RRB NTPC Tier-1 Exam Paper - 06 April 2016 (2nd Shift) | TheExamPillar
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 06 April 2016 (2nd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 06 April 2016 (2nd Shift)

81. हाल ही में पता चली हिमालयन फॉरेस्ट थ्रश (Himalayan Forest Thrush) नामक पक्षियों की प्रजाति को पाया गया था?
(a) देहरादून
(b) उत्तर पूर्वी भारत
(c) उत्तराखंड
(d) लद्दाख क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. किस कुंजी संयोजन का उपयोग एम एस वर्ड (MS Word) में पाठ्य को पोस्ट करने के लिए किया जाता है?
(a) Ctrl + V
(b) Ctrl + Z
(c) Alt + R
(d) Alt + F4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. 4 साल में एक बार घटने वाली घटना को किस रूप में वर्णित किया जाता है?
(a) विवार्षिक (Biennial)
(b) चतुर्वाषिक (Quadrennial)
(c) त्रैवार्षिक (Triennial)
(d) बहुवर्षीय (Perennial)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. सागर की दो बेटियां है, लता और आशा। आशा की इकलौती बुआ (paternal aunt’s) के बेटे के दादा (Grandfather) अनिकेत है। सागर का अनिकेत की पत्नी के क्या रिश्ता है?
(a) पिता
(b) बेटा
(c) पोता (Grandson)
(d) दादा (Grandfather)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85.निम्नलिखित डेटा को ध्यान से पढ़े और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
(i) ‘A ÷ G’ का मतलब ‘A, G की माँ है।
(ii) ‘A + G’ का मतलब ‘A, G की बेटी है।
(iii)’A – G’ का मतलब ‘A, G का पति है।
(iv) ‘A x G’ का मतलब ‘A, G की मौसी (maternal aunt) है।
यदि L+ M x N तो L और N में क्या संबंध होगा?
(a) मौसी (aunt)
(b) माँ
(c) बेटी
(d) दादी (Grandmother)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. लुई पाश्चर (Louis pasteur) को किस खोज के लिए जाना जाता है?
(a) पोलियों का टिका
(b) छोटी चेचक (चिकन पॉक्स) का टीका
(c) चेचक (स्मॉल पॉक्स) का टीका
(d) रेबीज का टीका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. एक निश्चित धनराशि का परिपक्वता मूल्य तीन साल में 15% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 8,700 रुपये है, तो मूलधन बताइए।
(a) 5,000 रुपये
(b) 6,000 रुपये
(c) 5,500 रुपये
(d) 6,500 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. एक वस्तु को 15% के लाभ पर 920 रुपये में बेचा गया। 20% के लाभ पर वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 1000 रुपये
(b) 980 रुपये
(c) 960 रुपये
(d) 940 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. निम्नलिखित में से कौन सा एक एंटी-वायरस है?
(a) कोडरेड (CodeRed)
(b) मेलिसा (Melissa)
(c) fshieldiche (Cryptolocker)
(d) डॉ. वेब (Dr. Web)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. नीचे कुछ कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है।
कथनः
1. चिकित्सा का पेशा सबसे अनैतिक बन गया है।
2. लोग बीमार होने से डरने लगे है।
निष्कर्ष :
I. चिकित्सा ही एकमात्र अनैतिक पेशा है।
II. अनैतिक लोग बीमार पड़ते है।
पता लगाएं कि दिए गए कथनों से निम्नलिखित निष्कर्षों में से तार्किक रूप से कौन-सा निष्कर्ष निकलता है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) दोनो निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है।
(d) ना ही निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करते है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. श्रृंखला मे (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
BDACE, GIFHI, ? , QSPRI, _____
(a) LMKNO
(b) NLKOM
(c) LNKMO
(d) KLNOM

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. विश्व धरोहर स्थलों के संबंध में विषम का पता लगाएँ।
(a) राष्ट्रपति भवन
(b) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
(c) ताल महल
(d) सूर्य मंदिर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. यदि (a + b + c) = 6 तथा a2 + b2 + c2 = 14 है, तो (ab + bc + ca) = ?
(a) 22
(b) 11
(c) 33
(d) 44

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का परिक्षण कहों से किया गया था?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) अब्दुल कलाम द्वीप
(c) थुम्बा
(d) पोखरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. बांग्लादेश में आयोजि अंडर-19 विश्व कप (2016) के लिए कोच कौन था?
(a) राहुल द्रविड
(b) वीरेंद्र सेहवाग
(c) सौरव गांगुली
(d) अनिल कुंबले

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद, गंगा की मुख्य शाखा को किस नाम से जाना जाता है? (a) हुगली नदी
(b) जमुना नदी
(c) मेघना नदी
(d) पद्या नदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. दो संख्याओं का अनुपात 4:3 है, तथा उनका HCF 8 है। उनका LCM ज्ञात कीजिए।
(a) 48
(b) 96
(c) 64
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसमें 3105 को जोड़ दिया जाए तो वह 3, 4, 5 और 6 से पूर्णतः विभाजित हो जाती है।
(a) 95
(b) 120
(c) 115
(d) 105

Show Answer/Hide

Answer – (*)

99. हाल ही में मंजूरी प्राप्त लीगो-भारत, (LIGO-India) परियोजना किससे संबंधित है?
(a) सौर ऊर्जा के उपयोग पर अनुसंधान
(b) लेजर तकनीकों पर अनुसंधान
(c) गुरुत्वाकर्षण तरंगों पर अनुसंधान
(d) शेरों के स्थानांतरण पर अनुसंधान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. निम्नलिखित में से कौन बाकी तीन से अलग है?
(a) पालक
(b) मसूर की दाल
(c) धनिया
(d) सलाद पत्ता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!