BPSC 67th Combined Competitive Pre Re-Exam – 30 Sep 2022 (Official Answer Key) | TheExamPillar
BPSC 67th Pre Re-Exam 2022 (Answer Key)

BPSC 67th Combined Competitive Pre Re-Exam – 30 Sep 2022 (Official Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक पुनः परीक्षा (67वीं)(67th BPSC Preliminary Re-Exam 2022) की परीक्षा का आयोजन 30 सितम्बर 2022 को किया गया था। इस परीक्षा के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

BPSC 67th Exam 2022 Answer Key. Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC 67th CCE (Combined Competitive Examination) Prelims Re-Exam 2022 held on 30 September, 2022. This  (67th BPSC CCE Prelims Re-Exam 2022) Question Paper available here with Answer Key. 

Read Also …. BPSC 67th Combined Competitive Pre Re-Exam – 30 Sep 2022 (Answer Key) in English

परीक्षा (Exam) – 67th BPSC Pre Re-Exam 2022
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
पेपर सेट (Paper Set) – A
परीक्षा दिवस (Date of Exam)30 September, 2022

Bihar PCS 67th Combined Competitive Prelims Re-Exam 2022
(Answer Key)

 

1. वाशिंग मशीन का कार्यकारी सिद्धान्त क्या है?
(A) विपरीत परासरण
(B) प्रसार
(C) अपकेन्द्रण
(D) अपोहन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. प्रकाश की गति निम्न में से किस माध्यम में न्यूनतम होगी?
(A) जल
(B) निर्वात् (शून्य)
(C) वायु
(D) काँच (शीशा)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्न में से कौन-सी ‘सदिश राशि’ नहीं है?
(A) गति
(B) वेग
(C) बलआघूर्ण (टॉर्क)
(D) विस्थापन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. यदि धरती की घूमने की गति (घूर्णन) बढ़ा दी जाय, तो भूमध्यरेखा पर पिण्ड का वज़न
(A) बढ़ जायेगा
(B) घट जायेगा
(C) कोई परिवर्तन नहीं होगा
(D) दो गुना हो जायेगा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. गति को सर्वप्रथम किसने परिभाषित किया?
(A) गैलीलियो
(B) न्यूटन
(C) केप्लर
(D) टॉलमी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. किस नियम के अनुसार, समान ताप और दाब पर सभी गैसों के निश्चित आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है?
(A) कॉरिऑलिस प्रभाव
(B) ग्राहम का नियम
(C) पास्कल का नियम
(D) आवोगाद्रो का नियम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. ‘आपेक्षिकता का सिद्धान्त’ इनमें से किस वैज्ञानिक ने प्रस्तुत किया?
(A) अल्बर्ट आइन्स्टीन
(B) आइज़क न्यूटन
(C) स्टीफेन हॉकिंग
(D) मैरी क्यूरी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. एक संवाहक के तापक्रम परिवर्तन के कारण इसमें विभव परिवर्तन होता है। इस घटना को कहते हैं।
(A) थॉमसन प्रभाव
(B) जूल प्रभाव
(C) सीबेक प्रभाव
(D) पेल्टीयर प्रभाव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. आवर्धक काँच में किस प्रकार का लेंस प्रयोग किया जाता
(A) नतोदर (अवतल)
(B) समतल-अवतल
(C) उत्तल लेंस
(D) उत्तल दर्पण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. चुम्बकत्व का अनुचुम्बकीय (समचुम्बक) सिद्धान्त निम्न में से किसके द्वारा प्रदर्शित होता है?
(A) निकेल
(B) पारा
(C) लोहा
(D) प्लैटिनम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. परमाणु के नाभिक में कौन-से मूलकण होते हैं?
(A) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन मन
(B) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटोन
(C) प्रोटोन एवं न्यूट्रॉन
(D) केवल इलेक्ट्रॉन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. जिस धातुकर्म प्रक्रिया के अन्तर्गत, धातु मिश्रित अवस्था में पाई जाती हैं, को कहते हैं।
(A) प्रगलन
(B) भर्जन
(C) कैल्सीकरण
(D) झाग प्लवन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. निम्न में से कौन-से पीतल के घटक हैं?
(A) जस्ता एवं ताँबा
(B) लोहा एवं जस्ता
(C) ताँबा एवं निकेल
(D) लोहा एवं ताँबा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. निम्न में से किसे ‘अनबुझा चूना’ कहते हैं?
(A) CaO
(B) CaO2
(C) Ca(OH)2
(D) CaCl2
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. जंग लगे लोहे के वज़न में, निम्न में से कौन-सा परिवर्तन होता है?
(A) यह लम्बे समय तक बढ़ता है
(B) यह पहले घटता है और फिर बढ़ता है
(C) यह पहले बढ़ता है और फिर घटता है
(D) यह एकसमान रहता है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. निम्न में से किसे ‘श्वेत धातु’ भी कहते हैं?
(A) निकेल
(B) रोडियम
(C) प्लैटिनम
(D) पैलेडियम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

17. ‘उत्कृष्ट धातुओं’ के संदर्भ में, निम्न वाक्यों पर विचार कीजिए:
1. उत्कृष्ट धातुएँ प्रकृति में शुद्ध रूप में प्राप्त होती
2. यूरेनियम एवं सीसा, उत्कृष्ट धातु के उदाहरण हैं।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 एवं 2 दोनों
(D) पीतल भी उत्कृष्ट धातु है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. शुद्ध जल में नमक को घोलने से जल का क्वथनांक बढ़ जाता है एवं जल का हिमांक घट जाता है।
2. जल में जब मिथाइल अल्कोहल डालते हैं, तो जल का क्वथनांक घट जाता है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) नमक एवं मिथाइल अल्कोहल एक तरह से व्यवहार करते हैं।
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) 1 एवं 2 दोनों
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. बायोगैस का निम्न में से कौन-सा अवयव प्रमुख है?
(A) मीथेन
(B) प्रोपेन
(C) ब्यूटेन
(D) इथेन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. निम्न में से किस रसायन के कारण, पटाखा फूटने से चमकदार लाल रंग दिखाई देता है?
(A) स्ट्राँशियम
(B) सोडियम
(C) सल्फर
(D) मैग्नीशियम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10 Comments

  1. यदि बिहार prt teacher vacancy के लिए questions chhatne ho to kya yha se help le sakte।।

    Please reply me

    • बिहार PRT Teacher से सम्बंधित प्रश्न व उनके Previous Year Paper यहाँ पर उपलब्ध नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!