RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Physics Exam Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 08 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Physics परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The Grade Teacher/School Lecturer Exam (Physics Subject) on 8th January 2020. This RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Physics Exam Paper Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education)
विषय (Subject) :- भौतिक विज्ञान (Physics )

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 08 January 2020 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Exam Paper 2018 (Answer Key)
Subject – Physics

1. ताप T1 तथा T2 (< T1) के मध्य कार्यशील एक कार्नो इंजन की दक्षता है। जब T2 को 62 K से कम किया जाता है तो इसकी दक्षता बढ़कर ⅓ हो जाती है । तो T1 व T2 क्रमशः हैं –
(1) 310 K तथा 248 K
(2) 372 K तथा 310 K
(3) 330 K तथा 248 K
(4) 372 K तथा 330 K

2. निम्न में से सबसे अच्छा ऊष्मीय चालक चुनिए :
(1) सीसा (लेड)
(2) एल्युमिनियम
(3) हीलियम
(4) स्टेनलेस स्टील

3. 80°C की एक वस्तु 5 मिनट में 64 °C तक तथा 10 मिनट में 52 °C तक ठण्डी होती है । बाह्य वातावरण का ताप है –
(1) 16 °C
(2) 24 °C
(3) 32 °C
(4) 40 °C

4. नियत आवृत्ति की सीटी बजाती हुई एक रेलगाड़ी अचर चाल V से स्टेशन की ओर जा रही है । रेलगाड़ी स्टेशन पर एक स्थिर प्रेक्षक के पास से गुजरती है । प्रेक्षक द्वारा सुनी गई ध्वनि की आवृत्ति n’ को समय t के फलन के रूप कौन से अपेक्षित वक्र द्वारा व्यक्त किया जा सकता है ?
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key

Read Also ...  RPSC 1st Grade Teacher GA & GS Exam Paper 2020 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. किसी डोरी ने अनुदिश गमन करती तरंग का विवरण इस प्रकार दिया गया है ,
y (x, t) = 0.008 sin (62.80 x – 3.0 t)
यहाँ आंकिक स्थिरांक SI मात्रकों में हैं
(0.008 m, 62.80 rad m-1 और 3.0 rad s-1)।
तरंग की तरंगदैर्ध्य क्या होगी ?
(1) 0.001 m
(2) 0.1 m
(3) 0.0785 m
(4) 0.1256 m

6. वायु में रखे किसी बिन्दु स्रोत से प्रकाश काँच के किसी गोलीय पृष्ठ पर पड़ता है।
(n = 1.5 तथा वक्रता त्रिज्या = 20 cm)
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key
प्रकाश स्रोत की काँच के पृष्ठ से दूरी 140 cm है। काँच के पृष्ठ से प्रतिबिम्ब की स्थिति क्या होगी ?

(1) आपतित प्रकाश की दिशा में 100 cm की दूरी पर
(2) आपतित प्रकाश की दिशा में 33.33 cm की दूरी पर
(3) आपतित प्रकाश की विपरीत दिशा में 33.33 cm की दूरी पर
(4) आपतित प्रकाश की दिशा में 84 cm की दूरी पर

7. यदि अभिदृश्यक लेंस की फोकस दूरी को बढ़ाया जाता है तो आवर्धन क्षमता
(1) सूक्ष्मदर्शी की बढ़ेगी लेकिन दूरदर्शी की घटेगी।
(2) सूक्ष्मदर्शी और दूरदर्शी दोनों की बढ़ेगी।
(3) सूक्ष्मदर्शी और दूरदर्शी दोनों की घटेगी।
(4) सूक्ष्मदर्शी की घटेगी लेकिन दूरदर्शी की बढ़ेगी।

8. स्थिर वैद्युत अवस्था में चालक के लिए गलत कथन चुनिए ।
(1) चालक के अंदर विद्युतक्षेत्र शून्य होता है ।
(2) विद्युत विभव चालक के सम्पूर्ण आयतन में नियत रहता है।
(3) चालक की सतह पर विद्युतक्षेत्र सतह के लम्बवत होता है।
(4) सम्पूर्ण आवेश चालक के अंदर रहता है ।

Read Also ...  राजस्थान इतिहास के ताम्रपत्र

Click To Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. नीचे दिए गया चित्र आवेशित कणों की चार व्यवस्थाएँ दर्शाता है । सभी आवेश मूल बिन्दु से समान दूरी पर हैं। सबसे धनात्मक को पहले लेते हुए, मूल बिन्दु पर कुल विद्युत विभव (V1, V2, V3 तथा V4) की स्थितियों के अनुसार क्रमित कीजिए।
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key
(1) V1 > V2 > V3 > V4
(2) V2 > V1 > V3 > V4
(3) V2 > V1 > V4 > V3
(4) V4 > V1 > V3 > V2

10. एक समांतर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के मध्य स्थान में एकसमान विद्युत क्षेत्र E है । यदि प्लेटों के मध्य दूरी d तथा प्रत्येक प्लेट का क्षेत्रफल A है तो संधारित्र में संगृहीत ऊर्जा है –
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key

11. चित्र में दिखाए अनुसार एक समांतर प्लेट संधारित्र में भिन्न परावैद्युतों की दो परतें हैं । बैटरी से जोड़ने पर परावैद्युत परतों के मध्य विभवांतर का अनुपात है –
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key
(1) K1/K2
(2) K1a/K2b
(3) K2a/K1b
(4) 1 : 1

12. 12 प्रतिरोधों वाले एक घनाकार नेटवर्क, जिसमें – प्रत्येक प्रतिरोध 2 k है, का विकर्णतः विपरीत कोनों A तथा H के मध्य समतुल्य प्रतिरोध होगा –
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key
(1) 5/3 kᘯ
(2) ⅚ kᘯ
(3) 2 kᘯ
(4) ⅗ kᘯ

13. दिए गए चित्र के परिपथ में, 1ᘯ, 2तथा 3प्रतिरोध के सिरों पर उत्पन्न शक्ति का अनुपात है :
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key
(1) 1 : 2 : 3

(2) 4 : 2 : 27
(3) 6 : 4 : 9
(4) 2 : 1 : 27

14. समान वेग से किसी दिए गए चुम्बकीय क्षेत्र में लम्बवत् प्रक्षेपित करने पर निम्न में से किस कण की परिभ्रमण आवृत्ति न्यूनतम होगी ?
(1) इलेक्ट्रॉन
(2) प्रोटोन
(3) He+
(4) Li+

15. शैथिल्य चक्र के अंदर गमित लौह चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकीय प्रवृत्ति के लिए गलत कथन चुनिए।
(1) इसका नियत मान है।
(2) इसका मान शून्य हो सकता है।
(3) इसका मान अनन्त हो सकता है।
(4) यह ऋणात्मक हो सकती है ।

Read Also ...  जनपद युगीन राजस्थान (Rajasthan During the Ages of Janapad)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (1)

16. एक कुण्डली में जब धारा 0.05 सेकण्ड में +2A से -2A परिवर्तित होती है तो 8 V का वि.वा.ब. प्रेरित होता है । कुण्डली का स्वप्रेरण गुणांक है
(1) 0.1 H
(2) 0.2 H
(3) 0.4 H
(4) 0.8 H

17. एक ट्रांसफार्मर को 220 V की निवेशी सप्लाई दी जाती है । निर्गत परिपथ 440 V पर 2.0 A धारा आहरित करता है । यदि ट्रांसफार्मर की दक्षता 80% है तो ट्रांसफार्मर की प्राथमिक कुण्डली द्वारा आहरित धारा है –
(1) 3.2 A
(2) 4.0 A
(3) 4.4 A
(4) 5.0 A

18. दिए गए LCR परिपथ में, प्रतिरोध के सिरों पर वोल्टता एवं इसमें बहने वाली विद्युत धारा होगी –
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key
(1) 400 V, 2A
(2) 800 V, 2A
(3) 100 V, 2A
(4) 100 V, 4A

19. एक a.c. परिपथ में V और I को दिया गया है –
V = 100 sin (100 t) volts
I = 100 sin (100 t + π/3) mA
परिपथ में क्षयित शक्ति है –
(1) 2.5 watt
(2) 5.0 watt
(3) 10 watt
(4) 104 watt

20. यंग द्वि-स्लिट प्रयोग में, यदि पर्दे को स्लिटों के तल से दूर सरकाया जाता है तो
(1) कोणीय फ्रिन्ज चौड़ाई घटेगी।
(2) कोणीय फ्रिज चौड़ाई बढ़ेगी।
(3) कोणीय फ्रिज चौड़ाई नियत रहेगी।
(4) कोणीय फ्रिज चौड़ाई पहले बढ़ेगी फिर घटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!