61. दुनिया के सबसे ऊँचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात होने वाली प्रथम महिला अधिकारी कौन बनी है, जो राजस्थान से है ?
(A) कैप्टन सोनाली मिश्रा
(B) तनुश्री पारीक
(C) लेफ्टीनेंट कर्नल मिथाली मधुमिता
(D) कैप्टन शिवा चौहान
Click To Show Answer/Hide
62. हाल ही में सुर्खियों में रहा बाबा मगरा द्वीपं उदयपुर की किस झील में स्थित है ?
(A) उदय सागर
(B) फतेह सागर
(C) पिछौला
(D) जयसमन्द
Click To Show Answer/Hide
63. दिसम्बर 2022 में किसे ग्लोबल यूथ ह्यूमन राइट्स चैम्पियन अवॉर्ड दिया गया ?
(A) डॉ. कृति भारती
(B) डॉ. स्मृति व्यास
(C) डॉ. अमृतासिंह
(D) डॉ. नेहासिंह
Click To Show Answer/Hide
64. निम्नांकित में से राजस्थान के किस खेल के खिलाड़ियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ?
(A) एथलेटिक्स
(B) निशानेबाजी
(C) नौकायन
(D) तीरंदाजी
Click To Show Answer/Hide
65. विद्यालय प्रबंधन समिति के कुल सदस्यों में से कम से कम ______ सदस्य माता-पिता या अभिभावकों में से होने चाहिए।
(A) 1/4
(B) 1/2
(C) 2/3
(D) 3/4
Click To Show Answer/Hide
66. राजस्थान में “मिशन – निर्यातक बनो” ______ को आरम्भ किया गया।
(A) 29 जुलाई, 2021
(B) 27 जुलाई, 2021
(C) 25 जुलाई, 2021
(D) 23 जुलाई, 2021
Click To Show Answer/Hide
67. जोधपुर में राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो का प्रादेशिक केन्द्र कब स्थापित किया गया था ?
(A) 1965
(B) 1994
(C) 1966
(D) 1976
Click To Show Answer/Hide
68. सांस्कृतिक संस्थान, भारतीय लोक कला मण्डल ______ में स्थित है।
(A) पाली
(B) डूंगरपुर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
69. टोक्यो पैरालम्पिक्स, 2020 में अवनि लेखरा द्वारा ______ पदक जीते गये।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Click To Show Answer/Hide
70. राजीव गांधी डिजिटल योजना किस वर्ष शुरू हुई ?
(A) 2014 – 15
(B) 2013 – 14
(C) 2021 – 22
(D) 2017 – 18
Click To Show Answer/Hide
71. प्रख्यात धार्मिक स्थल “अम्बिका माता का मंदिर जिले में स्थित है।
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) पाली
(D) जोधपुर
Click To Show Answer/Hide
72. ‘ऑस्ट्रा हिंद 22’ का आयोजन स्थल था
(A) पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में
(B) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर में
(C) किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में
(D) बी.एस.एफ. फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में
Click To Show Answer/Hide
73. राजस्थान राज्य का आधिकारिक नृत्य है –
(A) घूमरा
(B) भवई
(C) कठपुतली
(D) गैर
Click To Show Answer/Hide
74. राजस्थान के अर्जुनलाल जाट ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में किस स्पर्धा में भाग लिया था ?
(A) निशनिबाजी
(B) तीरंदाजी
(C) नौकयिन
(D) मुक्केबाजी
Click To Show Answer/Hide
75. सही विकल्प चुनिये।
“अधिगम” क्या है ?
(A) सक्रिय प्रक्रिया
(B) सक्रिय और निष्क्रिय प्रक्रिया
(C) निष्क्रिय प्रक्रिया
(D) शांत रहना
Click To Show Answer/Hide
76. राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल संस्थान कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?
(A) जयपुर में
(B) जोधपुर में
(C) उदयपुर में
(D) बीकानेर में
Click To Show Answer/Hide
77. राजस्थान RTE अधिनियम में कितने भाग एवं कितनी धाराएँ हैं ?
(A) 8 भाग 20 धाराएँ
(B) 10 भाग 29 धाराएँ
(C) 10 भाग 30 धाराएँ
(D) 8 भाग 29 धाराएँ
78. भारत का प्रथम ‘डिजिटल आर्काइव’ राजस्थान में किस स्थान पर स्थित है ?
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
Click To Show Answer/Hide
79. निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम, 2009 _____ आयु वर्ग के बालकों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा को सुनिश्चित करता है।
(A) 3 से 18 वर्ष
(B) 6 से 14 वर्ष
(C) 6 से 16 वर्ष
(D) 6 से 22 वर्ष
Click To Show Answer/Hide
80. जल जीवन मिशन सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण घर में _____ तक नल का पानी उपलब्ध कराना है।
(A) 2023
(B) 2026
(C) 2025
(D) 2024
Click To Show Answer/Hide