RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Physics Exam Paper 2020 (Answer Key)

141. यदि पृथ्वी पर भूमध्य रेखा पर खड़ा एक व्यक्ति भारहीनता महसूस करे तो एक दिन की अवधि होगी (लगभग)
(1) 12 h
(2) 6 h
(3) 2.4 h
(4) 1.4 h

Show Answer/Hide

Answer – (4)

142. लम्बाई L व भार W के एकसमान तार के एक सिरे को छत में एक बिंदु पर दृढ़ता से बाँधा गया है और इसके निचले सिरे पर W1 भार लटकाया गया है । यदि तार के अनुप्रस्थ-काट का क्षेत्रफल S है, तो तार में इसके निचले सिरे से (L/4) ऊँचाई पर प्रतिबल है –
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (2)

143. समान पदार्थ के चार तारों को समान भार द्वारा खींचा जाता है । तारों की विमाएँ नीचे दी गई हैं। इनमें से किसमें सर्वाधिक विस्तारण होगा ?
(1) लम्बाई 1.0 m, व्यास 1 mm
(2) लम्बाई 2.0 m, व्यास 2 mm
(3) लम्बाई 1.0 m, व्यास 2 mm
(4) लम्बाई 4.0 m, व्यास 1 mm

Show Answer/Hide

Answer – (4)

144. यदि R त्रिज्या के साबुन के बुलबुले को बनाने में W कार्य आवश्यक है, तो इसकी त्रिज्या 3 R करने के लिए आवश्यक अतिरिक्त कार्य होगा –
(1) 27 W
(2) 9w
(3) 8 W
(4) 3W

Show Answer/Hide

Answer – (3)

145. यदि एक r त्रिज्या की केशनली को पानी में डुबोया (डिप किया) जाता है, तो पानी इसमें h ऊँचाई तक चढ़ता है एवम् केशनली में पानी का द्रव्यमान M है। यदि केशनली की त्रिज्या को दुगुना कर दिया जाए तो केशनली में चढ़ने वाले पानी का द्रव्यमान होगा –
(1) M/2
(2) M
(3) 2M
(4) 4M

Show Answer/Hide

Answer – (3)

146. एक लम्बा सिलिण्डर (बेलनाकार पात्र) श्यान तेल से भरा है । एक गोल कंकड़ (pebble) को इसमें शीर्ष (टॉप) से शून्य प्रारंभिक वेग से गिराया जाता है । सही ग्राफ चुनिए जो कंकड़ के वेग (v) को समय (t) के फलन के रूप में निरूपित करता है।
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (3)

147. कणित्र की कार्यप्रणाली आधारित है –
(1) बरनौली सिद्धांत पर
(2) बॉयल नियम पर
(3) आर्किमिडिज़ सिद्धांत पर
(4) हुक के नियम पर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

148. आदर्श गैस की आंतरिक ऊर्जा एक फलन है :
(1) केवल गैस दाब का
(2) केवल गैस ताप का
(3) केवल गैस आयतन का
(4) गैस दाब व ताप का

Show Answer/Hide

Answer – (2)

149. एक अणु की दो उत्तरोत्तर संघट्टों (टक्करों) के बीच तय माध्य मुक्त पथ इस प्रकार से दिया जाता है –
(n संख्या घनत्व और d अणु का व्यास है।)
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (4)

150. किसी प्रक्रम में एक निकाय 45 J ऊष्मा अवशोषण कर 11 J कार्य करता है । निकाय समान प्रारम्भिक एवं अंतिम अवस्थाओं तक एक अन्य ऊष्मागतिक पथ पर 16 J कार्य करता है। इस प्रक्रम से निकाय को स्थानांतरित ऊष्मा है –
(1) 45J
(2) 18J
(3) 29J
(4) 50J

Show Answer/Hide

Answer – (4)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!