RSMSSB PTI Grade-III Exam 2022 Paper - II (Answer Key)

RSMSSB PTI Grade – III Exam 25 Sep 2022 Paper – II (Answer Key)

41. बास्केटबाल कोर्ट का माप होता है
(a) 28 x 15 मीटर
(b) 28 x 15 फिट
(c) 28 x 15 गज
(d) 26 x मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. शारीरिक शिक्षा की प्रायोगिक कक्षाओं के लिये सबसे उपयुक्त अध्ययन विधि कौन-सी है?
(a) आदेश विधि
(b) भाषण विधि
(c) होल व पार्ट विधि (संपूर्ण व भाग विधि)
(d) प्रदर्शन विधि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. शारीरिक शिक्षा के विद्यार्थियों को खेल मनोविज्ञान पढ़ाया जाता है क्योंकि:
(a) यह उपलब्धि बढ़ाती है।
(b) यह व्यवहार को बदलती है।
(c) यह खिलाड़ियों को अभिप्रेरित करती है।
(d) यह सिखलाई में सहायक है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. किस ओलम्पिक खेल में मशाल समारोह का आरंभ हुआ था?
(a) 1928
(b) 1896
(c) 1920
(d) 1936

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. भारत में राष्ट्रीय अनुशासन योजना (एन.डी.एस.) कब शुरू हुई थी?
(a) 1956
(b) 1954
(c) 1960
(d) 1957

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. ‘पुश अप्स’ उदाहरण है
(a) Ist क्लास उत्तोलक का
(b) IInd क्लास उत्तोलक का
(c) IIIrd क्लास उत्तोलक का
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. पट्टी को बांधने के लिये जो गांठ उपयोग होती है उसको कहते है
(a) रीफ गांठ
(b) लौंगरूपी गांठ
(c) आधी गांठ
(d) ग्रेनी गांठ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. जिम्नास्टिक में फ्लोर एक्सरसाइज का निष्पादन क्षेत्र है
(a) 10 मी. x 10 मी.
(b) 11 मी. x 11 मी.
(c) 15 मी. x 15 मी.
(d) 12 मी. x 12 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. ‘इस्थीमियन खेलों’ में क्या सम्मिलित नहीं था?
(a) दौड़ना
(b) संगीत
(c) युद्ध क्रियाएँ
(d) नाव चलाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. अपाकुंचन (प्रोट्रैकशन) और आकुंचन (रिट्रैकशन) कहाँ होते
(a) नितम्ब के जोड़ में
(b) कँधे के जोड़ में
(c) कुहनी के जोड़ में
(d) घुटने के जोड़ में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. 400 मीटर धावन पथ में स्टेगर देने देने का सूत्र क्या है?
(a) [W (n-1) – 10cm] 2π
(b) [W (n+1) – 10cm] 2π
(c) [W (n+1) + 10cm] 2π
(d) [w (n-1) – 10cm] π

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. शारीरिक शिक्षा में पर्यवेक्षण का मुख्य केंद्र होना चाहिए
(a) सीखने की स्थिति को सुधारना
(b) सामग्री प्रबन्धन
(c) प्रतियोगिता कार्यक्रम
(d) रिकार्डों का रखरखाव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. मानव शरीर में कितनी हडियाँ होती हैं?
(a) 206
(b) 210
(c) 208
(d) 209

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. पर्यवेक्षण का प्राथमिक ध्यान ______ देखना होगा।
(a) सीखने की स्थिति
(b) रिकार्डों का रखरखाव
(c) कार्यकलाप कार्यक्रम
(d) प्रतियोगिता कार्यक्रम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. _____पतंजलि योग सूत्र का पहला पाद/अध्याय है।
(a) कैवल्य पाद
(b) साधना पाद
(c) समाधि पाद
(d) विभूति पाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. स्पाइनोग्राफ कौन-सी विकृति को मापने का यंत्र है?
(a) काइफोसिस
(b) लोर्डोसिस
(c) नॉक नी
(d) स्कोलियोसिस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. एक अच्छे लंबी दूरी के धावक के लिए किस प्रकार के पेशीय तन्तुक आवश्यक होते हैं?
(a) मन्द स्फुरण
(b) तीव्र स्फुरण
(c) तंत्रिका तन्तुक
(d) इनमें से कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. अध्यापक शिक्षण का इंटर्नशिप कार्यक्रम उपलब्ध कराता है
(a) विषयवस्तु पाठ्यक्रम
(b) प्रायोगिक पाठ्यक्रम
(c) पूर्ण विद्यालय परिवेश
(d) शोध पाठ्यक्रम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. हेपेटाइटिस ‘B’ संक्रमण है
(a) पेट का
(b) लीवर/यकृत का
(c) वृक्क का
(d) हृदय का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. जीवित जीव (प्राणी) के कार्य को जाना जाता है
(a) शरीर रचना विज्ञान
(b) मानवशास्त्रीय विज्ञान
(c) क्रिया विज्ञान
(d) मनोविज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!