101. कौन सी जंग रोकथाम की एक विधि है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) क्रिस्टलीकरण
(C) अवसादन
(D) गैल्वैनीकरण
Show Answer/Hide
102. अपनी सतह पर संरक्षी परत के निर्माण के कारण कौन सा तत्त्व कम अभिक्रियाशील हो जाता है ?
(A) ऑर्गन
(B) कॉपर
(C) हीलियम
(D) एलुमिनियम
Show Answer/Hide
103. धातु जो ठंडे पानी से अभिक्रिया नहीं करती है :
(A) सीजियम
(B) पोटैशियम
(C) मैग्नीशियम
(D) सोडियम
Show Answer/Hide
104. भौतिक परिवर्तन के लिए ऐसा नाम देने का यह कारण है कि
(A) यह सभी
(B) परिवर्तन केवल भौतिक गुणों में होता है।
(C) ऊर्जा का हस्तांतरण होता है।
(D) एक उत्क्रमणीय परिवर्तन है।
Show Answer/Hide
105. फ्लिंट ग्लास का उपयोग ___बनाने में किया जाता है।
(A) प्रिज्म
(B) खिड़की का शीशा
(C) आईना
(D) हेड लाइट
Show Answer/Hide
106. निम्न में से कौन सी धातु सबसे ज्यादा अभिक्रियाशील है?
(A) Cu
(B) Mg
(C) AI
(D) Fe
Show Answer/Hide
107. निम्न में से किस धातु का इस्तेमाल सबसे सामान्यतः स्टोरेज बैटरी में होता है ?
(A) सोडियम
(B) कॉपर
(C) लेड
(D) एलुमिनम
Show Answer/Hide
108. आमतौर पर पानी कीटाणुरहित करने के लिए किस अधातु का उपयोग किया जाता है ?
(A) सल्फर
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) आयोडीन
Show Answer/Hide
109. बैकिंग सोडा को इससे भी जाना जाता है
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम क्लोराइड
Show Answer/Hide
110. अधातुएं ___ होती हैं।
(A) इलेक्ट्रो-नेगेटिव (ऋण-विद्युती)
(B) इलेक्ट्रो-पोजिटीव (धन-विद्युती)
(C) इलेक्ट्रो बोण्ड
(D) इलेक्ट्रोफाइल (इलेक्ट्रॉनरागी)
Show Answer/Hide
111. फीनॉलफ्थेलिन क्षारीय माध्यम में घोल को ___ रंग में बदल देता है।
(A) भूरा
(B) गुलाबी
(C) पीला
(D) लाल
Show Answer/Hide
112. अम्ल की धातु के साथ अभिक्रिया करने पर सामान्यतः कौन सी गैस मुक्त होती है ?
(A) H2
(B) CO
(C) CO2
(D) NO2
Show Answer/Hide
113. अम्ल, क्षार के साथ अभिक्रिया करके लवण और पानी बनाता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं
(A) अपघटन
(B) संयोजन
(C) उदासीनीकरण
(D) अपचयन
Show Answer/Hide
114. प्लास्टर ऑफ पेरिस का अणु सूत्र है
(A) CaSO4.½H2O
(B) CaSO4
(C) CasSO4.2H2O
(D) 2CaSO4.4H2O
Show Answer/Hide
115. निम्न में से कौन सा एक प्रबल एसिड है ?
(A) HNO2
(B) H3PO4
(C) HBr
(D) HNO3
Show Answer/Hide
116. ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल नहीं होता है
(A) क्लोरोफोर्म बनाने में
(B) कागज उद्योग में
(C) पेयजल को कीटाणुरहित करने के लिए
(D) खाद्य चीजों में परिरक्षक के रूप में
Show Answer/Hide
117. पारदर्शी साबुन बनाने के लिए साबुन को घोलने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) प्रोपाइलीन
(B) एथनोइक एसिड
(C) एथेनॉल
(D) बेंजीन
Show Answer/Hide
118. निम्नलिखित में से कौन लाल लिटमस को नीला कर देगा ?
(A) मृदु पेय
(B) सिरका
(C) बैंकिंग सोडा घोल
(D) नींबू का रस
Show Answer/Hide
119. अपमार्जक किससे बने होते हैं ?
(A) इन सभी
(B) फैटी एसिड के सोडियम लवण
(C) सल्फोनिक एसिड के सोडियम लवण
(D) बेंजोइक एसिड के सोडियम लवण
Show Answer/Hide
120. प्रकाश के परावर्तन के नियम अनुसार निम्न में से कौन सा सही है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर है।
(C) आपतन कोण, परावर्तन कोण से कम है।
(D) आपतन कोण, परावर्तन कोण से अधिक है।
Show Answer/Hide