निर्देश:
नीचे दिया गया पाई चार्ट एक पुस्तकालय में पुस्तकों के वर्ग को दर्शाता है। चार्ट पर विचार करते हुए इस पर आधारित सवालों के जवाब दीजिए :
41. तकनीकी (Technical) पुस्तके, कथा साहित्य (fiction) की पुस्तकों से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 57.14%
(b) 71.43%
(c) 83.33%
(d) 85.71%
Show Answer/Hide
42. गैर कथा साहित्य (Non-Fiction) खंड से संबंधित केन्द्रीय कोण _____ है।
(a) 54°
(b) 72°
(c) 108°
(d) 126°
Show Answer/Hide
43. पुस्तकालय की कुल पुस्तकों में से यदि हास्य (Comics) की पुस्तके 375 पुस्तकें है, तो पत्रिकाएँ (Journals) कितनी होगी?
(a) 225
(b) 250
(c) 300
(d) 315
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट नहीं है?
(a) नींबू
(b) शिमला मिर्च
(c) आलू
(d) टमाटर
Show Answer/Hide
45. भारत के 15वें प्रधानमंत्री का नाम बताइए।
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) मनमोहन सिंह
(c) नरसिम्हा राव
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
Show Answer/Hide
46. ओडियो हैडफोन की सबसे पहली जोड़ी 1910 में ______ के द्वारा बनाई गई थी।
(a) हम्फ्री डेवी (Humphry Davy)
(b) नथानिएल वाल्डविन (Nathaniel Baldwin)
(c) माइकल फैराडे (Michael Faraday)
(d) जॉन कॉस (John Koss)
Show Answer/Hide
निर्देश (47 – 49): निम्नलिखित सूचनाओं पर विचार करें और उन पर आधारित सवालों के जवाब दे। छ: बच्चों J, K, L, M, N और O की पसंद व नापसंद दी हुई है। एक बच्चे को एक सब्जी और एक फल ही पसंद है।
1. M को पत्तागोभी पसंद है, लेकिन आलूबुखारा व संतरे पसंद नहीं हैं।
2. जिस बच्चे को मकई पसंद है, उसे सेब भी पसंद है।
3. K और N को ना केले पसंद हैं और ना ही फूलगोभी।
4. J को संतरे पसंद हैं और L को गाजर पसंद हैं।
5. आम उस बच्चे को पसंद हैं, जो शिमला मिर्च पसंद करता है।
6. O को पपीता व ककड़ी दोनों पसंद हैं।
47. J को कौनसी सब्जी पसंद है?
(a) मकई
(b) शिमला मिर्च
(c) फूलगोभी
(d) गाजर
Show Answer/Hide
48. K को फल व सब्जी का जो जोड़ा पसंद है, वह है
(a) सेब-फूलगोभी
(b) केला–पत्तागोभी
(c) आम-शिमला मिर्च
(d) पता नहीं कर सकते हैं।
Show Answer/Hide
49. कौनसा फल उस बच्चे को पसंद है, जिसे पत्तागोभी भी पसंद है?
(a) केला
(b) आलूबुखारा
(c) सेब
(d) आम
Show Answer/Hide
50. हाल ही में निम्नलिखित में से किस देश ने भारत के साथ सौर ऊर्जा विकसित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
(a) यू.के.
(b) यू.एस.ए.
(c) फ्रांस
(d) रूस
Show Answer/Hide
51. यदि tanθ = 5/12 है, तो (cosθ + sinθ + tanθ cotθ) = ?
(a) 5/13
(b) 12/13
(c) 17/13
(d) 30/13
Show Answer/Hide
52. शोर के किस स्तर से ऊपर का शोर कान में दर्द एवं क्षति का कारण होता है?
(a) लगभग 80 डेसीबल
(b) लगभग 130 डेसीबल
(c) लगभग 150 डेसीबल
(d) लगभग 180 डेसीबल
Show Answer/Hide
53. एक अभाज्य संख्या में ______
(a) दो से ज्यादा भाजक होते हैं।
(b) केवल खुद से और 1 से विभाजित होती है।
(c) इसका कोई भाजक नहीं होता।
(d) धनात्मक पूर्णाक नहीं है।
Show Answer/Hide
54. फीफा (FIFA) विश्वस्तरीय रैंकिंग द्वारा 7 जनवरी 2016 को जारी सूची में शीर्ष स्थान पर कौन था?
(a) जर्मनी
(b) अर्जेंटीना
(c) बेल्जियम
(d) स्पेन
Show Answer/Hide
55.
z का मान क्या है?
(a) 35°
(b) 36°
(c) 63°
(d) 98°
Show Answer/Hide
56. नीचे एक प्रश्न और तीन कथन जिनके लेबल (I), (II) और (III) दिये गए है। आपको यह तय करना है कि कथनों में जो अंक दिये गए हैं, क्या वे प्रश्न का जवाब देने के लिए पर्याप्त है?
प्रश्न: दो अंकों वाली संख्या कौन सी है?
कथनः
I संख्या और अंकों को आपस में बदलने से प्राप्त संख्या का अंतर 9 है।
II. अंकों का योग 17 है।
III. दहाई स्थान पर और इकाई स्थान पर के आँकड़े का अंतर 1 है।
जवाबों में से सही विकल्प को चुनें।
(a) केवल कथन II पर्याप्त है।
(b) कथन II और III पर्याप्त है।
(c) सभी तीनों विवरणों की जरूरत है।
(d) आँकड़े अपर्याप्त है।
Show Answer/Hide
57. सांडों को वश में करने का खेल ‘जल्लीकट्टू’ (‘Jallikattu) किस राज्य में प्रसिद्ध है?
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
Show Answer/Hide
58. MS Office एक _____ है
(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
(d) कोडिंग भाषा
Show Answer/Hide
59. मानक विचलन का पता लगाएं.
{3, 4, 5, 3, 1}
(a) 1/√5
(b) 2/√5
(c) 3/√5
(d) 4/√5
Show Answer/Hide
60. 4, 8, 7, ? का चतुर्थानुपात (4th proportional) है।
(a) 6
(b) 12
(c) 14
(d) 16
Show Answer/Hide
How do 24 question explain briefly
How to 24; question explain it.