RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा ग्रेड-III (Physical Training Instructor Grade-III) की परीक्षा का आयोजन 25 सितम्बर, 2022 में संपन्न हुई। RSMSSB शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा ग्रेड-III (Physical Training Instructor Grade-III) के परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Physical Training Instructor Grade-III held on 25 September, 2022. RSMSSB Physical Training Instructor Grade-III Exam 2022 Paper-II with answer key available here.
पोस्ट (Post) — शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा ग्रेड-III (Physical Training Instructor Grade-III)
परीक्षा आयोजक (Organized by) — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
कुल प्रश्न (Total Question) — 130
Rajasthan Physical Training Instructor Grade-III Exam 2022
Paper – II (Answer Key)
1. वॉलीबाल (पुरुष) नेट की ऊँचाई होती है
(a) 2.45 मीटर
(b) 2.44 मीटर
(c) 2.43 मीटर
(d) 2.42 मीटर
Click to show/hide
2. हृदय पेशियाँ कहलाती हैं
(a) पेरीकार्डियम
(b) एण्डोकार्डियम
(c) मायोकार्डियम
(d) एपिथीलियम
Click to show/hide
3. स्ट्रैस फ्रेक्चर सामान्यतया होता है
(a) बच्चों में
(b) जवानों में
(c) बुढों में
(d) महिलाओं में
Click to show/hide
4. एथेंस में ‘टोक्सोटेस’ कौन था?
(a) नर्तक
(b) तैराक
(c) तीरंदाज
(d) धावक
Click to show/hide
5. ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) जेनेवा
(c) बोस्टन
(d) रूस
Click to show/hide
6. ओलम्पिक आदर्श वाक्य में एल्टियस’ शब्द का अर्थ है
(a) तेज
(b) ताकतवर
(c) उच्चतर
(d) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
7. अग्रकुब्जता (Lordosis) को जाना जाता है
(a) राउण्ड बैक
(b) फ्लैट बैक
(c) होलो बैक
(d) 5-कर्व
Click to show/hide
8. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 20 जून
(b) 21 जून
(c) 22 जून
(d) 23 जुलाई
Click to show/hide
9. क्या परिवर्तन करना असम्भव है, जब शरीर हवा में होता है?
(a) शरीर का आकार
(b) शरीर की स्थिति
(c) द्रव्यमान
(d) शरीर की गति
Click to show/hide
10. शिविर एक सर्वोत्तम क्रिया है, विकसित करने के लिए –
(a) मानव व्यक्तित्व
(b) प्रकृति से संपर्क
(c) सामाजिक पारस्परिक क्रिया
(d) सौन्दर्यात्मक ज्ञान
Click to show/hide
11. हमें खड़ा होने, बैठने, बोलने और आँख झपकाने में कौन संभव करता है?
(a) तंत्रिका
(b) माँसपेशियाँ
(c) कोशिका
(d) ऊतक
Click to show/hide
12. ओलम्पिक खेलों में व्यक्तिगत रूप से दिये गये स्वर्ण पदक में शुद्ध स्वर्ण की कितनी मात्रा होती है?
(a) चांदी जड़ित 8 ग्राम शुद्ध सोना
(b) चांदी जड़ित 7 ग्राम शुद्ध सोना
(c) चांदी जड़ित 10 ग्राम शुद्ध सोना
(d) चांदी जड़ित 6 ग्राम शुद्ध सोना
Click to show/hide
13. पीठ की अस्थि का दूसरा नाम है
(a) कंकाल
(b) वर्टीब्रल कॉलम
(c) संधि
(d) खोपड़ी
Click to show/hide
14. शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम को कौन प्राणशक्ति प्रदान करते हैं?
(a) वैज्ञानिक सिद्धांत
(b) शरीर क्रिया समर्थन
(c) दार्शनिक समर्थन
(d) मानवीय दृष्टिकोण
Click to show/hide
15. व्यक्ति की वह क्षमता जिसमें थकान की स्थिति में भी लगातार कार्य करता रहता है, कहलाता है
(a) तेज गति चाल
(b) ताकत
(c) चपलता
(d) सहनशीलता
Click to show/hide
16. निम्न में से खेल का आविष्कार जिगारो कानो ने किया?
(a) ताइक्वांडो
(b) कुंग फू
(c) जूडो
(d) जिमनास्टिक्स
Click to show/hide
17. अन्तर विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कहलाता है
(a) पिरामिड
(b) इन्ट्राम्यूरल
(c) एक्स्ट्राम्यूरल
(d) चैलेन्ज
Click to show/hide
18. फुटबाल मैदान का गोल क्षेत्र होता है
(a) 6 x 20 गज
(b) 6 x 18 गज
(c) 18 x 44 गज
(d) 8 x 20 गज
Click to show/hide
19. निम्नलिखित में से कौन-सा टेस्ट हृदयी-श्वसनी कार्यों का मापन करता है?
(a) हारवर्ड स्टेप टेस्ट
(b) जेसीआर टेस्ट
(c) क्राउस-वेबर टेस्ट
(d) मैक डोनाल्ड टेस्ट
Click to show/hide
20. बर्फ द्वारा उपचार विधि कहलाती है
(a) क्रायो थैरेपी
(b) हाइड्रो थैरेपी
(c) वैक्स थैरेपी
(d) इलेक्ट्रो थैरेपी
Click to show/hide