REET Mains Level 1 Exam Paper 25 Feb 2023 (Official Answer Key) | TheExamPillar
REET Mains Level 1 Paper 2023 (Answer Key)

REET Mains Level 1 Exam Paper 25 Feb 2023 (Official Answer Key)

61. दुनिया के सबसे ऊँचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात होने वाली प्रथम महिला अधिकारी कौन बनी है, जो राजस्थान से है ?
(A) कैप्टन सोनाली मिश्रा
(B) तनुश्री पारीक
(C) लेफ्टीनेंट कर्नल मिथाली मधुमिता
(D) कैप्टन शिवा चौहान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. हाल ही में सुर्खियों में रहा बाबा मगरा द्वीपं उदयपुर की किस झील में स्थित है ?
(A) उदय सागर
(B) फतेह सागर
(C) पिछौला
(D) जयसमन्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. दिसम्बर 2022 में किसे ग्लोबल यूथ ह्यूमन राइट्स चैम्पियन अवॉर्ड दिया गया ?
(A) डॉ. कृति भारती
(B) डॉ. स्मृति व्यास
(C) डॉ. अमृतासिंह
(D) डॉ. नेहासिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. निम्नांकित में से राजस्थान के किस खेल के खिलाड़ियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ?
(A) एथलेटिक्स
(B) निशानेबाजी
(C) नौकायन
(D) तीरंदाजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. विद्यालय प्रबंधन समिति के कुल सदस्यों में से कम से कम ______ सदस्य माता-पिता या अभिभावकों में से होने चाहिए।
(A) 1/4
(B) 1/2
(C) 2/3
(D) 3/4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. राजस्थान में “मिशन – निर्यातक बनो” ______ को आरम्भ किया गया।
(A) 29 जुलाई, 2021
(B) 27 जुलाई, 2021
(C) 25 जुलाई, 2021
(D) 23 जुलाई, 2021

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. जोधपुर में राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो का प्रादेशिक केन्द्र कब स्थापित किया गया था ?
(A) 1965
(B) 1994
(C) 1966
(D) 1976

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. सांस्कृतिक संस्थान, भारतीय लोक कला मण्डल ______ में स्थित है।
(A) पाली
(B) डूंगरपुर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. टोक्यो पैरालम्पिक्स, 2020 में अवनि लेखरा द्वारा ______ पदक जीते गये।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. राजीव गांधी डिजिटल योजना किस वर्ष शुरू हुई ?
(A) 2014 – 15
(B) 2013 – 14
(C) 2021 – 22
(D) 2017 – 18

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. प्रख्यात धार्मिक स्थल “अम्बिका माता का मंदिर जिले में स्थित है।
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) पाली
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. ‘ऑस्ट्रा हिंद 22’ का आयोजन स्थल था
(A) पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में
(B) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर में
(C) किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में
(D) बी.एस.एफ. फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. राजस्थान राज्य का आधिकारिक नृत्य है – 
(A) घूमरा
(B) भवई
(C) कठपुतली
(D) गैर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. राजस्थान के अर्जुनलाल जाट ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में किस स्पर्धा में भाग लिया था ?
(A) निशनिबाजी
(B) तीरंदाजी
(C) नौकयिन
(D) मुक्केबाजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. सही विकल्प चुनिये।
“अधिगम” क्या है ?

(A) सक्रिय प्रक्रिया
(B) सक्रिय और निष्क्रिय प्रक्रिया
(C) निष्क्रिय प्रक्रिया
(D) शांत रहना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल संस्थान कहाँ स्थापित किया जा रहा है ? 
(A) जयपुर में
(B) जोधपुर में
(C) उदयपुर में
(D) बीकानेर में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. राजस्थान RTE अधिनियम में कितने भाग एवं कितनी धाराएँ हैं ?
(A) 8 भाग 20 धाराएँ
(B) 10 भाग 29 धाराएँ
(C) 10 भाग 30 धाराएँ
(D) 8 भाग 29 धाराएँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. भारत का प्रथम ‘डिजिटल आर्काइव’ राजस्थान में किस स्थान पर स्थित है ?
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) अजमेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम, 2009 _____ आयु वर्ग के बालकों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा को सुनिश्चित करता है।
(A) 3 से 18 वर्ष
(B) 6 से 14 वर्ष
(C) 6 से 16 वर्ष
(D) 6 से 22 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. जल जीवन मिशन सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण घर में _____ तक नल का पानी उपलब्ध कराना है।
(A) 2023
(B) 2026
(C) 2025
(D) 2024

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!