Legal Glossary

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) Part 01

Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) का प्रयोग सामान्यत: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) और उच्च न्यायालय (High Court) में किया जाता है, इन्हीं न्यायालयों के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) के कुछ शब्दों के बारे में हम जानेंगे। यह अध्याय कई भागों (Parts) में होगा, जिसमे 20-20 Legal Glossary (कानूनी शब्दावली) को जानेंगे। 

Legal Glossary Part 01

 

1. मोशन   रद्द करने, संशोधन करने, बदले अथवा समाप्त करने के लिए याचिका।
Motion – Request to cancel, modify, change or terminate probation.

2. अबन्डनमैंट जब कोई माता या पिता अपने बच्चे को लम्बे समय के लिए पर्याप्त देखभाल निरीक्षण, सहारे अथवा माता-पिता से संबंध के बिना छोड़ दे।
Abandonment When a parent leaves a child without enough care, supervision, support, or parental contact for an excessive period of time.

3. अबेट अन्त करना, समाप्त करना।
Abate – To put an end to; to cancel out.

4. ऐबडक्शन किसी की पत्नि, बच्चे अथवा संरक्षण में रहने वाले बच्चे को बहला-फुसला कर, बल-प्रयोग अथवा हिंसा द्वारा भगा ले जाने का अपराध।
Abduction  The offense of taking away a wife, child, or ward, by deceitful persuasion, force, or violence.

5. ऐब्रोगेट किसी कानून अथवा संविधानिक शक्ति के प्रयोग द्वारा किसी पुराने कानून को रद्द करना।
Abrogate – To repeal or cancel an old law using another law or constitutional power.

6. ऐब्सट्रैक्ट किसी अदालत अथवा सरकारी एजेंसी की कार्यवाही का सार। यातायात में, वह दस्तावेज जो ड्राईविंग रिकार्ड को पूरा करने के लिए मोटर व्हीकलज़ विभाग को भेजा जाता है।
Abstract – A summary of what a court or government agency does. In Traffic, document that is sent to the Department of Motor Vehicles (DMV) to update driving record.

7. ऐक्यूज़ – (1) असंयमित अथवा अनुचित प्रयोग (2) किसी को शारीरिक, यौन-संबंधी अथवा मानसिक हानि पहुंचाना।
Abuse –  (1) immoderate or improper use; (2) to do physical, sexual, or psychological harm to someone.

8. ऐक्सैसरी – वह व्यक्ति जो किसी दूसरे व्यक्ति की अपराध करने से पहले अथवा बाद में सहायता करता है।
Accessory – A person who helps someone else commit a crime, either before or after the crime.

9. अक्म्प्लाईस – वह व्यक्ति जो किसी दूसरे की अपराध करने में सहायता करता है। इसमें उसका स्वार्थ हो भी सकता है, या नहीं भी।
Accomplice – A person that helps someone else commit a crime. Can be on purpose or not.

10. ऐकौर्ड – किसी मुकद्दमे में दोनों पक्षों के बीच किसीबात पर सहमति, जो दावे के बाद के विवाद को रोकता है।
Accord A satisfaction agreed upon between the parties in a lawsuit, which prevents further actions after the claim.

11. ऐक्यूजेशन – किसी व्यक्ति के विरूद्ध औपचारिक दोषारोपण।
Accusation –  A formal charge against a person.

12. ऐक्यूज्ड – वह व्यक्ति जिसके विरूद्ध किसी अपराध का दोष लगाया गया हो और जिसे अपराध संबंधी अदालत में जाना पड़े।
Accused The person that is charged with a crime and has to go to criminal court. 

13. ऐक्नौलजमैंट – किसी बात को कहना, प्रमाणित करना अथवा उसके बारे में विश्वास दिलाना।
Acknowledgment – Saying, testifying, or assuring that something is true.

14. ऐक्विट – जिस व्यक्ति पर अपराध का दोष लगाया गया हो उसे कानूनी तौर पर निर्दोष साबित करना। बरी कर देना, मुक्त कर देना अथवा किसी दायित्व भार अथवा आरोप से मुक्त कर देना। आपराधिक मुकद्दमे की सुनवाई में किसी प्रतिवादी को निर्दोष पाना।
Acquit To legally find the innocence of a person charged with a crime. To set free, release or discharge from an obligation, burden or accusation. To find a defendant not guilty in a criminal trial.

15. ऐक्विट्टल – जब कोई जज अथवा निर्णायक मण्डल यह पाये कि जिस व्यक्ति के विरूद्ध मुकद्दमा चलाया जा रहा है वह निर्दोष है।
Acquittal When a judge or jury finds that the person on trial is not guilty.

16. ऐक्शन – अदालत में, जब कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के विरूद्ध बचाव के लिए अथवा अपना अधिकार लागू करवाने के लिए, किसी बुरी घटना को रोकने के लिए किसी कार्य को नियंत्रित करने के लिए अथवा उसे किसी अपराध की सजा दिलवाने के लिए उसके विरूद्ध मुकद्दमा दायर करता है।
Action In court, when one person sues someone else to, defend or enforce a right, stop something bad from happening or fix something, or punish them for a crime.

17. ऐक्टिव स्टेटस – वह मुकद्दमा जो अदालत में है, परन्तु जिसका निर्णय नहीं हुआ है, उसे एक्टिव स्टेटस कहा जाता है। देखो, डिस्पोजीशन, पैडिंग।
Active Status A case that is in court but is not settled or decided has active status.

18. ऐक्चुअल लौस – किसी वादी अथवा पीड़ित पक्ष को धोखाधड़ी, जालसाजी अथवा किसी अन्य अवैध कार्यवाही के कारण पहुंची संपत्ति हानि अथवा किसी अन्य मूल्यवान वस्तु की हानि। जालसाजी के अपराध के लिए धोखाधड़ी के तत्व का होना आवश्यक है। परन्तु अपराध की कार्यवाही के पूर्ण बनाने के लिए वास्तविक हानि का होना आवश्यक नहीं है।
Actual Loss – This is a showing that the plaintiff or injured party has undergone some loss of property or other thing of value by reason of fraud, forgery, or other illegal action. For the crime of forgery the existence of a specific intent to defraud is an essential element; however, there is no requirement of actual loss to complete the crime.

19. ऐड लिट्टम – यह शब्द लातीनी भाषा से आया है, जिसका अर्थ है “कानूनी मुकद्दमे के उद्देश्य से।“ उदाहरण के लिए ऐड लिट्टस संरक्षक वह व्यक्ति है जिसे अदालत द्वारा किसी अव्यस्क अथवा कानूनी रूप से अक्षम व्यक्ति के हितों की रक्षा के लिए नियुक्त किया जाता है।
Ad Litem Comes from Latin meaning for the “purposes of the lawsuit.” For example, a guardian ad litem is a person appointed by the court to protect the interests of a minor or legally incompetent person in a lawsuit.

20. ऐड ऑन – कैलेंडर की प्रांरभिक तैयारी के बाद किसी समय किसी अतिरिक्त विषय को शामिल करना।
Add-On – Refers to an additional matter that is added to a specific calendar at a time after the initial preparation of the calendar.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!