RSMSSB Stenographer Paper I Pre Exam 21 March 2021 (Answer Key) | TheExamPillar
RSMSSB Stenographer Answer Key

RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper I) 21 March 2021 (Answer Key)

141. मानव में स्मृति से संबंधित मस्तिष्क का भाग है
(A) वृक्ष
(B) कर्ण
(C) प्रमस्तिष्क
(D) यकृत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

142. विभवांतर का दूसरा नाम है
(A) स्थितिज ऊर्जा
(B) ऐम्पियरता
(C) वाटेज
(D) वोल्टेज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

143. स्तनपायी में दूध उत्पादन को उद्दीपित करने वाले हार्मोन को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) ऑइस्ट्रोजन
(B) ग्लूकागोन
(C) प्रोलैक्टिन
(D) प्रोजेस्टेरोन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

144. यदि रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ जाता है तो किस हार्मोन का स्राव होता है ?
(A) इन्सुलिन

(B) पेप्टाइड
(C) थायरॉइड
(D) टेस्टोस्टेरोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. श्लीपद या फीलपांव ____ के कारण होता है ।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सूनाभ (फाइलेरियाई) कृमि
(C) चपटा कृमि
(D) फीता कृमि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

146. बी.सी.जी वैक्सिन किससे प्रतिरक्षा के लिए दिया जाता है ?
(A) मलेरिया
(B) हेपैटाइटिस
(C) पीलिया
(D) यक्ष्मा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

147. निम्नलिखित में से कौन सी संक्रामक बीमारी नहीं है?
(A) कुकुर-खाँसी
(B) डेंगू
(C) स्कवीं
(D) टायफाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

148. रेशाम ______ से प्राप्त किया जाता है।
(A) मधुमक्खी
(B) तितली
(C) रेशम-कीट
(D) इल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

149. जैविक अपशिष्ट को खाद में बदलने के लिए केंचुओं का उपयोग किस प्रक्रिया में किया जाता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) वर्मीकम्पोस्टिंग
(C) एरोबिक कम्पोस्टिंग
(D) अनएरोबिक कम्पोस्टिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

150. पिसीकल्चर किसका पालन और उत्पादन है ?
(A) कीटों का
(B) पक्षिओं का
(C) मछलिओं का
(D) ऊन देने वाले जानवरों का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!