राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Police SI (Sub Inspector) की परीक्षा 14 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Police SI Exam Paper II सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान (General Knowledge & General Science) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Police SI (Sub Inspector) Exam held on 14 September 2021. This RPSC Police SI (Sub Inspector) Exam Paper 2 (General Knowledge & General Science) with Official Answer Key Available Here.
पोस्ट (Post) :- RPSC Police SI (Sub Inspector) Exam 2021
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 14 September 2021
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100
RPSC Police SI Exam Paper 2021
Rajasthan Police SI Exam Paper I (Hindi) – 13 Sep 2021 (Official Answer Key) |
Click Here |
Rajasthan Police SI Exam Paper II (GK & GS) – 13 Sep 2021 (Official Answer Key) | Click Here |
Rajasthan Police SI Exam Paper I (Hindi) – 14 Sep 2021 (Official Answer Key) | Click Here |
Rajasthan Police SI Exam Paper II (GK & GS) – 14 Sep 2021 (Official Answer Key) | Click Here |
Rajasthan Police SI Exam Paper I (Hindi) – 15 Sep 2021 (Official Answer Key) |
Click Here |
Rajasthan Police SI Exam Paper II (GK & GS) – 15 Sep 2021 (Answer Key) | Click Here |
RPSC Police SI (Sub Inspector) Exam Paper 2021
Paper – II (General Knowledge & General Science)
(Official Answer Key)
1. नायनार कौन थे ?
(1) शैव संत
(2) वैष्णव संत
(3) सिक्ख संत
(4) ईसाई संत
Click To Show Answer/Hide
2. आगरा नगर की स्थापना किसने की ?
(1) बहलोल लोदी
(2) इब्राहीम लोदी
(3) सिकन्दर लोदी
(4) महमूद लोदी
Click To Show Answer/Hide
3. उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश अधिकांशतः किन अक्षांशों के बीच महाद्वीपों के पश्चिमी भागों में पाये जाते हैं ?
(1) 15° – 30° उत्तर / दक्षिण
(2) 30° – 60° उत्तर / दक्षिण
(3) 60° – 75° उत्तर / दक्षिण
(4) 75° – 90° उत्तर / दक्षिण
4. विश्व का सर्वोच्च पठार कौन सा है ?
(1) भारत का दक्षिण का पठार
(2) अरब का पठार
(3) टर्की का पठार
(4) तिब्बत का पठार
Click To Show Answer/Hide
5. निम्न में से कौन सा एक शंकुधारी वन का वृक्ष नहीं है ?
(1) स्प्रूस
(2) लार्च
(3) फर
(4) महोगनी
Click To Show Answer/Hide
6. 1734 ई. में आहूत हुरड़ा सम्मेलन की अध्यक्षता की –
(1) सवाई जयसिंह
(2) जोरावर सिंह
(3) दुर्जन साल
(4) जगत सिंह
Click To Show Answer/Hide
7. बर्मिंघम प्रसिद्ध है :
(1) सूती वस्त्र उद्योग
(2) लौह एवं इस्पात उद्योग
(3) विद्युत यन्त्र
(4) एल्युमिनियम
Click To Show Answer/Hide
8. उद्योग निम्नलिखित में से कौन सी भू-आकृति दर्रा न होकर पहाड़ी श्रृंखला है ?
(1) थाल घाट
(2) भोर घाट
(3) पाल घाट
(4) पश्चिमी घाट
Click To Show Answer/Hide
9. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा रबर का उत्पादन नहीं करता है ?
(1) कर्नाटक
(2) तेलंगाना
(3) केरल
(4) तमिलनाडु
Click To Show Answer/Hide
10. किस प्रकार के लौह-अयस्क में चुम्बकीय गुण होते हैं ?
(1) मैग्नेटाइट
(2) हेमेटाइट
(3) लिमोनाइट
(4) सिडेराइट
Click To Show Answer/Hide
11. कौन सा लौह-इस्पात संयंत्र ब्रिटिश तकनीकी सहायता से लगाया गया था ?
(1) भिलाई
(2) दुर्गापुर
(3) राउरकेला
(4) बोकारो
Click To Show Answer/Hide
12. मरमारा सागर ______ के मध्य स्थित है।
(1) आजोव सागर एवं एजियन सागर
(2) एजियन सागर एवं काला सागर
(3) मायरोतन सागर एवं क्रीट सागर
(4) आयोनियन सागर एवं लेवांटाइन सागर
Click To Show Answer/Hide
13. मुकन्दरा पहाड़ियाँ स्थित हैं :
(1) हाड़ौती पठार में
(2) भोराट पठार में
(3) अरावली पहाड़ियों में
(4) छप्पन के मैदानों में
14. सोम-कमला-अंबा सिंचाई परियोजना का निर्माण किस जिले के लिए किया गया है ?
(1) उदयपुर
(2) चित्तौड़गढ़
(3) डूंगरपुर
(4) राजसमंद
Click To Show Answer/Hide
15. किस खनिज से सीमेंट चादरें, टाइलें, फिल्टर्स, बॉइलर्स तथा अन्य ताप निरोधक वस्तुओं का निर्माण किया जाता है ?
(1) फेल्सपार
(2) डोलोमाइट
(3) एस्बेस्टॉस
(4) वोलेस्टोनाइट
Click To Show Answer/Hide
16. गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड ने चुकंदर से चीनी बनाना कब से प्रारम्भ किया था ?
(1) 1968
(2) 1967
(3) 1963
(4) 1969
Click To Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से कौन सी पाइपलाइन केवल गैस का परिवहन करती है ?
(1) नाहरकटिया – नूनमति – बरौनी
(2) सलाया – कोयली – मथुरा
(3) हजीरा – बिजयपुर – जगदीशपुर
(4) मुंबई – अंकलेश्वर
Click To Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा केन्द्र में द्वैध शासन की स्थापना की गई ?
(1) भारत परिषद अधिनियम, 1891
(2) भारत परिषद् अधिनियम, 1909
(3) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(4) भारत सरकार अधिनियम, 1935
Click To Show Answer/Hide
19. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची – I (भारतीय संविधान केप्रावधान) |
सूची – II (विदेशी संविधानों से ग्रहण किये) |
I. विधि निर्माण की प्रक्रिया | a. फ्रांस का संविधान |
II. न्यायिक पुनरवलोकन की शक्ति | b. ब्रिटिश संविधान |
III. स्वतंत्रता और समानता के सिद्धांत | c. संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान |
IV. अवशिष्ट शक्तियाँ | d. कनाडा का संविधान |
कूट :
I II III IV
(1) b c d a
(2) b c a d
(3) a b c d
(4) c d b a
Click To Show Answer/Hide
20. सोनाड़ी नस्ल की भेड़ें राजस्थान के किस जिले में पाई जाती हैं ?
(1) पाली
(2) नागौर
(3) सिरोही
(4) उदयपुर
Click To Show Answer/Hide