RSMSSB PTI Grade-III Exam 2022 Paper - II (Answer Key)

RSMSSB PTI Grade – III Exam 25 Sep 2022 Paper – II (Answer Key)

61. युक्ति क्रिया है
(a) गामक क्रिया
(b) गामक योग्यता
(c) गामक कौशल
(d) गामक उपाय/ समाधान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. शक्ति व गति योग्यता का संयोजन कहलाता है
(a) विस्फोटक शक्ति
(b) अधिक शक्ति
(c) शक्ति सहनशीलता
(d) अत्यधिक भार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. 1947 में भारत से अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का सदस्य कौन था?
(a) सर दराबजी जमशेदजी टाटा
(b) जी. डी. सोंधी
(c) राजा भालेन्द्र सिंह
(d) डा. पी. एम. जोसफ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. ‘जर्मन जिम्नास्टिक’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) साल्जमैन
(b) फेड्रिक साइमन
(c) कार्ल आन्द्रे
(d) फेड्रिक लडविन जॉन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. भंग हुए कंधे का प्राथमिक उपचार है
(a) स्थिरीकरण
(b) बंधन
(c) खींचने की क्रिया
(d) प्रतिस्थापन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. ______ मानसिक बीमारियों के लिए सर्वोत्तम दवा हो सकती है।
(a) प्रार्थना
(b) व्यायाम
(c) मनश्चिकित्सीय दवाइयां
(d) उत्तेजित आहार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. “शारीरिक शिक्षा उन अनुभवों का सामूहिक प्रभाव है जो शारीरिक क्रियाओं द्वारा व्यक्ति को प्राप्त होते है।” यह परिभाषा दी गयी है
(a) जे. बी. नैश द्वारा
(b) सी. ए. बूचर द्वारा
(c) हैरी क्रो बक द्वारा
(d) डी. ओबरट्यूफर द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. सबसे लम्बी एवं शक्तिशाली माँसपेशियाँ शरीर के कौन से भाग में पायी जाती हैं?
(a) सीने में
(b) निचले भाग में
(c) ऊपरी भाग में
(d) पेट में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. लाल रक्त कणिकाओं का जीवन चक्र होता है
(a) 90 दिन
(b) 100 दिन
(c) 120 दिन
(d) 125 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. FIFA का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) दुबई
(b) जकार्ता
(c) ज्यूरिख
(d) टोकियो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. मनोरंजन का एक प्रकार ‘कहानी कहना’ अभी तक इस समूह में बहुत लोकप्रिय है
(a) वृद्ध लोगों में
(b) विद्यालयी बच्चों में
(c) महिलाओं में
(d) ग्रामीण लोगों में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. विटामिन बी पाया जाता है
(a) लिवर
(b) दूध
(c) अण्डा
(d) मछली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. एक बालक या बालिका के शरीर रचना संबंधी आयु पता की जाती है
(a) कंकाल की एक्स-किरणों द्वारा
(b) वृद्धि रेखा द्वारा
(c) ऊँचाई व अस्थियों की परिधि द्वारा
(d) छाती की माप द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. खेल मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला किसने स्थापित की थी?
(a) सिगमण्ड फ्रायड
(b) पावलोव
(c) जॉन वाटसन
(d) कार्ल डियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. मनोशारीरिक का मनोकारक क्षेत्र संबंधित है
(a) ज्ञान से
(b) दृष्टिकोण से
(c) गति कौशल से
(d) मूल्य से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. मांसपेशियों की बीमारी को कहते हैं
(a) मायोलॉजी
(b) मायोपैथी
(c) साइकोलॉजी
(d) एस्ट्रोलॉजी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. प्रभावी अवधिकालीनता के लिए मुख्य विचार किस पर होना चाहिए?
(a) आधार निर्माण करना
(b) शिखन प्रदर्शन प्राप्त करना
(c) कौशल विकास पर
(d) युक्तिगत क्षमता का विकास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. संधियों का अध्ययन कहलाता है
(a) आर्थोलॉजी
(b) आरनियोलॉजी
(c) नेफ्रोलॉजी
(d) कार्डियोलॉजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. काइनिसियोलॉजी का व्युत्पत्तिमूलक अर्थ है :
(a) काइनिसियोलॉजी गति विज्ञान है।
(b) काइनिसियोलॉजी जीवित प्राणियों का गति विज्ञान है।
(c) काइनिसियोलॉजी मनुष्य का गति विज्ञान है।
(d) काइनिसियोलॉजी खेलों में भागीदारी के दौरान मनुष्यों का गति विज्ञान है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. ‘आगा खाँ कप’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) फुटबाल
(d) वॉलीबाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!