RSMSSB Stenographer Answer Key

RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper I) 21 March 2021 (Answer Key)

61. निम्न सभी शैलियाँ ढूंढाड़ चित्रकला स्कूल के अंतर्गत आती हैं, सिवाय :
(A) बूंदी शैली
(B) आमेर शैली
(C) जयपुर शैली
(D) उनियारा शैली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. पाबूजी की फड़ सुनाते समय इस मुख्य वाद्य यंत्र का उपयोग होता है
(A) रावज
(B) रावणहत्था
(C) सारंगी
(D) भपंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. कौन से लोक देवता को ‘ऊंटों के देवता के रूप में पूजा जाता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) पाबूजी
(C) हड़बूजी
(D) देवनारायणजी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. पंडित जसराज ____ गायकी से संबंधित हैं।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) मौद
(C) मेवाती
(D) खयाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. राजस्थान के इनमें से किस शहर को ‘बावड़ियों का शहर’ कहते हैं ?
(A) जैसलमेर
(B) जालौर
(C) दौसा
(D) बूंदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. राजस्थान में ग्रीष्म उत्सव कहाँ मनाया जाता है ?
(A) माउंट आबू
(B) जयपुर
(C) पुष्कर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. राजस्थान में तिलपट्टी के लिए यह स्थान जाना जाता है
(A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) ब्यावर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. निम्न में से शिलालेख/प्रशस्ति और उनके वर्ष के सही जोड़े कौन से हैं ?
1. अचलेश्वर शिलालेख – 1285
2. दिलवाड़ा शिलालेख – 1216
3. कुम्भलगढ़ प्रशस्ति – 14600
(A) केवल 1 एवं 2
(B) 1, 2 एवं 3
(C) केवल 1 एवं 3
(D) केवल 2 एवं 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. जवाहर कला केन्द्र राजस्थान में यहाँ पर स्थित है
(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में कौन सी बोली ज्यादातर बोली जाती है ?
(A) रांगड़ी
(B) मेवाड़ी
(C) बागड़ी
(D) मालवी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. ‘दमना’ एक गहना है जो पहना जाता है
(A) नाक में
(B) गले में
(D) कान में
(C) उँगली में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. राजस्थान में ब्रिटिशों ने शासक हरवक्शपाल सिंह के साथ कहाँ पर संधि की ?
(A) करौली
(B) सिरोही
(C) बूंदी
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. निम्न युद्धों को ध्यान में रखकर उनके सही कालानुक्रम को बताइये:
1. हल्दीघाटी का यु
3. तराइन का दूसरा युद्ध
(A) 1,3,2
(B) 1,2,3
(C) 2,3,1
(D) 3,2,1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. चित्तौड़गढ़ का विजय स्तम्भ इनके द्वारा बनवाया गया था
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) राणा सांगा
(C) राणा कुम्भा
(D) महाराणा प्रताप

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. भरतपुर शहर की स्थापना की थी
(A) राजा जनमेजय
(B) राव प्रताप सिंह
(C) राव बीकाजी
(D) महाराजा सूरजमल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!