41. वृत्त के केंद्र पर वृत्त चाप द्वारा बना कोण उसकी परिधि पर बने कोण के/से होता है।
(a) बराबर
(b) तिगुना
(c) दुगना
(d) आधा
Show Answer/Hide
42. भारत का कौन सा जिला देश में NOFN के तहत उच्च गति ग्रामीण ब्राडबैंड नेटवर्क वाला पहला जिला बन गया है?
(a) भोपाल
(b) चेन्नई
(c) इडुबकी
(d) मैसूर
Show Answer/Hide
43. रंजन 4% की वार्षिक चक्रवर्ती ब्याज की दर पर 7500 रुपये उधार लेता है। 2 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा जबकि ब्याज वार्षिक चक्रवर्धित होता है?
(a) 612 रुपये
(b) 8112 रुपये
(c) 8121 रुपये
(d) 621 रुपये
Show Answer/Hide
44. 33333 x 9999 की गणना करो।
(a) 332396667
(b) 333297667
(c) 33329667
(d) 333296667
Show Answer/Hide
45. एक वस्तु को 8% तथा 18% के लाभ से बेचने पर दोनों विक्रय मूल्यों के बीच 3 रुपये का अन्तर है। दोनों विक्रय मूल्यों के बीच का अनुपात हैं:
(a) 54:59
(b) 54:61
(c) 59:61
(d) 55:59
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित का मिलान करें:
a) इनपुट डिवाइस p) ROM
b) प्रोसेसिंग डिवाइस q) टच स्क्रीन
c) स्टोरेज डिवाइस r) प्रिंटर
d) आउटपुट डिवाइस s) फ्लैश मेमोरी
(a) a-q, b-s, c, d-p
(b) a-q, b-p, c-s, d-r
(c) a-r, b-p, c-s, d-q
(d) a-p, b-q, c-r, d-s
Show Answer/Hide
47. उस भारतीय संगीत विशेषज्ञ का नाम बताइएं जिसे सेशेल्स (Seychelles) के लिए सांस्कृतिक राजदूत के रूप में नामित किया गया है?
(a) सोनू निगम
(b) ए. आर. रहमान
(c) इलैयाराजा
(d) रविशंकर
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें:
P का अर्थ है ‘से गुणा करना’, T का अर्थ है ‘से घटाया’, M का अर्थ है ‘को जोड़ा गया’ और B का अर्थ है ‘से विभाजित किया गया’, तो निम्नलिखित का मूल्य बताएँ।
28 B 7 P 8 T 6 M 4 = ?
(a) 30
(b) 32
(c) 34
(d) ऊपर दिए गए में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. 2015 AIBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में किस देश में सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीते थे?
(a) क्यूबा
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) मोरोक्को
Show Answer/Hide
50. वर्ष 2009 में, उत्तरी अमेरिका के लिए बेहतर संचार के लिए टेस्टार-1 (TerreStar-1) का प्रक्षेपण किया गया था। इसे किस देश से प्रक्षेपित किया गया था?
(a) फ्रांस
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) रूस
Show Answer/Hide
51. दो जीप 20 कि.मी./घंटा की गति से 10 मिनट के अंतराल पर एक घर से चलती हैं। घर की विपरीत दिशा से आ रही एक महिला को कितनी अधिक गति (कि.मी./घंटा) से चलना पड़ेगा ताकि 6 मिनट के अंतराल पर दूसरी जीप से मिल जाए?
(a) 13
(b)
(c)
(d) 13.5
Show Answer/Hide
52. शब्दों की चार जोड़ी नीचे दी गयी है, जिनमें से तीन कुछ तरीके से एक जैसी हैं और एक जोड़ी अलग है। कौनसी जोड़ी बाकी जोड़ियों से अलग है?
(a) बोतल : वाइन
(b) कप : चाय
(c) मटका : जल
(d) बॉल : बैट
Show Answer/Hide
53. 19170 ÷ 54 ÷ 5 की गणना कीजिए।
(a) 17
(b) 1775
(c) 71
(d) 1757
Show Answer/Hide
54. एक विकार जिसमें एक व्यक्ति दूर की वस्तु को स्पष्ट रूप से नहीं देख सकता है उसे क्या कहा जाता है?
(a) हाइपरमेट्रोपिया (Hypermetropia)
(b) नाईट ब्लाइंडनेस (Night blindness)
(c) मायोपिया (Myopia)
(d) स्ट्राबिसमस (Strabismus)
Show Answer/Hide
55. कथन पढ़िए और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथनः
सभी बटन गुलाबी हैं।
कुछ गुलाबी काले हैं।
कुछ काले घंटी हैं।
सभी घंटी सफेद हैं।
निष्कर्षः
I. कुछ काले सफेद हैं।
II. कुछ घंटी गुलाबी हैं।
III. कुछ गुलाबी बटन हैं।
IV. कोई भी बटन सफेद नहीं है।
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं।
(b) III या IV अनुसरण करता है।
(c) केवल I और या तो III अथवा IV अनुसरण करते हैं।
(d) केवल I, II और III अथवा IV अनुसरण करते हैं।
Show Answer/Hide
56. 3(x – 2) – (x – 2) को सरल कीजिए।
(a) 2x + 8
(b) -2x + 4
(c) 2x + 4
(d) 2x – 4
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से कौन सा एक इनपुट डिवाइस नहीं है?
(a) वेब कैमरा (Web Camera)
(b) BCR
(c) डिजिटाइजर (Digitizer)
(d) प्रोसेसर (Processor)
Show Answer/Hide
58. किसी निश्चित भाषा में, यदि CHILLY को HCLIYL कोड किया गया है, इस कोड में MANURE को कैसे कोड किया जाएगा?
(a) AMREUN
(b) AMUNER
(c) ARMUEN
(d) ENARMU
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित का मिलान करें और सही कोड का चयन करें।
A) क्विक लाइम P) CO(NH2)2
B) स्लेकड लाइम Q) Na2CO3
C) यूरिया R) CaO
D) वॉशिंग सोडा S) Ca(OH)2
(a) A-S, B-R, C-P, D-Q
(b) A-R, B-S, C-Q, D-P
(c) A-R, B-S, C-P, D-Q
(d) A-S, B-R, C-Q, D-P
Show Answer/Hide
60. 29 को बाइनरी में बदलिए।
(a) 10101
(b) 11110
(c) 11101
(d) 11001
Show Answer/Hide
