बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC – Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (48-52वीं)(BPSC Prelims 48-52th Re-Exam 2008) की परीक्षा का आयोजन 2008 में किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – BPSC Pre (48 – 52 th) – 2008
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
बिहार PCS 48-52वीं पुनः प्रारंभिक परीक्षा
(BPCS Pre Re-Exam 48 – 52th) 2008 With Answer Key
सामान्य अध्ययन
1. किस निर्वाचन क्षेत्र से कपिल सिब्बल 15वीं लोकसभा में निर्वाचित हुए?
(a) नई दिल्ली
(b) चाँदनी चौक
(c) दक्षिण दिल्ली
(d) पूर्वी दिल्ली
Click To Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में कौन दूध को दही बनाता है?
(a) खमीर
(b) लैक्टोबैसिलस
(c) राइजोपस
(d) राइजोबियम
Click To Show Answer/Hide
3. आनुवंशिकता के जन्मदाता हैं-
(a) लेमार्क
(b) डार्विन
(c) खुराना
(d) मेण्डल
Click To Show Answer/Hide
4. भारत के तेज गेंदबाज श्रीसंत आई.पी.एल. 2009 में किस क्रिकेट टीम के सदस्य थे?
(a) किंग्स XI पंजाब
(b) कोलकाता नाइट राइडर्स
(c) डेकन चार्जर्स
(d) मुम्बई इन्डियन्स
Click To Show Answer/Hide
5. एंटीबायोटिक होते हैं
(a) पौधे
(b) दवाएँ
(c) सीरप
(d) टॉक्सिन
Click To Show Answer/Hide
6. DNA का मॉडल प्रस्तुत करने में 1962 में नोबल पुरस्कार मिला
(a) वाटसन एवं क्रीक को
(b) डॉ. एच.जी. खुराना को
(c) राबर्ट हुक को
(d) बिग्रल एवं किंग को
7. इनफ्लूएन्जा ‘A’ (H1N1) को अधिक प्रचलित रूप में जाना जाता है
(a) मैड काउ डिजिज
(b) स्वाइन फ्लू
(c) कॉमन फ्लू
(d) रेबीज
Click To Show Answer/Hide
8. प्राकृतिक कीटनाशक एजाडिरकटिन प्राप्त होता है
(a) तम्बाकू से
(b) नीम से
(c) आम से
(d) पपीते से
Click To Show Answer/Hide
9. कीट भक्षी पौधा है
(a) अमर बेल
(b) ड्रोसम
(c) गुलाब
(d) नागफनी
Click To Show Answer/Hide
10. चीन में अमेरिका के राजदूत का क्या नाम है जिसकी घोषणा राष्ट्रपति ओबामा ने मई 2009 में की?
(a) जोसेफ लीड्स
(b) मार्क स्पेन्सर
(c) मैडलिन अलब्राइट
(d) जॉन हर्ट्समैन
Click To Show Answer/Hide
11. कृषि की शुरुआत हुई
(a) 17000 – 23000 B.C.
(b) 27000 – 33000 B.C.
(c) 7000 – 13000 B.C.
(d) 700 – 1300 B.C.
Click To Show Answer/Hide
12. निकोटिन पाया जाता है
(a) चाय की पत्ती में
(b) तम्बाकू की पत्ती में
(c) कॉफी के बीजों में
(d) नीम की पत्ती में
Click To Show Answer/Hide
13. उस जज का क्या नाम था जिसने 26/11 मुम्बई हमलों के आरोपी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब के मामले की सुनवाई की?
(a) ज्योति वासमोर
(b) अब्बास काजमी
(c) एम.एल. तकिमानी
(d) बी.डी. अग्रवाल
Click To Show Answer/Hide
14. भारत के लोगों की वसा में पाया जाता है
(a) 1 – 12 ppm DDT
(b) 1 – 30 ppm DDT
(c) 31 – 50 ppm DDT
(d) DDT बिल्कुल नहीं
15. पौधे के किस भाग से कॉफी प्राप्त होती है?
(a) फूलों से
(b) बीजों से
(c) पत्तियों से
(d) फलों से
Click To Show Answer/Hide
16. कौन-सा देश विभिन्न दालें उगाता है?
(a) चीन
(b) ब्राजील
(c) भारत
(d) मैक्सिको
Click To Show Answer/Hide
17. भारत में हरित क्रांति के जन्मदाता हैं
(a) टी.एस. वेंकटरमण
(b) बोशी सेन
(c) के. रमैया
(d) एम.एस. स्वामीनाथन
Click To Show Answer/Hide
18. ‘जीव की उत्पत्ति जीव से होती है। इस कथन का सत्यापन किया –
(a) लुई पाश्चर ने
(b) वान हेलमान्ट ने
(c) राबर्ट हूक ने
(d) ओपेरिन ने
Click To Show Answer/Hide
19. धान की खेती के लिए ठीक जलवायु है
(a) म.प्र. में
(b) गुजरात में
(c) राजस्थान में
(d) बिहार में
Click To Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित कौन-सी बीमारी पर काबू पा लिया गया है?
(a) टी.बी. पर
(b) कैन्सर पर
(c) जोड़ों के डिसआर्डर पर
(d) मस्तिष्क के डिसआर्डर पर
Click To Show Answer/Hide