16. वीडियो प्रोसेसर में ____ और _____ होता है, जो कि इमेज का स्टोर और प्रोसेस करता है।
(A) CPU 31 VGA
(B) CPU zit memory
(C) VGA और memory
(D) VGI और DVI
Show Answer/Hide
17. हार्ड ड्राइव सामान्यत: में स्थित होता है।
(A) Next to the printer
(B) plugged into the back of the computer
(C) underneath the monitor
(D) inside the system base unit
Show Answer/Hide
18. एक अस्थायी स्टोरेज क्षेत्र, सीपीयू से जुड़ी होती है, I/O आपरेशन है।
(A) बफर
(B) चिप
(C) रजिस्टर
(D) कोर
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से कौन ‘register’ से सम्बंधित है?
(A) डिजिटल सर्किट
(B) कॉम्बिनेशनल सर्किट
(C) अरिथमेटिक सर्किट
(D) सेकुएन्टिअल सर्किट
Show Answer/Hide
20. Front-end प्रोसेसर है, जो कि ______ को संभालने तथा संचार प्रसंस्करण कार्य को करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है.
(A) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(B) प्रोग्राम
(C) कंप्यूटर
(D) रजिस्टर
Show Answer/Hide
21. एक डिवाइस डेटा का पता लगाने के लिए समय और निर्देशों लेता है तथा उसे उपयोगकर्ताओं को आउटपुट के रूप में उपयोग कराने के लिए किस नाम से जाना जाता उपयोग
(A) क्लॉक स्पीड
(B) प्रोसेसिंग साइकिल
(C) सीपीयू गति
(D) एक्सेस समय
Show Answer/Hide
22. वायर का समूह दो कंप्यूटर के भागो तक सामान्तर जा रहे है और दोनों को जोड़ रहे है तथा साथ ही सूचना का भी हस्तांतरण कर रहे है, तो इसे क्या कहेंगे?
(A) ट्रैक
(B) बस
(C) केबल
(D) बंडल
Show Answer/Hide
23. ALU _____ का उपयोग मध्यवर्ती परिणाम (intermediate results) स्टोर करने के लिए किया जाता है।
(A) अक्क्यू मुलेटॉर्स
(B) हीप
(C) इनमे से कोई नहीं
(D) रजिस्टर
Show Answer/Hide
24. कौन कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसर में घटनाओं का अनुक्रमण का समन्वय करता है?
(A) लॉजिक यूनिट
(B) अरिथमेटिक यूनिट
(C) रजिस्टर
(D) कंट्रोल यूनिट
Show Answer/Hide
25. कौन से ‘बस’ मॉनिटर को CPU से जोड़ने के लिए प्रयोग होती है?
(A) पीसीआई बस
(B) किस बस
(C) हैक बस
(D) SCSI बस
Show Answer/Hide
26. माइक्रो कंप्यूटर के माइक्रो प्रोसेसर मेमोरी और अन्य भाग के बीच जुड़ाव किस नाम से जाना जाता है?
(A) पाथ
(B) एड्रेस बस
(C) रूट
(D) इनमे से सभी
Show Answer/Hide
27. डेटा के एक विशेष भाग के स्थान का नाम है।
(A) एड्रेस
(B) मेमोरी नाम
(C) स्टोरेज
(D) डाटा लोकेशन
Show Answer/Hide
28. का उपयोग स्वीकार करने के लिए, स्टोर और डाटा हस्तांतरण के लिए होता है, जो कि सीपीयू द्वारा तुरंत इस्तेमाल किया जाता है।
(A) रजिस्टर
(B) कैश
(C) रेम
(D) ग्राफ़िक्स
Show Answer/Hide
29. माइक्रोप्रोसेसर कंप्यूटर का दिमाग है तथा इसे ____ भी कहा जाता है।
(A) माइक्रोचिप
(B) माक्रोचीप
(C) माक्रोप्रोसेस्सर
(D) कैलकुलेटर
Show Answer/Hide
30. FORTRAN उपयोगी है _______ सेक्टर के लिए.
(A) बिज़नेस पर्पस
(B) अर्थक्वेक एनालिसिस
(C) साइंटिफिक पर्पस
(D) ऑफिस मैनेजमेंट
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
I am a student at Jharkhand
Sir how to get mcq in english language?