RSMSSB Stenographer Answer Key

RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper I) 21 March 2021 (Answer Key)

41. इनमें से कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?
(A) बजाज सागर बाँध – डूंगरपुर
(B) जवाई बाँध – पाली
(C) राणाप्रताप सागर बाँध – चित्तौड़गढ़
(D) उम्मेद सागर बाँध – भीलवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. राजस्थान के किस जिले में जलोढ़ मृदा पायी जाती है?
(A) जैसलमेर
(B) नागौर
(C) भरतपुर
(D) बाड़मेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. राजस्थान के किस भाग में तांबे के पुराने प्रचुर भंडार हैं ?
(A) डीडवाना क्षेत्र
(B) बीकानेर क्षेत्र
(C) उदयपुर क्षेत्र
(D) खेतड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. राजस्थान के किन जिलों में सबसे ज्यादा आरक्षित वन्य क्षेत्र’ हैं?
(A) जोधपुर और गंगानगर
(B) उदयपुर और चित्तौड़गढ़
(C) जैसलमेर और बीकानेर
(D) डूंगरपुर और कोटा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. जोड़ा बनाएँ और दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें :
1. पक्षी अभयारण्य               a. ताल छाप्पर
2. बाघ परियोजना               b. केवलादेव घाना
3. काला हिरण अभयारण्य  c. रणथम्भौर
कूट :
. 1 2 3
(A) b c a
(B) a b c
(C) b a c
(D) c a b

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. निम्न में से राजस्थान के किस जिले में सबसे ज्यादा गेहूँ उगाया जाता है ? ।
(A) जयपुर
(B) करौली
(C) श्रीगंगानगर
(D) दौसा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. इनमें से कौन सी राजस्थान की भेड़ की किस्म नहीं है ? 
(B) चोकला
(C) पुगल
(D) मगरा
(A) बरबरी 

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. राजस्थान में मिट्टी (टेराकोटा) की मूर्ति बनाने का मुख्य कला केन्द्र कौन सा है ?
(A) टांकला
(B) मोलेला
(C) अकोला
(D) शाहपुरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. निम्न सभी राजस्थान की रबी की तिलहन हैं, सिवाय :
(A) मूंगफली
(B) तोरिया – सरसों
(C) तारामीरा
(D) अलसी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. राजस्थान के किस पड़ोसी राज्य का चम्बल परियोजना में हिस्सा है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. निम्न में से किन स्थानों पर चमड़ा आधारित लघु उद्योग स्थित हैं ?
(A) पाली और अलवर
(B) बीकानेर और जैसलमेर
(C) कोटा और गंगानगर
(D) जयपुर और जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या सबसे अधिक है ?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. वर्तमान में राजस्थान में कौन सी संस्था उद्योगों के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराती है ?
(A) RAJSICO
(B) RIICO
(C) DIC
(D) RFC

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. राज्य का दूसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) रावतभाटा, कोटा
(C) पोखरण, जैसलमेर
(D) नोख, जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. राजस्थान की पहली प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना कौन सी है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) भामाशाह योजना
(C) किशोरी शक्ति योजना
(D) लाड़ली योजना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. ‘कान्हड़दे प्रबन्ध’ किसके द्वारा रचित है ?
(A) चंदबरदायी
(B) कल्लोल
(C) पद्मनाभ
(D) शालीभद्र सूरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. निम्नलिखित में से कौन से मेले और उनके मनाने के महीने का जोड़ा सही नहीं है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) खाटू श्यामजी मेला – फाल्गुन
(C) पुष्कर मेला – कार्तिक
(D) बाबा रामदेवजी का मेला – श्रावण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. निम्न में से राजस्थान के किस पहाड़ी किले को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल नहीं किया गया है?
(A) कुम्भलगढ़ किला
(B) रणथम्भौर किला
(C) चित्तौड़गढ़ किला
(D) तारागढ़ किला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. राजस्थान का यह स्थान जो पहले विराटनगर से जाना जाता था जहाँ पर पांडवों ने अज्ञातवास का एक वर्ष बिताया था, आज किस नाम से जाना जाता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कोलायत
(C) बैराठ
(D) नागदा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. निम्न में से राज्य का कौन सा लोकनृत्य प्रसिद्ध तौर पर ‘स्नैक चार्मर डांस’ से जाना जाता है ?
(A) कठपुतली
(B) भवाई
(C) घूमर
(D) कालबेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!