121. एक विद्युत फ्यूज निम्न में से किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(A) धारा के रासायनिक प्रभाव पर
(B) धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर
(C) धारा के प्रकाशीय प्रभाव पर
(D) धारा के तापीय प्रभाव पर
Show Answer/Hide
122. निम्नलिखित में से कौन एल्काइन्स की एक सजातीय श्रृंखला से संबंधित है?
(A) C6H6
(B) C2H6
(C) C2H4
(D) C3H4
Show Answer/Hide
123. निम्न में से किसका जडत्व सबसे ज्यादा होगा?
(A) साइकिल
(B) स्कूटर
(C) कार
(D) ट्रक
Show Answer/Hide
124. जन्तुओं में विभिन्न उत्सर्जी अंग पाए जाते है। जन्तुओं को उनके सही उत्सर्जी अंगों से मिलान कीजिए व सही विकल्प को चुनिए:
. जन्तु – उत्सर्जी अंग
1. प्लैनेरिया – a. मैलपीगी नलिकाएँ
2. केंचुए – b. श्रृंगिक ग्रंथिया (ग्रीन ग्रन्थि)
3. कॉकरोच – c. वृक्कक
4. प्रॉन – d. ज्वाला कोशिकाएँ
(A) 1-b, 2-c, 3-a, 4-d
(B) 1-d, 2-b, 3-a, 4-c
(C) 1-d, 2-c, 3-a, 4-b
(D) 1-c, 2-a, 3-b, 4-d
Show Answer/Hide
125. वृक्क नलिका के अंतिम भाग में जल का पुनरावशोषण किस हार्मोन के नियमन से होता है?
(A) ऑक्सीटोसिन
(B) एंजिओटेंसिन
(C) रेनिन
(D) वैसोप्रेसिन
Show Answer/Hide
126. निम्नलिखित में से किस समस्या का सामना भारतीय शिक्षकों को नहीं करना पडता ?
(A) पारम्परिक पाठ्यक्रम और शिक्षण विधियाँ
(B) प्रतिपुष्टि तंत्र की कमी
(C) संस्था की कमजोर वित्तीय स्थिति
(D) भौतिक संसाधनों के विकास के लिए प्रबंधन का सकारात्मक दृष्टिकोण
Show Answer/Hide
127. शिक्षण विधियों द्वारा छात्रों को उनकी संज्ञानात्मक संरचना में नए तत्व प्राप्त करने में मदद मिलनी चाहिए। यह किस उपागम का सिद्धान्त है?
(A) व्यवहारवादी
(B) वस्तुनिष्ठवादी
(C) संज्ञानात्मक
(D) रचनावादी
Show Answer/Hide
128. मामूली से मध्यम विकलांगता वाले अधिकांश छात्रों में ______ कारक सीखने में बाधा डालते है?
(A) परासंज्ञानात्मक कारक
(B) क्रियात्मक कारक
(C) सामाजिक कारक
(D) संज्ञानात्मक कारक
Show Answer/Hide
129. गणित शिक्षण में ppt के प्रयोग का लाभ है?
(A) क्रमबद्ध तरीके से जानकारी की रूपरेखा प्रस्तुत करना
(B) वास्तविकता और धारणा के बीच बडा अन्तर बनाना
(C) संचार के प्रभावी तरीके की सुविधा देना
(D) अपना खुद का डिजाइन बनाना या मौजूदा का उपयोग करना
Show Answer/Hide
130. गणितीय पत्रिका है?
(A) गणित शिक्षकों के लिए एक प्रकाशन ।
(B) गणित के सवालों का एक संग्रह।
(C) प्रमेय प्रमाणित करने के लिए संदर्भ ।
(D) शिक्षाशास्त्र के बजाय स्पष्ट रूप से गणित पर ध्यान केंद्रित करती है।
Show Answer/Hide
131. विज्ञान की कक्षा में टी.वी. पर शैक्षिक कार्यक्रम दिखाने के बाद शिक्षक अधिगम उद्धेश्यों पर जीवंत चर्चा करता है। शिक्षण सहायक सामग्री के प्रभावी उपयोग के लिए यहाँ निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त का उपयोग किया गया है?
(A) निर्माण का सिद्धान्त
(B) उपयुक्त प्रस्तुतीकरण का सिद्धान्त
(C) अनुवर्त्त एवं मूल्यांकन का सिद्धान्त
(D) चयन का सिद्धान्त
Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित में से कौसा समस्या समाधान विधि का गुण नहीं है?
(A) समय की बचत
(B) शिक्षार्थी केन्द्रित विधि
(C) वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास में सहायक
(D) वैज्ञानिक विधि में प्रशिक्षण
Show Answer/Hide
133. निदानात्मक परीक्षण के पश्चात यह पाया गया कि मीनल को सीखने में कठिनाई होने का कारण उसमें रूचि का अभाव तथा प्रत्यक्ष अनुभव की अनुलब्धता है। ऐसी स्थिति में उपचारात्मक शिक्षण के किस रूप को अपनाया जाना चाहिए?
(A) कक्षा शिक्षण
(B) व्यक्तिगत टयूटोरियल शिक्षण
(C) अनौपचारिक शिक्षण
(D) स्व-अनुदेशात्मक शिक्षण
Show Answer/Hide
134. दैनिक जीवन में अलग-अलग व्यति एक ही घटना को देखते है लेकिन इनकी रिपोर्ट विश्व दृष्टि में भिन्नता होने के कारण अलग-अलग तरीके से तैयार करते है। यह किस प्रकार का रचनावाद है?
(A) सामाजिक रचनावाद
(B) मौलिक रचनावाद
(C) सांस्कृतिक रचनावाद
(D) संज्ञानात्मक रचनावाद
Show Answer/Hide
135. विद्यार्थियों की भाषा अभिव्यक्ति योग्यता एवं संगठनात्मक योग्यता का पता लगाने के लिए किस प्रकार के परीक्षण का उपयोग किया जाता है?
(A) वस्तुनिष्ठ परीक्षण
(B) निबन्धात्मक परीक्षण
(C) लघूत्तरात्मक परीक्षण
(D) मौखिक परीक्षण
Show Answer/Hide
136. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चुनाव कीजिए:
. सूची-I (लेखक) – सूची-II (सम्प्रत्यय)
a. बर्ट – वर्नन – 1. सामान्य तथा विशेष कारक
b. स्पीयरमैन – 2. बुद्धि का पदानुक्रमिक सिद्धान्त
c. गार्डनर – 3. बुद्धि का ट्राईआर्किक सिद्धान्त
d. स्टर्नबर्ग – 4. बहुबुद्धि सिद्धान्त
कूट :
(A) a-1, b-3, c-4, d-2
(B) a-2, b-1, c-4, d-3
(C) a-3, b-4, c-2, d-1
(D) a-4, b-3, c-2, d-1
Show Answer/Hide
137. बालक का विकास प्रभावित होता है?
(A) केवल आनुवंशिकता से
(B) केवल वातावरण से
(C) केवल संस्कृति से
(D) आनुवंशिकता एवं वातावरण दोनों से
Show Answer/Hide
138. शैक्षिक लब्धि ज्ञात करने का सूत्र है?
(A) मानसिक आयु x 100 / दैहिक आयु
(B) मानसिक आयु x 100 / शैक्षिक आयु
(C) दैहिक आयु x 100 / मानसिक आयु
(D) शैक्षिक आयु x 100 / दैहिक आयु
Show Answer/Hide
139. एक अध्यापक ने कक्षा में पढाया कि हाउस का बहुवचन हाउसेस तो इसी अधिगम से विद्यार्थी ने माउस का बहुवचन माउसेस कर दिया। यह उदाहरण किस प्रकार के अधिगम स्थानान्तरण का उदाहरण है?
(A) धनात्मक स्थानान्तरण
(B) ऋणात्मक स्थानान्तरण
(C) द्विपार्श्विक स्थानान्तरण
(D) शून्य स्थानान्तरण
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित में से कौनसा सृजनात्मक का तत्व नहीं है?
(A) धाराप्रवाहिता
(B) लचीलापन
(C) मौलिकता
(D) स्मृतिकरण