संविधान की उद्देशिका में रेखांकित है
(D) संविधान में उपेक्षित है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. किसने दो पूर्ण-अवधियों तक भारत के उपराष्ट्रपति का पद सँभाला था ?
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) वी. वी. गिरि
(C) बी. डी. जत्ती
(D) एम. हिदायतुल्ला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. कारखानों अथवा खानों में कोई व्यक्ति नियुक्त नहीं किया जा सकता, जब तक उसकी आयु में कम-से-कम –
(A) 12 वर्ष हो
(B) 14 वर्ष हो
(C) 18 वर्ष हो
(D) 20 वर्ष हो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है?
(A) 8वीं
(B) 9वीं
(C) 10वीं
(D) 11वीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित भारत के राष्ट्रपतियों को क्रमानुसार उत्तरोत्तर (प्रारंभिक से अंतिम तक) क्रमबद्ध करें
1. डा. जाकिर हुसन
2. डॉ. एस. राधाकृष्णन
3. फखरुद्दीन अली अहमद
4. वी. वी. गिरि
(A) 2, 3, 4, 1
(B) 3, 2, 4, 1
(C) 4, 1, 2, 3
(D) 2, 1, 4, 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद करना होता है ?
(A) मतदान प्रारंभ होने से 24 घंटे पहले
(B) मतदान समाप्त होने से 24 घंटे पहले
(C) मतदान प्रारंभ होने से 48 घंटे पहले
(D) मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Computer MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 4

 

1. निम्नलिखित में से क्या एक छोटे से, एकल साइट नेटवर्क को संदर्भित करता है?
(A) LAN
(B) DNS
(C) USB
(D) RAM

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. _____ को अक्सर बस एक नेटवर्क के रूप में जाना जाता है, संचार चैनल से जुड़े हार्डवेयर घटकों और कंप्यूटर का एक संग्रह है, जो संसाधनों और सूचना के आदान-प्रदान की अनुमति देता हैं।
(A) Computer network
(B) Router
(C) Modem
(D) WWW

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. _____ संदेशों का आदान प्रदान के लिए या कंप्यूटिंग प्रणालियों के बीच दूरसंचार में उपयोग होने वाली डिजिटल संदेश स्वरूपों और नियमों की एक प्रणाली है।
(A) Communication protocol
(B) Router
(C) Modem
(D) DNS

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. आमतौर पर किसी भी नेटवर्क पर फ़ाइलों के आदान प्रदान के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोटोकॉल जो TCP आईपी प्रोटोकॉल का समर्थन करता है।
(A) FTP
(B) TCP
(C) SMTP
(D) HTTP

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. LAN कार्ड को के रूप में भी जाना जाता है.
(A) CIN
(B) INC
(C) NIC
(D) ICN

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोकॉल दोनों टीसीपी और यूडीपी का उपयोग करता है?
(A) FTP
(B) SMTP
(C) Telnet
(D) DNS

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. एक डाटा संचार नेटवर्क है आवरण करता जो एक अपेक्षाकृत व्यापक भौगोलिक क्षेत्र का आवरणकरता है और शामिल प्रदान यह टेलीफोन कंपनियों के रूप में अक्सर प्रसारण सुविधाओं का उपयोग करता है।
(A) WAN
(B) LAN
(C) MAIN
(D) SAN

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. यदि एफ़टीपी के टेलनेट का उपयोग करते हैं, तो डाटा संचारित करने के लिए आप कौन सी उच्चतम परत का प्रयोग कर रहे हैं?
(A) Presentation
(B) Application
(C) Session
(D) Transport

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. एक लैन से फ्रेम एक और लैन में किस डिवाइस द्वारा प्रेषित किया जा सकता है।
(A) Router
(B) Bridge
(C) Repeater
(D) Modem

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. राऊटर OSI मॉडल की किस परत पर चलता है?
(A) Physical layer
(B) Data link layer
(C) Network layer
(D) All of these

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. किसमें एंड-से-एंड कनेक्टिविटी होस्ट-से-होस्ट से प्रदान की जाती है।
(A) Network layer
(B) Session layer
(C) Data line layer
(D) Transport layer

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. नेटवर्क में बैंडविड्थ का अर्थ क्या है?
(A) एक संचार चैनल की पारेषण क्षमता
(B) नेटवर्क में जुड़े कंप्यूटरों
(C) नेटवर्क में इस्तेमाल आईपी की क्लास
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. निम्नलिखित में से कौन सा टीसीपी / आईपी प्रोटोकॉल इलेक्ट्रॉनिक मेल संदेशों को एक मशीन से दूसरे में स्थानांतरित करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) FTP
(B) SNMP
(C) SMTP
(D) RPC

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. एक वर्ग C नेटवर्क के लिए डिफ़ॉल्ट सबनेट मास्क क्या है?
(A) 127.0.0.1
(B) 255.0.0.0
(C) 255.255.0.0
(D) 255.255.255.0

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. हब्स के नेटवर्क में मौजूद होते हैं।
(A)लाइन असफलताओं का निदान करने के लिए, मापन और यातायात के प्रवाह का प्रबंधन और LANS के असमनुरूप को आसान बनाने के लिए
(B) WANs और लैन को आपस में जोड़ने के लिए
(C) नेटवर्क की जांच करने के लिए
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Polity MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 4

1. राज्यसभा के एक-तिहाई सदस्यों के निवृत्त होने की अवधि क्या है ?
(A) प्रति वर्ष
(B) प्रति दो वर्ष
(C) प्रति तीन वर्ष
(D) प्रति चार वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी
(A) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(B) श्रीमती श्रीमाओ भंडारनायके
(C) श्रीमती बेनजीर भुट्टो
(D) श्रीमती सरोजिनी नायडू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से किसका सिद्धान्त है कि “व्यक्ति चाहे बदल जाएँ पर नियम नहीं बदलने चाहिए ?”
(A) निरंकुश राजतंत्र
(B) संवैधानिक सरकार
(C) अलिखित संविधान
(D) गणतंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?
(A) साइमन आयोग का प्रस्ताव
(B) क्रिप्स प्रस्ताव
(C) माउन्टबेटेन योजना
(D) मंत्रिमंडलीय शिष्टमंडल योजना (कैबिनेट मिशन योजना)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु है
(A) 65 वर्ष
(B) 55 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 58 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संचित निधि पर भारित व्यय नहीं है ?
(A) पंचवर्षीय योजनाओं पर व्यय
(B) संघ लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों पर व्यय
(C) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों पर व्यय
(D) भारत सरकार के ऋण प्रभार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नोक्त मौलिक अधिकारों में से किसे डॉ. बी. आर. अम्बेदकर ने ‘संविधान का हृद्य एवं आत्मा’ की संज्ञा दी थी ?
(A) धर्म का अधिकार
(B) संवैधानिक उपायों को अधिकार
(C) सम्पत्ति का अधिकार
(D) शिक्षा का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. भारत के राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को प्रथम सत्र के प्रारम्भ में कब सम्बोधित करते हैं?
(A) प्रति वर्ष
(B) लोकसभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) न तो (A) और न ही (B)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नोक्त में से किसने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश तथा लोकसभा अध्यक्ष के पदों को सुशोभित किया ?
(A) एम. हिदायतुल्ला
(B) के. एस. हेगड़े
(C) सुब्बा राव
(D) पी. एन. भगवती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक नहीं होगा, यदि वह –
(A) विदेश में पाँच वर्ष से अधिक रहा हो।
(B) विदेशी न्यायालय द्वारा दडित किया गया है।
(C) स्वेच्छा से दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर चुका है।
(D) दूसरे देश में रोजगार स्वीकार कर चुका है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Computer MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Computer MCQ Part – 3

 

1. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम _____ द्वारा विकसित किया गया था।
(A) एप्पल इंक
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) विप्रो
(D) आईबीएम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. विन्डोज़ 98 (codename : Memphis) का _____ में विकसित किया गया था।
(A) 1989
(B) 1998
(C) 2005
(D) 2006

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. ______ वह स्थिति है, जब अधिक पॉवर-प्रयोग करने वाले तत्व, जैसे मॉनिटर और हार्ड ड्राइव आदर्श स्थिति में रखा जाता है।
(A) हाइबरनेशन
(B) पॉवरडाउन
(C) स्टैंडबाई मोड
(D) दि शटडाउन प्रोसीजर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. सामान्य टर्म परिधीय उपकरण (peripheral equipment) के लिए प्रयोग किया जाता है-
(A) कोई भी डिवाइस जो कंप्यूटर प्रणाली से जुड़ा हो
(B) बड़े पैमाने पर कंप्यूटर प्रणाली
(C) एक प्रोग्राम संग्रह
(D) अन्य कार्यालय उपकरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. कौन सा डिवाइस डेटा और कार्यक्रमों के बीच के अंतर को समझ सकता हैं?
(A) इनपुट डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) मेमोरी
(D) प्रोसेसर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. दो या दो से अधिक निर्देश के एक साथ निष्पादन होने को क्या कहा जाता है ?
(A) सेकुएन्टिअल एक्सेस
(B) रिड्यूस्ड इंस्ट्रक्शन सेट
(C) मल्टीप्रोसेसिंग
(D) डिस्क मिररोरिंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. इंटरनेट का मानक प्रोटोकॉल क्या है?
(A) TCP/IP
(B) Java
(C) HTML
(D) Flash

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नलिखित कौन सी टर्म इंटरनेट/ई-मेल के साथ जुड़ी होती है।
(A) प्लॉटर
(B) स्लाइड प्रेजेंटेशन
(C) बुकमार्क
(D) पाई चार्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. IP Address 135.0.10.27 किस वर्ग को संबोधित करने के अंतर्गत आता है।
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्न में से कौन सा प्रोग्राम स्वतंत्र रूप से सिस्टम से सिस्टम में यात्रा करता हैं और कंप्यूटर संचार को बाधित कर सकता हैं?
(A) ट्रोजन
(B) वायरस
(C) वर्म
(D) ड्रॉपर्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. पहला कंप्यूटर वायरस है ______
(A) क्रीपर
(B) ससर
(C) ब्लास्टर
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. McAfee एक उदाहरण है।
(A) वायरस
(B) एंटीवायरस
(C) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(D) फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. LISP ______ संचालन के लिए उपयुक्त है.
(A) न्यूमेरिक
(B) अरिथमेटिक
(C) दोनों (A) और (B)
(D) करैक्टर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. एक मैथेमैटिकल ओरिएंटेड हाई लेवल की लैंग्वेज़ अक्सर समय साझा करने में प्रयोग किया जाता
(A) ASCII
(B) ANSI
(C) ADA
(D) APL

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. APL का पूर्ण नाम बताइए?
(A) A Programming Language
(B) Procedure Language
(C) Array Programming Language
(D) Array Programming Level

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Polity MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 3

 

1. भारतीय संविधान में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया था ?
(A) 1988 में
(B) 1989 में
(C) 1990 में
(D) 1991 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित किस अनुच्छेद के द्वारा हमारे संविधान में जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया है ?
(A) अनुच्छेद 326
(B) अनुच्छेद 352
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 370

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्य मंत्री
(C) विधी मंत्री
(D) राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ-सूची के अंतर्गत समाविष्ट है ?
(A) पुलिस
(B) जनगणना
(C) भू-आगम
(D) लोक-स्वास्थ्य और सफाई का प्रबंध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है?
(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1974 
(B) समाज के सभी वर्ग के लोगों के द्वारा प्रतिनिधित संविधानसभा
(C) भारत की जनता
(D) राष्ट्रपति और सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. संयुक्त राष्ट्र में पाँच महाशक्तियाँ निषेधाधिकार का उपयोग किसमें करती हैं ?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद्
(C) आर्थिक और सामाजिक परिषद्
(D) न्यासिता परिषद्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवा-निवृत्त होते हैं ?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 64 वर्ष
(D) 65 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. संसद के दोनों सदनों को कितने दिन के अन्दर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति की घोषणा करने की मंजूरी देनी चाहिए?
(A) 15 दिनों में
(B) 1 महीने में
(C) 2 महीने में
(D) 3 महीने में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारतीय संविधान में राज्य-नीति के निदेशक सिद्धांत को किस मुख्य कारण से सम्मिलित किया गया है ?
(A) कल्याण-राज्य की स्थापना के लिए
(B) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना के लिए
(C) सरकार के स्वेच्छाचारी आचरण को रोकने के लिए
(D) सरकार के विकास में आवश्यक अवसर प्रदान करने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल होता है
(A) छः वर्ष के लिए
(B) राष्ट्रपति की संतुष्टि तक
(C) छः वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
(D) पाँच वर्ष अथवा 60 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!