Legal Glossary for UKPCS Archives | TheExamPillar

Legal Glossary for UKPCS

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) Part 10

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का प्रयोग सामान्यत: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) और उच्च न्यायालय (High Court) में किया जाता है, इन्हीं न्यायालयों के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) के कुछ शब्दों के बारे में हम जानेंगे। यह अध्याय कई भागों (Parts) में होगा, जिसमे 20-20 Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) को जानेंगे। यह Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का भाग – 10 है।

Legal Glossary Part – 10

1. डीनोवो – किसी मुकद्दमे की नए सिरे से पुनः सुनवाई करना, जैसे कि पहले इसकी सुनवाई की ही न गई हो।
DE NOVO – Starting a case all over again as if it had not been heard before. In Latin, novo means “new.”

2. डिपोर्टेशन – किसी व्यक्ति को एक देश से दूसरे देश में भेजने की कार्यवाही। किसी इमिग्रेशन जज द्वारा जारी आदेश के आधार पर किसी अवैध नागरिक को संयुक्त राज्य अमेरिका से निष्कासित कर दिया जाता है। निष्कासन के कुछ परिणाम होते हैं जैसे कि वर्षों की संख्या जिसके अंदर वह निष्कासित व्यक्ति काननी रूप से पुनः वापिस नहीं आ सकता है। निर्धारित अवधि के समाप्त होने से पहले पुनः प्रवेश के कुछ आपराधिक परिणाम भी हैं।
DEPORTATION – The act of removing a person to another country. Order issued by an immigration judge, expelling an illegal resident from the United States. A deportation has certain consequences regarding the number of years within which a deportee may not legally immigrate. There are also criminal consequences for reentry within a prescribed time period.

3. डिस्कलेम – किसी वसीयतनामें में उल्लिखित तोहफे को स्वीकार करने से इंकार करना
DISCLAIM – To refuse a gift made in a will.

4. डिस्पोजीशन – किसी झगड़े में अदालत का अंतिम निर्णय।
DISPOSITION – The final decision by the court in a dispute.

5. डिस्सोल्यूशन – वह विवाह जो किसी जज के निर्णय द्वारा समाप्त कर दिया जाता है। इसे ‘डाईवोर्स (तलाक)’ भी कहा जाता है।
DISSOLUTION – A marriage that is ended by a judge’s decision, also known as a “divorce.”

6. डोकेट – किसी अदालत द्वारा सुने गए प्रत्येक मुकद्दमे का पूर्ण विवरण। इसमें उस अदालत की कार्यवाही का वैदिक क्रम संबंधी सार सम्मिलित होता है।
DOCKET – A record with the complete history of each case a court hears. It contains short chronological summaries of the court proceedings.

7. डि्यू – इसका प्रयोग कानूनी अदालतों कानूनी दस्तावेजों आदि में किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में किया जाता है जिसके नाम का पता न हो।
DOE – Used in law courts, legal papers, etc., to refer to any person whose name is unknown.

8. ईज़मैंटस – किसी दूसरे की संपत्ति को प्रयोग करने का अधिकार।
EASEMENTS – A right of use over the property of another.

9. इलीज़र मोशन – वह प्रस्ताव जिसके द्वारा अभियोजन पक्ष को किसी मुखबिर का पता ठिकाना बतलाने के लिए कहा जाता है अथवा यह जताने के लिए कि उसे ढूंढने के लिए उचित प्रयास किए गए हैं।
ELEAZER MOTION – A motion to require prosecution to disclose the whereabouts of an informant or show that reasonable effort has been made to locate him.

10. इमैंसीपेशन – बच्चों के लिए 18 वर्ष की आयु से पहले व्यस्क बनने का कानूनी ढंग। एक बार जब बच्चे को बरी कर दिया जाता है तो उसके माता-पिता उस लड़के या लड़की को अपनी हिफाजत या नियंत्राण में नहीं लेते।
EMANCIPATION – A legal way for children to become adults before they are 18. Once a child is emancipated, his or her parents don’t have custody or control of him or her anymore.

11. ऐम्बैजल – किसी के उस धन अथवा संपत्ति को जानबूझ कर ले लेना अथवा अपने प्रयोग में लाना जिसे उस अपराधी ने शुरू में किसी पद, नौकरी अथवा किसी विश्वसनीय स्थिति के कारण कानूनी ढंग से हासिल किया था।
EMBEZZLE – To willfully take or convert to one’s own use, another’s money or property, which the wrongdoer initially acquired lawfully, because of some office, employment, or some position of trust.

12. ऐम्बैज़लमैंट – संपत्ति को उस व्यक्ति द्वारा हथिया लिया जाना जिसके पास यह अमानत के रूप में रखी गई थी।
EMBEZZLEMENT – Taking property by a person to whom the property has been entrusted.

13. ऐन्डोर्ज – किसी दस्तावेज की विषय वस्तु को अधिकृत अथवा हस्तांरित करने के लिए उस पर अपने नाम के हस्ताक्षर करना।
ENDORSE – To sign your name on a document to authorize its contents or transfer

14. ऐन्जौयनिंग – अदालत का वह आदेश जिसके द्वारा किसी व्यक्ति को कोई काम करने से रोका जाता है।
ENJOINING – An order by the court telling a person to stop something

15. ईक्विटी – वह कानून प्रणाली जो स्टैचुटरी और केस-लॉ की पूरक है और जो ‘क्या उचित और ठीक है’ के सिद्धांतों पर आधारित है।
EQUITY – A system of law that supplements the statutory and case law and is based on principles of what is “fair and right.”

16. ऐस्चीट – वह प्रक्रिया जिसके द्वारा किसी मृतक की संपत्ति राज्य को प्राप्त होती है यदि उसने कोई वसीयत न छोड़ी हो और उसका कोई वारिस न हो।
ESCHEAT (ES-CHET) – The process by which a deceased person’s property goes to the state if there is no will or no heirs.

17. ऐस्क्रो – धनराशि अथवा कोई लिखित दस्तावेज जैसे कि कोई इकरारनामा जो दोनों पक्षों के बीच सहमति से किसी तीसरे तटस्थ व्यक्ति के पास तब तक रखा रहता है जब तक की उसकी सारी शर्ते पूरी नहीं की जाती।
ESCROW – Money or a written instrument such as a deed that, by agreement between two parties, is held by a neutral third party (held in escrow) until all conditions of the agreement are met.

18. ऐस्टोपल – कोई ऐसी कार्यवाही अथवा ब्यान जो किसी व्यक्ति को बाद में विपरीत दावा करने से रोकता है।
ESTOPPEL – An act or statement that prevents a person from later making claims to the contrary.

19. ऐविक्शन – कानूनी प्रक्रिया द्वारा किसी से अपनी भूमि अथवा किराए पर ही गई संपत्ति खाली करवाना।
EVICTION – Recovery of land or rental property from another by legal process.

20. ऐक्सैसिव फोर्स – किसी पुलिस अधिकारी द्वारा अनुचित मात्रा में बल-प्रयोग।
EXCESSIVE FORCE – Use of unreasonable amount of force by police officer.

Read Also :

Read Related Posts

 

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) Part 09

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का प्रयोग सामान्यत: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) और उच्च न्यायालय (High Court) में किया जाता है, इन्हीं न्यायालयों के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) के कुछ शब्दों के बारे में हम जानेंगे। यह अध्याय कई भागों (Parts) में होगा, जिसमे 20-20 Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) को जानेंगे। यह Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का भाग – 9 है।

Legal Glossary Part – 09

1. कोरोबोरेशन – किसी प्रत्यक्षदर्शी गवाह के बयान के समर्थन अथवा किसी तथ्य द्वारा प्रमाण की पुष्टि।

CORROBORATION – Confirmation or support of a witness’ statement or other fact.

2. कौस्टस – कोई मुकद्दमा दायर करने के लिए अथवा किसी निर्णय को लागू करवाने के लिए किसी पक्ष द्वारा चुकाई जाने वालीफीस अथवा खर्चे ।

COSTS – Fees and charges that a party pays to file and present a court case or to enforce a judgment.

3. काऊंट – किसी मुकद्दमे में वादी अथवा प्रतिवादी द्वारा लगाया गया वह आरोप जो दूसरे पक्ष के दावे के विरूद्ध जाता है।

COUNT – Each separate charge (or statement) in a criminal case.

4. काऊंटी जेल – स्थानिक अपराध-क्षेत्रा के तथाकथित अपराधियों और सजा प्राप्त अपराधियों को हिरासत में रखने के लिए बनी इमारत।

COUNTY JAIL – A building or structure used to put alleged criminals and/or convicted criminals of local area crimes

5. कोर्ट कौस्टस – वकील की फीस को छोड़कर किसी पर मुकद्दमा चलाने अथवा अपने बचाव पर आने वाला खर्च। जीतने वाले व्यक्ति को अपने खर्चों की पूर्ति के लिए कुछ राशि मंजूर की जा सकती है जो हारने वाले पक्ष से वसूल की जा सकती है।

COURT COSTS – The expenses of prosecuting or defending a lawsuit, other than the attorneys’ fees. An amount of money may be awarded to the successful party (and may be recoverable from the losing party) as reimbursement for court costs.

6. कोर्ट ट्रायल – निर्णायक मण्डल की अनुपस्थिति में मुकद्दमे की सुनवाई। मुकद्दमे का निर्णय एक जज द्वारा किया जाता है।

COURT TRIAL – A trial without a jury. A judge decides the case.

7. कर्टसी – कम्प्यूटर द्वारा जारी वह नोटिस जो आमतौर पर प्रतिवादी को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के बाद अदालत में पेशी की मिती तथा जमानत आदि के बारे में सूचित करने के लिए भेजा जाता है।

COURTESY NOTICE – A notice made by a computer that is usually sent for traffic violations to tell a defendant about a court date, bail, etc.

8. क्रिमिनल इनसेनिटी – किसी विशेष कार्य को करने अथवा उसे करने से बचने के लिए मानसिक सामर्थ्य की कमी। सही और गलत में अंतर करने की असमर्थता।

CRIMINAL INSANITY – Lack of mental ability to do or keep from doing a particular act; not able to distinguish right from wrong.

9. क्रौस-क्लेम – वादी (वादियों) तथा प्रतिवादी (प्रतिवादियों) द्वारा-एक दूसरी के विरूद्ध दायर किए गए दावे।

CROSS-CLAIM – A claim filed by defendant(s) or plaintiff(s) against each other

10. क्यूमूलेटिव सैंटैसेज़ – वे दो या दो से अधिक जेल जाने की सजाएं जो साथ-साथ भुगतने की अपेक्षा एक के बाद दूसरी भुगतनी पड़ती हैं।

CUMULATIVE SENTENCES – Sentences for two or more crimes to run a consecutively, rather than concurrently. 

11. कस्टम – लोगों का वह रीति-रिवाज़ अथवा परंपरा जो उनके द्वारा सामूहिक स्वीकृति से अपनाये जाने के कारण अनिवार्य बन गए हैं।

CUSTOM – A usage or practice of the people, which, by common adoption and acquiescence, has become compulsory

12. डैथ रो – राज्य अथवा संघ कारावास का वह क्षेत्रा जहां मृत्युदंड की सजा पाने वाले अपराधियों को तब तक रखा जाता है जब तक कि उनकी सजा को कम करने का विचार हो रहा हो अथवा उन्हें मृत्युदंड दे दिया जाए।

DEATH ROW – The area of a state or federal prison where criminals who are sentenced to death are confined until their sentence is commuted or carried out.

13. डिसिडैट – आपराधिक कानून में इसका अर्थ है, हत्या का शिकार व्यक्ति, प्रोबेट कानून में इसका अर्थ है, एक मृत व्यक्ति ।

DECEDENT – In criminal law, it means a murder victim; in probate law, it means a dead person.

14. डी फैक्टो डिफेमेशन – किसी आश्रित बालक के मुकद्दमे में अधिकार का प्रयोग।

DE FACTO DEFAMATION – To exercise power in a juvenile dependency case. Latin meaning “from the fact.”

15. डिफेमेशन – जब कोई व्यक्ति झूठे और दुर्भावनापूर्ण वक्तव्यों, जिन्हें कानूनी सुरक्षा प्राप्त नहीं है, द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के चरित्रा, प्रसिद्धि और सम्मान को ठेस पहुंचाता है।

DEFAMATION – When one person hurts another person’s character, fame, or reputation by making false and malicious statements that are not protected by law.

16. डैलीब्रेट – किसी मुकद्दमे से संबंधित अदालत में पेश किए गए सभी सबूतों और तों पर विचार-विमर्श करना।

DELIBERATE – To consider all the evidence and arguments related to a case that were presented in court.

17. डैमरर – जब कोई प्रतिवादी यह कहे कि वादी द्वारा प्रस्तुत तथ्य सत्य हो सकते हैं परन्तु वे प्रतिवादी को कानूनी रूप से जिम्मेदार ठहराने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

DEMURRER – When a defendant says the facts presented by a plaintiff may be true, but they aren’t enough to prove the defendant’s legal responsibility.

18. डिटैशन – जब किसी व्यक्ति को अदालत के अंतिम निर्णय तक अस्थायी तौर पर जेल में बंद कर दिया जाता है।

DETENTION – When a person is temporarily locked up until the court makes a final decision.

19. डिवाईज़ – वसीयत द्वारा जायदाद का तोहफा।

DEVISE – A gift of real property by a will

20. डिवाईजी – वह व्यक्ति जो वसीयत द्वारा तोहफे में जायदाद प्राप्त करता है।

DEVISEE – A person who receives real property by will.

Read Also :

Read Related Posts

 

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) Part 08

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का प्रयोग सामान्यत: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) और उच्च न्यायालय (High Court) में किया जाता है, इन्हीं न्यायालयों के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) के कुछ शब्दों के बारे में हम जानेंगे। यह अध्याय कई भागों (Parts) में होगा, जिसमे 20-20 Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) को जानेंगे। यह Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का भाग – 8 है।

Legal Glossary Part 08

 

1. चैलेंज – किसी व्यक्ति का किसी मुकद्दमे में किसी बात पर ऐतराज अथवा विरोध करने का अधिकार।
CHALLENGE – Someone’s right to object to or fight something in a legal case.

2. चैंबर्स – किसी जज का निजी कार्यालय।
CHAMBERS – A judge’s private office

3. चाईल्ड मोलैस्टेशन – 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे को पकड़ कर घेर कर उसके साथ किसी प्रकार की अभद्र कार्यवाही।
CHILD MOLESTATION – Any form of indecent or sexual activity on, involving, or surrounding a child under the age of 18.

4. को-डिफेंडेंट – किसी आपराधिक मुकद्दमों में उसी अपराध में सम्मिलित होने का आरोपी व्यक्ति जैसे दूसरा आरोपी।
CO-DEFENDANT – In a criminal case, an individual charged with involvement in the same crime as another.

5. कोडीसिल – वह कानूनी दस्तावेज जो किसी वसीयत में कुछ जोड़ता है अथवा परिवर्तन करता है।
CODICIL – A legal paper that adds to or changes a will.

6. कोअर्शन – मजबूरी, लाचारी, बल-प्रवेश अथवा हथियार दिखाकर या डरा-धमका कर मजबूर करना।
COERCION – Compulsion; constraint; compelling by force or arms or threat.

7. को-हैबीटैंट – किसी के साथ मिल कर रहने वाला व्यक्ति।
COHABITANT – One who lives with another.

8. कम्पैरेटिव फाल्ट – किसी एक पक्ष के प्रति निर्धारित गलती का औसत।
COMPARATIVE FAULT – Percentage of fault which is assigned to any one party

9. कम्पीटैंसी – किसी व्यक्ति की समझने और संवाद करने की सामर्थ्य, विशेष कर किसी मुकद्दमे की कार्यवाही का सामना करने और अपने बचाव के लिए अपने वकील को सहयोग देने की सामर्थ्य।
COMPETENCY – The ability for a person to understand and communicate, especially with regard to standing trial and assisting

10. कम्पलेनैंट – वह व्यक्ति जो किसी दूसरे व्यक्ति के विरूद्ध मुकद्दमा शुरू करना चाहता है। दीवानी मुकद्दमे में शिकायतर्ता वादी होता है। आपराधिक मुकद्दमे में शिकायतकर्ता राज्य सरकार होती है।
COMPLAINANT – Person who wants to start a court case against another person. In a civil case, the complainant is the PLAINTIFF. In a criminal case, the complainant is the state.

11. कम्पलेंट – वह कानूनी दस्तावेज जो अक्सर दीवानी मुकद्दमे को शुरू करता है। और जिसका प्रयोग आपराधिक मुकद्दमा शुरू करने के लिए भी किया जाता है। इसमें बताया जाता है कि वादी, प्रतिवादी के कृत्यों के बारे में क्या सोचता है और अदालत से सहायता मांगता है। इसे ‘इनीशियल प्लीडिंग’ या ‘पैटीशन’ भी कहा जाता है।
COMPLAINT – The legal document that usually begins a civil lawsuit and is also used to start a criminal case. Says what the plaintiff thinks the defendant did and asks the court for help. Also called the “initial pleading” or “petition.”

12. कन्सीलमैंट – किसी के द्वारा वह बात छिपाना जिसे वह जानता हो और जिसे बताना उसका कर्तव्य हो।
CONCEALMENT – Withholding of something which one knows and which one, in duty, is bound to reveal.

13. कन्फिस्केट – निजी संपत्ति को सार्वजनिक प्रयोग के लिए कब्जे में लेना।
CONFISCATE – To seize or take private property for public use.

14. कन्सैंट – किसी निर्णय अथवा समझौते के पालन के लिए दी गई लिखित सहमति।
CONSENT – A written agreement to obey a decision or deal.

15. कन्सीड्रेशन – वह कारण, कीमत अथवा प्रेरित करने वाली नैतिक शक्ति जो किसी व्यक्ति को समझौता करने पर मजबूर करती है।
CONSIDERATION – The cause, price, or impelling influence which makes a party enter into a contract.

16. कौंस्पीरेसी – जब दो या दो से अधिक व्यक्ति किसी अपराध को करने के लिए सहमत होते हैं और वह अपराध करने की दिशा में कार्य करते हैं।
CONSPIRACY – Where two or more persons intentionally agree to commit crime and do an act towards committing the crime.

17. कन्वर्शन – किसी दूसरे के सामान अथवा निजी संपत्ति पर गलत ढंग से स्वामित्व प्राप्त करना।
CONVERSION – The wrongful assumption of ownership over the goods or personal property belonging to another.

18. कन्विक्शन – जब कोई जज अथवा निर्णायक मण्डल किसी अपराधी प्रतिवादी को दोषी ठहराए।
CONVICTION – When a judge or jury finds a criminal defendant guilty.

19. कोरोनर – हिंसा द्वारा अथवा अचानक हुई मृत्यु के (संदेहात्मक) कारणों तथा परिस्थितियों का पता लगाने के लिए नियुक्त सरकारी अधिकारी।
CORONER – Public official charged to inquire into the causes and circumstances of any death which occurs through violence or suddenly.

20. कोरोबोरेट – प्रमाण देकर पुष्टि करना, अधिक निश्चित बनाना।
CORROBORATE – To support with evidence or authority; make more certain.

 

Read Also …

 

 

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) Part 07

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का प्रयोग सामान्यत: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) और उच्च न्यायालय (High Court) में किया जाता है, इन्हीं न्यायालयों के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) के कुछ शब्दों के बारे में हम जानेंगे। यह अध्याय कई भागों (Parts) में होगा, जिसमे 20-20 Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) को जानेंगे। यह Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का भाग – 7 है।

 

Legal Glossary Part 07

 

1. बिक्वैस्टस – वसीयत में किसी के नाम जो कुछ आप छोड़ते हैं।
BEQUESTS – What you leave someone in a will.

2. बियास – किसी घटना अथवा मुद्दे का किसी पूर्व निर्धारित ढंग से निर्णय करने के लिए बनाई गई पूर्व-धारणा।
BIAS – A pre-conceived opinion or a predisposition to decide a cause or an issue a certain way.

3. बाईफरकेट – मुद्दों का अलग-अलग निर्णय करना, जैसे किसी आपराधिक मुकद्दमें में दोष तथा आपराधिक जिम्मेदारी अथवा किसी दीवानी मुकद्दमे में देनदारी तथा हर्जाने की राशि।
BIFURCATE – To try issues separately, such as guilt and criminal responsibility in a criminal proceeding or liability and damages in a civil action.

4. बाईफकेशन मोशन – सुनवाई के दौरान मुद्दों के क्रम में परिवर्तन के लिए याचिका।
BIFURCATION MOTION – A request to change the order in which issues are heard at trial.

5. बाईन्ड – स्वयं अथवा किसी दूसरे को कानूनी रूप से उत्तरदायी बनाना।
BIND – To make yourself or someone else legally responsible for something.

6. ब्लड-अल्कोहल – 100 मिलीलीटर रक्त में अल्कोहल की ग्रामों में मात्रा अथवा 210  स्वासों में अल्कोहल की ग्रामों में मात्रा।
BLOOD-ALCOHOL CONTENT (BAC) – The measurement in grams of alcohol per 100 milliliters of blood or grams of alcohol per 210 liters of breath.

7. बोना-फाईडी – वफादार, छल-कपट अथवा धोखेबाजी रहित वास्तविक।
BONA FIDE – Sincere, real without fraud or deceit. Comes from the Latin “in good faith.”

8. बुक (बुकिंग) – किसी की गिरफ्तारी के समय पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही। इसमें अंगूठे का निशान लेना, फोटो लेना, और व्यक्ति के बारे में व्यक्तिगत सूचना का उल्लेख करना शामिल होता है।
BOOK (BOOKING) – What the police do when they arrest someone. Includes taking fingerprints, photographs, and writing down personal information about the person.

9. ब्रैडी मोशन – बचाव पक्ष द्वारा दायर की गई याचिका जब उन्हें भरोसा हो कि सरकारी वकील दोषी को दोष मुक्त करने के लिए तैयार नहीं हुआ है। और उन्हें आवश्यक सबूतों पर विश्वास हो।
BRADY MOTION – A motion made by defense when they believe the District Attorney has not turned over exculpatory and material evidence.

10. ब्रीच – किसी दूसरे व्यक्ति को हथियार दिखाना, विशेषकर पुलिस अथवा पीड़ित को।
BREACH – The breaking or violating of a law, right, obligation, or duty either by doing an act or failing to do an act.

11. ब्राईव – वह तोहफा, जरूरी नहीं कि वह कीमती हो, जो लेने वाले के व्यवहार को प्रभावित करने के लिए दिया जाता है।
BRIBE – A gift, not necessarily of monetary value, given to influence the conduct of the receiver.

12. ब्रीफ – दोनों पक्षों की ओर से अदालत को दिया गया लिखित ब्यान जिसके आधार वे अदालत द्वारा सही ठहराये जाने की आशा करते हैं।
BRIEF – A written statement that each side gives the court to say why the court should decide that they are right

13. बर्गलरी – जब कोई अवैध रूप से किसी के भवन अथवा घर का ताला तोड़ कर घुस जाता है और चोरी करने का प्रयास अथवा चोरी कर लेता है। अथवा कोई अन्य गंभीर अपराध करता है।
BURGLARY – When someone unlawfully breaks into or enters a building or home, and they intend to or do commit a theft or other serious crime.

14. बाईस्टैण्डर्स – अकस्मात प्रत्यक्षदर्शी, वह व्यक्ति जिसका घटना से कोई संबंध न हो।
BYSTANDERS – A chance onlooker; one who has no concern with the business being conducted.

15. कैलेंडर – प्रतिदिन अदालत के प्रत्येक कमरे में सुने जाने जाने वाले सभी मुकद्दमों की वर्णमाला के क्रमानुसार सूची। किसी वस्तु को कैलेंडर देने का अर्थ है किसी मुकद्दमे की सुनवाई के लिए दिन, समय और अदालत का निर्धारण करना।
CALENDAR – A list, in alphabetical order, of all the cases in each courtroom every day. “To calendar” something means to give a day, time, and courtroom to a case.

16. कैपीटल केस – वह आपराधिक मुकद्दमा जिसमें प्रतिवादी को फांसी की सज़ा दी जा सकती है।
CAPITAL CASE – A criminal case where the defendant can get the death penalty.

17. कैपीटल पनिशमेंट – मृत्युदंड।
CAPITAL PUNISHMENT – Punishment by death.

18. कैप्शन – अदालत को दिए जाने वाले प्रत्येक दस्तावेज में सबसे ऊपर लिखा शीर्षक (जिसे “प्लीडिंग्स” कहा जाता है। इसमें मुकद्दमे के नाम, अदालत का तथा मुकद्दमे की संख्या का उल्लेख होता है।
CAPTION – What is written at the top of all papers (called “pleadings”) given to the court. It says things like case name, court, and case number.

19. कार जैकिंग – किसी को डरा कर अथवा बल प्रयोग द्वारा उसकी सहमति के बिना मोटर-गाड़ी को ले जाना।
CARJACKING – Taking a motor vehicle that belongs to someone else against his will, by means of force or fear.

20. केसफ्लो मैनेजमैंट – सर्वप्रथम दायर किए गए दस्तावेज से अंतिम निर्णय तक मुकद्दमे के प्रबंधन ढंग।
CARJACKING – Taking a motor vehicle that belongs to someone else against his will, by means of force or fear.

 

Read Also …

 

 

 

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) Part 06

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का प्रयोग सामान्यत: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) और उच्च न्यायालय (High Court) में किया जाता है, इन्हीं न्यायालयों के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) के कुछ शब्दों के बारे में हम जानेंगे। यह अध्याय कई भागों (Parts) में होगा, जिसमे 20-20 Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) को जानेंगे। यह Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का भाग – 6 है। 

Legal Glossary Part 06

 

1. बेल बौंडसमैन – वह व्यक्ति जो जेल से प्रतिवादी को छुड़ाने के लिए जमानत की राशि का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी हो।
BAIL BONDSMAN Person who is responsible for paying the bond for the defendant’s release from jail.

2. बेल ऐग्ज़ोनरेशन – जब जमानत की राशि वापिस मिल जाती है। अथवा जब जमानत देने वाला या बीमा कंपनी की जमानत की जरूरत समाप्त हो जाती है।
BAIL EXONERATION When you get your bail back. Or when a bail bondsman or insurance (“surety”) company isn’t responsible for your bail anymore.

3. बेल फौरफीचर – अदालत का वह आदेश जिसके द्वारा जमानत की राशि को अदालत द्वारा जब्त कर लिए जाने को कहा जाता है क्योंकि प्रतिवादी पेशी के समय अदालत में उपस्थित नहीं होता।
BAIL FORFEITURE A court order to let the court keep the bail deposit because the defendant didn’t go to court when they were supposed to.

4. बलिफ – वह व्यक्ति जो अदालत में जमानत की राशि रखने का अधिकारी होता है। इनका चुनाव जिले के मुख्य अधिकारी के द्वारा किया जाता है।
BAILIFF Person who is in charge of security in the court. Bailiffs are picked by sheriffs.

5. बेलमैंटस – सहमत सेवाओं के क्रियान्वयन के लिए किसी एक व्यक्ति से सामान का किसी दूसरे व्यक्ति के पास अमानत में रखने के लिए भेजना।
BAILMENTS – A delivery of goods from one person to another in trust for purpose of carrying out agreed upon services.

6. बेल नोटिस – अदालत द्वारा जारी वह कानूनी दस्तावेज जिसमें कहा जाता है कि यदि प्रतिवादी अदालत में उपस्थित न हुआ या उसने जमानत की राशि जमा न कराई तो अदालत उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर देगी।
BAIL NOTICE A legal paper from the court that says the court will make a WARRANT for arrest unless the defendant goes to court or pays bail.

7. बैलार्ड मोशन – अभियोजक के गवाहों (पीड़ित व्यक्तियों) के मनोरोग संबंधी परीक्षण के लिए दायर की गई याचिका।
BALLARD MOTION A motion for psychiatric examination of prosecutor’s witnesses (victims).

8. बैंक लैवी – किसी कर्जदार के विरूद्ध निर्णय लागू करने की एक विधि। उसके द्वारा दी जाने वाली राशि। बैंक में उसके चैकिंग या बचत खाते से, बचत तथा कर्ज की राशि अथवा क्रेडिट यूनियन से ले कर की जाती है।
BANK LEVY Way to enforce a decision against someone who owes money. The money is taken from their checking or savings account at a bank, savings and loan, or credit union.

9. बैंकरप्ट – किसी पुरूष / स्त्री की वह अवस्था जब वह नियत समय पर अपना कर्ज वापिस करने में असमर्थ होते हैं।
BANKRUPT The state or condition of a person who is unable to pay his or her debts when they are due.

10. बैंकरप्टसी – किसी व्यापार अथवा व्यक्ति के लिए जब वे अपना कर्ज वापिस न कर पायें सहायता प्राप्त करने का कानूनी ढंग। दीवाला निकालने संबंधी अदालत में, वे अपने कर्ज का आंशिक भुगतान करके अपने कर्जा से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे मुकद्दमों की सुनवाई के लिए विशेष बैंकरप्टसी जज होते हैं।
BANKRUPTCY The legal way for a business or person to get help when they can’t pay the money they owe. In bankruptcy court, they can get rid of debts by paying part of what they owe. There are special bankruptcy judges at these hearings.

11. बार – वे सभी वकील जो कानून में प्रैक्टिस करने की शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। उदाहरण के लिए किसी राज्य की बार में उस राज्य में कानून में प्रैक्टिस करने की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले सभी वकील शामिल होते हैं।
BAR All of the lawyers qualified to practice law. For example, a state bar includes all of the lawyers qualified to practice law in that state.

12. बार ऐग्ज़ामीनेशन – राज्य द्वारा आयोजित वह परीक्षा जो कानून में प्रैक्टिस करने के लिए लाईसेंस जारी करने के लिए ली जाती है।
BAR EXAMINATION A state examination that is taken in order to be admitted and licensed to practice law.

13. बेस टर्म – डिटरमीनेंट सैटैंसिग लॉ के अनुसार अदालत द्वारा चुनी गई जेल की सजा की अवधी।
BASE TERM A term of imprisonment selected by the court according to the Determinate Sentencing Law.

14. बैटर्ड चाईल्ड सिन्ड्रोम – किसी बच्चे की वह शारीरिक अवस्था जब उसके माता-पिता अथवा संरक्षक के कृत्यों के कारण आंतरिक या बाहरी घाव हो गए हों।
BATTERED CHILD SYNDROME (B.C.S.) Physical condition of a child where external or internal injuries result from acts committed by a parent or custodian.

15. बैटरी – उनकी अनुमति के बिना लोगों के साथ अवैध मार-कुटाई अथवा शारीरिक हिंसा।
BATTERY Illegal beating or physical violence or control of a person without their permission.

16. बैटरी, स्पाऊजल – पति अथवा पति के द्वारा अपनी पत्नी अथवा पति के साथ सहमति के बिना आपराधिक संसर्ग अथवा बल प्रयोग।

17. बीगल मोशन – निर्णायक मण्डल के समक्ष प्रतिवादी को पूर्वकाल में मिली सजा के उल्लेख को शामिल न करने के लिए याचिका।
BATTERY, SPOUSAL An offensive touching or use of force on a spouse without the spouse’s consent. See BATTERY.

18. बैंच – (1) अदालत का वह स्थान जहां जज बैठता है, (2) आम अथवा कोई विशेष जज।
BENCH (1) the desk where a judge sits in court; (2) Judges in general, or a specific judge.

19. बैंच ट्रायल – बिना निर्णायक मण्डल के सुनवाई / जज की मुकद्दमों का निर्णय करता है।
BENCH TRIAL Trial without a jury. The judge decides the case.

20. बिक्विीथ – वसीयतनामे में किसी के नाम कुछ छोड़ जाना।
BEQUEATH To leave someone something in a will.

 

Read Also …

 

 

 

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) Part 05

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का प्रयोग सामान्यत: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) और उच्च न्यायालय (High Court) में किया जाता है, इन्हीं न्यायालयों के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) के कुछ शब्दों के बारे में हम जानेंगे। यह अध्याय कई भागों (Parts) में होगा, जिसमे 20-20 Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) को जानेंगे। यह Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का भाग – 5 है। 

Legal Glossary Part 05

 

1. आर्सन – किसी के द्वारा अपनी अथवा किसी दूसरे के घर, अथवा व्यावसायिक अशिवा औद्योगिक संपत्ति को दुर्भावना से जलाना।
ARSON The malicious burning of someone’s own house or of someone else’s house, or of someone’s commercial or industrial property.

2. असौल्ट – जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को चोट पहुंचाता है या चोट पहुंचाने का प्रयास करता है। इसमें हिंसा हो सकती है, शारीरिक हिंसा नहीं।
ASSAULT When someone tries or threatens to hurt someone else. Can include violence, but is not battery. 

3. असैस्मैंट – किसी मुकद्दमे में लगाए गए अतिरिक्त आरोप।
ASSESSMENT Additional charges added to a case. 

4. असाईनी – वह व्यक्ति अथवा व्यवसाय जिसे प्राथमिक लेनदार के स्थान पर रख दिया जाए, जैसे कि कोई वसूली करने वाली एजेंसी। आप अपने निर्णय को किसी अन्य व्यक्ति या व्यवसाय पर लागू कर सकते हैं।
ASSIGNEE A person or business that is put in the place of the original creditor, such as a collection agency. You can assign your JUDGMENT to another person or business.

5. असाईनमैंट – किसी कार्य को करने के लिए किसी व्यक्ति का चुनाव। अक्सर, जब कोई अदालत जजों अथवा वकीलों को मुकद्दमे सौंपने के लिए किसी कैलेंडर का प्रयोग करती है अथवा जब बच्चों का प्रतिनिधित्व करने के लिए वकीलों का चुनाव या नियुक्ति की जाती है और छुट्टी पर गए बीमार जजों के स्थान पर शरद के लिए दूसरे जजों को भेजने की प्रक्रिया।
ASSIGNMENT – Choosing someone to do something. Usually for: Cases – when the court uses a calendar to give (or “assign” cases to judges; Lawyers – when lawyers are chosen (or “appointed”) to represent juveniles, conservatees or defendants; and Judges – when judges are sent (or “assigned”) to different courts to fill in while other judges are on vacation, sick, etc., or to help with cases in a court.

6. असाईनमैंट आर्डर – याचिका के बाद दिया गया अदालत का वह आदेश जिसमें जजमैंट डैटर को कहा जाता है कि वह कुछ अधिकार जजमैंट क्रेडिटर के साथ अवश्य बांटे। यह आदेश उन भुगतानों के लिए लाभदायक है जिन्हें जजमैंट डैटर अक्सर प्राप्त करता है, जैसे किराएदारों से किराया, संघीय सरकार प्रोमिसरी नोटिस अथवा जजमैंटस के भुगतान की किश्तों की राशि।
ASSIGNMENT ORDER A court order (made after a MOTION that says a JUDGMENT DEBTOR must assign certain rights to the JUDGMENT CREDITOR. Useful for payments that the judgment debtor would usually get, like rent from tenants, wages from the federal government, sales commissions, royalties, a business’s accounts receivable, or installment payments on IOUs (also called “PROMISSORY NOTES” or JUDGMENTS).

7. अजम्पशन आफ रिस्क – व्यक्तिगत हानि के लिए मुकद्दमे के प्रति बचाव का आधार। इस बचाव का सार यह है कि वादी ने जिस भी खतरनाक परिस्थिति के कारण चोट पहुंची उसके खतरे को सत्य मान लिया।
ASSUMPTION OF RISK A defense to a lawsuit for personal injury. The essence of the defense is that the plaintiff assumed the known risk of whatever dangerous condition caused the injury.

8. ऐट इशु – किसी मुकद्दमे में वह समय जब शिकायत करने वाले पक्ष ने अपना दावे को दायर कर दिया हो और दूसरे पक्ष ने अपने उत्तर में इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया हो और वह मुकद्दमे की कार्यवाही के लिए तैयार हो।
AT ISSUE The time in a lawsuit when the complaining party has stated his or her claim and the other side has responded with a denial and the matter is ready to be tried.

9. अटैस्ट – गवाही देना, सत्य अथवा असली घोषित करना, प्रमाणित करना।
ATTEST To witness, to affirm to be true or genuine, to certify. 

10. अटैस्टेशन – किसी पक्ष के आवेदन पर किसी बात को लिखित रूप में प्रमाणित करने की कार्यवाही।
ATTESTATION – The act of witnessing something in writing, at the request of a party.

11. अटौर्नी – वह व्यक्ति जो अदालत में मुवक्किलों का प्रतिनिधित्व करे और उन्हें कानूनी सलाह देने की योग्यता रखता हो।
ATTORNEY Someone that is qualified to represent clients in court and to give them legal advice.

12. अटार्नी आफ रिकार्ड – वह वकील जिसके नाम का उल्लेख किसी मुकद्दमे में किसी मुवक्किल के प्रतिनिधि के रूप में किया गया हो।
ATTORNEY OF RECORD The lawyer whose name is listed in a case record as representing someone in the case.

13. अटार्नी-ऐट-ला – अदालतों में मुकद्दमों की तैयारी, प्रबंध एवं जिरह के लिए जिस वकील अथवा सरकारी अधिकारी की सेवा ली जाती है।
ATTORNEY-AT-LAW An advocate, counsel, or official agent employed in preparing, managing, and trying cases in the courts.

14. ओडिट – जब रिकार्ड और खातों की परख यह जानने के लिए की जाती है कि वे ठीक तथा पूर्ण हैं।
AUDIT When records or accounts are looked at to check that they are right and complete.

15. औथैटीकेट – किसी कानून, रिकार्ड अथवा किसी अन्य लिखित दस्तावेज को अधिकार अथवा कानूनी वैद्यता प्रदान करना।
AUTHENTICATE To give authority or legal authenticity to a statute, record, or other written document.

16. औटो टैंपरिंग – किसी वाहन तथा इसके कजपुर्जा की किसी विशेष उद्देश्य से व्यवस्था करना।
AUTO TAMPERING The manipulation of an automobile and its parts for a specific purpose.

17. बैक लोग – वे सभी मुकद्दमे जिनका निर्णय कानून द्वारा नीयत समय में किया जा चुका  है।
BACKLOG All the cases that haven’t been settled or decided in the time the law says they should be.

18. बैड फेथ – साधारणतः इस का अर्थ है वास्तविक अथवा रचनात्मक धोखाधड़ी अथवा किसी को गुमराह या धोखा देने की योजना।
BAD FAITH – Generally implies actual or constructive fraud, or a design to mislead or deceive another.

19. बेल – किसी प्रतिवादी अथवा को हिरासत से छुड़ाने के लिए और अदालत में उसकी पेशी को यकीनी बनाने के लिए दी जाने वाली जमानत की राशि
BAIL A security deposit (usually money) given to release a defendant or witness from custody and to make sure that they go to court when they’re supposed to.

20. बेल बौंड – वह कानूनी दस्तावेज जो आप किसी स्टैम्प-पेपर बेचने वाले से खरीद कर जमानत की राशि के बदले अदालत में देते हैं। प्रतिवादी इस पर हस्ताक्षर कर इसे सौंप देता है। यदि वे पेशी पर अदालत में उपस्थित नहीं होते तो उनको बेल-बौंड पर लिखी राशि का भुगतान करना पड़ता है।
BAIL BOND A legal paper that you buy from a bondsman and give to the court instead of bail. The defendant signs it and is let go. But if they don’t come to court when they’re supposed to, they must pay the amount of money on the bail bond.

 

Read Also …

 

 

 

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) Part 04

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का प्रयोग सामान्यत: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) और उच्च न्यायालय (High Court) में किया जाता है, इन्हीं न्यायालयों के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) के कुछ शब्दों के बारे में हम जानेंगे। यह अध्याय कई भागों (Parts) में होगा, जिसमे 20-20 Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) को जानेंगे। यह Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का भाग – 4 है। 

Legal Glossary Part 04

 

1. अमैण्डमैंट – संशोधन, संयोजन अथवा विलोपन द्वारा किया गया परिवर्तन।
AMENDMENT A change made by correction, addition, or deletion

2. ऐमीकस क्यूरिये – किसी मुकद्दमे में अदालत को परमार्श देने वाला कोई ऐसा व्यक्ति जो मुकद्दमे के किसी पक्ष से संबंधित न हो। यह शब्द लातीनी भाषा का है जिसका अर्थ है, “अदालत का मित्रा”।
AMICUS CURIAE – Someone that gives advice to the court about the law in a case, but is not part of the case. Comes from the Latin for “friend of the court.”

3. ऐन्नोटेशन – अदालतों के फैसलों, कानूनों और नियमों पर टिप्पणी अथवा किसी मुकद्दमे का सार।
ANNOTATION A case summary or commentary on the law cases, statutes, and rules.

4. ऐनलमैंट – वह कानूनी कार्यवाही जिसके कथनानुसार आपका विवाह दिमागी खराबी, कौटुम्बिक व्यभिचार, विवाह के समय अल्पायु, धोखाधड़ी, बल प्रयोग, अथवा शारीरिक असमर्थता के कारण कानूनी रूप से कभी भी वैध नहीं था।
ANNULMENT A legal action that says your marriage was never legally valid because of unsound mind, incest, bigamy, being too young to consent, fraud, force, or physical incapacity

5. ऐनोनीमस – जब किसी के नाम को गुप्त रखा जाता है।
ANONYMOUS When someone’s name is kept secret. 

7. ऐंटीसिपेटरी ब्रीच – जब किसी समझौते द्वारा बाध्य कोई व्यक्ति दूसरे पक्ष को यह स्पष्ट संकेत दे देता है कि वह समझौते के अनुसार कार्य नहीं करेगा / कर सकता है।
ANTICIPATORY BREACH – When a person who is to perform as set forth in a contract, clearly indicates to the other party that he will not or cannot perform.

8. अपील – जब कोई ऐसा व्यक्ति जो आंशिक रूप से ही मुकद्दमा हार जाता है, ऊपरी अदालत से निचली अदालत पर पुर्नविचार कर इसके औचित्य के बारे में उसकी राय मांगता है। अपील करवाने वाले व्यक्ति को अपैलैंट तथा जिसके विरूद्ध अपील की गई हो उसे अपैलेट कहा जाता है।
APPEAL When someone that loses at least part of a case asks a higher court (called an “APPELLATE COURT”) to review the decision and say if it is right. This is called “to appeal” or “to take an appeal.” The person that appeals is called the “APPELLANT.” The other person is called the “APPELLEE.” 

9. अपीयरेंस – अदालत में उपस्थिति / अथवा वह कानूनी दस्तावेज जिसमें यह उल्लेख होता है कि आप अदालत की प्रक्रिया में भाग लेंगे।
APPEARANCE Going to court. Or a legal paper that says you will participate in the court process. 

10. अपीयरेंस प्रोग्रेस रिपोर्ट – अदालत का वह आदेश जिसके द्वारा डिपार्टमैंट आफ हैल्थ ऐण्ड हयूमन सर्विसेज से अदालत द्वारा आवेदन किए गये विषय के बारे में रिपोर्ट मांगी जाती है।
APPEARANCE PROGRESS REPORT (APR) – A court order for a report by the Department of Health and Human Services (DHHS) on an issue requested by the court.

11. अपैलेंट – वह व्यक्ति जो किसी अदालत के निर्णय के विरूद्ध अपील करता है।
APPELLANT Someone that APPEALS a court’s decision. (Compare with APPELLEE.)

12. अपैलेट – अपीलों से संबंधित। कोई भी अपीलीय अदालत किसी निचली अदालत में मुकद्दमे का निर्णय करते समय कानून का प्रयोग किस प्रकार किया गया था।
APPELLATE Having to do with appeals. An APPELLATE COURT can review a lower court’s (called a “TRIAL COURT” or “superior court.” Decision. For example, California Court of Appeal review the decisions of the superior courts.

13. अपीली – ऊपरी अदालत में अपील का उत्तर देने वाला व्यक्ति।
APPELLEE A person that answers an appeal in higher court.

14. आर्बट्रेशन – जब कोई ऐसा व्यक्ति जो मुकद्दमे से संबंधित न हो, सबूतों पर दृष्टि डालता है, दलीलों को सुनता है और मुकद्दे का निर्णय करता है।
ARBITRATION When a person that isn’t involved in the case looks at the evidence, hears the arguments, and makes a decision. (Compare with MEDIATION.)

15. आरग्यूमैंट – मुकद्दमे से संबंधित तथ्यों के बारे में अथवा कानूनी मुद्दों के बारे में किसी वकील द्वारा जज अथवा निर्णायक मण्डल को दिए गए तर्क।
ARGUMENT Remarks made by an attorney to a judge or jury on the facts of the case or on points of law.

16. आर्मिग क्लाज – यह आरोप कि प्रतिवादी अथवा उसका साथ हथियार बंद था।
ARMING CLAUSE A conduct enhancement alleging that defendant or an accomplice was armed.

17. अर्रेंज  – वह प्रक्रिया जिसके द्वारा किसी आरोपी पुरूष / स्त्री को अदालत के समक्ष लाया जाता है ताकि वह अपने विरूद्ध लगाए गए आपराधिक दोषों को सुनकर अपना दोष स्वीकार, अस्वीकार करे अथवा कोई प्रतिक्रिया न दे।
ARRAIGN Process where the person who is accused is brought before the court to hear the criminal charge(s) against him or her and to plead guilty, not guilty or no contest.

18. अर्रेंजमैंट – जब किसी अपराध करने के आरोपी व्यक्ति को अदालत में ले जाकर उसके विरूद्ध लगाए गए आरोप सुनाए जाते हैं और उसे दोष स्वीकार अथवा अस्वीकार करने के लिए कहा जाता है।
ARRAIGNMENT When a person that is accused of committing a crime is taken to court, told about the charges, and asked to plead “guilty” or “not guilty.

19. एरियेज़ – बच्चों को दी जाने वाली सहायता राशि जो बकाया हो अथवा जिसका भुगतान न किया गया हो।
ARREARAGE Child support that is overdue or unpaid

20. अरेस्ट – किसी ऐसे व्यक्तिकी कानूनी गिरफ्तारी जिस पर किसी अपराध को करने का आरोप हो।
ARREST The legal capture of a person who is charged with a crime.

 

Read Also …

 

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) Part 03

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का प्रयोग सामान्यत: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) और उच्च न्यायालय (High Court) में किया जाता है, इन्हीं न्यायालयों के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) के कुछ शब्दों के बारे में हम जानेंगे। यह अध्याय कई भागों (Parts) में होगा, जिसमे 20-20 Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) को जानेंगे। यह Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का भाग – 3 है। 

Legal Glossary Part 03

 

1. ऐफीऐण्ट – वह व्यक्ति जो किसी शपथ-पत्रा पर हस्ताक्षर करता है।
AFFIANT A person who makes and signs an affidavit.

2. ऐफीडेविट – किसी व्यक्ति द्वारा किसी जज अथवा नोटरी पब्लिक जैसे कानूनी रूप से अधिकृत व्यक्ति के समक्ष शपथ लेकर दिया गया लिखित बयान।
AFFIDAVIT A written statement that someone swears to under oath in front of someone that is legally authorized, like a judge or notary public.

3. ऐफरमेशन – अपीलीय अदालत का वह कथन जिसमें यह कहा गया हो कि निचली अदालक का निर्णय ठीक है।
AFFIRMATION When an appellate court says that the lower court’s decision was right.

4. ऐफरमेटिव डिफैंस – जब कोई प्रतिवादी अथवा व्यक्ति द्वारा दीवानी मुकद्दमों में दिया गया वह उत्तर जो उसे निर्दोश साबित कर सकता है और अदालत को ऐसा करने के लिए एक नया आधार प्रदान करता है। बचाव पक्ष को अपने कथन को सत्य प्रमाणित करना पड़ता है।  बचाव पक्ष को अपने उत्तर में अपने बचाव को स्पष्ट करना पड़ता है।
AFFIRMATIVE DEFENSE When a defendant or person responding to a civil case has a reason that would make him or her “not guilty” or not at fault and gives the court new evidence to prove that. The defense has to prove what it says (called BURDEN OF PROOF). The defense has to explain this defense in their ANSWER.

5. अफर्मड – अपीलीय अदालतों में इसका अर्थ है कि ट्रायल कोर्ट का निर्णय ठीक है।
AFFIRMED In appellate courts, it means that the decision of the trial court is correct.

6. आफ्टर ऐक्वायर्ड इन्टैंट – अपराध किए जाने तक बचावकर्ता के मन में अपराध करने का इरादा न होना।
AFTER ACQUIRED INTENT – When the defendant did not intend to commit a crime until after the crime had been committed.

7. एजेंट – वह व्यक्ति जिसे किसी अन्य के लिए कार्य करने का अधिकार प्राप्त हो।
AGENT Someone who has authority to act for another.

8. एजेंसी – किसी व्यक्ति के द्वारा अधिकृत रूप से किसी दूसरे के लिए कार्य करना। यातायात में प्रशंसात्मक पत्रा जारी करने वाला विभाग
AGENCY – One person acts for or represents another by authority. In Traffic, the department issuing the citation.

9. ऐग्रावेश – वे परिस्थितियां जिन्हें सजा की मात्रा में वृद्धि करने के कारण माना जा सकता है।
AGGRAVATION Circumstances that may be considered as magnifying, or adding to, the degree of punishment.

10. ऐग्रावेटिड आरसन – जानबूझ कर हानि पहुंचाने अथवा ढांचे को नष्ट करने के निश्चित इरादे से लगाई गई आग जहां प्रतिवादी को आगजनी के लिए सजा दी जा चुकी हो और जहां नुकसान 50 लाख डालर अथवा कम से कम 5 निवास स्थानों को नष्ट किया गया हो।
AGGRAVATED ARSON Aggravated Arson – Deliberately setting fire with specific intent to cause injury or damage structures where defendant has been previously convicted of arson, the damage exceeds $5m, or at least 5 residences were damaged.

11. ऐग्रोवेटेड बैटरी – किसी के विरूद्ध अवैध बल प्रयोग जैसे खतरनाक हथियार का प्रयोग।
AGGRAVATED BATTERY Unlawful use of force against another such as using a dangerous weapon.

12. एड ऐण्ड अबैट – किसी अपराध को करने में सहायता देना।
AID AND ABET to help or assist, in committing a crime.

13. अलैज्ज – प्रमाणित होने से पूर्व ही किसी बात पर सहमति के बारे में कथन अथवा दोषारोपण।
ALLEGE To say, declare, or charge that something is truce even though it is not proved yet.

14. ऐलीगेशन – वह कथन अथवा दावा जो अभी सत्य अथवा झूठा प्रमाणित न हुआ हो।
ALLEGATION A statement or claim that is made and has not been proved to be true or false.

15. अलैज्ड फादर – वह पुरूष जो किसी बच्चे का संभावित पिता हो सकता है।
ALLEGED FATHER A man who may be the father of the child.

16. एल्यिास – किसी व्यक्ति का दूसरा प्रसिद्ध नाम अथवा जिसका अर्थ है ‘के नाम से भी जाना जाता है।
ALIAS Known by another name; or means “also known as” which A.K.A. is short for.

17. ऐलिबी – बचाव-पक्ष का यह दावा कि अपराध घटित होने के समय आरोपी व्यक्ति किसी और स्थान पर था।
ALIBI A defense claim that the accused was somewhere else at the time a crime was committed.

18. एलीमनी – वह धन जो अदालत के आदेशानुसार किसी पति या पत्नी द्वारा अपनी पत्नी या पति या पूर्व पत्नी या पति को देना होता है। देखो, “स्पाऊजल सपोर्ट।
ALIMONY Money the court orders you to pay to a spouse or ex-spouse. (See SPOUSAL SUPPORT).

19. ऐलोक्यूशन – प्रतिवादी द्वारा सजा कम करवाने के प्रयास से दिया गया बयान।
ALLOCUTION Defendant’s statement to try to reduce punishment.

20. अमैण्ड – अदालत में दायर किए गए दावे में कुछ सम्मिलित करना अथवा उसमें कुछ परिवर्तन करना।
AMEND – To add to or change a claim that has been filed in court.

 

Read Also …

 

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) Part 02

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का प्रयोग सामान्यत: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) और उच्च न्यायालय (High Court) में किया जाता है, इन्हीं न्यायालयों के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) के कुछ शब्दों के बारे में हम जानेंगे। यह अध्याय कई भागों (Parts) में होगा, जिसमे 20-20 Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) को जानेंगे। यह Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का भाग – 2 है। 

Legal Glossary Part 02

1. ऐडैन्डम – जोड़ी गई अथवा जोड़ी जाने वाली कोई बात।
ADDENDUM – A thing added or to be added.

2. ऐडिक्शन – किसी व्यक्ति का भावनात्मक तौर पर किसी नशे की दवा के प्रयोग पर निर्भर करना जिसके प्रभाव के कारण वह इसके निरंतर प्रयोग की आवश्यकता अनुभव है और जिसके प्रति उसमें सहन शक्ति विकसित हो गई हो और जिसकी और अधिक और तेज मात्रा की उसे जरूरत महसूस हो।
ADDICTION – A person who has become emotionally dependent on the use of a drug and the effect is an irresistible need to continue its use and has developed a tolerance to the drug and requires larger stronger doses.

3. ऐडीटर – नई सुनवाई की याचिका को रद्द करने की शर्त के रूप में निर्णायक मण्डल के निर्णय द्वारा धन संबंधी अवार्ड की राशि को बढ़ाने का ट्रायल कोर्ट का अधिकार। इस वृद्धि के लिए प्रतिवादी की सहमति।
ADDITUR – The power of a trial court to increase the amount of an award of money to one party made by jury verdict, as a condition of denial of motion for new trial. The defendant must consent to the increased money award, the plaintiff need not consent.

4. ऐडिसन कान्ट्रैक्टस – आवश्यक है जबकि वादी की सहमति आवश्यक नहीं है। वह समझौता जिसमें किसी एक पक्ष के पास इसकी शर्तों के प्रति कोई वास्तविक विकल्प नहीं होता।
ADHESION CONTRACTS – Contract where one party has no real choice as to its terms.

5. ऐडजौर्नमैंट – अदालती सुनवाई को किसी अन्य तिथि अथवा स्थान तक आगे डालना
ADJOURNMENT – To put off a court hearing until another time or place.

6. ऐडजूडीकेट – जब कोई जज किसी मुकद्दमे की सुनवाई करता है और उसका निर्णय करता है।
ADJUDICATE When a judge hears and decides a case.

7. ऐडजूडीकेशन – किसी मुकद्दमे अथवा सुनवाई में जज का निर्णय
ADJUDICATION The judge’s decision in a case or action.

8. ऐडमिनिस्टर –
(1) प्रबंध करना,
(2) टीके द्वारा स्वास द्वारा, मार्ग से अथवा किसी अन्य विधि से उस व्यक्ति के लिए तत्काल आवश्यक नशीली दवा का सेवन
ADMINISTER
(1) to manage;
(2) taking a drug by injection, inhalation, ingestion, or any other means, to the body for that person’s immediate needs.

9. ऐडमिनिस्ट्रेटर –
1. बिना वसीयत किए ‘मृतक की जायदादका प्रतिनिधित्व करने वाला व्यक्ति,
2. अदालत कोई अधिकारी
ADMINISTRATOR
1. Man who represents the estate of a person who dies without a will.
2. A court official.

10. ऐडमिनिस्ट्रेक्सि – बिना वसीनयत किए मृतक की जायदाद का प्रतिनिधित्व करने वाली स्त्री।
ADMINISTRATRIX – Woman who represents the estate of a person who dies without a will

11. ऐडमिसीबल – किसी निर्णय पर पहुंचने के लिए उपर्युक्त एवं विचार करने योग्य।
ADMISSIBLE Pertinent and proper to be considered in reaching a decision.

12. ऐडमिसीबल ऐपीडेंस – वे प्रमाण जो कानुनी और उपर्युक्त ढंग से अदालत में प्रयोग सकते हैं।
ADMISSIBLE EVIDENCE Evidence that can be legally and properly be used in court.

13. ऐडमीशन – किसी तथ्यों की सत्यता के बारे में कथन। परन्तु स्वयं को दोषी न कहना।
ADMISSION Saying that certain facts are true. But not saying you are guilty. (Compare with CONFESSION)

14. ऐडमोनिश – चेतावनी देना, परामर्श देना अथवा डांटना।
ADMONISH To warn, advise, or scold.

15. ऐडमोनीशन – अदालत के द्वारा निर्णायक मण्डल के सदस्यों को निर्णायकों के रूप में उनके कर्तव्यों तथा उस उद्देश्य के बारे में परामर्श अथवा चेतावनी जिसके लिए प्रमाणों पर विचार किया जाना है।
ADMONITION Advice or caution by the court to the jury respecting their duty or conduct as jurors, and the purpose for which evidence may be considered.

16. ऐडमोनीशन टू जूररस – जज द्वारा निर्णायक मण्डल के सदस्यों को यह सलाह कि उन्हें क्या करना चाहिए और कैसा व्यवहार करना चाहिए, वे अपने निर्णय पर पहुंचने के लिए किन प्रमाणों का प्रयोग कर सकते हैं और वे उन प्रमाणों का प्रयोग किस प्रकार कर सकते हैं।
ADMONITION TO JURORS What the judge says to the jury about what they must do and how they must behave, what evidence they can use to make their decision (called “admissible” evidence), and how they can use that evidence to make a decision.

17. ऐडौपशन – वह विधि जिसके द्वारा खूनी रिश्ता न होने पर भी किसी बच्चे और किसी माता या पिता के बीच संबंध को कानूनी रूप दिया जाता है।
ADOPTION The way to make the relationship between a parent and child legal when they are not related by blood.

18. ऐडौप्टिव ऐडमीशन – किसी पक्ष द्वारा की गई वह कार्यवाही जो किसी दूसरे व्यक्ति के कथनों से सहमति प्रकट करती है।
ADOPTIVE ADMISSION Action by a party that communicates agreement with the statements of another person.

19. ऐडवरसरी सिस्टम – संयुक्त राज्य अमेरिका और कुछ अन्य देशों में मुकद्दमे की सुनवाई की प्रथा जिसके अन्तर्गत दोनों पक्षों में से कोई पक्ष को दूसरे पक्ष के प्रति अदालत में प्रतिकूल स्थितियां पेश व सिद्ध करने का अवसर मिलता है।
ADVERSARY SYSTEM The system of trial practice in the United States and some other countries in which each of the opposing (or “adversary”) parties has the opportunity to present and establish opposing positions before the court.

20. ऐडवर्स विटनेस – वह व्यक्ति जिसे विरोधी पक्ष के लिए ग्वाह के तौर पर बुलाया गया हो।
ADVERSE WITNESS A person called to testify for the other side.

 

Read Also …

 

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) Part 01

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का प्रयोग सामान्यत: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) और उच्च न्यायालय (High Court) में किया जाता है, इन्हीं न्यायालयों के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) के कुछ शब्दों के बारे में हम जानेंगे। यह अध्याय कई भागों (Parts) में होगा, जिसमे 20-20 Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) को जानेंगे। 

Legal Glossary Part 01

 

1. मोशन   रद्द करने, संशोधन करने, बदले अथवा समाप्त करने के लिए याचिका।
Motion – Request to cancel, modify, change or terminate probation.

2. अबन्डनमैंट जब कोई माता या पिता अपने बच्चे को लम्बे समय के लिए पर्याप्त देखभाल निरीक्षण, सहारे अथवा माता-पिता से संबंध के बिना छोड़ दे।
Abandonment When a parent leaves a child without enough care, supervision, support, or parental contact for an excessive period of time.

3. अबेट अन्त करना, समाप्त करना।
Abate – To put an end to; to cancel out.

4. ऐबडक्शन किसी की पत्नि, बच्चे अथवा संरक्षण में रहने वाले बच्चे को बहला-फुसला कर, बल-प्रयोग अथवा हिंसा द्वारा भगा ले जाने का अपराध।
Abduction  The offense of taking away a wife, child, or ward, by deceitful persuasion, force, or violence.

5. ऐब्रोगेट किसी कानून अथवा संविधानिक शक्ति के प्रयोग द्वारा किसी पुराने कानून को रद्द करना।
Abrogate – To repeal or cancel an old law using another law or constitutional power.

6. ऐब्सट्रैक्ट किसी अदालत अथवा सरकारी एजेंसी की कार्यवाही का सार। यातायात में, वह दस्तावेज जो ड्राईविंग रिकार्ड को पूरा करने के लिए मोटर व्हीकलज़ विभाग को भेजा जाता है।
Abstract – A summary of what a court or government agency does. In Traffic, document that is sent to the Department of Motor Vehicles (DMV) to update driving record.

7. ऐक्यूज़ – (1) असंयमित अथवा अनुचित प्रयोग (2) किसी को शारीरिक, यौन-संबंधी अथवा मानसिक हानि पहुंचाना।
Abuse –  (1) immoderate or improper use; (2) to do physical, sexual, or psychological harm to someone.

8. ऐक्सैसरी – वह व्यक्ति जो किसी दूसरे व्यक्ति की अपराध करने से पहले अथवा बाद में सहायता करता है।
Accessory – A person who helps someone else commit a crime, either before or after the crime.

9. अक्म्प्लाईस – वह व्यक्ति जो किसी दूसरे की अपराध करने में सहायता करता है। इसमें उसका स्वार्थ हो भी सकता है, या नहीं भी।
Accomplice – A person that helps someone else commit a crime. Can be on purpose or not.

10. ऐकौर्ड – किसी मुकद्दमे में दोनों पक्षों के बीच किसीबात पर सहमति, जो दावे के बाद के विवाद को रोकता है।
Accord A satisfaction agreed upon between the parties in a lawsuit, which prevents further actions after the claim.

11. ऐक्यूजेशन – किसी व्यक्ति के विरूद्ध औपचारिक दोषारोपण।
Accusation –  A formal charge against a person.

12. ऐक्यूज्ड – वह व्यक्ति जिसके विरूद्ध किसी अपराध का दोष लगाया गया हो और जिसे अपराध संबंधी अदालत में जाना पड़े।
Accused The person that is charged with a crime and has to go to criminal court. 

13. ऐक्नौलजमैंट – किसी बात को कहना, प्रमाणित करना अथवा उसके बारे में विश्वास दिलाना।
Acknowledgment – Saying, testifying, or assuring that something is true.

14. ऐक्विट – जिस व्यक्ति पर अपराध का दोष लगाया गया हो उसे कानूनी तौर पर निर्दोष साबित करना। बरी कर देना, मुक्त कर देना अथवा किसी दायित्व भार अथवा आरोप से मुक्त कर देना। आपराधिक मुकद्दमे की सुनवाई में किसी प्रतिवादी को निर्दोष पाना।
Acquit To legally find the innocence of a person charged with a crime. To set free, release or discharge from an obligation, burden or accusation. To find a defendant not guilty in a criminal trial.

15. ऐक्विट्टल – जब कोई जज अथवा निर्णायक मण्डल यह पाये कि जिस व्यक्ति के विरूद्ध मुकद्दमा चलाया जा रहा है वह निर्दोष है।
Acquittal When a judge or jury finds that the person on trial is not guilty.

16. ऐक्शन – अदालत में, जब कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के विरूद्ध बचाव के लिए अथवा अपना अधिकार लागू करवाने के लिए, किसी बुरी घटना को रोकने के लिए किसी कार्य को नियंत्रित करने के लिए अथवा उसे किसी अपराध की सजा दिलवाने के लिए उसके विरूद्ध मुकद्दमा दायर करता है।
Action In court, when one person sues someone else to, defend or enforce a right, stop something bad from happening or fix something, or punish them for a crime.

17. ऐक्टिव स्टेटस – वह मुकद्दमा जो अदालत में है, परन्तु जिसका निर्णय नहीं हुआ है, उसे एक्टिव स्टेटस कहा जाता है। देखो, डिस्पोजीशन, पैडिंग।
Active Status A case that is in court but is not settled or decided has active status.

18. ऐक्चुअल लौस – किसी वादी अथवा पीड़ित पक्ष को धोखाधड़ी, जालसाजी अथवा किसी अन्य अवैध कार्यवाही के कारण पहुंची संपत्ति हानि अथवा किसी अन्य मूल्यवान वस्तु की हानि। जालसाजी के अपराध के लिए धोखाधड़ी के तत्व का होना आवश्यक है। परन्तु अपराध की कार्यवाही के पूर्ण बनाने के लिए वास्तविक हानि का होना आवश्यक नहीं है।
Actual Loss – This is a showing that the plaintiff or injured party has undergone some loss of property or other thing of value by reason of fraud, forgery, or other illegal action. For the crime of forgery the existence of a specific intent to defraud is an essential element; however, there is no requirement of actual loss to complete the crime.

19. ऐड लिट्टम – यह शब्द लातीनी भाषा से आया है, जिसका अर्थ है “कानूनी मुकद्दमे के उद्देश्य से।“ उदाहरण के लिए ऐड लिट्टस संरक्षक वह व्यक्ति है जिसे अदालत द्वारा किसी अव्यस्क अथवा कानूनी रूप से अक्षम व्यक्ति के हितों की रक्षा के लिए नियुक्त किया जाता है।
Ad Litem Comes from Latin meaning for the “purposes of the lawsuit.” For example, a guardian ad litem is a person appointed by the court to protect the interests of a minor or legally incompetent person in a lawsuit.

20. ऐड ऑन – कैलेंडर की प्रांरभिक तैयारी के बाद किसी समय किसी अतिरिक्त विषय को शामिल करना।
Add-On – Refers to an additional matter that is added to a specific calendar at a time after the initial preparation of the calendar.

 

error: Content is protected !!