RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 28 April 2016 (3rd Shift)

August 29, 2019

61. गणना कीजिए:
237.43 + 7453.32 + 54.12 – 987.23
(a) 6757.64
(b) 6666.64
(c) 7676.64
(d) 6587.64

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. दुर्लभ साइबेरियाई सारस ______ में नियमित रूप से आया करते थे, जो कि एक वैश्विक विरासत स्थल भी है।
(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(b) वेदंथंगल पक्षी अभयारण्य
(c) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(d) रंगनाथिट्ट पक्षी बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. 5 ओम प्रतिरोध वाले एक परिपथ में यदि धारा में वृद्धि होती है तो वोल्टेजः
(a) घट जाएगा
(b) बढ़ जाएगा
(c) समान रहेगा
(d) शून्य हो जाएगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. यदि CLOUD को XOLFW से कोडित किया जाता है तो आप SUNSET को कैसे कोडित करेंगे?
(a) TVOTFU
(b) HFMHVG
(c) HVMTVU
(d) TTMRVS

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. यदि A = 26 और STOP=38 है तो POSTMAN = ?
(a) 99
(b) 97
(c) 91
(d) 93

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. प्रथम दो शब्दों के मध्य संबंध के आधार पर अनुपस्थित शब्द ज्ञात करें।
भारत : रुपये : : दक्षिण अफ्रिका : ______
(a) रियाल (RIEL)
(b) रैंड (RAND)
(c) साउथ अफ्रिकन डॉलर (SOUTHAFRICAN DOLLAR)
(d) रब्बल (RUBLE)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (67 – 69) : नीचे दिए गए अंश को पढ़े और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

संगीत के नौं प्रशंसक एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुँह किए हुए बैठे है और शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम देख रहे है। उनके नाम जैकब, किंजल, लिपिका, मनोज, नीता, ओंकार, पद्मजा, करीम और रमीज है। लिपिका मनोज के तुरंत दाएँ है और नीता के दाएँ तीसरी है। किंजल पंक्ति के अंतिम छोर पर हैं करीम, ओंकार और पद्मजा दोनो के बगल में बैठा है। ओंकार जैकब के तुरंत दाएँ है और किंजल के बाएँ तीसरा है।

67. निम्नलिखित में से कौन का कथन सही है?
(a) नीता, जैकब से दो सीट दूर है
(b) रमीज, जैकब के तुरंत बाएँ है
(c) मनोज और पद्मजा पड़ोसी है
(d) लिपिका और ओंकार के मध्य केवल एक व्यक्ति है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. यदि किंजल पंक्ति के एक छोर पर है तो दूसरे छोर पर कौन है?
(a) मनोज
(b) पद्मजा
(c) नीता
(d) रमीज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. पंक्ति के मध्य में कौन बैठा है?
(a) लिपिका
(b) जैकब
(c) ओंकार
(d) करीम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. यदि SHELF को 20-7-16-11-7 से कोडित किया जाता है तो LEAVES का कोड क्या होगा?
(a) 13-4-2-21-6-18
(b) 13-6-2-23-6-20
(c) 11-6-1-21-6-20
(d) 11-6-1-23-4-18

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. निम्नलिखित में से किस स्थान को नवंबर 2015 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूसरे हवाई अड्डे की स्थापना करने के लिए अनुमोदित किया गया है?
(a) जेवर
(b) भिवाड़ी
(c) लोनी
(d) रोहतक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. गणना कीजिए:
5/7 + 21/31 + 52/23
(a) 18330/4991
(b) 18230/4991
(c) 18330/4781
(d) 18230/4781

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्न व्यंजक का मान क्या है?
(Cot1° Cot2° Cot3° Cot4° Cot5° …. Cot90°)
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 1/2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. माँ ने अपने बच्चों अरविन्द, बिनु और चित्रा को अनुपात 2 : 3 : 4 में कुछ धनराशि बाँटी। यदि बिनु को 51 रु प्राप्त हुए, तो चित्रा और अरविन्द द्वारा प्राप्त धनराशि क्रमशः कितनी थी?
(a) 34, 102
(b) 85, 34
(c) 68, 34
(d) 68, 136

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. नीचे दिए प्रश्न में, दो कथन और उनके कुछ निष्कर्ष विकल्पों के रूप में दिए गए है। आपकों दिए गए दोनों कथनों को सही मान कर चलना है चाहे ये सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। सभी निष्कर्षों को पढ़े और फिर निर्णय करे कि सामान्य ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कौन से निष्कर्ष दिए गए दो कथनो का मूल रूप से अनुसरण करते है।
कथनः
1. सभी सितारे ग्रह है
2. सभी ग्रह चाँद है
निष्कर्षः
I. सभी चाँद ग्रह है
II. कुछ ग्रह सितारे है
III. कुछ चाँद सितारे है
IV. सभी ग्रह सितारे है
(a) निष्कर्ष I, III, और IV अनुसरण करते है।
(b) निष्कर्ष II और III अनुसरण करते है।
(c) निष्कर्ष I, II और III अनुसरण करते है।
(d) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. अजय कहता है, वह महिला मेरी माँ की एकमात्र ननद के पुत्र की दादी है। यदि अजय के पिता का सिर्फ एक भाई है और अजय की माँ का कोई भाई नहीं है तो वह महिला अजय से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दादी
(b) पत्नी
(c) नानी
(d) माँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. एक दुकानदार 19 रु. प्रति किलो की दर से चीनी बेचता है और उसे 5% हानि होती है। 10% का लाभ कमाने के लिए कितने रुपये प्रति किलो की दर से उसे चीनी बेचनी चाहिए?
(a) रु. 20
(b) रु. 21
(c) रु. 22
(d) रु. 23

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. 126 किलोमीटर/घंटा की चाल से चल रही एक रेलगाड़ी, 72 किलोमीटर/घंटा की चाल से चल रही एक कार को 40 सेकण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की लम्बाई मीटर में क्या होगी?
(a) 500 मीटर
(b) 600 मीटर
(c) 900 मीटर
(d) 450 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. एक टीम 45 खेल जीतती है, जो खेले गए खेलों का 60% था। टीम ने कितने खेल खेले?
(a) 50 खेल
(b) 75 खेल
(c) 60 खेल
(d) 65 खेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. MS-DOS के लिए प्रथम कंप्यूटर वायरस का औद्योगिक मानक नाम क्या है?
(a) हृदय (Heart)
(b) मस्तिष्क (Brain)
(c) नस (Nerve)
(d) नाड़ी (Vein)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop