RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 11 April 2016 (2nd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 11 April 2016 (2nd Shift)

July 20, 2019

21. अलीना ने 650 रुपये 6% के साधारण ब्याज की वार्षिक दर से लिये है। 4 वर्ष के बाद उसे कितनी धनराशि अदा करनी होगी?
(a) 165 रुपये
(b) 860 रुपये
(c) 806 रुपये
(d) 156 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. जीवन में इंटरनेट के सकारात्मक प्रभाव को पहचाने।
(a) साइबर अपराध बढ़ रहे है।
(b) उपयोगकर्ता इंटरनेट की लत के विकार से ग्रस्त है।
(c) एक क्लिक के माध्यम से ज्ञान का सबसे अच्छा स्रोत।
(d) कम शारीरिक गतिविधि और कमजोर नेत्र दृष्टि का कारण बनता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. निम्नलिखित में से भिन्न विकल्प का चयन करे।
RRB NTPC 2016 Exam Papers
(a) iii
(b) ii
(c) i
(d) iv

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. चन्दन क्रमशः 3 कि०मी०/घंटा, 4 कि०मी०/घंटा 8 कि०मी०/घंटा की गति से बराबर दूरी तय करता है तथा कुल 42.5 मिनट का समय लेता है। कुल दूरी कि.मी. से ज्ञात कीजिए।
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. CMOS ______ होता है।
(a) बैटरी चालित मेमोरी चिप
(b) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
(c) स्टोरेज डिवाइस
(d) कैश मैमरी ऑपरेटिंग सिस्टम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. 4 आदमी एक छोटे घर को 12 दिनों में बना सकते है। 6 आदमी उसी घर को बनाने में किसना समय लेगें?
(a) 9 दिन
(b) 8 दिन
(c) 8.1 दिन
(d) 8.2 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. Q, P की बहन है। R, P की माँ है, M श्रीमती R के पिताजी है। Q के पिता का M से क्या रिश्ता है?
(a) बेटा
(b) पोता (Grandson)
(c) दामाद
(d) भाई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा फुटबॉल स्टेडियम नहीं है?
(a) बख्शी स्टेडियम, श्रीनगर
(b) बाइचुंग स्टेडियम, सिक्किम
(c) सॉल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
(d) सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. यदि PQRST: SPTRQतो HIJKL:?
(a) KHILI
(b) KHLIJ
(c) KHILJI
(d) KHILJ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. विडोंस (Windows) कीबोर्ड में _____ फंक्शन की (Function Key) कई कार्य कर सकती है, और यह एक नियत विडोंज (Windows) डिफॉल्ट नहीं होता।
(a) F1
(b) F6
(c) F8
(d) F9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. विषम चुनें।
(a) कोकीन (Cocaine)
(b) कैफीन (Caffeine)
(c) निकोटीन (Nicotine)
(d) हेरोइन (Heroin)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. एक दुकानदार फल खरीदने और बेचने में, कम तौल का उपयोग करके 8% तक धोखा देता है, तो उसका कुल लाभ प्रतिशत है?
(a) 16.25
(b) 16.64
(c) 16.75
(d) 16.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. एक समलम्ब की घूर्णी समरूपता (rotational symmetry) का क्रम है:
(a) 2
(b) 0
(c) 1
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. यदि sin x = ⅘ है, तो sec x/ sin x = ?
(a) 23/12
(b) 25/4
(c) 4/5
(d) 25/12

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. एक बहुत पुराने मॉडल पेंडुलम घड़ी की कार्य पद्धति पूरी तरह से ______ थी।
(a) मैकेनिकल
(b) मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल
(c) विद्युत (Electrical)
(d) बैटरी संचालित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद समान नागरिक कोड से संबंधित है?
(a) 41
(b) 42
(c) 43
(d) 44

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश (प्रश्न 37 – 39):

पाई चाट, एक परिवार के लोगों के पसंदीदा सितरों (बॉलीवुड सितारे, SRK, SK, AK, HR एवं VD) को दर्शाता है। पाई चार्ट का ध्यान से अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
RRB NTPC 2016 Exam Papers

37. HR का समरूपी क्षेत्र (sector) कोण कौन सा है?
(a) 36°
(b) 72°
(c) 54°
(d) 108°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. यदि परिवार में 40 लोग है, तो AK को पसंद करनेवाली और VD को पंसद करने वालों के बीच अंतर बताएं।
(a) 2
(b) 3
(d) 4
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. SRK को पसंद करने वालों की तुलना में SK को पसंद करने वालों का अनुपात है:
(a) 6/5
(b) 5/6
(c) 1/2
(d) 2/1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. दी गयी संख्याओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा आरोही क्रम सही है?
(a) 1/3, 1/5, 2/5
(b) 1/3, 2/5, ⅕
(c) 1/5, 1/3, 2/5
(d) 1/5, 2/5, 1/3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop