RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper II) 21 March 2021 (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान आशुलिपिक की परीक्षा का आयोजन 21 मार्च 2021 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया। RSMSSB Stenographer Pre Exam Paper II की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Stenographer Pre Exam Paper II held on 21 March 2021 Evening Shift. RSMSSB Stenographer Pre Exam Paper II 2021 Paper with answer key available here. 

पोस्ट (Post) — आशुलिपिक (Stenographer)
परीक्षा आयोजक (Organized by) — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
कुल प्रश्न (Total Question) — 150

RSMSSB Stenographer Pre Exam 2021 (Paper I) (Answer Key) Click Here 

Rajasthan Stenographer Exam Paper 2021
(Evening Shift)
(Answer Key)

Part – A (सामान्य हिन्दी)

1. प्रति + छाया की संधि है
(A) प्रतीच्छाया
(B) प्रतीछाया
(C) प्रतिच्छाया
(D) प्रतिछाया

2. निम्न में से कौन सा संधि-विच्छेद स्वर संधि का उदाहरण नहीं है ?
(A) विद्या + आलय
(B) वार्ता + आलाप
(C) रजनी + ईश
(D) जगत् + नाथ

3. पुनः + जन्म की संधि है
(A) पुनःजन्म
(B) पूनर्जन्म
(C) पुनर्जन्म
(D) पूनःजन्म

4. ‘वीरांगना’ शब्द का संधि-विच्छेद है ।
(A) वीरांग + ना
(B) वीरा + अंगना
(C) वीर + अंगना
(D) वीरां + गना

5. ‘मम + ऐश्वर्य’ की संधि है
(A) ममाश्वर

(B) ममैश्वर्य
(C) ममेश्वर
(D) मेमेश्वर

6. ‘गायक’ का संधि-विग्रह है
(A) गा + यक
(B) गे+यक
(C) गई + अक
(D) गै+अक

Read Also ...  RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (First Shift) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. ‘पवित्र’ शब्द का संधि-विग्रह है ।
(A) प+वित्र
(B) पअ + वित्र
(C) पो + इत्र
(D) पवि + इत्र

8. ‘चरणकमल’ किस समास का उदाहरण है।
(A) कर्मधारय समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास

9. निम्न में से कौन सा तत्पुरुष समास का उदाहरण है ?
(A) नीलकंठ
(B) दालभात
(C) गुरुसेवा
(D) पंजाब

10. ‘दुपहर’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) तत्पुरुष समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) द्विगु समास
(D) कर्मधारय समास

11. ‘विद्यालय’ का समास-विग्रह है
(A) विद्या के लिए आलय
(B) विद्या का आलय
(C) विद्या में आलय
(D) विद्या से आलय

12. ‘मेघनाद’ का सामासिक-विग्रह है
(A) मेघ का नाद
(B) मेघ के लिए नाद
(C) मेघ में नाद
(D) मेघ के समान नाद है जिसका

13. ‘त्रिनेत्र’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) द्वंद्व समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) तत्पुरुष समास

14. निम्न में से कौन सा द्विगु समास का उदाहरण है ?
(A) चौराहा
(B) दशानन
(C) यथाशक्ति
(D) माता-पिता

15. ‘अहमदाबाद’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?
(A) बाद
(B) आबाद
(C) दाबाद
(D) अबाद

16. ‘अधखिला’ शब्द में कौन सा उपसर्ग लगा है ?
(A) अ
(B) अध
(C) ला
(D) आधा

Read Also ...  RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper I) 21 March 2021 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. ‘पराजय’ शब्द में कौन सा उपसर्ग लगा है ?
(A) पर
(B) परा
(C) पारा
(D) प

18. ‘माधुर्य’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?
(A) य
(B) अय
(C) इय
(D) र्य

19. ‘चतुराई’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?
(A) ई
(B) आई
(C) राई
(D) यी

20. ‘मरियल’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है।
(A) ल
(B) इयल
(C) यल
(D) रियल

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!