141. यदि पृथ्वी पर भूमध्य रेखा पर खड़ा एक व्यक्ति भारहीनता महसूस करे तो एक दिन की अवधि होगी (लगभग)
(1) 12 h
(2) 6 h
(3) 2.4 h
(4) 1.4 h
Show Answer/Hide
142. लम्बाई L व भार W के एकसमान तार के एक सिरे को छत में एक बिंदु पर दृढ़ता से बाँधा गया है और इसके निचले सिरे पर W1 भार लटकाया गया है । यदि तार के अनुप्रस्थ-काट का क्षेत्रफल S है, तो तार में इसके निचले सिरे से (L/4) ऊँचाई पर प्रतिबल है –
Show Answer/Hide
143. समान पदार्थ के चार तारों को समान भार द्वारा खींचा जाता है । तारों की विमाएँ नीचे दी गई हैं। इनमें से किसमें सर्वाधिक विस्तारण होगा ?
(1) लम्बाई 1.0 m, व्यास 1 mm
(2) लम्बाई 2.0 m, व्यास 2 mm
(3) लम्बाई 1.0 m, व्यास 2 mm
(4) लम्बाई 4.0 m, व्यास 1 mm
Show Answer/Hide
144. यदि R त्रिज्या के साबुन के बुलबुले को बनाने में W कार्य आवश्यक है, तो इसकी त्रिज्या 3 R करने के लिए आवश्यक अतिरिक्त कार्य होगा –
(1) 27 W
(2) 9w
(3) 8 W
(4) 3W
Show Answer/Hide
145. यदि एक r त्रिज्या की केशनली को पानी में डुबोया (डिप किया) जाता है, तो पानी इसमें h ऊँचाई तक चढ़ता है एवम् केशनली में पानी का द्रव्यमान M है। यदि केशनली की त्रिज्या को दुगुना कर दिया जाए तो केशनली में चढ़ने वाले पानी का द्रव्यमान होगा –
(1) M/2
(2) M
(3) 2M
(4) 4M
Show Answer/Hide
146. एक लम्बा सिलिण्डर (बेलनाकार पात्र) श्यान तेल से भरा है । एक गोल कंकड़ (pebble) को इसमें शीर्ष (टॉप) से शून्य प्रारंभिक वेग से गिराया जाता है । सही ग्राफ चुनिए जो कंकड़ के वेग (v) को समय (t) के फलन के रूप में निरूपित करता है।
Show Answer/Hide
147. कणित्र की कार्यप्रणाली आधारित है –
(1) बरनौली सिद्धांत पर
(2) बॉयल नियम पर
(3) आर्किमिडिज़ सिद्धांत पर
(4) हुक के नियम पर
Show Answer/Hide
148. आदर्श गैस की आंतरिक ऊर्जा एक फलन है :
(1) केवल गैस दाब का
(2) केवल गैस ताप का
(3) केवल गैस आयतन का
(4) गैस दाब व ताप का
Show Answer/Hide
149. एक अणु की दो उत्तरोत्तर संघट्टों (टक्करों) के बीच तय माध्य मुक्त पथ इस प्रकार से दिया जाता है –
(n संख्या घनत्व और d अणु का व्यास है।)
Show Answer/Hide
150. किसी प्रक्रम में एक निकाय 45 J ऊष्मा अवशोषण कर 11 J कार्य करता है । निकाय समान प्रारम्भिक एवं अंतिम अवस्थाओं तक एक अन्य ऊष्मागतिक पथ पर 16 J कार्य करता है। इस प्रक्रम से निकाय को स्थानांतरित ऊष्मा है –
(1) 45J
(2) 18J
(3) 29J
(4) 50J
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|