RSMSSB Stenographer Answer Key

RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper I) 21 March 2021 (Answer Key)


21. भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 51वाँ संस्करण 16-24 जनवरी, 2021 को यहाँ पर आयोजित हुआ :
(A) नई दिल्ली
(B) जयपुर
(C) गोवा
(D) मुम्बई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. वर्तमान केन्द्रीय बजट में घोषित ‘MITRA’ योजना किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) बैंकिंग
(B) कृषि
(C) वस
(D) MSME

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. भारत के वर्तमान नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सुनील अरोड़ा
(C) शक्तिकांत दास
(D) गिरीश सी. मुर्मू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. “पाफेल फाइटर जेट” जिसने 26 जनवरी, 2021 की गणतंत्र दिवस (फ्लाय-पास्ट) में हिस्सा लिया वह किस देश से भारत ने खरीदा है ?
(A) इजरायल
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) यू.के.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. ‘NEPA’ उद्योग इसके लिए प्रख्यात है
(A) अखबारी कागज उद्योग
(B) प्लास्टिक उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) इलेक्ट्रानिक्स उद्योग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. किस शैल में सिलिका का प्रतिशत 55 से 65% होता है ?
(A) अत्यल्पसिलिक शैल
(B) मूल आग्नेय शैल
(C) मध्यसिलिक शैल
(D) अधिसिलिक शैल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. कोविड-19 संक्रमण से बचाव के टोके (Covaxin तथा Covishield) को इस तापमान पर रखा जाना चाहिए:
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 17 – 22 °C
(C) 8 – 13 °C
(D) 2 – 8 °C

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान कहाँ पर स्थित है ?
(A) हैदराबाद
(B) नागपुर
(C) दिल्ली
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. इनमें से कौन सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?
(A) NH44
(B) NH4
(C) NH28
(D) NH2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. इनमें से कौन हिमालयी नदी प्रणाली का हिस्सा नहीं है ?
(A) गोदावरी
(B) सिंधु
(D) ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. “गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य” कहाँ पर स्थित है?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. इनमें से कौन सी भारत की खरीफ फसल है ?
(A) जौ
(B) गेहूं
(C) बाजरा
(D) चना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. निम्न में से कौन सा राज्य नर्मदा बेसिन का हिस्सा नहीं है ?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. 1:50,000 के पैमाने पर एक नक्शे पर खींचा गया 1 cm भूमि पर क्या प्रदर्शित करेगा ?
(A) 50 से.मी.
(B) 5 कि.मी.
(C) 5 मी.
(D) 0.5 कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 16 सितम्बर
(B) 21 जून
(C) 5 जून 
(D) 22 मार्च

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्न में से भारत का सबसे शुष्क स्थान कौन सा है ?
(A) बाड़मेर
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) कोटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) राजनीति
(B) खेलकूद
(C) वन्यजीव संरक्षण
(D) संगीत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. क्षेत्रफल के अनुसार दिए हुए जिलों का सही अवरोही क्रम है:
(i) जैसलमेर
(ii) नागौर
(iii) टोंक
(A) (iii), (i), (ii)
(B) (iii), (ii), (i)
(C) (ii), (iii), (i)
(D) (i). (ii), (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. 1800 ईस्वी में किस विद्वान ने प्रथम बार वर्तमान राजस्थान क्षेत्र के लिए राजपूताना नाम का उपयोग किया ?
(A) वी. स्मिथ
(B) कर्नल टॉड
(C) जार्ज थॉमस
(D) मैक्स मूलर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. इनमें से कौन सी अरावली शृंखला की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है ?
(A) कुम्भलगढ़
(B) गुरुशिखर
(C) सेर
(D) दिलवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!