41. स्त्रियाँ बोरला आभूषण शरीर के किस भाग पर पहनती हैं ?
(A) हाथ
(B) गर्दन
(C) कान
(D) सिर
Click To Show Answer/Hide
42. बनास नदी का उद्गम है-
(A) करौली पहाड़ियाँ
(B) बैराठ पहाड़ियाँ
(C) नाग पहाड़
(D) खमनौर पहाड़ियाँ
Click To Show Answer/Hide
43. बरखान हैं-
(A) रेत के टीले
(B) डेल्टा
(C) पहाड़ियाँ
(D) झीलें
Click To Show Answer/Hide
44. रखड़ी और टोटी ____ हैं-
(A) महिलाओं के गेहूने
(B) पुरुषों के वस्त्र,
(C) स्वदेशी जूते
(D) साफों के प्रकार
Click To Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से किस सभ्यता को धूलकोट कहते हैं ?
(A) बालाथल
(B) आहड़
(C) गिलूण्ड
(D) कालीबंगा
Click To Show Answer/Hide
46. मेजा बाँध बनाया गया है-
(A) मेज नदी पर
(B) कोठारी नदी पर
(C) चम्बल नदी पर
(D) बनास नदी पर,
Click To Show Answer/Hide
47. कंवर सेन द्वारा राजस्थान महर की शुरूआत की गई, वर्ष-
(A) 1958
(B) 1948
(C) 1938
(D) 1968
Click To Show Answer/Hide
48. गणेश्वर ______ संस्कृति का महत्वपूर्ण स्थल है।
(A) ताम्रयुगीन
(B) पुरापाषाण
(C) मध्यपाषाण
(D) नवपाषाण
Click To Show Answer/Hide
49. बीकानेर के निकट सम्भराथल को किस लोकदेवता ने अपना कर्म-स्थल बनाया?
(A) गोगाजी
(B) पाबूजी
(C) धन्नाजी
(D) जाम्भोजी
Click To Show Answer/Hide
50. मारवाड़ की पन्ना धाय किसे कहा जाता है ?
(A) गोरा धाय
(B) बाला धाय
(C) बीजल धाय
(D) लाछा धाय
51. राजस्थान में प्रथम जेण्डर बजट वर्ष किया गया _____ में प्रस्तुत किया गया
(A) 2012-13
(B) 2021-22
(C) 2014-15
(D) 2017-18
Click To Show Answer/Hide
52. राजस्थान में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का गठन कब हुआ था ?
(A) 1949 में
(B) 1950 में
(C) 1952 में
(D) 1953 में
Click To Show Answer/Hide
53. शैक्षिक अनुप्रयोग में विषय वस्तु किस प्रकार की होनी चाहिए ?
(A) सरल से जटिल
(B) निःउद्देश्य
(C) जटिल से सरल
(D) सीखने में अधिक समय लगाने वाली
Click To Show Answer/Hide
54. राजस्थान के कितने जिले सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत आते हैं ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छ:
(D) सात
Click To Show Answer/Hide
55. ऐसे बालक जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा सामाजिक व शैक्षणिक पिछड़े वर्ग से संबंधित हैं, उन्हें परिभाषित किया गया है।
(A) दुर्बल वर्ग में
(B) विशिष्ट पिछड़ा वर्ग में
(C) गरीबी रेखा के नीचे का समूह में
(D) अलाभित/ असुविधाग्रस्त समूह में
Click To Show Answer/Hide
56. राज्य के युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के प्रयास में, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित मेगा जॉब मेला 4 और 5 जनवरी 2023 को _______ में आयोजित किया गया।
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा
Click To Show Answer/Hide
57. राजस्थान के खिलाड़ी, धनंजय दर्जी, जो हाल ही में खबरों में थे, किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबाल
(D) बैडमिंटन
Click To Show Answer/Hide
58. सरसों अनुसंधान निदेशालय स्थित है।
(A) अजमेर में
(B) जयपुर में
(C) अलवर में
(D) भरतपुर में
59. एशिया का सबसे बड़ा कृषि फार्म राजस्थान के निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) तबीजी ( अजमेर)
(B) दुर्गापुरा (जयपुर)
(C) सूरतगढ़ (गंगानगर)
(D) जैतसर (गंगानगर )
Click To Show Answer/Hide
60. समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत खंड स्तर का सर्वोच्च पदाधिकारी कौन है ?
(A) PEEO
(B) ADED
(C) BEEO
(D) CBEO
Click To Show Answer/Hide