RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 28 April 2016 (3rd Shift)

August 29, 2019

41. प्रतिशत लाभ के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सा लेन-देन सबसे उत्तम है?
(a) क्रय मूल्य = 60 रुपये, लाभ = 29 रुपये
(b) क्रय मूल्य = 40 रुपये, लाभ = 17 रुपये
(c) क्रय मूल्य = 50 रुपये, लाभ = 21 रुपये
(d) क्रय मूल्य = 30 रुपये, लाभ = 14 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवंबर 2015 में अपनी ब्रिटेन की यात्रा के दौरान किस भारतीय दार्शनिक और सुधारक की प्रतिमा का अनावरण किया?
(a) दयानंद सरस्वती
(b) विनोबा भावे
(c) बसवेश्वर
(d) स्वामी विकेकानंद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (43 – 45) : नीचे दिए गए अंश को पढ़े और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

50 व्यक्तियों के एक समूह में से, 18 ट्रेन से काम पर जाते है और 26 बस से काम पर जाते है। आठ व्यक्ति ना तो ट्रेन और ना ही बस से जाते है।

43. कितने व्यक्ति काम पर जाने के लिए ट्रेन और बस दोनो का प्रयोग करते है?
(a) 3
(b) 2
(c) 5
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. कितने व्यक्ति काम पर जाने के लिए या तो ट्रेन का या बस का प्रयोग करते है?
(a) 41
(b) 44
(c) 42
(d) 40

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. केवल ट्रेन से जाने वाले व्यक्तियों की संख्या, कुल व्यक्तियों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 31%
(b) 33%
(c) 32%
(d) 36%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. जीवों द्वारा जीने के लिए और अधिक वंशवृद्धि के लिए बेहतर अनुकूलित वातावरण बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते है?
(a) प्राकृतिक चयन (Natural Selection)
(b) परिवर्तन (Mutation)
(c) पुनः संयोजन (Recombination)
(d) नॉन-रैंडम मैटिग (Non – Random Mating)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. भारत में, स्पेस अप्लिकेशन सेंटर (Space Application Center, SAC) कहाँ स्थित है?
(a) मुंबई
(b) अहमदाबाद
(c) त्रिवेंद्रम
(d) बैंगलोर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. निम्नलिखित में से कौन सा जानवरों का एक तीव्र वायरल रोग है, जो मनुष्यों में एक संक्रमित जानवर के काटने से फैलता है?
(a) हीमोफिलिया
(b) कैंसर
(c) रेबीज
(d) गलसुआ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. नीचे दिए गए कथन(नो) के आधार पर, सर्वाधिक अनुसरण करने वाले निष्कर्ष(र्षो) को चुनेः
कथनः
1. XYZ कंपनी उत्पाद का प्रचार करते हुए कहती है, आगे बढ़िए और इसे खरीदिए यदि इसकी कीमत और गुणवत्ता आपके विचार से सही है।
निष्कर्ष :
I. उत्पाद की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।
II. XYZ कंपनी उत्पादों का सबसे अच्छा प्रचारक है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनो निष्कर्ष अनुसरण करते है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. निम्नलिखित में से किसे BCCI के नीति अधिकारी (Ethics Officer) के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायाधीश एपी शाह
(b) न्यायाधीश एनसी वर्मा
(c) न्यायाधीश एपी शर्मा
(d) न्यायाधीश एनसी पांडोव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. चंदू एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए कहता है, “वह मेरी पुत्री के भाई के दादा की एकमात्र बहू के पिता है”। वह व्यक्ति चंदू से किस प्रकार संबंधित है।
(a) पिता
(b) ससुर
(c) दादा
(d) चाचा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. प्रथम दो शब्दों के मध्य संबंध के आधार पर अनुपस्थित शब्द ज्ञात करें।
TEMPERATURE : THERMOMETER : : SOLAR RADIATION : ______
(a) एनिमोमीटर
(b) हाईग्रोमीटर
(c) थर्मोपाईल पाईरानोमीटर
(d) स्फैगमोमनामीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. नीचे दिए गए प्रश्न में, दो कथन और उनके कुछ निष्कर्ष विकल्पों के रूप में दिए गए है। आपकों दिए गए दोनों कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर निर्णय करें कि सामान्य ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कौन से निष्कर्ष दिए गए दो कथनों का मूल रूप से अनुसरण करते है।
कथनः
1. कुछ पेन बिल्लियाँ है
2. सभी बिल्लियाँ बस है
निष्कर्षः

(a) सभी बसे बिल्लियाँ है
(b) कुछ बसे बिल्लियाँ है
(c) कोई भी बस पेन नहीं है
(d) सभी बसे पेन है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वित्तीय आपातकाल से संबंधित प्रावधान वर्णित है?
(a) अनुच्छेद 148
(b) अनुच्छेद 143
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 72

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. निम्नलिखित वितरण की माध्यिका क्या है?
87, 21, 53, 12, 86, 98, 23, 64, 57, 23, 23, 87,56, 12, 53
(a) 53.5
(b) 54
(c) 54.5
(d) 56.5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. एक तार के टुकड़े से 120 1 सेंटीमीटर भुजा वाला एक वर्ग बनाया गया है। यदि उसी तार को मोड़कर एक वृत बनाया जाए, तो वृत की त्रिज्या क्या होगी?
(a) 30 सेंटीमीटर
(b) 120 सेंटीमीटर
(c) 240 सेंटीमीटर
(d) 60 सेंटीमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. कर्क रेखा निम्नलिखित राज्यों में से किससे होकर नहीं गुजरती है?
(a) राजस्थान
(b) मिजोरम
(c) त्रिपुरा
(d) मणिपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. दो अंको की संख्या के अंको का योगफल 5 है। जब अंक उलट दिए जाते है, तो संख्या 9 कम हो जाती है। तो परिवर्तित संख्या क्या होगी?
(a) 32
(b) 23
(c) 41
(d) 14

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. एक कार 8 घंटे में चेन्नई से कोयम्बटूर तक की यात्रा तय करती है। यात्रा की पहली आधी दूरी 73 किलोमीटर/घंटा और दूसरी आधी दूरी 81 किलोमीटर/घंटा की चाल से तय की गयी है। चेन्नई से कोयम्बटूर की दूरी क्या है?
(a) 614.34 किलोमीटर
(b) 600 किलोमीटर
(c) 592 किलोमीटर
(d) 632.65 किलोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी न किसी प्रकार एक समान है और एक भिन्न है। वह कौन सा है जो अन्य तीन से भिन्न है?
(a) Polaries
(b) Rigel
(c) Vega
(d) Europa

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop