RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper - III (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – III (Answer Key)

January 27, 2020

141. किस अवस्था में संस्वीकृति सिद्ध की जा सकती है ?
(1) यदि यह संस्वीकृति पुलिस ऑफिसर के समक्ष की जाती है।
(2) यदि यह संस्वीकृति पुलिस के दबाव में, मजिस्ट्रेट के समक्ष की जाती है।
(3) यदि यह संस्वीकृति स्वेच्छापूर्वक मजिस्ट्रेट के समक्ष की जाती है।
(4) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

142. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(1) स्वीकृति केवल मौखिक हो सकती है।
(2) स्वीकृति केवल दस्तावेजी हो सकती है।
(3) स्वीकृति मौखिक या दस्तावेजी हो सकती
(4) इनमें से कोई नहीं ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

143. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत सह-अपराधी की संस्वीकृति ग्राह्य है ?
(1) धारा 28
(2) धारा 29
(3) धारा 30
(4) धारा 31

Show Answer/Hide

Answer – (3)

144. ‘क’ एक घायल व्यक्ति स्वयं थाने गया और प्रथम सूचना रिपोर्ट थाने में लिखायी । तदुपरांत ‘क’ की मृत्यु उन्हीं सूचना रिपोर्ट में अंकित चोटों के कारण हो गयी । इन तथ्यों और परिस्थितियों में कौन सी मृत्युकालीन घोषणा है ?
(1) प्रथम सूचना रिपोर्ट की सम्पुष्टि अन्य साक्ष्य से होने पर ही यह रिपोर्ट साक्ष्य में ग्राह्य होगी।
(2) प्रथम सूचना रिपोर्ट स्वयं ही मृत्युकालीन घोषणा है।
(3) प्रथम सूचना रिपोर्ट स्वयं कभी भी मृत्युकालीन घोषणा नहीं हो सकती ।
(4) केवल न्यायालय के विवेक पर निर्भर है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

145. निम्नलिखित में से किन मामलों में विशेषज्ञों की राय सुसंगत नहीं है ?
(1) विदेशी विधि का कोई बिन्दु
(2) विज्ञान या कला का प्रश्न
(3) हस्तलेख या अंगुली चिह्नों
(4) भारतीय विधि का बिन्दु

Show Answer/Hide

Answer – (4)

146. कब एक अन्यथा सुसंगत संस्वीकृति, विसंगत हो जायेगी ?
(1) पुलिस ऑफिसर को की गयी हो ।
(2) गुप्त रखने के वचन के अधीन की गयी हो ।
(3) उस समय की गई हो, जब अभियुक्त नशे में हो।
(4) अभियुक्त से की गयी प्रवंचना के परिणामस्वरूप प्राप्त की गयी हो।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

147. आपराधिक मामलों में, भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत, अभियुक्त का पूर्व का अच्छा चरित्र सुसंगत है ?
(1) धारा 51
(2) धारा 52
(3) धारा 53
(4) धारा 54

Show Answer/Hide

Answer – (3)

148. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 60 के अनुसार, मौखिक साक्ष्य प्रत्यक्ष होना चाहिए, सिवाय :
(1) विशेषज्ञों के पुस्तकों में दिये गये कथन
(2) अनुश्रुत साक्ष्य
(3) स्वीकृतियां
(4) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

149. एक साक्षी जो बोलने में असमर्थ है, खुले न्यायालय में लिखकर देता है, इस प्रकार दिया गया साक्ष्य समझा जायेगा :
(1) मौखिक साक्ष्य
(2) द्वितीयक साक्ष्य
(3) प्राथमिक साक्ष्य
(4) अभिलेखीय साक्ष्य

Show Answer/Hide

Answer – (1)

150. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 47 क के अन्तर्गत किसी व्यक्ति के विवादित इलेक्ट्रोनिक हस्ताक्षर सिद्ध किये जा सकते हैं :
(1) विशेषज्ञ के मत द्वारा।
(2) प्रमाणित करने वाले अधिकारी द्वारा जिसने इलेक्ट्रोनिक हस्ताक्षर का प्रमाण-पत्र दिया
(3) न्यायालय द्वारा स्वयं इलेक्ट्रोनिक हस्ताक्षर का मिलान करके।
(4) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop