21. भारत गौरव रेल का मुख्य उद्देश्य है-
(A) घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन देना
(B) रेलयात्रा को प्रोत्साहन देना
(C) भारतीय रेलवे का विकास प्रदर्शित करना
(D) राजाओं और उनके शाही स्थानों के बीते हुए युग को पुनः दर्शाने हेतु
Show Answer/Hide
22. मानहेरा टीब्बा _____ का प्रमुख खनन क्षेत्र है ।
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोलियम
(C) लिग्नाइट
(D) चूना पत्थर
Show Answer/Hide
23. महिला चित्रकारों कमला एवं इलायची के नाम किस चित्रकला शैली से सम्बंधित हैं ?
(A) किशनगढ़
(B) नाथद्वारा
(C) अलवर
(D) जोधपुर
Show Answer/Hide
24. कृष्णा कुमारी किस राज्य की राजकुमारी थी जिसके विवाह के विवाद ने राजपूताना में राजनीतिक उथल-पुथल उत्पन्न कर दी ?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
Show Answer/Hide
25. कुम्भलगढ़ तथा गोगुन्दा के मध्य की उच्च भूमि कहलाती है-
(A) उमरमाल
(B) भोराट
(C) गिर्वा
(D) उरिया
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से किस लोकदेवता को ‘जाहिर पीर’ के रूप में भी पूजा जाता है ?
(A) तेजाजी
(B) रामदेवजी
(C) पाबूजी
(D) गोगाजी
Show Answer/Hide
27. कुम्भलगढ़ दुर्ग का प्रमुख शिल्पी कौन था ?
(A) दीपा
(B) लालचन्द
(C) मण्डन
(D) चम्पालाल
Show Answer/Hide
28. आदिकालीन चारण शैली रा रचनाकार नीं है-
(A) श्रीधर व्यास
(B) बादर ढाढी
(C) गाडण सिवदास
(D) वज्रसेन सूरि
Show Answer/Hide
29. ‘हाड़ौती’ बोली मुख्य रूप सूं कठीनै बोली जावै ?
(A) गंगानगर, हनुमानगढ़
(B) अजमेर, नागौर
(C) कोटा, बूंदी
(D) उदयपुर, चित्तौड़गढ़
Show Answer/Hide
30. राजस्थान का तेरापंथी सम्प्रदाय निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है ?
(A) वैष्णव धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) शैव पंथी
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से कौन-सी पश्चिमी राजस्थान में पाई जाने वाली एक घास नहीं है ?
(A) सेवण
(B) धामण
(C) कराड़
(D) सालर
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?
(A) सुंधा माता मंदिर रोप – जालौर
(B) मनसापूर्णा करणी माता मंदिर रोप वे – उदयपुर
(C) बालाजी रोप वे – सामोद (जयपुर)
(D) सावित्री माता मंदिर रोप वे – सिरोही
Show Answer/Hide
33. कथेतर गद्य पोथी ‘ओलूं री अखियातां’ रा रचनाकार है-
(A) शिवराज छंगाणी
(B) ब्रजनारायण पुरोहित
(C) नेमनारायण जोशी
(D) ब्रजनारायण पुरोहित
Show Answer/Hide
34. ‘मरु राष्ट्रीय उद्यान’ किस जिले में अवस्थित है ?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
Show Answer/Hide
35. ‘वेलि क्रिसन रुकमणी री’ हा रचनाकार है-
(A) बारहठ ईसरदास
(B) ठाकुर रामसिंह
(C) पृथ्वीराज राठौड़
(D) संत विट्ठलदास
Show Answer/Hide
36. आं में सूं कुणसी बोली राजस्थान में नीं बोलीजै ?
(A) हाड़ोती
(B) वागड़ी
(C) मेवाती
(D) अवधी
Show Answer/Hide
37. काली मृदा जानी जाती है
(A) कांप मिट्टी से
(B) लैटराइट मिट्टी से
(C) रेगुर मिट्टी से
(D) बांगर एवम् खादर मिट्टी) से
Show Answer/Hide
38. राजस्थान के किस संभाग में सर्वाधिक मक्का उत्पादन होता है ?
(A) कोटा
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Show Answer/Hide
39. कला प्रेमी सावंतसिंह किस प्रान्त के शासक थे ?
(A) जोधपुर
(B) किशनगढ़
(C) करौली
(D) जयपुर
Show Answer/Hide
40. राजस्थान राज्य वन नीति लागू की गई-
(A) 2008
(B) 2006
(C) 2010
(D) 1988
Show Answer/Hide