141. मानव में स्मृति से संबंधित मस्तिष्क का भाग है
(A) वृक्ष
(B) कर्ण
(C) प्रमस्तिष्क
(D) यकृत
Show Answer/Hide
142. विभवांतर का दूसरा नाम है
(A) स्थितिज ऊर्जा
(B) ऐम्पियरता
(C) वाटेज
(D) वोल्टेज
Show Answer/Hide
143. स्तनपायी में दूध उत्पादन को उद्दीपित करने वाले हार्मोन को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) ऑइस्ट्रोजन
(B) ग्लूकागोन
(C) प्रोलैक्टिन
(D) प्रोजेस्टेरोन
Show Answer/Hide
144. यदि रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ जाता है तो किस हार्मोन का स्राव होता है ?
(A) इन्सुलिन
(B) पेप्टाइड
(C) थायरॉइड
(D) टेस्टोस्टेरोन
Show Answer/Hide
145. श्लीपद या फीलपांव ____ के कारण होता है ।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सूनाभ (फाइलेरियाई) कृमि
(C) चपटा कृमि
(D) फीता कृमि
Show Answer/Hide
146. बी.सी.जी वैक्सिन किससे प्रतिरक्षा के लिए दिया जाता है ?
(A) मलेरिया
(B) हेपैटाइटिस
(C) पीलिया
(D) यक्ष्मा
Show Answer/Hide
147. निम्नलिखित में से कौन सी संक्रामक बीमारी नहीं है?
(A) कुकुर-खाँसी
(B) डेंगू
(C) स्कवीं
(D) टायफाइड
Show Answer/Hide
148. रेशाम ______ से प्राप्त किया जाता है।
(A) मधुमक्खी
(B) तितली
(C) रेशम-कीट
(D) इल्ली
Show Answer/Hide
149. जैविक अपशिष्ट को खाद में बदलने के लिए केंचुओं का उपयोग किस प्रक्रिया में किया जाता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) वर्मीकम्पोस्टिंग
(C) एरोबिक कम्पोस्टिंग
(D) अनएरोबिक कम्पोस्टिंग
Show Answer/Hide
150. पिसीकल्चर किसका पालन और उत्पादन है ?
(A) कीटों का
(B) पक्षिओं का
(C) मछलिओं का
(D) ऊन देने वाले जानवरों का
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|