राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Junior Legal Officer Exam 2023 की परीक्षा 04 नवम्बर 2023 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Junior Legal Officer Exam 2023 परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Junior Legal Officer Exam 2023 held on 04 November 2023. This RPSC Junior Legal Officer Exam 2023 Paper with Answer Key Available Here.
Exam : | RPSC Junior Legal Officer Exam 2023 |
Number of Question : | 150 |
Exam Date : | 04th November, 2023 |
RPSC Junior Legal Officer Exam 2023
(Paper – 1) Answer Key
1. निम्नलिखित में से किस मामले में संसद को राज्य सूची पर कानून बनाने की शक्ति नहीं है ?
(1) सार्वजनिक हित में यदि राज्य सभा द्वारा ऐसा घोषित किया गया हो ।
(2) आपातकाल लागू होने पर ।
(3) अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को लागू करना ।
(4) दो राज्यों की सहमति होने पर ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
2. किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया कि संसद को मूल अधिकारों में संशोधन की शक्ति प्राप्त है, परन्तु वह संविधान के ‘मूल ‘ढाँचे’ में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर सकती ?
(1) आत्मप्रकाश बनाम हरियाणा राज्य
(2) के. राय बनाम भारत संघ
(3) केशवानन्द भारती वाद
(4) एस.पी. गुप्ता वाद
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
3. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20 (3) के अनुसार अधिकार उपलब्ध होगा
(1) केवल गैर-नागरिकों को
(2) किसी भी व्यक्ति को
(3) केवल भारतीय मूल के व्यक्तियों को
(4) केवल नागरिकों को
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
4. भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करने और उसे अक्षुण्ण रखने के मूल कर्तव्य को अनुच्छेद 51 क में ________ स्थान पर रखा गया है ।
(1) चौथे
(3) दूसरे
(2) तीसरे
(4) पहले
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
5. “वे समस्त विधियाँ, जो मूल अधिकारों से असंगत हैं, संविधान के लागू होने की दिनांक से प्रभावहीन हो जाती हैं, किन्तु मृत नहीं होती हैं । वे केवल मूल अधिकारों द्वारा आच्छादित हो जाती हैं और सुषुप्तावस्था में रहती हैं ।” यह सिद्धांत कहलाता है
(1) पृथक्करणीयता का सिद्धांत
(2) ग्रहण का सिद्धांत
(3) सार एवं तत्त्व का सिद्धांत
(4) प्रसाद का सिद्धांत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
6. संविधान के अन्तर्गत अनुच्छेद इंगित कीजिए, जिसके द्वारा अस्पृश्यता का अन्त किया गया ।
(1) अनुच्छेद 32
(2) अनुच्छेद 18
(3) अनुच्छेद 17
(4) अनुच्छेद 16
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से किसे बंदी – प्रत्यक्षीकरण केस के नाम से जाना जाता है ?
(1) ए.डी.एम. जबलपुर बनाम शिवकान्त शुक्ला
(2) हुसैनारा बनाम गृह सचिव, बिहार राज्य
(3) भीमसिंह बनाम जम्मू-कश्मीर राज्य
(4) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
8. प्रथम संविधान संशोधन अधिनियम, 1951 द्वारा निम्न में से कौन सा अनुच्छेद संविधान में सम्मिलित किया गया ?
(1) अनुच्छेद 15 (5)
(2) अनुच्छेद 15 (4)
(3) अनुच्छेद 15 (2)
(4) अनुच्छेद 15 (3)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
9. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद प्राइवेट व्यक्ति के विरुद्ध भी प्रवर्तनीय है ?
(1) अनुच्छेद 18
(2) अनुच्छेद 15 (2)
(3) अनुच्छेद 16
(4) अनुच्छेद 14
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित में से किस मामले ने ए. के. गोपालन केस में दिए गए बहुमत के निर्णय को अधिप्रभावी कर दिया ?
(1) केरल राज्य बनाएँ एन.एम. थॉमस
(2) बेला बनर्जी बनाम पश्चिम बंगाल राज्य
(3) मेनका गाँधी बनाम भारत संघ
(4) रमेश थापर बनाम मद्रास राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
11. निम्न में विषम इंगित करें :
(1) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(2) शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक अधिकार
(3) सम्पत्ति का अधिकार
(4) समता का अधिकार
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
12. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद “समान कार्य के लिए समान वेतन महिलाओं एवं पुरुषों दोनों के लिए” प्रावधान करता है ?
(1) अनुच्छेद 326
(2) अनुच्छेद 325
(3) अनुच्छेद 39
(4) अनुच्छेद 38
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
13. एक ही अपराध के लिए एक से अधिक बार अभियोजित और दंडित करने पर रोक
(1) न्यायालयों द्वारा विकसित एक सिद्धांत है ।
(2) भारतीय दंड संहिता में निहित है ।
(3) भारत के संविधान में निहित है ।
(4) नैसर्गिक न्याय का सिद्धांत है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्नं
Show Answer/Hide
14. अनुच्छेद 13 (2) में उल्लिखित है कि ऐसी विधि निर्माण की जाती है जो संविधान के भाग ________ का उल्लंघन करे उल्लंघन की सीमा तक शून्य होगी ।
(1) V
(2) III
(3) II
(4) I
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
15. भारत के संविधान के अन्तर्गत दल परिवर्तन के ‘आधार पर निरर्हता के बारे में उपबन्ध किया गया है :
(1) बारहवीं अनुसूची में
(2) ग्यारहवीं अनुसूची में
(3) दसवीं अनुसूची में
(4) नवीं अनुसूची में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत न्यायिक पुनरवलोकन की शक्ति उपलब्ध है ?
(1) अनुच्छेद 223
(2) अनुच्छेद 123
(3) अनुच्छेद 13
(4) अनुच्छेद 12
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
17. संविधान के भाग III में प्रदत्त अधिकारों को आपातकाल के दौरान स्थगित करने का प्रावधान निम्न अनुच्छेद में उपबंधित किया गया है :
(1) अनुच्छेद 354
(2) अनुच्छेद 353
(3) अनुच्छेद 352
(4) अनुच्छेद 359
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
18. अनुच्छेद 323 के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसके समक्ष प्रतिवर्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करना संघ आयोग का दायित्व है ?
(1) गृहमंत्री
(2) प्रधानमंत्री
(3) राज्यपाल
(4) राष्ट्रपति
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
19. निम्न में से किस न्यायाधीश ने ‘इंडियन यंग लॉयर्स एसोसिएशन’ बनाम केरल राज्य (संबरीमाला वाद ) के मामले में विसम्मति प्रकट की थी ?
(1) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(2) न्यायमूर्ति नरीमन
(3) न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा
(4) न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
20. “शिक्षा का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मूल अधिकार है” यह अभिनिर्धारित किया गया था
(1) लक्ष्मीकांत बनाम भारत संघ
(2) तमिलनाडु राज्य बनाम अबु कवर बाई
(3) हरियाणा राज्य बनाम राजपाल शर्मा
(4) मोहिनी जैन बनाम कर्नाटक राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide