121. जिस परीक्षा में सभी प्रश्नों का स्तर एक समान हो तो उसमें निम्न में से किस गुण का अभाव रहेगा ?
(A) वैधता
(B) वस्तुनिष्ठता
(C) विश्वसनीयता
(D) विभेदकारिता
Click To Show Answer/Hide
122. Speech must precede –
(A) Listening, speaking
(B) Speaking, writing
(C) Reading, writing
(D) Listening, writing
Click To Show Answer/Hide
123. विद्यार्थियों के अधिगम के कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने के लिए किस प्रकार का परीक्षण सहायक है ?
(A) निदानात्मक परीक्षण
(B) उपलब्धि परीक्षण
(C) संकलनात्मक / योगात्मक परीक्षण
(D) निर्माणात्मक परीक्षण
Click To Show Answer/Hide
124. इनमें से कौन सा प्रकरण परिचर्या विधि द्वारा पढ़ाने हेतु उपयुक्त नहीं है ?
(A) भारत की विदेश नीति
(B) आधुनिक भारत में जीना
(C) यू.एन. ओ. एवं विश्व शांति
(D) सौर मण्डल
Click To Show Answer/Hide
125. ड्रेकोली विधि कौन से विद्यार्थियों के लिए प्रयोग में ली जाती है ?
(A) प्रतिभाशाली विद्यार्थी
(B) मानसिक विकार, मंद बुद्धि विद्यार्थी
(C) औसत विद्यार्थी
(D) सृजनशील विद्यार्थी
Click To Show Answer/Hide
126. “यद्यपि विज्ञान शिक्षक किसी भी प्रकरण को सीधा नहीं समझाता है, फिर भी पृच्छा उपागम में शिक्षक को एक मुख्य भूमिका निभानी होती है।” पृच्छा उपागम में विज्ञान शिक्षक को क्या भूमिका निभानी होती है ?
(A) अनुदेशक एवं सहजकर्ता
(B) अनुदेशक एवं अभिप्रेरक
(C) सहजकर्ता एवं अभिप्रेरक
(D) मार्गदर्शक एवं अनुदेशक
Click To Show Answer/Hide
127. इनमें से कौन सा कागज़ फ्लेनल बोर्ड के पीछे चिपका रहता है ?
(A) सोख्ता कागज
(B) रेगमाल कागज
(C) अभिलेखीय कागज
(D) अस्तर कागज
128. Which one of the following method is useful at the Lower Secondary stage?.
(A) Bilingual method
(B) Audio Lingual method
(C) Grammar Translation method
(D) Direct method
Click To Show Answer/Hide
129. Which one is applicable of the Communicative Language Teaching (CLT)?
(A) It stresses on the use of structures.
(B) It follows the maxim of abstract to concrete.
(C) It is old approach to English language.
(D) It develops the creative skills in students.
Click To Show Answer/Hide
130. एक परीक्षक बोर्ड परीक्षा में निबन्धात्मक प्रश्नों की जाँच हेतु अंकन योजन को उपयोग करता है। परीक्षक छात्र द्वारा दिए गए उत्तर की विशेषताओं की तुलना अंकन कुंजी में दिए गए उत्तर की विशेषताओं से करने के बाद अंक प्रदान करता है। परीक्षक द्वारा यहाँ मापन की किस विधि का उपयोग किया गया है ?
(A) बिन्दु विधि
(B) रेटिंग विधित
(C) ग्रेडिंग विधि
(D) प्रतिशत विधि
Click To Show Answer/Hide
131. विद्यालय पाठ्यक्रम के विषयों के शिक्षण एवं अधिगम में खोज उपागम के उपयोग को लोकप्रिय बनाने का श्रेय किसको जाता है ?
(A) जेरोम ब्रूनर
(C) जीन पियाजे
(B) एच.ई. आर्मस्ट्रांग
(D) थोर्नडाइक
Click To Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन रचनावाद उपागम के सन्दर्भ में सही नही है ?
(A) रचनावाद अपने स्वयं के प्रयासों या ज्ञान के स्व-रचना के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने की प्रक्रिया पर ध्यान केन्द्रित करता है।
(B) रचनावाद में ज्ञानार्जन की प्रक्रिया के स्थान पर उससे प्राप्त परिणामों को सीधे ही विद्यार्थी के मस्तिष्क में भरने का प्रयास किया जाता है।
(C) रचनावाद उपागम खोज अधिगम, पूछताछ विधि एवं सामाजिक अन्वेषण पर बल देता है।
(D) रचनावाद उपागम बाल केन्द्रित है।
133. वाचन की विश्लेषणात्मक विधि में निम्नलिखित में से कौन सी विधि असंगत है ?
(A) देखो और बोलो
(B) वाक्य विधि
(C) कहानी विधि
(D) ध्वनि साम्य विधि
Click To Show Answer/Hide
134. निम्नलिखित में से कौन सी श्रव्य सहायक सामग्री नहीं है ?
(A) ग्रामोफोन
(B) टेप रिकॉर्डर
(C) रेडियो
(D) एपिडायास्कोप
Click To Show Answer/Hide
135. Which one of the following is not the characteristic of a criterion test?
(A) Appropriateness
(B) Brevity
(C) Effectiveness
(D) Practicability
Click To Show Answer/Hide
136. निम्नलिखित में से कौन सा परीक्षण भाटिया बैटरी प्रदर्शन परीक्षण का भाग नहीं है ?
(A) पैटर्न ड्राइंग परीक्षण
(B) अलेक्जेंडर का पास परीक्षण
(C) वस्तु समनुक्रम परीक्षण
(D) चित्र निर्माण परीक्षण
Click To Show Answer/Hide
137. रिद्धिमा ध्यान की कमी से पीड़ित है और वह शिशु जैसे व्यवहार को प्रत्यावर्तित करती है। यह समायोजन तंत्र है
(A) प्रतिगमन
(B) दमन
(C) आक्रमण
(D) अवसाद
Click To Show Answer/Hide
138. जन्म के समय एक नवजात का सिर अपने शरीर की कुल लम्बाई के कितने प्रतिशत रहता है ?
(A) 15
(B) 25
(C) 40
(D) 50
Click To Show Answer/Hide
139. IEP का पूर्ण रूप है
(A) Individual Evaluation Plan
(B) Individualized Education Procedure
(C) Individualized Education Program
(D) Individual Evaluation Programme
Click To Show Answer/Hide
140. “व्यक्तित्व वह विशेषता है जिसके आधार पर विशेष परिस्थिति में व्यक्ति के व्यवहार का अनुमान लगाया जाता है।” किसने व्याख्यायित किया है ?
(A) आइजेंक
(B) कैटल
(C) ऑलपोर्ट
(D) वॉटसन