101. भारत में सर्वप्रथम किस संस्था ने शारीरिक शिक्षा कॉलेज आरम्भ की थी?
(a) एल. एन. सी. पी. ई. ग्वालियर
(b) एन. एस. एन. आई. एस. पटियाला
(c) वाई. एम. सी. ए. मद्रास
(d) क्रिश्चियन कॉलेज लखनऊ
Show Answer/Hide
102. वह कौन-सा ओलम्पिक था जिसमें मशाल दौड़ प्रथम बार आधिकारिक रूप में उपयोग की गई?
(a) 1968, मेक्सिको
(b) 1936, बर्लिन
(c) 1964, टोकियो
(d) 1988, सियोल
Show Answer/Hide
103. शतरंज के खेल की खोज कब हुई थी?
(a) वैदिक काल (2500 ई. पू. – 600 ई. पू.)
(b) मध्यकाल (1000 ईस्वी – 1757 ईस्वी)
(c) पूर्व हिन्दू काल (600 ई. पू. -320 ईस्वी)
(d) उत्तर हिन्दू काल (320 ईस्वी-1000 ईस्वी)
Show Answer/Hide
104. मोटापा के लिये कौन-सा कारक जिम्मेदार नहीं है?
(a) शारीरिक निष्क्रियता
(b) वंशानुगत
(c) शारीरिक क्रियाएँ
(d) मनोवैज्ञानिक कारक
Show Answer/Hide
105. इनमें से कौन-सा वार्मिग-अप का सक्रिय प्रकार है?
(a) कैलिस्थेनिक
(b) डायथर्मी
(c) गर्म पानी की बौछार
(d) तेल मालिश
Show Answer/Hide
106. ‘इलियड तथा ओडेसी’ के रचयिता कौन थे?
(a) प्लेटो
(b) होमर
(c) सुकरात
(d) अरस्तू
Show Answer/Hide
107. निर्णयन के समय एक निर्णायक में होना अति आवश्यक है –
(a) ज्ञान
(b) आत्मविश्वास
(c) तकनीक
(d) प्रतिक्रिया समय
Show Answer/Hide
108. उत्तेजकता प्राप्ति के समायोजन में कौन-सा शारीरिक व मानसिक नियम सम्बन्धित है?
(a) प्रबलता का नियम
(b) प्रभाव का नियम
(c) अभ्यास का नियम
(d) तत्परता का नियम
Show Answer/Hide
109. ओलम्पिक खेलों में महिलाओं ने सबसे पहले किन प्रतियोगिताओं में भाग लिया था?
(a) गोला फेंक व भाला फेंक
(b) लंबी कूद व ऊँची कूद
(c) 100 मीटर व 200 मीटर दौड़
(d) लॉन टेनिस व घुड़सवारी
Show Answer/Hide
110. खेल समाजशास्त्र का सम्बन्ध है :
(a) समूह के आपसी तालमेल से
(b) शारीरिक कृत्य से
(c) मानसिक प्रशिक्षण से
(d) अभिप्रेरणा से
Show Answer/Hide
111. मानव शरीर में पानी का अनुमानित प्रतिशत है –
(a) 50-60%
(b) 65-75%
(c) 75-85%
(d) 40-50%
Show Answer/Hide
112. शिक्षण की अनुकरण विधि किसके शिक्षण के लिये सबसे उचित होगी?
(a) किशोर
(b) वयस्क
(c) बालक
(d) महिला
Show Answer/Hide
113. किस प्रकार की संकल्पनाएं अनुभव के द्वारा सीखी जाती हैं?
(a) मानसिक
(b) प्राकृतिक
(c) कृत्रिम
(d) संज्ञानात्मक
Show Answer/Hide
114. सुमेलित कीजिए –
सूची-I | सूची-II |
I. तैयारी काल-I | 1. लक्ष्यों की प्राप्ति |
II. तैयारी काल-II | 2. पुन:प्राप्ति |
III. प्रतियोगिता काल | 3. तकनीक का विकास |
IV. संक्रमण काल | 4. तकनीकी एवं स्थितिपरक आधार का निरूपण |
. I, II, III, IV
(a) 4, 3, 1, 2
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 2, 4, 3, 1
Show Answer/Hide
115. किस दिन को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?
(a) ध्यानचंद का जन्मदिन
(b) कपिल देव का जन्मदिन
(c) जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन
(d) कुबरटिन का जन्मदिन
Show Answer/Hide
116. शारीरिक शिक्षा में विद्यार्थी नायकों के चयन की प्रक्रिया निम्न में से कौन-सी है?
(a) नामांकन
(b) लाटरी
(c) चयन
(d) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
117. निम्न में से सबसे अधिक होने वाली चोट है –
(a) अस्थि भंग
(b) घुटने में दरार पड़ना
(c) घुटने की संधि – च्युति
(d) उपास्थि का मुड़ना
Show Answer/Hide
118. लीग प्रतियोगिता में कितने मैच खेले जायेंगे जब टीमों की संख्या 11 है?
(a) 54
(b) 56
(c) 57
(d) 55
Show Answer/Hide
119. ‘एशियाई खेलों’ का आयोजन कौन करता है?
(a) IAAF
(b) BCCI
(c) IOC
(d) OCA
Show Answer/Hide
120. पर्यवेक्षणीय कार्यक्रम की योजना बनाने के विभिन्न कदमों/चरणों के सही संयोजन का पता लगाइए।
(i) शैक्षणिक उत्पाद का मूल्यांकन
(ii) क्रिया कार्यक्रम का विकास
(iii) गुणों से संबंधित
(iv) पाठन परिस्थितियों का विश्लेषण व मूल्यांकन
(a) (i), (ii), (iv)
(b) (i), (ii), (iii)
(c) (ii), (iii). (iv)
(d) (iii). (i), (iv)
Show Answer/Hide
121. सीखने के सूक्ष्म दृष्टि सिद्धान्त की खोज किसने की थी?
(a) इवान पावलोव
(b) थोर्नडाईक
(c) वाल्फगंग कोहलर
(d) हल
Show Answer/Hide