RSMSSB Stenographer Paper I Pre Exam 21 March 2021 (Answer Key) | TheExamPillar
RSMSSB Stenographer Answer Key

RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper I) 21 March 2021 (Answer Key)

101. कौन सी जंग रोकथाम की एक विधि है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) क्रिस्टलीकरण
(C) अवसादन
(D) गैल्वैनीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. अपनी सतह पर संरक्षी परत के निर्माण के कारण कौन सा तत्त्व कम अभिक्रियाशील हो जाता है ?
(A) ऑर्गन
(B) कॉपर
(C) हीलियम
(D) एलुमिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. धातु जो ठंडे पानी से अभिक्रिया नहीं करती है :
(A) सीजियम
(B) पोटैशियम
(C) मैग्नीशियम
(D) सोडियम 

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. भौतिक परिवर्तन के लिए ऐसा नाम देने का यह कारण है कि
(A) यह सभी
(B) परिवर्तन केवल भौतिक गुणों में होता है।
(C) ऊर्जा का हस्तांतरण होता है।
(D) एक उत्क्रमणीय परिवर्तन है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. फ्लिंट ग्लास का उपयोग ___बनाने में किया जाता है।
(A) प्रिज्म
(B) खिड़की का शीशा
(C) आईना
(D) हेड लाइट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. निम्न में से कौन सी धातु सबसे ज्यादा अभिक्रियाशील है?
(A) Cu
(B) Mg
(C) AI
(D) Fe

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. निम्न में से किस धातु का इस्तेमाल सबसे सामान्यतः स्टोरेज बैटरी में होता है ?
(A) सोडियम
(B) कॉपर
(C) लेड

(D) एलुमिनम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. आमतौर पर पानी कीटाणुरहित करने के लिए किस अधातु का उपयोग किया जाता है ?
(A) सल्फर
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) आयोडीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

109. बैकिंग सोडा को इससे भी जाना जाता है
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम क्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. अधातुएं ___ होती हैं।
(A) इलेक्ट्रो-नेगेटिव (ऋण-विद्युती)
(B) इलेक्ट्रो-पोजिटीव (धन-विद्युती)
(C) इलेक्ट्रो बोण्ड
(D) इलेक्ट्रोफाइल (इलेक्ट्रॉनरागी)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

111. फीनॉलफ्थेलिन क्षारीय माध्यम में घोल को ___ रंग में बदल देता है।
(A) भूरा
(B) गुलाबी
(C) पीला
(D) लाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. अम्ल की धातु के साथ अभिक्रिया करने पर सामान्यतः कौन सी गैस मुक्त होती है ?
(A) H2
(B) CO
(C) CO2
(D) NO2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. अम्ल, क्षार के साथ अभिक्रिया करके लवण और पानी बनाता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं
(A) अपघटन
(B) संयोजन
(C) उदासीनीकरण
(D) अपचयन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. प्लास्टर ऑफ पेरिस का अणु सूत्र है
(A) CaSO4.½H2O
(B) CaSO4
(C) CasSO4.2H2O
(D) 2CaSO4.4H2O

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. निम्न में से कौन सा एक प्रबल एसिड है ?
(A) HNO2
(B) H3PO4
(C) HBr
(D) HNO3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल नहीं होता है
(A) क्लोरोफोर्म बनाने में
(B) कागज उद्योग में
(C) पेयजल को कीटाणुरहित करने के लिए
(D) खाद्य चीजों में परिरक्षक के रूप में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. पारदर्शी साबुन बनाने के लिए साबुन को घोलने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) प्रोपाइलीन

(B) एथनोइक एसिड
(C) एथेनॉल
(D) बेंजीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. निम्नलिखित में से कौन लाल लिटमस को नीला कर देगा ?
(A) मृदु पेय
(B) सिरका
(C) बैंकिंग सोडा घोल
(D) नींबू का रस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. अपमार्जक किससे बने होते हैं ?
(A) इन सभी
(B) फैटी एसिड के सोडियम लवण
(C) सल्फोनिक एसिड के सोडियम लवण
(D) बेंजोइक एसिड के सोडियम लवण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. प्रकाश के परावर्तन के नियम अनुसार निम्न में से कौन सा सही है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर है।
(C) आपतन कोण, परावर्तन कोण से कम है।
(D) आपतन कोण, परावर्तन कोण से अधिक है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!