Jiv Vigyan MCQ

Biology MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 6

 

1. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल आमाशय रस में रहता है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक
(B) नाइट्रिक
(C) सल्फ्यूरिक
(D) एस्कॉर्बिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से नियततापी प्राणी कौन-सा है ?
(A) शार्क
(B) साँप
(C) चमगादड़
(D) छिपकली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है ?
(A) अस्थि
(B) नख
(C) दन्तवल्क (इनैमल)
(D) दन्तधातु (डेन्टीन)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. पौधे में जाइलेम ऊतक निम्नलिखित में से किस पदार्थ का संवहन करता है ?
(A) पानी
(B) खाद्य
(C) पानी और खाद्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. प्रकाश संश्लेषण के दौरान निर्मुक्त गैस होती है
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) सल्फर डाईऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. ‘गाजर’ निम्नलिखित में से किस विटामिन का सम्पन्न स्रोत है ?
(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-C
(C) विटामिन-D
(D) विटामिन-E

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. सेलुलोस निम्नलिखित में से किसका मुख्य घटक है?
(A) कोशिका-भित्ति
(B) कोशिका-कला
(C) जाइलेम की द्वितीयक भित्ति
(D) कीटों की शरीर-भित्ति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. किसी रोगी की जैविक मृत्य का अर्थ निम्नलिखित में से उसके किस | अंग के ऊतकों के मर जाने से है ?
(A) वृक्क
(B) हृदय
(C) मस्तिष्क
(D) फेफड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. रक्त-चाप (दाब) निम्नलिखित में से किसमें उच्च होता है ?
(A) निलय
(B) धमनियाँ
(C) शिराएँ
(D) उत्कोष्ठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन निम्नलिखित में से किसकी वृद्धि को नियन्त्रित तथा उत्तेजित करते हैं ?
(A) पीयूष ग्रन्थि
(B) अवटु ग्रन्थि
(C) स्तन ग्रन्थि
(D) अधिवृक्क ग्रन्थि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Biology MCQ Part – 5

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 5

 

1. ‘गति प्रेरक’ (पेसमेकर) निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) गुर्दा
(B) मस्तिष्क
(C) हृदय
(D) फेफड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. रक्त के थक्के जमने का कारण है
(A) श्राम्बिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) पेक्टिन
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. सबसे बड़ा, उड़ने में असमर्थ, पक्षी जो तेज गति से दौड सकता वह है
(A) पेंग्विन
(B) किवी
(C) शुतुरमुर्ग (ऑस्ट्रिच)
(D) ऐमू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. कान की कितनी हड्डियाँ होती हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) छः
(D) आठ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. चूहों के विष का रासायनिक नाम है
(A) जिंक ऑक्साइड
(B) पोटैशियम सायनाइड
(C) लेड नाइट्रेट
(D) जिंक फॉस्फाइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. किसी सब्जी से प्राप्त न हो सकनेवाला विटामिन है
(A) विटामिन बी
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ग्रंथि (Gland) नहीं है ?
(A) थाइरॉयड
(B) जठर (आमाशय)
(C) यकृत (जिगर)
(D) अग्न्याशय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. रुधिर वर्ग B वाला व्यक्ति, निरापद कौन-से रुधिर वर्गों के व्यक्तियों को रक्त दान दे सकता है?
(A) A तथा O
(B) B तथा O
(C) A तथा AB
(D) B तथा AB

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. मानव शरीर में श्वसन कार्य का केन्द्रीय नियंत्रण कहाँ से होता है ?
(A) प्रमस्तिष्क (सेरेबम)
(B) अनुमस्तिष्क (सेरेबेलम)
(C) मेडुला ऑब्लगेटा
(D) अधश्चेतक (हाइपोथैलेमस)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. जीवाण्वीय रोग (Bacterial Disease) किसमें पाए जाते हैं ?
(A) पौधे
(B) पशु
(C) मानव
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Biology MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 4

 

1. वनस्पति तेलों का घी में परिवर्तन कैसे होता है ?
(A) जल-अपघटन द्वारा
(B) ऐगार-ऐगार के संयोजन से
(C) ऑक्सीकरण द्वारा वायु तथा एक उत्प्रेरक का उपयोग करके
(D) हाइड्रोजनीकरण द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. ज्वर नियन्त्रण में सहायक औषधि का नाम है
(A) इब्रूप्रोफेन
(B) पेनिसिलिन
(C) पैरासेटामॉल
(D) कोर्टिकोस्टीरॉयड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. मधुमेह के रोगियों को मधुरण-कारक के रूप में दिए जाने वाले एक उत्पादन का नाम ‘एसपार्टम’ है। यह किस वर्ग से संबंधित है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट्स
(B) पेप्टाइड्स
(C) पॉलिहाइड्रिक अल्कोहॉल
(D) ऐलेलाइड्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित चार स्रावों में से कौन-सा, शेष तीन से, अपनी सत्रेत ग्रंथिसे कार्य स्थल तक अभिगमन-विधि में भिन्न है ?
(A) लार
(B) पसीना
(C) पित्त
(D) एपीनेफ्रीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. विषाणुओं (वायरसों) के विषय में क्या सर्वदा सत्य होता है ?
(A) इनमें ‘आर. एन. ए.’ का कोर होता है।
(B) इनमें कीटाणुओं (बैक्टीरिया) का संक्रमण हो सकता है।
(C) इनमें प्रतिरक्षियों का सृजन नहीं हो सकता
(D) वे केवल परपोषी कोशिकाओं में ही संवर्द्धन कर सकते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. हीमोग्लोबिन क्या होता है ?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) विटामिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. प्राकृतिक जैव उर्वरक, रासायनिक उर्वरकों से अधिक अच्छे पाए जाने का कारण है
(A) रासायनिक उर्वरकों की उत्पादन क्षमता कम होती है।
(B) जैव उर्वरकों की उत्पादन क्षमता अधिक होती है।
(C) जैव उर्वरक भूमि की उत्पादकता को बनाए रखते हैं ।
(D) रासायनिक उर्वरक वैषिक होते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. पर-भक्षण की निम्नोक्त परिस्थितियों में से किसमें शिकार के ऊपर पर-भक्षी का अधिक नियंत्रण होगा?
(A) सिंह और हिरण
(B) सर्प और मेंढक
(C) छिपकली और कीट
(D) उल्लू औरचूहा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. नीचे लिखे जीव समूहों में से किसमें भोजन जीव के अन्दर प्रविष्ट होने के पहले ही पच जाता है ?
(A) जीवाणु और प्रोटोजोआ
(B) जीवाणु और कवक
(C) कवक और प्रोटोजोआ
(D) म्यूकस और राइजोपस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नोद्र पद्धतियों में से किस एक का मृदा की उर्वरता फिरसे स्थापित करने के लिए प्रयोग करते हैं ?
(A) निराई (Weeding)
(B) समकरण (Levelling)
(C) परती छोड़ना (Fallowing)
(D) हेंगा चलाना (Harrowing)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Biology MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 3

 

1. ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ ने पोलियो की बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने का लक्ष्य किस वर्ष तक कारखा है ?
(A) 1999 तक
(B) 2001 तक
(C) 2002 तक
(D) 2000 तक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. एक आलू कंद को दो आधे भाग में काटा गया है। इसमें से एक कटे भाग के पृष्ठ में आयोडीन विलयन की कुछ बूंदे गिराई गई हैं। इसमें किस रंग का परिवर्तन देखा जा सकता है ?
(A) भूरे से नीलाभ-काला
(B) भूरे से संतरी-लाल
(C) नीले से गुलाबी
(D) गुलाबी से नीलाभ-हरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ई. ई. जी. तकनीक किस क्रिया में अभिलेखन में प्रयुक्त होता है?
(A) हृदय
(B) फेफड़ा
(C) मस्तिष्क
(D) पेशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. किसकी उपस्थिति के कारण गाय का दूध का रंग पीला होता है ?
(A) जैन्थोफिल
(B) राइबोफ्लेविन
(C) राइब्यूलोस
(D) कैरोटिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग संक्रामक है?
(A) डायबिटीज
(B) डिप्थीरिया
(C) आर्थाइटिस
(D) कैन्सर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. पीलिया रोग किसके संचरण से होता है ?
(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) गुर्दा
(D) प्लीहा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. एक सामान्य व्यक्ति में प्रति मिनट के हिसाब से हृदयस्पन्द का दर कितना औसत होना चाहिए ?
(A) 82
(B) 92
(C) 72
(D) 98

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. उपापचय क्या है ?
(A) जैव अणु का संश्लेषण
(B) जैव अणु का टूट जाना
(C) जैव अण कासंश्लेषण और टूट जाना
(D) जैल अणु का पुनरावर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘एन्जाइम’ मूल रूप से क्या है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) एमीनो अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. अधोलिखित में से किस वर्ग के जीव जल्दी प्रजनन करते हैं ?
(A) शैवाल
(B) फजाई
(C) बैक्टीरिया
(D) प्रोटोजोआ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Biology MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 2

 

1. ‘अमीबता’ से क्या रोग होता है ?
(A) आमातिसार
(B) ज्वर
(C) सख्त ज्वर
(D) शिरो वेदना और सर्दी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचारण किसके द्वारा होता है ?
(A) केचुआ
(B) जीवाणु
(C) फजाई
(D) प्रोटोजोआ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. वायु-शीतन किसके लिए अधिक उपयुक्त है ?
(A) गर्म और आर्द्र जलवायु
(B) गर्म और शुष्क जलवायु
(C) शीत और आर्द्र जलवायु
(D) शीत और शुष्क जलवायु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. अम्लीय श्रवण किसकी विशिष्टता है ?
(A) मुख गुहिका
(B) जठरत
(C) क्षुद्रांत्र
(D) बृहदांत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखिसत में से कौन-सा भाग ‘डार्विन के विकास सिद्धांत’ से संबंधित नहीं है ?
(A) प्राकृतिक वरण
(B) जीवन संघर्ष
(C) योग्यतम की उत्तरजीविता
(D) उपार्जित लक्षणों की वंशागति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता है?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा प्रदान नहीं करता ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) कार्बोहाइड्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है?
(A) फेफड़े
(B) हृदय
(C) यकृत
(D) गुर्दे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्न में से कौन-सा उर्वरक नहीं है ?
(A) अमोनियम सल्फेट
(B) कैल्सियम नाइट्रेट
(C) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(D) पोटैशियम नाइट्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. पीड़कनाशियों का प्रयोग किसे विनाश करने के लिए किया जाता है ?
(A) सूक्ष्म जीव
(B) मृदा में स्थित विषैले पदार्थ
(C) विषैले पादप
(D) कीट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Biology MCQ Part – 1

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के जीव विज्ञान (Biology) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Biology MCQ Part – 1 

 

1. गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) एक्स किरणें
(B) गामा किरणें
(C) अल्ट्रा साउन्ड
(D) अल्ट्रा वायलेट किरणे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. रेशम के कीड़े पालने को कहते हैं
(A) एपीकल्चर
(B) हॉर्टीकल्चर
(C) पिस्सीकल्चर
(D) सेरीकल्चर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. मनुष्य के मध्य कान की गुहा में कर्ण-अस्थियों के अतिरिक्त और क्या होता है ?
(A) वायु
(B) एन्डोलिम्फ
(C) पेरीलिम्फ
(D) ओटोकोनिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है ?
(A) 60-64
(B) 70-75
(C) 80-82
(D) 91-92

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘सोडियम पम्प’ का कार्य कहाँ पर होता है ?
(A) माँसपेशियों के संकुचन में
(B) हृदय की धड़कन में
(C) तंत्रिका आवेग में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. सांगों में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है
(A) फॉस्फोरस
(B) जिंक (जस्ता)
(C) लोहा
(D) कैल्सियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. पोलियो का कारण है ।
(A) बैक्टीरियम (कीटाणु)
(B) फगस (कवक)
(C) वायरस (विषाणु)
(D) इन्सेक्ट (कीट)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. रेफ्रीजरेशन वह प्रक्रिया है, जिससे
(A) कीटाणु मारे जाते हैं
(B) कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है
(C) कीटाणुओं की कार्यक्षमता रूक जाती है
(D) कीटाणुओं का प्लाज्मा बन जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. फसल चक्र के अपनाने से –
(A) भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है।
(B) फसल का उत्पादन बढ़ जाता है ।
(C) भूमि में जल की मात्रा बढ़ जाती है।
(D) फसलों में कीड़ों द्वारा हानि को रोकने की क्षमता बढ़ती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. “पेस-मेकर” का कार्य है
(A) मूत्र बनने का नियमन
(B) पाचन-क्रिया का नियमन
(C) दिल की धड़कन प्रारंभ करना
(D) श्वास-क्रिया प्रारंभ करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!