21. जब किसी पदार्थ पर आपतित कोण 60° है तो परावर्तित प्रकाश पूर्ण ध्रुवित होता है । पदार्थ के अंदर अपवर्तित किरण का वेग (ms-1 में) है –
(1) 3 x 108
(2) (3/√2) x 108
(3) √3 x 108
(4) ½ x 108
Show Answer/Hide
22. प्रोटॉन, ड्यूट्रॉन और a-कण की द-ब्रॉग्ली तरंगदैर्यों का अनुपात क्या होता है, यदि इन्हें समान विभवान्तर से त्वरित किया जाए ?
(1) 1 : 1 : 1/√2
(2) 1 : 1/√2 : ½
(3) 1 : 1/√2 : 1/2√2
(4) 1 : 1 : 1
Show Answer/Hide
23. प्रकाश विद्युत प्रभाव के एक प्रयोग में बहुवर्णी प्रकाश प्रयोग किया जाता है । निरोधी विभव :
(1) माध्य तरंगदैर्ध्य से सम्बद्ध है।
(2) लघुत्तम तरंगदैर्ध्य से सम्बद्ध है ।
(3) महत्तम तरंगदैर्ध्य से सम्बद्ध है ।
(4) तरंगदैर्ध्य से सम्बद्ध नहीं है ।
Show Answer/Hide
24. दो प्रोटोन 10 nm की दूरी पर रखे हैं । माना इनके मध्य Fn तथा Fe क्रमशः नाभिकीय बल तथा विद्युत चुम्बकीय बल हैं। इनमें सही सम्बन्ध चुनिए ।
(1) Fe = Fn
(2) Fe >> Fn
(3) Fe << Fn
(4) Fe तथा Fn में थोडा अंतर है।
Show Answer/Hide
25. ड्यूट्रॉन की बंधन ऊर्जा 2.2 MeV है तथा 4He2 की बंधन ऊर्जा 28 Mev है । यदि दो ड्यूट्रॉन संलयित होकर एक 4He2 बनाते हैं तो निर्मुक्त ऊर्जा है –
(1) 25.8 MeV
(2) 23.6 MeV
(3) 19.2 MeV
(4) 30.2 MeV
Show Answer/Hide
26. चित्र में दर्शाए अनुसार एक डायोड के साथ एक बाह्य प्रतिरोध और वि.वा. बल का स्रोत जोड़ा गया है । यह मानते हुए कि डायोड में 0.5 V की विभव रोधिका विकसित होती है, परिपथ में प्रवाहित धारा का मान है –
(1) 0.02 A
(2) 0.025 A
(3) 0.03 A
(4) 0.05 A
Show Answer/Hide
27. प्रदर्शित तार्किक परिपथ के लिए निम्न में से कौन सा निवेशी ABC, निर्गम 1 प्रदान करेगा ?
(1) 101
(2) 100
(3) 110
(4) 001
Show Answer/Hide
28. UHF परास की आवृत्तियाँ सामान्यतः संचरित होती हैं –
(1) भू-तरंगों के द्वारा
(2) आकाश तरंगों के द्वारा
(3) सतह तरंगों के द्वारा
(4) व्योम तरंगों के द्वारा
Show Answer/Hide
29. एक घूर्णन कर रहे तंत्र में गतिशील किसी कण का वेग v’ है तथा घूर्णन कर रहे तंत्र का कोणीय वेग है । यदि कण पर कोरियोलिस बल का मान अधिकतम है, तो o तथा v’ के मध्य कोण है –
(1) 0°
(2) 45°
(3) 90°
(4) 180°
Show Answer/Hide
30. यदि एक वृत्त V= 0.5 c वेग से X-अक्ष की ओर गति कर रहा है, तो एक स्थिर निर्देश तंत्र में इसका प्रेक्षित आकार होगा –
(1) वृत्त
(2) दीर्घवृत्त, जिसमें X-अक्ष लघु अक्ष है ।
(3) दीर्घवृत्त, जिसमें X-अक्ष दीर्घ अक्ष है ।
(4) परवलय
Show Answer/Hide
31. द्रव्यमान केन्द्र निर्देश तंत्र के लिए सही कथन चुनिए।
(1) इस तंत्र में कण निकाय का संवेग सदैव शून्य होता है।
(2) इस तंत्र में कण निकाय का संवेग कभी भी शून्य नहीं होता है।
(3) इस तंत्र में कण निकाय का संवेग कभी संरक्षित नहीं होता है।
(4) इस तंत्र में कण निकाय का संवेग शून्य हो भी सकता है नहीं भी।
Show Answer/Hide
32. a त्रिज्या एवं m द्रव्यमान की एकसमान चकती क्षैतिज तल में केन्द्र से पारित लम्बवत् अक्ष के सापेक्ष मुक्त रूप से कोणीय वेग ω से घूर्णन कर रही है । अचानक m द्रव्यमान का एक कण चकती की नेमि पर चिपक कर इसके साथ घूर्णन करने लगता है । नई कोणीय चाल है –
(1) ω/√3
(2) ω/2
(3) ω/√5
(4) ω/3
Show Answer/Hide
33. यंग प्रत्यास्थता गुणांक Y, आयतन प्रत्यास्थता गुणांक K और दृढ़ता गुणांक η संबंधित हैं :
Show Answer/Hide
34. सैद्धांतिक रूप में, पाइसां अनुपात (σ) का मान जिसके मध्य होता है –
(1) 0 तथा 0.7
(2) -1 तथा +1
(3) -1 तथा ∞
(4) -1 तथा + 0.5
Show Answer/Hide
35. एक अवमन्दित सरल आवर्ती दोलक की माध्य ऊर्जा E तथा विश्रान्ति काल τ है तो दोलक की औसत शक्ति है –
(1) E/τ
(2) τE
(3) 2τE
(4) E/τ2
Show Answer/Hide
36. अति चालित आवृत्ति अवस्था में प्रणोदित आवृत्ति दोलक के चालक बल एवं विस्थापन के मध्य कलान्तर होता है
(1) 0°
(2) 90°
(3) 180°
(4) 270°
Show Answer/Hide
37. कला वेग (VP) और समूह वेग (Vg) में सही संबंध है –
Show Answer/Hide
38. ध्वनि की पानी में चाल 1346 m/s है तथा पानी का घनत्व 1000 kg/m3 है । तो पानी का आयतन प्रत्यास्थता गुणांक है (N/m2 में) लगभग –
(1) 107
(2) 108
(3) 0.9 x 109
(4) 1.8 x 109
Show Answer/Hide
39. एक खाली हॉल का आयतन 2000 m3 तथा कुल अवशोषण गुणांक 165 इकाई है तो हाल का प्रतिध्वनि काल होगा –
(1) 4s
(2) 2s
(3) 1s
(4) 0.5s
Show Answer/Hide
40. एक 12 – ET संस्कारित स्वरग्राम में किन्हीं लगातार दो स्वरों (tones) की बीच संगीतीय अन्तराल होता है –
(1) 21/6
(2) 21/12
(3) 21/13
(4) 21/11
Show Answer/Hide