REET Mains Level 1 Exam Paper 25 Feb 2023 (Answer Key)

101. मीराबाई का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) सलुम्बर में
(B) कुड़की में
(C) चित्तौड़गढ़ में
(D) उदयपुर में

102. निम्न में से कौन राजस्थान से पहले व्यक्ति थे जिन्होंने मूल संविधान पर हस्ताक्षर किये ?
(A) बलवंत सिंह मेहता
(B) जसवंत सिंह
(C) जय नारायण व्यास
(D) माणिक्यलाल वर्मा

103. ‘सीता खाना खाकर जयपुर जाएगी ।’ वाक्य में कौन-सी क्रिया है ?
(A) नामधातु
(B) प्रेरणार्थक
(C) सार्वकालिक
(D) पूर्वकालिक

104. Choose the correct passive voice of the sentence from the options that follow:
He had not done the work.

(A) The work had not been done by him.
(B) The work has not been done by him.
(C) The work wasn’t done by him.
(D) The work isn’t done by him.

105. ‘गोविन्द ने राम को जगवाया। वाक्य में क्रिया का कौन-सा रूप है ?
(A) अकर्मक
(B) इच्छाबोधक
(C) नामधातु
(D) प्रेरणार्थक

106. वायवीय श्वसन के दौरान ग्लूकोज के विघटन को निम्न में से किस रेखाचित्र में सही से दर्शाया गया है ?
(A) ग्लूकोज → पाइरूविक अम्ल → + एथेनॉल + CO2
(B) ग्लूकोज → लैक्टिक अम्ल → CO2+ जल
(C) ग्लूकोज → पाइरूविक अम्ल → CO2+ जल
(D) ग्लूकोज → लैक्टिक अम्ल → एथेनॉल + CO2

107. दी गई आकृति में यदि PO || RS, तो x का मान है
REET Mains Level 1 Paper 2023 (Answer Key)

(A) 42
(B) 74
(C) 106
(D) 126

Read Also ...  REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – III, Language-II, English) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. Choose the correct form of the verb from the given options to fill in the blank.
It’s time we _______ .

(A) are leaving
(B) had left
(C) left
(D) leave

109. Choose the correct meaning of the phrasal verb from the options that follow:
The thief held back the details of the robbery.
(A) revealed
(B) explained
(C) concealed
(D) forgot

110. निम्न में से कौन सा संगठन राजस्थान राज्य के कारीगरों को उनके उत्पाद के विपणन की सुविधा प्रदान करता है ?
(A) रीको
(B) राजस्थान वित्त निगम
(C) राजसीको
(D) राजस्थान विपणन बोर्ड

111. यदि किसी पिण्ड पर कार्यरत बल शून्य है, तो उसका संवेग है –
(A) शून्य
(B) नियत
(C) अनन्त
(D) बढ़ जाता है

112. 80 के निकटतम अभाज्य संख्या है
(A) 73
(B) 79
(C) 81
(D) 83

113. Choose the correct meaning of the underlined idiom from the options that follow:
Please get to the point Don’t beat around the bush.
(A) say things to the point
(B) talk about important subject.
(C) avoid talking about what is important
(D) destroy plants

114. रुधिर में उपस्थित प्रतिस्कंदक जो कि प्रोथ्रोम्बिन के सक्रियण को रोकता है
(A) हिपेरीन
(B) फाइब्रिन
(C) हिस्टामीन
(D) साइटोकाइन

115. रैखिक युग्म के कोणों का योग है
(A) 90°
(B) 180°
(C) 270°
(D) 360°

Read Also ...  REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – II, Language-I, English) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. निम्नलिखित में से वर्गात्मक एवं युगपत् समीकरणों को हल करने में उपयुक्त शिक्षण सहायक सामग्री है।
(A) जादू की लालटेन
(B) बुलेटिन बोर्ड
(C) ग्राफ
(D) लिग्वा फ़ोन

117. आपकी कक्षा के कुछ विद्यार्थियों का गणित के प्रति नकारात्मकदृष्टिकोण है। आप इसे दूर करने के लिये क्या करेंगे ?
(A) शिक्षण विधियों में सुधार करेंगे।
(B) निराश विद्यार्थियों से मुँह मोड़ने लगेंगे।
(C) ‘सूक्ष्म से स्थूल की ओर’ सूत्र का उपयोग करेंगे।
(D) उनसे नये आयाम स्थापित करने के लिये कहेंगे ।

118. इनमें से कौन सी सामाजिक परिस्थिति मानव जीवन को प्रभावित करती है ?
(A) शासन व्यवस्था
(B) कृषि
(C) वनस्पति
(D) धार्मिक स्थान

119. सही विकल्प का चयन कीजिए।
(A) मानदण्ड सम्बन्धित मूल्यांकन में निर्देशन के दौरान परीक्षण का उपयोग किया जाता है। (योगात्मक मूल्यांकन)
(B) मानक सम्बन्धित मूल्याकन में, निर्देशन के दौरान परीक्षण का उपयोग किया जाता है। (संरचनात्मक मूल्यांकन)
(C) मानदण्ड सम्बन्धित मूल्यांकन में, निर्देशन के अन्त में परीक्षण का उपयोग किया जाता है। (संरचनात्मक मूल्यांकन)
(D) मानक सम्बन्धित मूल्यांकन में, निर्देशन के अन्त में परीक्षण का उपयोग किया जाता है। (योगात्मक मूल्यांकन )

120. चित्रों को आवश्यकतानुसार बोर्ड पर चिपकाकर कक्षा-कक्ष में प्रदर्शित किया जाता बोर्ड को कहते हैं
(A) नोटिस बोर्ड
(B) श्याम पट्ट
(C) हरित पट्ट
(D) फ्लालेन बोर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!