21. यदि गणितीय प्रचालक ‘+’ का अर्थ ‘÷’, ‘-‘ का अर्थ ‘+’, ‘÷’ का अर्थ ‘x’ का अर्थ ‘-‘, हो तब 17 – 17 ÷ 27 + 3 x 79 का मान है।
(a) -1
(b) 0
(c) 1
(d) 2
Show Answer/Hide
22. हल कीजिए: (x + 2y) (2x-y)
(a) 2x2 + 5xy + 2y
(b) 2x2 + 3xy – 2y
(c) x2 + 4xy + y
(d) x2 + 4xy – y
Show Answer/Hide
23. किस वर्ष में कैलाश सत्यार्थी और मलाला यूसुफजई को संयुक्त रूप से नोबल शांति पुरस्कार दिया गया था?
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2015
Show Answer/Hide
24. ओलंपिक Olympic में बैंडमिंटन badminton पदक जीनते वाला पहला भारतीय था
(a) सैयद मोदी
(b) प्रकाश पादुकोने
(c) पुलेला गोपीचंद
(d) सायना नेहवाल
Show Answer/Hide
25. यदि ढाई किलो सब्जी का मूल्य 120 रूपये है तो आधा किलो सब्जी का मूल्य कितना होगा?
(a) 60
(b) 36
(c) 24
(d) 48
Show Answer/Hide
26. यदि L : M= 3 : 5 और M : N= 2 : 3 है, तो N : L=?
(a) 2 : 1
(b) 5 : 2
(c) 3 : 2
(d) 1 : 2
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित गड़बड़ शब्दों को पुनः इस प्रकार जमाएँ कि उससे एक सार्थक वाक्य बन जाए:
5: and
6: Gopu
7: a famous mathematician
8: is also
9: is a great writer
उचित क्रमानुसार होना चाहिए:
(a) 68759
(b) 69875
(c) 69587
(d) 68795
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौन सी एक गैस ग्रीनहाउस नहीं है?
(a) ओजोन (Ozone)
(b) नाइट्रस ऑक्साइड (NItrous oxide)
(c) जलवाष्प (Water vapour)
(d) हाइड्रोजन (Hydrogen)
Show Answer/Hide
29. 11, 13,9,17, 13, 19, 10, 11 आंकड़ों का परिसर ज्ञात कीजिए:
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 13
Show Answer/Hide
30. यदि किसी वर्ग के विकर्ण की लंबाई 13√2 यूनिट है तो उसका क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 104 वर्ग यूनिट
(b) 169 वर्ग यूनिट
(c) 338 वर्ग यूनिट
(d) 676 वर्ग यूनिट
Show Answer/Hide
31. क्रिकेट Cricket विश्व कप 2015 की मेजबानी किसके द्वारा की गई?
(a) इंगलैंड
(b) न्यूजीलैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया
Show Answer/Hide
32. श्रेणी में गायब (?) मालूम करें ।
BCA, FGE, ?, NOM, RSQ, VWU
(a) IJH
(b) KLJ
(c) KJI
(d) JKI
Show Answer/Hide
33. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए जोड़े जैसे संबंध दर्शाता हो यार्न : फेब्रिक
(a) जड़ : पेड़
(b) हृदय : शरीर
(c) धातु : तलवार
(d) स्याही : कलम
Show Answer/Hide
34. मंगल आर्बिटर मिशन (MOM), मंगलयान को किस वर्ष में प्रक्षेपित किया गया था?
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2015
Show Answer/Hide
35. x तथा y की चालो का अनुपात 5 : 7 है। y420 किमी की दूरी 3 घंटे में पूरा करता है। तो x की चाल कितनी होगी?
(a) 80 किमी/घंटा
(a) 90 किमी/घंटा
(a) 100 किमी/घंटा
(a) 120 किमी/घंटा
Show Answer/Hide
36. एक निश्चित धनराशि पर 2 वर्षों में 10% वार्षिक ब्याज की दर से रूपये 2000 साधारण ब्याज मिलता है। यदि इसी ध नराशी पर ब्याज वार्षिक संयोजित होता है तो दोनो प्रकार के ब्याज का अंतर कितना होगा?
(a) 200 रूपये
(b) 220 रूपये
(c) 100 रूपये
(d) 120 रूपये
Show Answer/Hide
37. यदि एक व्यक्ति ने 30% लाभ से एक वस्तु रूपये 1300 में बेची तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात करिए?
(a) 1000 रूपये
(b) 1200 रूपये
(c) 1250 रूपये
(d) 1100 रूपये
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से सबसे न्यूनतम भिन्न कौन सी है?
(a) 6/5
(b) 4/3
(c) 3/2
(d) 5/4
Show Answer/Hide
39. किसी कोड में 592 का अर्थ है ‘grapes are sweet’ तथा 374 का अर्थ है। ‘I Like oranges’ एवं 267 का अर्थ है ‘oranges are sour’, कौनसा अंक ‘sour’ प्रदर्शित करता है?
(a) 9
(b) 5
(c) 6
(d) मालूम नहीं किया जा सकता है
Show Answer/Hide
40. यदि PERK = 5638 एवं BLACKEN = 4917862 तब 7317896 है
(a) PRICKLE
(b) CRANKLE
(c) CRIPPLE
(d) CRACKLE
Show Answer/Hide