RSMSSB PTI Grade-III Exam 2022 Paper - II (Answer Key)

RSMSSB PTI Grade – III Exam 25 Sep 2022 Paper – II (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा ग्रेड-III (Physical Training Instructor Grade-III) की परीक्षा का आयोजन 25 सितम्बर, 2022 में संपन्न हुई। RSMSSB शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा ग्रेड-III (Physical Training Instructor Grade-III) के परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Physical Training Instructor Grade-III held on 25 September, 2022. RSMSSB Physical Training Instructor Grade-III Exam 2022 Paper-II with answer key available here. 

पोस्ट (Post) — शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा ग्रेड-III (Physical Training Instructor Grade-III)
परीक्षा आयोजक (Organized by) — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
कुल प्रश्न (Total Question) — 130

Rajasthan Physical Training Instructor Grade-III Exam 2022
Paper – II (Answer Key)

1. वॉलीबाल (पुरुष) नेट की ऊँचाई होती है
(a) 2.45 मीटर
(b) 2.44 मीटर
(c) 2.43 मीटर
(d) 2.42 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. हृदय पेशियाँ कहलाती हैं
(a) पेरीकार्डियम
(b) एण्डोकार्डियम
(c) मायोकार्डियम
(d) एपिथीलियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. स्ट्रैस फ्रेक्चर सामान्यतया होता है
(a) बच्चों में
(b) जवानों में
(c) बुढों में
(d) महिलाओं में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. एथेंस में ‘टोक्सोटेस’ कौन था?
(a) नर्तक
(b) तैराक
(c) तीरंदाज
(d) धावक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) जेनेवा
(c) बोस्टन
(d) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. ओलम्पिक आदर्श वाक्य में एल्टियस’ शब्द का अर्थ है
(a) तेज
(b) ताकतवर
(c) उच्चतर
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. अग्रकुब्जता (Lordosis) को जाना जाता है
(a) राउण्ड बैक
(b) फ्लैट बैक
(c) होलो बैक
(d) 5-कर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 20 जून
(b) 21 जून
(c) 22 जून
(d) 23 जुलाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. क्या परिवर्तन करना असम्भव है, जब शरीर हवा में होता है?
(a) शरीर का आकार
(b) शरीर की स्थिति
(c) द्रव्यमान
(d) शरीर की गति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. शिविर एक सर्वोत्तम क्रिया है, विकसित करने के लिए – 
(a) मानव व्यक्तित्व
(b) प्रकृति से संपर्क
(c) सामाजिक पारस्परिक क्रिया
(d) सौन्दर्यात्मक ज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. हमें खड़ा होने, बैठने, बोलने और आँख झपकाने में कौन संभव करता है?
(a) तंत्रिका
(b) माँसपेशियाँ
(c) कोशिका
(d) ऊतक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. ओलम्पिक खेलों में व्यक्तिगत रूप से दिये गये स्वर्ण पदक में शुद्ध स्वर्ण की कितनी मात्रा होती है?
(a) चांदी जड़ित 8 ग्राम शुद्ध सोना
(b) चांदी जड़ित 7 ग्राम शुद्ध सोना
(c) चांदी जड़ित 10 ग्राम शुद्ध सोना
(d) चांदी जड़ित 6 ग्राम शुद्ध सोना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. पीठ की अस्थि का दूसरा नाम है
(a) कंकाल
(b) वर्टीब्रल कॉलम
(c) संधि
(d) खोपड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम को कौन प्राणशक्ति प्रदान करते हैं?
(a) वैज्ञानिक सिद्धांत
(b) शरीर क्रिया समर्थन
(c) दार्शनिक समर्थन
(d) मानवीय दृष्टिकोण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. व्यक्ति की वह क्षमता जिसमें थकान की स्थिति में भी लगातार कार्य करता रहता है, कहलाता है
(a) तेज गति चाल
(b) ताकत
(c) चपलता
(d) सहनशीलता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. निम्न में से खेल का आविष्कार जिगारो कानो ने किया?
(a) ताइक्वांडो
(b) कुंग फू
(c) जूडो
(d) जिमनास्टिक्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. अन्तर विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कहलाता है
(a) पिरामिड
(b) इन्ट्राम्यूरल
(c) एक्स्ट्राम्यूरल
(d) चैलेन्ज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. फुटबाल मैदान का गोल क्षेत्र होता है
(a) 6 x 20 गज
(b) 6 x 18 गज
(c) 18 x 44 गज
(d) 8 x 20 गज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्नलिखित में से कौन-सा टेस्ट हृदयी-श्वसनी कार्यों का मापन करता है?
(a) हारवर्ड स्टेप टेस्ट
(b) जेसीआर टेस्ट
(c) क्राउस-वेबर टेस्ट
(d) मैक डोनाल्ड टेस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. बर्फ द्वारा उपचार विधि कहलाती है
(a) क्रायो थैरेपी
(b) हाइड्रो थैरेपी
(c) वैक्स थैरेपी
(d) इलेक्ट्रो थैरेपी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!