आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे –
Computer MCQ Part – 5
1. निम्न में किन स्थानों पर कॉमन डाटा एलिमेंट्स छोटे से बड़े के क्रम में होते हैं ?
(A) Character, File, Record, Field, Database, File
(B) Character, Record, Field, Database, File
(C) Character, Field, Record, File, Database
(D) Bit, Byte, Character, Record, Field, File, Database
Click to show/hide
2. पहली पीढ़ी के कंप्यूटरों के दौरान विकसित विश्लेषणात्मक इंजन (analytical engine) मेमोरी यूनिट के रूप में _____ का प्रयोग करते थे।
(A) RAM
(C) Cards
(D) Counter wheels
(E) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
3. डाटा के बैकअप के लिये कौन सी डिवाइस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) Floppy Disk
(B) Tape
(C) Network Drive
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
4. ROM, RAM, CPU और एक्सपैंशन काईस को रोकने/होल्ड करने के लिये निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) Computer bus
(B) Motherboard
(C) Cache memory
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
5. एक हाफ बाईट के रूप में जाना जाता है।
(A) data
(B) bit
(C) half byte
(D) nibble
Click to show/hide
6. आपके कंप्यूटर में बिल्ट स्थायी मेमोरी होती
(A) ROM
(B) CPU
(C) DVD-ROM
(D) RAM
Click to show/hide
7. _____मेन मेमोरी के साथ संयोजन के रूप में काम करता है।
(A) RAM
(B) CPU
(C) Graphics card
(D) LAN
Click to show/hide
8. मैग्नेटिक टेप उन एप्लीकेशन के लिये अवहारिक नहीं है। जहाँ डाटा को आवश्यक रूप से तुरंत रिकॉल करना होता है, क्योंकि टेप _____ है
(A) एक यादृच्छिक अभिगम माध्यम (A random access medium)
(B) एक अनुक्रमिक पहँच मध्यम ( A sequential access medium)
(C) Aread-only medium
(D) एक महंगा भंडारण माध्यम ( An expensive storage medium)
Click to show/hide
9. SRAM से तात्पर्य है –
(A) Special Random Access Memory
(B) Supreme Random Access Memory
(C) Static Random Access Memory
(D) Stable Random Access Memory
Click to show/hide
10. अर्धचालक RAM मेमोरी के ऊपर चुम्बकीय कोर मेमोरी का मुख्य लाभ क्या है ?
(A) अधिक कॉम्पैक्ट और छोटा
(B) अधिक किफायती
(C) रीड करने के बाद राईट करने के लिये एक बिट नहीं
(D) गैर वाष्पशील
Click to show/hide
11. स्थायी निर्देश, टर्न ओवंर होते समय कंप्यूटर जिनका उपयोग करता है और जो अन्य निर्देशों से बदले नहीं जा सकते, वे ______ में होती हैं।
(A) ROM
(B) RAM
(C) ALU
(D) CPU
Click to show/hide
12. वर्चुअल मेमोरी _____ है
(A) हार्ड डिस्क में मेमोरी जिसे CPU एक एक्सटेंडेड RAM के रूप में उपयोग करता है.
(B) RAM में
(C) तभी जरुरी है, जब आपके कंप्यूटर में कोई RAM नहीं है।
(D) फ्लॉपी डिस्क के लिये एक बैकअप डिवाइस
Click to show/hide
13. फ्लैश मेमोरी को _____ भी कहा जाता है।
(A) Flash RAM
(B) Flash ROM
(C) Flash DRAM
(D) Flash DROM
Click to show/hide
14. USB से तात्पर्य है।
(A) Uniform Service Bus
(B) Universal Serial Bus
(C) Universal Sector Buffer
(D) Universe Service Bus
Click to show/hide
15. एक Winchester डिस्क एक _____ होती है।
(A) disk stack
(B) removable disk
(C) flexible disk
(D) ये सभी
Click to show/hide
very very important general knowledge part of computer.
THANK YOU For Computer MCQ Questions.
Want to practice Computer MCQ asked in previous year exam questions like SSC, IBPS, Bank PO and other entrance exams.