61. यदि 22x – 40 = 207 + 3x, तो x=?
(a) 14
(b) 13
(c) 12
(d) 11
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित समीकरण में यदि गणितीय ऑपरेटर ‘-’ और ‘x’ को एक दूसरे से बदल दिया जाता है तो 4 – 6 + 1 x 15 ÷ 3 का मान क्या होगा?
(a) 24
(b) 20
(c) –5
(d) -4
Show Answer/Hide
63. नीचे दिए गए कथनों को ध्यान से पढ़े और प्रश्न का उत्तर दे –
कथनः
I. पेट्रोल के घरेलू दाम कम हो गए है।
II. कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दाम कम हो गए है।
A. I कारण है और II परिणाम है।
B. II कारण है और I परिणाम है।
C. I और II एक दूसरे से परिणाम है।
D. I और II स्वतंत्र कारणों के परिणाम है।
Show Answer/Hide
64. बायोगैस का प्रमुख हिस्सा _____ होता है।
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) मीथेन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Show Answer/Hide
65. [(525 + 252)2 – (525 – 252)2] / (525 x 252) का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Show Answer/Hide
66. ब्रिटिश सरकार भारत को कब स्वतंत्रता देने के लिए सहमत हुई थी?
(a) 1944
(b) 1945
(c) 1946
(d) 1947
Show Answer/Hide
67. भारतीय रेलवे में ______ जोन है।
(a) 8
(b) 18
(c) 16
(d) 12
Show Answer/Hide
68. चार में से पहली तीन संख्याओं का औसत 18 है तथा अंतिम तीन संख्याओं का औसत 14 है, पहली तथा अंतिम संख्या का योग 16 है तो अंतिम संख्या है
(a) 17
(b) 13
(c) 9
(d) 7
Show Answer/Hide
Last Number = 2
69. राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक को _____ प्रदूषकों की सघनता के आधार पर निर्धारित किया गया है।
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Show Answer/Hide
70. नीचे एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है।
कथनः
ग्राहक सेवा को जबरदस्ती लागू नहीं किया जा सकता है। यह अंदर से उजागर होती है।
निष्कर्ष :
I. ग्राहक सेवा स्वैच्छिक होनी चाहिए।
II. कर्मचारी ग्राहकों की सेवा नहीं करते है।
पता लगाएं कि दिए गए कथनों से निम्नलिखित निष्कर्षों में से तार्किक रूप से कौन-सा निष्कर्ष अनुसरण है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) दोनो निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है।
(d) ना ही निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करते है।
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नेटवर्क प्रोटोकॉल नहीं है?
(a) SSH
(b) HTML
(c) PPP
(d) POP
Show Answer/Hide
72. एक समलम्ब (trapezium) का क्षेत्रफल 18 वर्ग सेमी. है। इसकी ऊचाई और आधार क्रमशः 3 से.मी. और 5 से.मी. है। आधार के समांतर भुजा की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
(a) 4 सेमी
(b) 6 सेमी
(c) 8 सेमी
(d) 7 सेमी
Show Answer/Hide
73. एक रेलगाड़ी 60 किमी./घंटा की गति से एक खम्बे को 30 सेकेण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की लम्बाई ज्ञात कीजिए?
(a) 250 मी.
(b) 750 मी.
(c) 500 मी.
(d) 450 मी.
Show Answer/Hide
74. यदि ‘you are join’ को ‘net let fat’ के रूप में, ‘who are you’ को ‘let wet net’ के रूप में और “john is good’ को ‘get set fat’ के रूप में लिखा जाता है तो कौन सा शब्द ‘is’ को दर्शाएगा?
(a) set
(b) get
(c) fat
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता।
Show Answer/Hide
75. 9876 + 34.567 – ? = 9908.221
(a) 23.45
(b) 234.6
(c) 2.345
(d) 2.346
Show Answer/Hide
76. Y, R की माँ की सास की इकलौती बेटी है और Qकी पत्नी है, Q और R का क्या संबंध है।
(a) चाचा (Paternal Uncle)
(b) भतीजा (Nephew)
(c) पति
(d) पिता
Show Answer/Hide
77. प्रथम 11 प्रकृत संख्याओं का माध्य (mean) ज्ञात कीजिए।
(a) 5.5
(b) 6
(c) 6.6
(d) 5
Show Answer/Hide
78. दिल्ली स्थित जंतर-मंतर का निर्माण महाराजा करवाया था।
(a) जयपुर के जय सिंह प्रथम
(b) जयपुर के जय सिंह द्वितीय
(c) राम सिंह प्रथम
(d) बिशन सिंह
Show Answer/Hide
79. एक व्यक्ति के पास 385 रुपये पाच, दस तथा बीस रुपये के नोटो की समान संख्या के रूप में है। नोटो की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 13
(b) 11
(c) 15
(d) 21
Show Answer/Hide
80. एक सार्थक शब्द बनाने के लिए अत्यवस्थित शब्दों को पुनः व्यवस्थित करें और फिर पता लगाएं कि उनमें से कौन सा शब्द शेष से भिन्न है।
(a) SUVNE
(b) APTLE
(c) ARMS
(d) RUJTIPE
Show Answer/Hide