RSMSSB Librarian Grade III Exam 11 Sep 2022 (Paper 1) (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान पुस्तकालय ग्रेड III (Librarian Grade III) की परीक्षा का आयोजन वर्ष 11 सितम्बर 2022 में संपन्न हुई थी। RSMSSB Librarian Grade III Exam 2022 के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Librarian Grade III Exam on 11 September 2022. RSMSSB Librarian Grade III Exam 2022 exam paper with answer key available here. 

पोस्ट (Post) — पुस्तकालय ग्रेड III (Librarian Grade III)
परीक्षा आयोजक (Organized by) — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
कुल प्रश्न (Total Question) — 100

Rajasthan Librarian Grade III Exam Paper 2022
(Answer Key)

1. जहाँगीर ने ‘दल खम्बन’ या रोना के नियंत्रक की उपाधि दी थी –
(A) गज सिंह
(B) मलिक अंबर
(C) मनोहर दास
(D) सूर सिंह

2. भारतीय सीमा पर पूर्व से पाश्चम का आर स्थित निम्नलिखित दरों को व्यवस्थित करें –
(A) दीफ, जेलेप ला, नीति, रोहतांग ला
(B) जेलेप ला, नीति, दीफू, रोहतांग ला
(C) रोहतांग ला, जेलेप ला, दीफू, नीति
(D) जेलेप ला, रोहतांग ला, दीफू, नीति

3. निम्नलिखित में से कौन सा जैन त्यौहार नहीं है?
(A) महावीर जयंती
(B) दशलक्षण पर्व
(C) बड़ी सातम
(D) सुगंध दशमी पर्व

4. प्रसिद्ध राजस्थानी लोकगीत ‘पाथल और पीथल’ के रचयिता हैं –
(A) सत्यप्रकाश जोशी
(B) चन्द्रप्रकाश देवल
(C) विजयदान देथा
(D) कन्हैयालाल सेठिया

5. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा (प्रसिद्ध संगीतकार – विशेषज्ञता) सही सुमेलित नहीं है?
(A) सुल्तान खां – कमायचा
(B) जिया फरीदुद्दीन डागर – ध्रुपद
(C) चतुर लाल – तबला
(D) विश्वमोहन भट्ट – मोहन वीणा

Read Also ...  RSMSSB PTI Grade – III Exam 25 Sep 2022 Paper – II (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. जुलाई 2022 में, राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 11 नए खेल स्टेडियम के लिए कितने रुपये के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है?
(A) 15 करोड़ 50 लाख रुपये
(B) 11 करोड़ 70 लाख रुपये
(C) 18 करोड़ 20 लाख रुपये
(D) 16 करोड़ 50 लाख रुपये

7. निम्नलिखित में से कौनसा संरक्षित क्षेत्र झुंझुनू जिले में स्थित नहीं है?
(A) खेतड़ी बंसियाल
(B) मनसा माता
(C) गोगेलाव
(D) बीड

8. पन्ना धाय ने अपने ही बेटे के जीवन का बलिदान देकर किस राजकुमार की जान बचाई?
(A) जोधा सिंह
(B) पृथ्वी सिंह
(C) उदय सिंह
(D) अजीत सिंह

9. ‘मोती भारत’ किस जिले में पारंपरिक कढ़ाई का नाम
(A) पाली
(B) जालौर
(C) सीकर
(D) बूंदी

10. निम्नलिखित का मिलान कीजिए –

सूची -I (सिंचाई परियोजना) सूची -II (जिला)
(a) ताकली
(i) झालावाड़
(b) पीपलाड़
(ii) कोटा
(c) ल्हासी
(iii) बारां
(d) सुकली
(iv) सिरोही

कूट –
(A) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
(B) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(C) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(D) a-iv, b-ili, c-i, d-ii

11. ‘एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट’ कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान के किस जिले को दूसरा स्थान मिला है?
(A) धौलपुर
(B) अजमेर
(C) करौली
(D) जयपुर

12. जुलाई 2022 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कितने विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोलने की मंजूरी दी थी?
(A) 7
(B) 3
(C) 5
(D) 4

Read Also ...  RSMSSB Librarian Grade III Exam Paper 19 Sep 2020 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. राजस्थान की किस नदी को स्थानीय रूप से ‘वन की आशा’ कहा जाता है?
(A) बनास
(B) सोम
(C) माही
(D) मेंथा

14. निम्नलिखित में से कौनसा बनास संस्कृति का स्थल नहीं है?
(A) तिलवाड़ा
(B) ओझियाना
(C) गिलुण्ड
(D) बालाथल

15. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(A) टावर ऑफ साइलेंस – मुंबई (महाराष्ट्र)
(B) मन मंदिर पैलेस – ग्वालियर किला (म.प्र.)
(C) आनंद भवन – तमिलनाडु
(D) पाली ताना – भावनगर (गुजरात)

16. “गुब्बारा”, “नुसरत”, “नागपली”, “गजक” नाम हैं –
(A) मेवाड़ में प्रचलित राजस्व वसूली करों के नाम
(B) जोधपुर दुर्ग की तोपों के नाम
(C) मेवाड़ में प्रचलित क्षेत्रीय मिठाइयों के नाम
(D) मारवाड़ ठिकानों के वस्त्रों के नाम

17. गोपीजी भट्ट राजस्थान की किस लोक नृत्य शैली के कलाकार हैं?
(A) तमाशा
(B) रम्मत
(C) नौटंकी
(D) स्वांग

18. भीलों में ‘छेड़ा फाड़ना क्या है?
(A) विवाह
(B) नाता
(C) तलाक
(D) जिमान

19. ‘मेवाड़ पुकार’ क्या था/थी?
(A) मासिक पत्रिका
(B) साप्ताहिक समाचारपत्र
(C) शौर्य गाथा
(D) इक्कीस सूत्रीय मांग पत्र

20. डेनमार्क जलसंधि किन दो महासागरों के मध्य स्थित
(A) उत्तरी अटलांटिक – दक्षिणी अटलांटिक
(B) प्रशांत – अटलांटिक
(C) हिन्द – दक्षिणी अटलांटिक
(D) आर्कटिक – अटलांटिक

Read Also ...  RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (Second Shift) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!