RSMSSB Stenographer Answer Key

RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper I) 21 March 2021 (Answer Key)

PART – B
EVERYDAY SCIENCE (दैनिक विज्ञान)

76. बिजली पैदा करने के लिए विशाल तरंगों के पास कौन सी ऊर्जा है ?
(A) ऊष्मा ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. वह उपकरण जो सौर ऊर्जा को विद्युत में परिवर्तित करता है
(A) सौर कूकर
(B) इलेक्ट्रिक मोटर
(C) इलेक्ट्रिक जनरेटर
(D) सौर सेल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. काँहर ______ से प्राप्त किया जाता है।
(A) देवदार का पेड़
(B) सागौन
(C) चंदन
(D) नारियल फाइबर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. मेन्डल द्वारा अध्ययन किये गए एक मोनोहाइब्रिड क्रोस के F2 फेनोटाइप का अनुपात है
(A) 4:1
(B) 1:1
(C) 2:1
(D) 3:1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. पत्तियों पर पड़ने वाले सूर्यप्रकाश की ऊर्जा का कितना प्रतिशत पादपों द्वारा खाद्य ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?
(A) पचास
(B) दस
(C) एक
(D) पच्चीस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

81. बायोमास में शामिल नहीं है
(A) गोबर
(B) लकड़ी
(C) कृषि अपशिष्ट
(D) धातुएँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. बायोमास शब्द ज्यादातर संदर्भित करता है
(A) अमोनियम यौगिकों को
(B) अकार्बनिक पदार्थ को
(C) कार्बनिक पदार्थ को
(D) रसायनों को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. पारिस्थितिकी-तंत्र ____ की सबसे छोटी इकाई है।
(A) मध्यमंडल
(B) आयनमंडल
(C) स्थलमंडल
(D) जीवमंडल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. कोशिका विभाजन के समय केन्द्रक के अंदर दृश्यमान DNA ग्रेड है
(A) गुणसूत्र
(B) स्पिंडल फाइबर
(C) तारककेन्द्र
(D) तारक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. मनुष्य में ऑटोसोम के ____जोड़े होते हैं।
(A) 23
(B) 18
(D) 21
(C) 22

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. पारिस्थितिकी-तंत्र के समुच्चय को कहा जाता है एक
(A) संरचना
(B) जीवोम
(C) जलवायु
(D) उप-प्रणाली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. तत्त्व के गुण किसके द्वारा निर्धारित किये जाते हैं ?
(A) प्रोटॉन
(B) परमाणु क्रमांक
(C) परमाणु भार
(D) न्यूट्रॉन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. वातावरण में सबसे अधिक मात्रा में मौजूद तत्त्व है
(A) एलुमिनियम
(B) नाइट्रोजन
(C) सिलिकॉन
(D) हाइड्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. ब्रह्मांड में सबसे प्रचुर तत्त्व है :
(A) सिलिकॉन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड .

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकार के परमाणुओं से बना शुद्ध पदार्थ है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) यौगिक
(C) तत्त्व
(D) मित्रण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. निम्नलिखित में से कौन सा एक यौगिक का सबसे छोटा भाग है जिसके गुण यौगिक के समान होते हैं ?
(A) परमाणु
(B) अणु
(C) तत्त्व
(D) मिश्रण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. निम्नलिखित में से कौन सा एक शुद्ध पदार्थ है जो दो या अधिक प्रकार के परमाणुओं या तत्त्वों से बना होता है ?
(A) यह सभी
(B) मिश्रण
(C) यौगिक
(D) तत्त्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. निम्न में से कौन सा एक मिश्रण है ?
(A) पानी
(B) आयरन सल्फाइड
(C) समुद्र का पानी
(D) ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. निम्नलिखित में से कौन सा एक यौगिक के रूप में और एक अणु के रूप में भी वर्गीकृत किया जा सकता है ?
(A) सोडियम
(B) ऑक्सीजन
(C) पानी
(D) कच्चा तेल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. H2O और FeS किसका प्रतिनिधित्व करते हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) यौगिक
(C) मिश्रण
(D) तत्व

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. कक्ष तापमान पर दूध के खट्टा होने में शामिल है
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) भीतिक परिवर्तन
(C) रासायनिक परिवर्तन
(D) भीतिक और रासायनिक परिवर्तन दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. किस प्रकार के परिवर्तन में एक नया पदार्थ बनता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) भौतिक परिवर्तन में
(C) रासायनिक परिवर्तन में
(D) भौतिक और रासायनिक परिवर्तन दोनों में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. निम्न में से कौन सा तत्त्व अधातु है ?
(A) कार्बन
(B) लोहा
(C) सोना
(D) जिंक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. निम्न में से कौन सा एक भौतिक परिवर्तन है ?
(A) भोजन पकाना
(B) लकड़ी के लट्टे को छोटे टुकड़ों में काटना
(C) लकड़ी जलाना
(D) फलों का पकना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. निम्न में से कौन सा एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
(A) मोम का पिघलना
(B) लोहे में जंग लगना
(C) मैग्नीशियम रिबन का दहन
(D) मोमबत्ती का जलना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!