हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 31 August 2019 को तृतीय पाली (Evening Shift) में आयोजित Haryana SSC Junior Engineer (Civil & Mechanical) Exam 2019 की प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key).
Haryana Staff Selection Commission conducted Junior Engineer (Civil & Mechanical) Exam Paper 2019 With Answer Key.
पद (Post Name) — Haryana SSC Junior Engineer (Civil & Mechanical)
Post Code — 1, 4, 5, 10, 11, 12, 14, 16, 18, 20, 22, 23, 24, 25, 29, 30, 32 और 34
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 31 August 2019 (Evening Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90
Haryana SSC JE Question Paper – 2019 (Answer Key)
1. भारत में प्रत्येक राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
2. मेसॅनरी जो सटीकता से बनाए पत्थरों के साथ महीन तह और अंत जोड़ होते हैं, के खंडों से बनी होती है, ______ कहलाती है।
(A) अशलर मेसॅनरी
(B) यादृच्छिक अनगढ़ मेसॅनरी
(C) वर्ग अनगढ़ मेसॅनरी
(D) चकमक मेसॅनरी
Click To Show Answer/Hide
3. हरियाणा को पहले ______ के नाम से जाना जाता था।
(A) ब्रह्मावर
(B) जय भारत
(C) ब्रह्मावर्त
(D) भारतवर्ष
Click To Show Answer/Hide
4. दो अंकों का अनुपात 3 : 4 और उनका म.स.प. 4 है । उनका ल.स.प. है ।
(A) 12
(B) 16
(C) 24
(D) 48
Click To Show Answer/Hide
5.
Click To Show Answer/Hide
6. ले चैटलियर विधि सिमेंट की ______ विशेषता ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त होती है ।
(A) महीनता
(B) विशिष्ट गुरुत्व
(C) बेहतरी
(D) ठहरने का समय
7. हरियाणा एक प्रत्येक राज्य के रूप में ______ अस्तित्व में आया।
(A) 1 सितंबर, 1966
(B) 1 अक्टूबर, 1966
(C) 1 नवंबर, 1966
(D) 1 दिसंबर, 1966
Click To Show Answer/Hide
8. एक निश्चित समय पर एक रेडियोधर्मी नमूने में 2×1020 परमाणु हैं और इसकी विखंडन दर है। 3×1010 परमाणु/सेकंड । जब 2×1015 परमाणु विघटन हेतु रखे गए हैं तो विखंडन दर होगी
(A) ⅔ x 105 परमाणु/सेकंड
(B) 0.693 x 1010 परमाणु/सेकंड
(C) 3 x 1010 परमाणु/सेकंड
(D) 3 x 105 परमाणु/सेकंड
Click To Show Answer/Hide
9. यौगिक वक्र की दो शाखाओं के बीच रखी गई चर त्रिज्या का वक्र ______ कहलाता है।
(A) यौगिक वक्र
(B) संक्रमण वक्र
(C) साधारण वक्र
(D) उल्टा वक्र
Click To Show Answer/Hide
10. एक द्विआधारी कूट में, आठ तत्वों के एक समुच्चय को ______ बिट कूट की आवश्यकता होती है।
(A) 2-बिट
(B) 4-बिट
(C) 3-बिट
(D) 8-बिट
Click To Show Answer/Hide
11. इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय ______ में स्थित है।
(A) करनाल
(B) हिसार
(C) रेवाड़ी
(D) अंबाला
Click To Show Answer/Hide
12. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेतु नोडल मंत्रालय है।
(A) कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय
(B) जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुत्थान मंत्रालय
(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
13. (1+ .1 + .01 + .001) का मान है
(A) 1.001
(B) 1.011
(C) 1.003
(D) 1.111
Click To Show Answer/Hide
14. प्रति रेल लंबाई (मीटर में) स्लीपरों की संख्या _____ दर्शाती है।
(A) गॉज घनत्व
(B) रेल घनत्व
(C) ट्रैक परिवर्तक
(D) स्लीपर घनत्व
15.
(A) 1/7
(B) 1/11
(C) 1/9
(D) 2/9
Click To Show Answer/Hide
16. महाराजा अग्रसेन ने ______ गणराज्य पर शासन किया।
(A) पटियाला
(C) रेवाड़ी
(B) कुणाल
(D) अग्रोह
Click To Show Answer/Hide
17. एक वाक् संकेत जो कि 3 KHz का है । एक वाहक संकेत को आपरिवर्तित करने हेतु 1 MHz आवृत्ति लगाया गया है । विपुलता आपरिवर्तन करने पर बगल के बैंड की आवृत्तियाँ हैं
(A) 1.003 MHz और 0.997 MHz
(B) 3001 KHz और 2997 KHz
(C) 1003 KHz और 1000 KHz
(D) 1 MHz और 0.997 MHz
Click To Show Answer/Hide
18. किस रजिस्टर में निर्देशों का पता होता है ?
(A) प्रोग्राम काउंटर
(B) एड्रेस रजिस्टर
(C) डाटा रजिस्टर
(D) एक्यूमूलेटर
Click To Show Answer/Hide
19. यमुना नदी यमुनानगर से फरीदाबाद तक बाढ़ के मैदान बनाती है। ये मैदान दो भागों में बँटे हैं, उच्चतर भाग को ______ कहते हैं।
(A) नेल्ली
(B) कैथल
(C) खादर
(D) बाँगर
Click To Show Answer/Hide
20. RCC बीम के सीमा स्थिति विधि डिजाईन में, यदि उदासीन धुरी की वास्तविक गहराई सीमा मान से अधिक हो, तो क्षेत्र को _______ माना जाता है।
(A) अति दृढ़ क्षेत्र
(B) कम दृढ़ क्षेत्र
(C) संतुलित क्षेत्र
(D) एक दृढ़ क्षेत्र
Click To Show Answer/Hide